*मिर्ज़ापुर: ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौके पर ही हुई मौत, दूसरा घायल*

मिर्ज़ापुर- जिले में मिर्ज़ापुर-रीवा नेशनल हाईवे पर शीतला माता मंदिर के समीप एक बाईक सवार व्यक्ति की ट्रक के धक्के से दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक अन्य के घायल होने की खबर है। घटना बीती रात मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के समीप की बताई जा रही है।

बताया जाता है कि मिर्ज़ापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलखरिया का पूरा निवासी सनी यादव (42) पुत्र शोभनाथ यादव को शुक्रवार की रात्रि में तकरीबन 11 बजे के करीब शीतला माता मंदिर के पास ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया, जिसमे सनी यादव की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। दुर्घटना की जानकारी होते ही सनी के परिवार में कोहराम मच गया है सभी का रो-रोकर बुराहाल हो उठा है, दूसरी ओर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटीं रही है। 

बताते चलें कि कटरा कोतवाली क्षेत्र स्थित शीतला माता मंदिर तिराहा अति व्यस्त तिराहा होने के साथ ही मिर्ज़ापुर-रीवा नेशनल हाईवे को भी जोड़ता है जहां से होते हुए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ इत्यादि कई राज्यों के लिए छोटे बड़े सभी वाहनों का आवागमन होता है. ऐसे में यह मार्ग व्यस्ततम मार्ग होने के साथ ही साथ खूनी मार्ग भी साबित होता आया है।

मिर्ज़ापुर: सोशल मीडिया पर आदिवासी नाबालिग दी गई तालिबानी सजा

मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र क़े बरडीहा कला क़े सरहरा गांव का एक वीडियो शोसल मीडिया पर एक नाबालिग को खम्भे में बांधकर मारने पीटने का वायरल होने क़े बाद हरकत में आने पर पुलिस ने पीड़ित नाबालिग की माँ की तहरीर पर ग्राम प्रधान व पुत्र व उसके साथियों क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान व उसके पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है। सूचना मिलने पऱ सीओ लालगंज थाने पर पहुंचकर ग्राम प्रधान व उसके पुत्र से घटना क़े संबंध में जानकारी लिया है!हलिया थाना क्षेत्र क़े बरडीहा कला क़े सरहरा गांव निवासी सरोज देवी पत्नी जगजीवन लाल ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर बताया है की ट्रैक्टर क़े पार्ट की चोरी को लेकर मेरे पटीदार ग्राम प्रधान पन्ना लाल व उनका पुत्र बबलू उसके साथीगण मेरे 14 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार को बीते 31 दिसम्बर की सुबह पकडकर गाली गलौच देते हुए डंडे से मारपीट कर अपने घर क़े सामने बिजली क़े खम्भे से बांधकर मारने पीटेने लगे और जान से मारने की धमकी दिया है मेरे पुत्र से पूछे और क्या क्या चोरी किये हो इसी बीच किसी ने घटना की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है जिस पर पुलिस ने तहरीर क़े आधाऱ पर मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान पन्ना लाल व उसके पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है सूचना मिलने पर सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह थाना पर पहुंचकर ग्राम प्रधान व उसके पुत्र से पूछताछ कर रहे है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया की शोसल मीडिया पर एक नाबालिग को पोल से बांधकर मारने पीटेंने का वीडियो वायरल होने पर वीडियो की जांच पड़ताल करने के बाद पीड़ित नाबालिग की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान व उसके पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है जिसमें मारपीट में सम्मिलित अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

शिक्षा और सुधार की मसीहा सावित्रीबाई फुले: आदर्श यादव

मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी की ओर से शिक्षा और सुधार की मसीहा सावित्रीबाई फुले की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर मनाई गई। इस मौके पर उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित की गई।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव आदर्श यादव ने कहा सावित्रीबाई फुले भारत की पहली महिला शिक्षिका और बालिका शिक्षा की पथप्रदर्शक थी।

