मिर्ज़ापुर: सोशल मीडिया पर आदिवासी नाबालिग दी गई तालिबानी सजा
मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र क़े बरडीहा कला क़े सरहरा गांव का एक वीडियो शोसल मीडिया पर एक नाबालिग को खम्भे में बांधकर मारने पीटने का वायरल होने क़े बाद हरकत में आने पर पुलिस ने पीड़ित नाबालिग की माँ की तहरीर पर ग्राम प्रधान व पुत्र व उसके साथियों क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान व उसके पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है। सूचना मिलने पऱ सीओ लालगंज थाने पर पहुंचकर ग्राम प्रधान व उसके पुत्र से घटना क़े संबंध में जानकारी लिया है!हलिया थाना क्षेत्र क़े बरडीहा कला क़े सरहरा गांव निवासी सरोज देवी पत्नी जगजीवन लाल ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर बताया है की ट्रैक्टर क़े पार्ट की चोरी को लेकर मेरे पटीदार ग्राम प्रधान पन्ना लाल व उनका पुत्र बबलू उसके साथीगण मेरे 14 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार को बीते 31 दिसम्बर की सुबह पकडकर गाली गलौच देते हुए डंडे से मारपीट कर अपने घर क़े सामने बिजली क़े खम्भे से बांधकर मारने पीटेने लगे और जान से मारने की धमकी दिया है मेरे पुत्र से पूछे और क्या क्या चोरी किये हो इसी बीच किसी ने घटना की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है जिस पर पुलिस ने तहरीर क़े आधाऱ पर मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान पन्ना लाल व उसके पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है सूचना मिलने पर सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह थाना पर पहुंचकर ग्राम प्रधान व उसके पुत्र से पूछताछ कर रहे है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया की शोसल मीडिया पर एक नाबालिग को पोल से बांधकर मारने पीटेंने का वीडियो वायरल होने पर वीडियो की जांच पड़ताल करने के बाद पीड़ित नाबालिग की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान व उसके पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है जिसमें मारपीट में सम्मिलित अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
Jan 04 2025, 10:26