पीवीयूएनएल की सीडी पहल के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में कंबल वितरित

Image 2Image 4

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची डेस्क : पतरातु में आज, पीवीयूएनएल की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) की पहल के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, पतरातू के सभी छात्रों के बीच कंबल वितरित किए गए। यह कार्यक्रम जियाउर रहमान, एचओएचआर, और राजेश डुंगडुंग, डीजीएम की उपस्थिति में आयोजित किया गया।  

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पीवीयूएनएल द्वारा समय-समय पर की जाने वाली इस प्रकार की सहायता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल न केवल छात्रों की जरूरतों को पूरा करती है, बल्कि उन्हें समाज में योगदान देने के लिए प्रेरित भी करती है।  

पीवीयूएनएल की यह पहल जरूरतमंद बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के प्रति समर्पण को दर्शाती है।

रामगढ़ में महाकाल महोत्सव का आयोजन, लोगों ने की सुख-समृद्धि की कामना

Image 2Image 4

रामगढ़:- रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति की ओर से नववर्ष के पहले सोमवार को रामगढ़ जिला वासियों की सुख, समृद्धि और शांति के लिए महाकाल का पूजा किया गया। सोमवार को मेन रोड के सुभाष चौक के मां विघ्नहरणेश्वरी मंदिर परिसर में भगवान श्री महाकाल का भव्य दरबार सजाया गया। यहां, पुजारी संजयेंद्र गुरु ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुट्स को पूजा कराई। पूजन, रुद्राभिषेक के बाद महाआरती की गई।

इस महा आयोजन में हज़ारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल जी ने उपस्थित होकर महाकाल की पूजा की एवम लोकसभा वासियो के सुख समृद्धि की कामना की।

इस महोत्सव में रामगढ़ जिला के उपायुक्त चंदन कुमार ने महाकाल का आशीर्वाद ले लोगो के बीच प्रसाद वितरण कर महाभण्डारा का शुभारंभ किया।

इस आयोजन में जिले के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता के अलावा काफी संख्या महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। वहीं, गायकों के भजनों पर शिव भक्त झूमे।

संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुट्स ने कहा कि नववर्ष की शुरुआत महाकाल के साथ हो, और राष्ट्र, राज्य व रामगढ़ जिला की तरक्की और जिला वासियों की समृद्धि की कामना की गई है।

वीर बाल दिवस : साहिबजादों के बलिदान को किया गया याद, साहस और त्याग की दी प्रेरणा
Image 2Image 4
रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आज 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह जी के धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान के लिए विद्यालय ने श्रद्धापूर्वक 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी,प्राचार्य उमेश प्रसाद एवं प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।इस अवसर पर चंद्रशेखर चौधरी ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा हमे सदैव अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए उसके लिए चाहे हमे अपने प्राणों का ही बलिदान क्यों ना करना पड़े।प्राचार्य उमेश प्रसाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वीर बाल दिवस भारतीयता रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है,ये दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय कम आयु मायने नहीं रखती।कार्यक्रम में आचार्य बच्चूलाल तिवारी वीर बाल दिवस के महत्व और इतिहास पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम मे छात्रों ने देशभक्ति और बलिदान पर आधारित गीत,भाषण और कविता पाठ प्रस्तुत किए। बच्चों ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से साहिबजादों के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं को जीवंत किया।विद्यालय के छात्रों ने वीर बाल दिवस की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें उनके रचनात्मक विचार और भावनाएं झलकती रहीं।कार्यक्रम का संचालन आचार्या डॉ गायत्री पाठक,कक्षा नवम की बहन नूतन एवं कक्षा अष्टम के भैया आदित्य ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रमुख शशि कान्त,ललिता गिरि, पूनम सिंह,शम्मी राज,अनूप झा,सेखर कुमार,गौतम कुमार,ममता कुमारी आदि की प्रमुख भूमिका रही।
उपायुक्त के निर्देश पर विभिन्न ईट भट्टो का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण।

Image 2Image 4

रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार के निर्देश पर  अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने अंचल अधिकारी रामगढ़ सुदीप एक्का के साथ रामगढ़ अंतर्गत कैथा क्षेत्र के अलग-अलग कुल पांच स्थलों पर संचालित ईट भट्टो का औचक निरीक्षण किया। 

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्थल का भौतिक निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया गया। 

निरीक्षण के क्रम में ईट भट्टा संचालक स्थल से अनुपस्थित पाए गए जिसके उपरांत सभी संचालकों को दस्तावेजों के साथ मंगलवार को पूर्वाहन 11:00 बजे अनुमंडल कार्यालय, रामगढ़ में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है जिसके उपरांत इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पेयजल स्वच्छता एवं मद्द निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल

Image 2Image 4

योगेंद्र प्रसाद, मंत्री, पेयजल स्वच्छता एवं मद्द निषेध विभाग झारखंड सरकार से रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का प्रतिनिधि मंडल चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात की एवं रामगढ़ जिला के व्यापारियों की ओर से उनका विधायक बनने वो झारखंड सरकार में मंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई देते हुए बुके प्रदान किया ।

 साथ ही चेंबर द्वारा आयोजित किए जाने वाले नागरिक अभिनंदन समारोह सह परिचर्चा में उपस्थित होने का अनुरोध किया जिस पर उन्होंने अपनी सहमति देते हुए चेंबर आने का व व्यापारियों के साथ परिचर्चा में शामिल होने का आश्वासन दिया, इस अवसर पर योगेंद्र प्रसाद, मंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि वह भी एक व्यापारी से आते हैं उनको भली-भांति जानकारी है दी कि व्यापारियों को कहां-कहां समस्या होती है।

 उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनके मंत्री रहते रामगढ़ जिला में किसी भी व्यापारी को कोई समस्या नहीं होगी इस अवसर पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) पंकज तिवारी उपस्थित थे।

खेल स्टेडियम बनवाने के लिए भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने सांसद मनीष जायसवाल को सौपा मांग पत्र


Image 2Image 4

रामगढ़ :-भाजपा नेता सह रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस ने हज़ारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल से मुलाकात कर रामगढ़ कैंट के फुटबॉल मैदान को खेल स्टेडियम के रूप में विकसित करवाने को लेकर एक मांग पत्र सौपा है।

सांसद मनीष जायसवाल को दिए माँग पत्र में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हमारे रामगढ़ जिला के शहरी क्षेत्र रामगढ़ कैंट में खेलने का एक मैदान शहर के बीचो-बीच छावनी परिषद के सीईओ आवास के बगल में "फुटबॉल मैदान" (नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्रीड़ा स्थल) के नाम से स्थित है, जहां पर खिलाड़ी खेलकूद का अभ्यास करते हैं एवं युवा लड़के - लड़कियाँ सेना,पुलिस बहाली व ओलंपिक आदि की तैयारी करते हैं।

इस मैदान में समय समय पर फुटबॉल,क्रिकेट टूर्नामेंट व अन्य खेलों का भी आयोजन होता है।

अगर इस मैदान को एक अच्छे खेल स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाए तो हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामगढ़ जिला के खिलाड़ियों को खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ने एवं युवाओं को सेना,पुलिस आदि बहाली व ओलंपिक की तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी।

जो आगे चलकर हमारे रामगढ़ जिला के साथ हज़ारीबाग लोकसभा का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन करेंगे।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल जनहित के मुद्दों के प्रति सकारात्मक नज़रिया रखते हैं एवम युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम करते हैं। हमे पूर्ण विश्वास है कि सांसद महोदय हमारे माँग पत्र पर संज्ञान लेंगे और जल्द ही रामगढ़ के फुटबॉल मैदान को एक शानदार खेल स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा।

धनंजय कुमार पुटूस ने इस माँग पत्र की प्रतिलिपि रामगढ़ डीसी व रामगढ़ कैंट के सीईओ को भी सौपने की बात कही है।

रामगढ़ शहर के सुंदरीकरण को लेकर विधायक ममता देवी का प्रयास आरंभ,विजुलिया तलाब का होगा सुंदरीकरण

Image 2Image 4

रामगढ़ शहर के सुंदरीकरण को लेकर विधायक ममता देवी का प्रयास आरंभ हो गया है इस क्रम में विधायक ममता देवी रामगढ़ कैंट स्थित बिजुलिया तालाब का निरीक्षण करने पहुंची उनके साथ रामगढ़ जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी जिला प्रवक्ता मुकेश यादव नगर अध्यक्ष बलराम साहू उपस्थित थे.

 निरीक्षण के क्रम में पाया गया की क्षेत्र के नाली का पानी का प्रवाह बिजुलिया तालाब में हो रहा है जिसके वजह से तालाब का पानी दूषित हो गया है एवं काफी दुर्गंध भी है यही नहीं स्ट्रीट लाइट जो लगाए गए हैं वह भी सुचारू नहीं है जबकि बिजुलिया तालाब में रामगढ़ शहर के सैकड़ो लोग सवेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए.

 योग आदि करने यहां आते हैं माननीय विधायक ने इस संदर्भ में पार्टी के पदाधिकारी से कहा है कि वह कल उपायुक्त से मिलकर इस पूरे स्थिति से उन्हें आवश्यक रूप से अवगत करा दें बहुत जल्द ही बिजुलिया तालाब का सुंदरीकरण और जिर्णोद्वार करवाया जाएगा माननीय विधायक ने कहा कि बहुत जल्द ही रामगढ़ के सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठकर बिजुलिया तालाब के सुंदरीकरण के लिए उनसे भी सहयोग की अपील की जाएगी.