सन् 1848 में पुणे में पहला बालिका विद्यालय स्थापित कर सावित्रीबाई ने शिक्षा में नई क्रांति लाई। उनका जीवन समाज सुधार, समानता, और नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है। आज का दिन भारत की पहली महिला शिक्षिका और सामाजिक क्रांति की अग्रदूत सावित्रीबाई फुले को समर्पित है। उनका जीवन महिलाओं और वंचित वर्गों की शिक्षा और समानता के लिए एक मिशाल है। इस मौके पर झल्लू यादव, मेवालाल प्रजापति, भरत लाल बिन्द, अरशद अली, जमाल अहमद, मनोज चैहान, राममिलन यादव, रामगरीब यादव, उमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे।

मिर्ज़ापुर: प्राचीन मां शीतला के वार्षिक श्रृंगार भंडारा में उमड़े श्रद्धालु

मीरजापुर। नगर लालडिग्गी स्थित सिंहगढ़ कालोनी में अति प्राचीन माता शीतला मंदिर का भव्य वार्षिक श्रृंगार एवं भंडारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया। जहां दर्शन-पूजन और प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। देर रात तक भजन-कीर्तन के साथ-साथ भंडारा चलता रहा है।

बताते चलें कि नगर के लालडिग्गी पुलिस चौकी के निकट सिंहगढ़ कालोनी में अति प्राचीन माता शीतला का मंदिर अवस्थित है। जिसका वार्षिक श्रृंगार एवं वृहद भंडारा का भव्य संगीतमय भजन कीर्तन के साथ आयोजित किया गया। श्रृंगार पूजन के बाद भंडारा देर रात चलता रहा है। इस दौरान विजय जायसवाल उर्फ कल्लू जहां पूरी व्यवस्था को संचालित करने में अपना सहयोग बनाए हुए थे तो दूसरी ओर मंदिर के पुजारी के अलावा सोनू, माधुरी जायसवाल, उमेश जायसवाल, दिनेश कुमार जायसवाल इत्यादि लोग आने वाले भक्तों की सेवा में लगे रहे हैं।

अचानक से ढ़ह गया कच्चा मकान, घर के अंदर सो रहे परिवार के 6 लोग दबे, एक की हालत गंभीर

मिर्ज़ापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बसही कलां गांव में गुरुवार की भोर में लगभग 4:00 बजे अचानक एक कच्चा मकान गिर गया। जिससे मकान के अन्दर सो रहे एक ही परिवार के 6 सदस्य मलवे में दब गए। जिसमें एक सदस्य को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों को जानकारी होने पर मौके पर पहुंच कर परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल बाउल का 50 वर्षीय पुत्र अगनू को उपचार के लिए भिजवाते हुए हर संभव मदद शासन से दिलाने की बात कही।

ग्राम प्रधान रहीश अहमद ने बताया कि अगनू का प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम डाला गया है। क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी गई है। बताया कि एक ही परिवार के छः लोग अगनू, जीरावती, अमरावती, रेशमा व दो छोटे बच्चे अपने कच्चे मकान में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। आज अचानक अगनू का कच्चा मकान भर-भरा कर गिर गया। मकान के अन्दर सो रहे सभी लोग दब गए। जिसमें अगनू को गंभीर चोटे आई हैं। वहीं परिवार के पांच लोगों को मामूली चोटें लगी है। घर में रखा चारपाई, बर्तन, खाद्य सामग्री मलवे में दबकर नष्ट हो गया है। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मची रही है।

मिर्ज़ापुर: पुरानी रंजिश में निर्मम तरीके से सपा कार्यकर्ता की हत्या

मिर्ज़ापुर 02 जनवरी 2025। पुरानी रंजिश में सपा कार्यकर्ता की निर्मम तरीके से हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. वारदात को तब अंजाम दिया गया है जब वह देर रात अपने घर लौट रहा था उसी समय धारदार हथियार से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.कुल्हाड़ी से कई बार प्रहार कर हत्या किया जाना बताया जा रहा है. मौके पर गली में जगह-जगह खून के धब्बे मिले हैं. मृतक के पिता ने कटरा कोतवाली में नामजद तहरीर दी है जिसमें पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में ले ली है. कटरा कोतवाली के हरना की गली का मामला बताया गया है.

जानकारी के मुताबिक कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना की गली में बुधवार को देर रात मारपीट में 22 वर्षीय युवक प्रियांशु ओझा गंभीर रुप से घायल हो गया.

