हजारीबाग यूथ विंग को सिख समुदाय ने किया सम्मानित




रिपोर्टर पिंटू कुमार

गुरु गोविंद सिंह जी की 358वीं जयंती के अवसर पर, सिख समुदाय ने हजारीबाग यूथ विंग को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों और सेवा भाव के लिए सम्मानित किया। प्रभात फेरी के पहले दिन सुभाष मार्ग से गुजरी शोभायात्रा के दौरान, यूथ विंग ने सिख समुदाय का भव्य स्वागत किया, जिसने समुदाय को गहराई तक प्रभावित किया।

इस दौरान संस्था ने सामुदायिक एकता और भाईचारे का संदेश दिया। सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने यूथ विंग के प्रयासों को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ये कार्य समाज में एकता और सौहार्द स्थापित करने का उत्कृष्ट उदाहरण हैं।

संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने इसे गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि सेवा और समर्पण से समाज को बेहतर दिशा दी जा सकती है। अध्यक्ष करण जायसवाल ने सिख समुदाय का आभार व्यक्त करते हुए एकता और भाईचारे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

सांसद मनीष जायसवाल ने किया सोनडीहा-चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास, क्षेत्रवासियों को मिलेगी जाम से राहत।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने सोमवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के धनबाद डिवीजन के चंद्रपुरा-बरकाकाना मार्ग स्थित एलसी संख्या 26 पर सोनडीहा-चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज का विधिवत शिलान्यास किया। इस परियोजना के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों को लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।

शिलान्यास कार्यक्रम में मांडू विधायक निर्मल महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से रामगढ़ और हजारीबाग जिले के लाखों लोगों का जीवन सुगम होगा और क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सोनडीहा-चैनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रेल यातायात के कारण जाम की समस्या लंबे समय से लोगों के लिए एक गंभीर मुद्दा बनी हुई थी, जिसे अब इस परियोजना के माध्यम से हल किया जाएगा।

सांसद जायसवाल ने कहा, “यह केवल शुरुआत है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अन्य रेलवे क्रॉसिंग पर भी अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने के प्रयास जारी हैं। हमारी प्राथमिकता क्षेत्रवासियों को हर जरूरी समस्या से निजात दिलाना है।”

कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सांसद की इस पहल की प्रशंसा की और इसे क्षेत्र के विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया। जनसमस्याओं के समाधान के प्रति उनकी सक्रियता ने जनता का विश्वास और भी मजबूत किया है।

हजारीबाग: जरूरतमंदों के लिए राहत बना 'संजीवनी सेवा कुटीर।


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा शुरू किया गया 'संजीवनी सेवा कुटीर' जरूरतमंदों के लिए एक अहम पहल है। यह केंद्र 24x7 कार्यरत है और अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को भोजन, दवाइयां, और रहने की सुविधा सहित हरसंभव सहायता प्रदान करता है।  

सेवा कुटीर मरीजों की समस्याओं को गहराई से समझकर त्वरित समाधान का प्रयास करता है। यह न केवल भौतिक सहायता देता है, बल्कि भावनात्मक और मानसिक सहयोग भी प्रदान करता है। विधायक का कहना है कि यह पहल जरूरतमंदों के लिए नई आशा का संचार कर रही है और समाज सेवा के क्षेत्र में एक नई दिशा तय कर रही है।  

स्थानीय प्रशासन और समाजसेवी संगठनों के सहयोग से संचालित यह केंद्र समाज के कमजोर वर्गों तक मदद पहुंचाने में सफल हो रहा है। 'संजीवनी सेवा कुटीर' हजारीबाग में राहत और उम्मीद का प्रमुख केंद्र बन चुका है।

डीएमएफटी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित।


रांची: डीएमएफटी (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट) के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक 4 जनवरी को उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।  

उपायुक्त ने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, और महिला एवं बाल विकास में नई योजनाओं को शामिल करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग में उपकरणों की क्रियाशीलता बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर मॉनिटरिंग टीम गठित करने की बात कही गई।  

सभी स्वीकृत योजनाओं की प्रगति और टेंडर प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने स्थायित्व और समुचित उपयोगिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। अधिकारियों और एजेंसियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने और नियमित स्थल निरीक्षण के निर्देश दिए गए।  

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी श्री अजीत कुमार और जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी का उद्देश्य विभागीय जरूरतों को पूरा कर जनहित में कार्य करना है।

हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने ‘संजीवनी सेवा कुटीर’ का किया उद्घाटन

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने जन्मदिन पर जनता को बड़ी सौगात दी। शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में उन्होंने संजीवनी सेवा कुटीर का उद्घाटन किया, जो मरीजों और उनके परिजनों को 24x7 सुविधाएं प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, मांडू विधायक तिवारी महतो, और चतरा विधायक जनार्दन पासवान समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर बताया।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह केंद्र मरीजों और उनके परिजनों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। अगले छह महीनों में यहां लैब की स्थापना की जाएगी और आने वाले वर्षों में एक बड़ा अस्पताल बनाने का भी संकल्प लिया गया है।

सांसद मनीष जायसवाल ने इसे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम में केक काटकर विधायक का जन्मदिन भी मनाया गया। जनता और कार्यकर्ताओं ने उनके सेवा और समर्पण की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

नववर्ष पर मां छिन्नमस्तिका की पूजा, सांसद मनीष जायसवाल ने विकास और जनसमस्याओं के समाधान पर दिया जोर।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने नए साल की शुरुआत रामगढ़ जिले के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना कर की। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी के सभी मंडल अध्यक्षों और शुभचिंतकों के साथ मां छिन्नमस्तिका से अपने क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।

