नए साल पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने विंध्याचल में चलाया स्वच्छता अभियान

मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने आंग्ल नूतनवर्ष पर विंध्याचल मन्दिर प्रांगण एवं पक्का घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया।नगर पालिका परिषद मिर्जापुर एवं टीम बेसिक्स के सहयोग से विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमे इंदौर से आई बेसिक्स टीम के द्वारा सभी दुकानदार बंधुओं को अपनी दुकान के बाहर दो डस्टबिन रखे एवम कूड़ा डोर टू डोर कलेक्शन वाहन में ही डालने के लिए जागरूक भी किया। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि स्वच्छता को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करे,जिससे आस पास स्वच्छता हो।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि जहाँ स्वच्छता होती है वहां लक्ष्मी का वास होता है,इसलिए जब अपना नगर, मोहल्ला स्वच्छ होगा तो देश भी विकसित भारत की ओर अग्रसर होगा देश।इस अवसर पर ईओ जी लाल,डीपीएम संजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस MP के भोपाल में जलवा बिखेरेगें UP के लिए बाल वैज्ञानिक

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। झील नगरी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित हो रहे चार दिवसीय 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के बाल वैज्ञानिक जलवा बिखेरेगें। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल रवाना होने को लेकर बाल वैज्ञानिकों में खासा उत्साह देखा गया है, तो वहीं उनके परिजनों में भी हर्ष व्याप्त है।

बताते चलें कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं संचार प्रौद्योगिकी परिषद भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित राष्ट्रव्यापी गतिविधि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन भोपाल में 3 जनवरी 2025 से 6 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय आयोजन में राज्यस्तर से राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित जनपद मिर्ज़ापुर के दो बाल वैज्ञानिक अपने लघुशोध प्रस्तुत करेंगे।

जानकारी देते हुए राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्यवयक सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बच्चों में वैज्ञानिक शोध की प्रवृति बढ़ाने, वैज्ञानिक सोच विकसित करने, वैज्ञानिक विधि से कार्य करने की क्षमता विकसित करती है. प्रतियोगिता में 10 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चे अपने स्थानीय समस्या को जो उनकी संबंधित विषय से जुड़ी हुई होगी को चिन्हित कर, समस्या के समाधान के लिए लघुशोध प्रस्तुत करते हैं। इस गतिविधि में प्रत्येक दो वर्षो के लिए एक मुख्य विषय निर्धारित किया जाता है जिस पर बच्चे अपने प्रोजेक्ट बनाते है। यह कार्यक्रम विद्यालय स्तर से शुरु होकर, नोडल स्तर, जिला स्तर, प्रदेश स्तर, राष्ट्रीय स्तर तक के लिए आयोजित किया जाता है। इस वर्ष की राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कुछ तकनीकी कारणों से आयोजित नहीं किया गया। पिछले वर्ष का राष्ट्रीय आयोजन इस वर्ष भोपाल में आयोजित हो रहा है। जिसमें अंशिका दुबे कम्पोजिट विद्यालय देवरी आमघाट का प्रोजेक्ट जूनियर वर्ग में चयनित किया गया था।

किडनी में होने वाले स्टोन व फल-सब्जियों को धोने एवं साफ करने की सरल मशीन पर किया है शोध

अंशिका ने अपना लघु शोध पत्र अपनी गाइड टीचर निधि सिंह के मार्ग निर्देशन में तैयार किया है। उन्होंने अपने स्थानीय स्तर पर किडनी में होने वाली पथरी की समस्या का कारण उससे बचने के उपाय पर कार्य किया है।

जबकि अनिकेत पटेल विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल अदलहाट ने अपना लघु शोध पत्र अपनी गाइड टीचर निशा सिंह के निर्देशन में सब्जियों एवं फलो को धोने एवं साफ करने की सरल मशीन पर कार्य किया है। जनपद से अंशिका दुबे एवं अनिकेत पटेल एस्कॉर्ट टीचर आलोक सिंह एवं आर्यन प्रसाद के साथ सहरसा एक्सप्रेस से 1 जनवरी 2025 को भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां पर अपने लघु शोध पत्र भोपाल में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में 3 से 6 दिसंबर तक प्रस्तुत करेंगे।