दूसरी ओर इस संदर्भ में घटनाक्रम की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने बताया है कि बुधवार, 01 जनवरी 2025 की रात्रि को थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रांतर्गत हरना गली तुलसी चौके के पास दो पक्षों में मारपीट हो जाने के कारण एक व्यक्ति प्रियांशु ओझा पुत्र सुरेश चन्द्र ओझा उम्र करीब 22 वर्ष घायल हो गया था. परिवारीजनों द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां चिकित्सकों द्वारा प्रियांशु की स्थिति को देखते हुए उसे ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया. वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही प्रियांशु की मृत्यु हो गयी थी. सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा श कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जें में लेकर तथा परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए घटना से सम्बन्धित 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लगाई न्याय की गुहार

पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हुई हत्या की घटना को लेकर जहां तरह-तरह की नगर में चर्चा है वहीं मृत युवक के पिता ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से न्याय की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि मृतक प्रियांशु समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ था. उधर समाजवादी पार्टी की मिर्ज़ापुर जिला इकाई ने भी घटना की निंदा करते हुए विरोध प्रकट किया है.

मिर्ज़ापुर: विंध्याचल धाम में फैजाबाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश मिर्जापुर में स्थित विख्यात माता विंध्यवासिनी के धाम में पहुंचे फैजाबाद के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर मर्यादा पुरुषोत्तम की मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया है. कहा कि भाजपा को मैंने धूल नहीं चटाया फैजाबाद की देव तुल्य जनता, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, वीर हनुमान, सरयू नदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कृपा से उन्हें जीत मिली है।

वह भाग्यशाली हैं की नव वर्ष के प्रथम दिन माता विंध्यवासिनी के चरणों में आशीर्वाद का मौका मिला है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में लोग स्वस्थ रहें, भाईचारा बना रहे. देश के करोड़ों नौजवान बेरोजगार हैं. सरकारी नौकरी नहीं है. किसान, युवा परेशान है. कहा कि देश में ऐसा माहौल बने की संपूर्ण जनता सुख और सुकून में रहे थे. आपस में भाईचारा हो, सभी खुशहाल रहे.

फैजाबाद लोक सभा सीट पर मिली जीत पर उन्होंने कहा कि यह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की धरती है. प्रभु श्रीराम के लोगों ने प्रभु श्री राम की कृपा, हनुमान जी की कृपा, सरयू की कृपा और राष्ट्रीय अखिलेश राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कृपा से सामान्य सीट से सांसद बनने का मौका मिला है. जो देश दुनिया में चर्चा का विषय बना है. उन्होंने कहा कि मैं आज माता विंध्यवासिनी से प्रार्थना किया हूं कि देश में शांति बनी रहे. फैजाबाद के लोगों की उम्मीद की मर्यादा बचा सकू।

जिसे भारतीय जनता पार्टी ने तोड़ा है. कितने लोगों का घर उजाड़ दिया, कितने लोगों को बेघर कर दिया. करोड़ों की संपत्ति कौड़ी के भाव लिया गया. किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल सके और उजड़े लोगों को बसा सकू. इस कामना के साथ विंध्याचल धाम आया था.

फैजाबाद के सपा सांसद ने कहा फैजाबाद में प्रभु श्रीराम की मर्यादा है जिसमें "दैहिक दैविक भौतिक तापा, रामराज कहूं नहीं व्यापा" और सर्वे संत निरामया की बात कहा.

इस दौरान उन्होंने विधि पूर्वक विंध्याचल मंदिर में देवी मां की आराधना कर मत्था टेका है।

इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता एवं तीर्थ पुरोहित विजय बाबू मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता नीरज त्रिपाठी सहि अन्य मौजूद रहे हैं.