डोजरिंग मामले में भुक्तभोगी परिवार से मिले, कार्रवाई का आश्वासन

सांसद ने हाल ही में सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के पास प्रशासन द्वारा गिराए गए परमेश्वर महतो के घर का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उचित समाधान का आश्वासन दिया और प्रोजेक्ट ऑफिसर को इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

रांची-धनबाद एक्सप्रेसवे का निरीक्षण, ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान

सांसद जायसवाल ने भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन रांची-धनबाद एक्सप्रेसवे का विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम सोसो, महलीडीह, जांगी और हिसिमदाग के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। मौके पर उन्होंने सर्विस रोड और पानी की आपूर्ति तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए।

अंडरपास की चौड़ाई बढ़ाने का निर्देश

बरियातू पंचायत के अलगडीहा में सांसद ने निर्माणाधीन अंडरपास का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने अंडरपास की चौड़ाई दो फीट बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि आसपास के गांवों का बेहतर कनेक्शन सुनिश्चित हो सके।

सांसद मनीष जायसवाल ने नववर्ष के पहले दिन क्षेत्र के विकास कार्यों और जनसमस्याओं को प्राथमिकता देते हुए त्वरित समाधान के कदम उठाए।

हजारीबाग: प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बरांगे की पहल से दारु प्रखंड के शौचालयों की सुध, सालों से बंद ताला खोला गया


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग जिले के दारु प्रखंड में लंबे समय से बंद पड़े प्रखंड मुख्यालय के शौचालय का ताला आखिरकार खोल दिया गया। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी लोकेश बरांगे की पहल पर शौचालय की सफाई का काम किया जा रहा है, साथ ही आसपास की झाड़ियों को हटाने का काम भी तेजी से जारी है।  

इस प्रयास से स्थानीय निवासियों को बेहतर स्वच्छता सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।  

स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि अधिकारी की सक्रियता क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था में सुधार लाने में मददगार साबित हो रही है।

हजारीबाग प्रशासन की सराहनीय पहल: जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण अभियान
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग में भीषण शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ठंड से राहत देने के लिए उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के नेतृत्व में 2 जनवरी को कंबल वितरण अभियान आयोजित किया गया। तिलरा (बिरहोर टोला), चंपानगर नवाडीह पंचायत, इचाक और रोमि (पदमा) गांव में जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए गए।

उपायुक्त ने बिरहोर समुदाय समेत ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “प्रशासन का उद्देश्य है कि समाज के कमजोर वर्ग को ठंड में हरसंभव सहायता मिले।”

बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के प्रमुख स्थानों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने लोगों से ऊनी कपड़े पहनने, गर्म पेय का सेवन करने और बंद कमरे में अंगीठी जलाने से बचने की अपील की।

इस अभियान में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, और अन्य अधिकारी शामिल हुए। प्रशासन की यह पहल जरूरतमंदों के प्रति मानवीय संवेदनशीलता और सामाजिक समर्पण का उदाहरण है।
साल का शुरूआती दिन चरही से चार पांच दोस्तों के मौत की खबर बेहद हृदय विदारक

हज़ारीबाग: साल 2025 के प्रथम दिन की शुरुआत ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चरही पंचायत के एक बेहद हृदयविदारक घटना और मनहूस खबर से हुई। नव वर्ष की खुशियां इस इलाके में मातम में बदल गया जब घर में पत्नी से हुए मामूली विवाद में चरही पंचायत के ग्राम सरवाहा निवासी सुंदर करमाली बाइक के साथ कुआं में कूद गए और जान गवां बैठे। उन्हें बचाने कुआं में उनके चार दोस्त इसी गांव के रहने वाले राहुल करमाली, सूरज भुइयां, विनय करमाली और पंकज करमाली भी जान से हाथ धो बैठें .

और इस प्रकार आवेश में लिया गया एक गलत निर्णय ने पांच मित्रों की इहलीला हमेशा के लिए शांत कर दी और सभी भगवान को प्यारे हो गए।

 स्थानीय लोगों के मुताबिक कुआं में पेट्रोल का गैस बनने के कारण सभी पांचों दोस्त की मौत हो गई ।

इस अत्यंत दुखद घटना के बाद मृतक परिवारों के साथ उनके गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। नव वर्ष का खुशनुमा माहौल ग़म में बदल गया। इधर घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों को शव के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

इस घटना पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने गहरा शोक जताते हुए ईश्वर से अमृत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को इस विकट दुःख से उबरने का अदम्य साहस प्रदान करने की कामना की। सांसद मनीष जायसवाल ने खुशियों के माहौल में इस प्रकार की नादानी नहीं करने और परिवार के साथ ही खुशियां मनाने की क्षेत्र वासियों से अपील भी किया ।

कृषि निदेशक का माधोपुर केज साइट का दौरा,मत्स्य पालन में नवाचार की ओर एक महत्वपूर्ण पहल।

हज़ारीबाग: आज कृषि निदेशक श्री ताराचंद (IAS) द्वारा माधोपुर केज साइट का दौरा किया गया। इस दौरान केज कल्चर तकनीक से हो रहे मछली पालन की प्रगति का निरीक्षण किया गया।

 उन्होंने मौके पर उपस्थित मत्स्य मित्र के साथ इस तकनीक के माध्यम से क्षेत्र में संभावित विकास एवं किसानों की आयवृद्धि पर चर्चा की।

माधोपुर केज साइट जिले में मत्स्य पालन के क्षेत्र में नवाचार का एक बेहतरीन उदाहरण है।

 कृषि निदेशक के नेतृत्व और मार्गदर्शन से यह पहल क्षेत्र के किसानों को सशक्त बनाने और मत्स्य पालन में आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा देने की दिशा में सहायक होगी।

इस दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार एवं मत्स्य मित्र उपस्थित थे।