 सभी लोग साथ मिलकर पौधा रोपण और फूल पटवारी लगाकर बिजुलिया तालाब को सुंदर करने की दिशा में पहला आरंभ करेंगे निरीक्षण के क्रम में आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गगन करमाली ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता खगेंद्र साहू ,नंदकिशोर बेदीया, केडी मिश्रा, गोपेश्वर मिश्रा, टिंकू खान ,झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष राजू शाह, सलीम खान ,मोहम्मद अब्बास, खेमलाल बैठा ,साजिद ,जय कुमार अग्रवाल ,पप्पू पासवान, शिबू दांगी अनिल नायक ,दीपक राकेश ,छोटेलाल राम ,भारत राम , रौनक अहमद आदि मौजूद थे!

रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने दो बुंद पोलियों की खुराक बच्चों को पीला कर उदघाटन


Image 2Image 4

रामगढ़ पुराना सदर अस्पताल में प्लस पोलियो का उद्धघाटन रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने दो बुंद की खुराक बच्चों को पिला कर किया,साथ ही पहुंचने पर सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने बुके देकर स्वागत किया.

विधायक ममता देवी ने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए "दो बूंद जिंदगी की" पिलाई जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। बच्चा अपाहिज होकर जीए, इससे बेहतर है कि अभियान के दिन बूथ पर जाकर उसे दो बूंद जिंदगी की अवश्य पिलाएं। 

ऐसा देखा गया है कि अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को पोलियो की खुराक नहीं पिलाते हैं और बाद में लक्षण दिखने पर परेशान होते हैं।

कहा कि इससे बचने के लिए यही बेहतर है कि पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं। इसके लिए आशाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह घर-घर जाकर बच्चों को बूथ तक लाएं।

भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ शाखा के सहयोग से चैंबर ने 10 लाख के नए करेंसी नोट का किया व्यापारियों के बीच वितरण


Image 2Image 4

 रामगढ़ :-भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ शाखा के सहयोग से रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के परिसर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य प्रबंधक पुणे श्री के सहयोग से चेंबर परिसर में₹10 एवं ₹20 का लगभग 10 लख रुपए की नई करेंसी व्यापारियों के बीच वितरित की गई इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य प्रबंधक पुणे जाने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ जिले का सबसे पुराना एवं अग्रणी बैंक है और यह व्यापारियों के लिए हमेशा हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहता है.

उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह अपना अधिक से अधिक व्यावसायिक ट्रांजैक्शन भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से करें उन्होंने कहा कि हमारा बैंक का उद्देश्य व्यवसाईयों के साथ-साथ आम जनों को भी हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराना है इसी के तहत आज हमारी बैंक के द्वारा 10 एवं 20 के नए करेंसी नोटों का व्यवसाय एवं आम जनों के बीच वितरण किया जा रहा है.

इस अवसर पर बैंकिंग उप समिति के सभापति अनूप कुमार व मुरारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि बैंक का व्यापारियों के प्रति इस तरह का सहयोग एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है और भविष्य में भी बैंक की तरफ से व्यवसाईयों को हर तरह सहयोग मिलता रहेगा.

इस अवसर पर चैंबर द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में स्वागत भाषण चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल, मन संचालन आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता )ने धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मनजीत साहनी ने किया समारोह में मुख्य रूप से मानद सचिव मानू चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह अनूप कुमार सिंह मनजीत सिंह विमल बुधिया आदि उपस्थित थे.

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नवनीत कुमार से मिले जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल


Image 2Image 4

झारखण्ड डेस्क 

झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में अपने ऑफीशियली दौरे पर आए थे उनसे जिला अधिवक्ता संघ के एक प्रतिनिधिमंडल संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता में मुलाकात कर उनसे अधिवक्ताओं के लिए भवन निर्माण एवं अन्य सुविधाएं बहाल करने का अनुरोध किया.

 उन्होंने कहा कि जिलाअधिवक्ता संघ व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ मिलकर न्यायिक कार्य का त्वरित निष्पादन कर रहे हैं इस अवसर पर न्यायमूर्ति नवनीत कुमार ने संघ को भरोसा दिलाया कि संघ के भवन के बाबत पत्राचार होने पर शीघ्र ही अधिवक्ताओं के बैठने के लिए उचित भवन का निर्माण किया जाएगा साथ ही अधिवक्ताओं को होने वाली अन्य परेशानियों का भी निदान शीघ्र किया जाएगा.

 इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष ऋषि महतो महासचिव सीताराम अधिवक्ता प्रकाश सिंह बहादुर महतो अनुज सिंह राजकुमार अग्रवाल राजकुमार गुप्ता मोइन खान विकेश कुमार नौशाद अहमद जिलानी राजेंद्र महतो झलक देव महतो अभिषेक दराद एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.