मिर्ज़ापुर: मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को दी नये साल की सलामी

मिर्ज़ापुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए आएं दबंगों-मनबढ़ों के साथ चोरों ने भी पुलिस को नये साल की सलामी मंदिर में बड़ी वारदात को अंजाम देकर दी है. मंदिर में चोरी की खबर होते ही ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक जिले के लालगंज थाना व करनपुर चौकी के बॉर्डर के पास करनपुर पहाड़ी पर प्रसिद्ध ककोरे नाथ शिव मंदिर है. इस मंदिर से हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. मंदिर का काफी पुराना इतिहास है, साथ ही यह मंदिर पहाड़ पर स्थित है. जहां मंगलवार-बुधवार की रात अज्ञात छ: हौसला बुलंद अज्ञात चोरों ने मंदिर के पुजारी को मारपीट कर पीतल के घंटे, जलहरी, मंजीरा व मंदिर के पुजारी का मोबाइल समेत नगदी उठा ले गए हैं. चोरी के बारे में गांव के नागेंद्र सिंह ने बताया कि जागेश्वर बाबा मंदिर के पुजारी हैं. बीती देर रात छः की संख्या में पहुंचे अज्ञात चोरों ने बाबा को मारपीट कर 6 घंटा, दो जलहरी, 4 जोड़ा मजीरा व बाबा का मोबाइल समेत ₹2500 नगदी उठा ले गए।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दिया. बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने आरी प्रेम और ब्लेड मौके पर छोड़कर फरार हो गए. चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. बता दें की प्राचीन ककोरे नाथ शिव मंदिर में चोरी की यह दूसरी घटना है. ग्रामीणों ने पुलिस पर सवालियां निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस कहती है की मिलट्री कंपाउंड के पास लगातार गस्त की जा रही है, लेकिन ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्त प्रणाली की कलई खुल रही है.

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

मीरजापुर। कटरा कोतवाली पुलिस ने

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि कटरा कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नटवा तिराहा हयातरोड़ चिमनी के पास से पुलिस ने माइकल सोनी उर्फ मुनीश सोनी पुत्र स्वर्गीय जवाहर लाल सोनी निवासी गणेशगंज थाना कोतवाली कटरा को गिरफ्तार किया है। जो हिस्ट्रीशीटर बताया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। पुलिस की मानें तो वह काफी शातिर किस्म का है जिसके खिलाफ कटरा कोतवाली से सहित कौशांबी जिले के थाना महेवाघाट एवं सैनी थाने में भी मुकदमा दर्ज है।

सम्मान एवं स्वावलंबन बनाने की शक्ति प्रदान की गई

मीरजापुर। जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविन्द कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तत्वावधान में अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव डीएलएसए विनय आर्या की अध्यक्षता में आदर्श इण्टर कालेज, विसुन्दरपुर के प्रागंण में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं के हितार्थ कानूनी अधिकार, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, सेनेटरी पैड, सर्वाइकल कैंसर, यातायात नियमों के पालन करने विषयक पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर शुभारम्भ अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापण कर किया। जहां छात्र, छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने कहा कि बालिकाओं के सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के लिए कई कानून बनाये गये है उनका पालन सभी को करना चाहिए। मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन बनाने की शक्ति प्रदान की गई है जिसके अन्तर्गत कन्या सुमगंला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मातृ बंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन महिला शक्ति मोबाईल, महिला हेल्पडेस्क, महिला साइबर सेल तथा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाये गये है।

जिनका लाभ लेना चाहिए और यातायात के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। यदि कोई भी छात्र व छात्राएं नियमों का पालन नहीं करते है तो दुर्घटना हो सकती है। प्रत्येक टू व्हीलर वाहन चालको को हेलमेट लगाकर सड़क पर निकलना चाहिए यदि ऐसा नहीं करता है तो दुर्घटना होने पर उसकी मृत्यु हो सकती है। वनस्टाफ सेन्टर प्रबन्धक पूजा मौर्या ने उपस्थित छात्राओं को बाल सेवा योजना, कन्या सुमगंला योजना, सामूहिक विवाह योजना, गुड टच, बैड टच, राष्ट्रीय पोषण मिशन महिला हेल्प लाइन 1090, मातृशक्ति सम्बल योजन का लाभ प्राप्त करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से जानकारी दी।

एसआई रामपाल मिश्र ने बताया कि किशोरों, किशोरियों के लिए विशेष किशोर पुलिस इकाई का गठन वर्ष 2019 से किया गया है, जिसमें बाल विवाह, मातव तस्करी, किशोरियों के साथ छेड़खानी, साइबर काइम आदि की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नं0 1098 का प्रयोग करें जिसमें शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रक्खा जायेगा और पुलिस तत्परता से मदद के लिए घटना स्थल पर पहुंच कर कानूनी कार्यवाही करेगी।