सम्मान एवं स्वावलंबन बनाने की शक्ति प्रदान की गई
![]()
मीरजापुर। जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविन्द कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तत्वावधान में अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव डीएलएसए विनय आर्या की अध्यक्षता में आदर्श इण्टर कालेज, विसुन्दरपुर के प्रागंण में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं के हितार्थ कानूनी अधिकार, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, सेनेटरी पैड, सर्वाइकल कैंसर, यातायात नियमों के पालन करने विषयक पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर शुभारम्भ अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापण कर किया। जहां छात्र, छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने कहा कि बालिकाओं के सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के लिए कई कानून बनाये गये है उनका पालन सभी को करना चाहिए। मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन बनाने की शक्ति प्रदान की गई है जिसके अन्तर्गत कन्या सुमगंला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मातृ बंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन महिला शक्ति मोबाईल, महिला हेल्पडेस्क, महिला साइबर सेल तथा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाये गये है।
जिनका लाभ लेना चाहिए और यातायात के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। यदि कोई भी छात्र व छात्राएं नियमों का पालन नहीं करते है तो दुर्घटना हो सकती है। प्रत्येक टू व्हीलर वाहन चालको को हेलमेट लगाकर सड़क पर निकलना चाहिए यदि ऐसा नहीं करता है तो दुर्घटना होने पर उसकी मृत्यु हो सकती है। वनस्टाफ सेन्टर प्रबन्धक पूजा मौर्या ने उपस्थित छात्राओं को बाल सेवा योजना, कन्या सुमगंला योजना, सामूहिक विवाह योजना, गुड टच, बैड टच, राष्ट्रीय पोषण मिशन महिला हेल्प लाइन 1090, मातृशक्ति सम्बल योजन का लाभ प्राप्त करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से जानकारी दी।
एसआई रामपाल मिश्र ने बताया कि किशोरों, किशोरियों के लिए विशेष किशोर पुलिस इकाई का गठन वर्ष 2019 से किया गया है, जिसमें बाल विवाह, मातव तस्करी, किशोरियों के साथ छेड़खानी, साइबर काइम आदि की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नं0 1098 का प्रयोग करें जिसमें शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रक्खा जायेगा और पुलिस तत्परता से मदद के लिए घटना स्थल पर पहुंच कर कानूनी कार्यवाही करेगी।








Jan 01 2025, 18:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k