अचानक से ढ़ह गया कच्चा मकान, घर के अंदर सो रहे परिवार के 6 लोग दबे, एक की हालत गंभीर
मिर्ज़ापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बसही कलां गांव में गुरुवार की भोर में लगभग 4:00 बजे अचानक एक कच्चा मकान गिर गया। जिससे मकान के अन्दर सो रहे एक ही परिवार के 6 सदस्य मलवे में दब गए। जिसमें एक सदस्य को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों को जानकारी होने पर मौके पर पहुंच कर परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल बाउल का 50 वर्षीय पुत्र अगनू को उपचार के लिए भिजवाते हुए हर संभव मदद शासन से दिलाने की बात कही।
ग्राम प्रधान रहीश अहमद ने बताया कि अगनू का प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम डाला गया है। क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी गई है। बताया कि एक ही परिवार के छः लोग अगनू, जीरावती, अमरावती, रेशमा व दो छोटे बच्चे अपने कच्चे मकान में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। आज अचानक अगनू का कच्चा मकान भर-भरा कर गिर गया। मकान के अन्दर सो रहे सभी लोग दब गए। जिसमें अगनू को गंभीर चोटे आई हैं। वहीं परिवार के पांच लोगों को मामूली चोटें लगी है। घर में रखा चारपाई, बर्तन, खाद्य सामग्री मलवे में दबकर नष्ट हो गया है। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मची रही है।
Jan 02 2025, 18:34