महिला के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही एक युवक के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई। हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढा गांव निवासी महिला पुन्नवासी देवी ने दी गयी तहरीर में बताया है कि रविवार को घर पर अमरुद तोड़ रही थी कि गांव निवास युवक हृदय पाल गाली गलौज देने लगा मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे बाएं कान व दाहिने हाथ में चोटें आई हैं। पुलिस तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज करते हुए महिला को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया है। इस संबन्ध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

नगर विधायक व DM ने विन्ध्याचल मन्दिर व आस पास के गलियों का किया निरीक्षण

मिर्ज़ापुर 31 दिसम्बर 2024। तीर्थराज प्रयागराज में महाकुम्भ मेला 2025 के दौरान मां विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर में दर्शनार्थियों की भारी संख्या के आगत के दृष्टिगत तथा आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भाजपा नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मेला से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विन्ध्याचल मन्दिर परिसर व प्रमुख मार्गो पर भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया है।

पान खाकर थूकने वाले व्यक्तियों पर 500 रूपया जुर्माना लगाने का निर्देश

कोतवाली मार्ग पर निरीक्षण के दौरान मां विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर प्रवेश मार्ग पर बने प्लांटरो, पिलर पर लोगों द्वारा पान, गुटका खाकर थूकने तथा गंदगी फैलाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अत्यंत ही आपत्तिजनक बताया। उन्होंने कहा कि विन्ध्यवासिनी मन्दिर से जुड़े चारों प्रमुख मार्गो पर पान, गुटका खाकर लोग जगह-जगह गंदगी कर रहे है जिससे कारीडोर की छवि खराब हो रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर से जुड़े जाने वाले प्रमुख मार्गो पर अतएव पुरानी वीआईपी, न्यू वीआईपी सहित कोतवाली मार्ग व पक्का घाट तथा जयपुरिया गली में मुख्य गेट के प्रारम्भ से लेकर मन्दिर तक किसी भी दुकानदार के द्वारा पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, खैनी आदि की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबन्धित किए जाने का निर्देश दिया तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व प्रभारी अधिकारी कोतवाली विन्ध्याचल को कड़े निर्देश देेते हुए कहा कि उक्त अनुपालन को कड़ाई कराया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति इन मार्गो, प्लांटरो पर पान, गुटका आदि खाकर थूकता हुआ पाया जाता है तो उससे 500 रूपया जुमार्ना भी वसूल करने का निर्देश नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण, मुख्य विकास अधिकारी को दिया गया।

सभी प्रमुख मार्गो पर प्लांटरो, पीलरो से सटे स्थलों पर लोगों द्वारा दो पहिया वाहन खडे़ करने से आवागमन अवरूद्ध होने से जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल कोतवाली को निर्देशित किया कि ऐसे लोगों के वाहनों का चालान करना भी सुनिश्चित करें। मानकी बाई ट्रस्ट की भूमि पर बने आयुर्वेदिक चिकित्सालय के संचालन हेतु क्षेत्रीय आयुर्वेदिक युनानी अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि खाली स्थान पर दोनों किनारे छायादार शेड, रैम्प व शौचालय बनवाना भी सुनिश्चित करें. इस दौरान हनुमान तिराहे पर अधिग्रहीत भूमि के ध्वस्तीकरण एवं मलबा व गेट निर्माण, रेलवे स्टेशन से पुराने वीआईपी मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य की भी जानकारी लेते हुए तत्काल कार्य प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया गया. पुराने वीआईपी मार्ग पर निर्माणाधीन सेफ हाउस के पास अतिरिक्त शूट बनवाए जाने चर्चा करते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड से तत्काल आगणन तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जयपुरिया गली से पशु मन्दिर परिसर प्रवेश करते पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने पशुओं को रोकने हेतु प्रवेश द्वार पर स्टेनलेस स्टील की अतिरिक्त रेलिंग लगवाने का निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिया, ताकि मन्दिर परिसर में पशु का प्रवेश न हो सकें। पक्का घाट मार्ग पर बताया गया कि मार्ग पर छायादार शेड नहीं है जिसे कराया जाना आवश्यक है। प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि पिंक कलर का पारदर्शी पीवीसी सीट से शेड का निर्माण कराएं। जिलाधिकारी मन्दिर परिसर, परिक्रमा पथ तथा आस पास बेहतर सफाई के निर्देश अधिशासी अभियंता नगर पालिका को दिया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, सहायक अभियंता विद्युत, अवर अभियंता राजकीय निर्माण निगम व लोक निर्माण विभाग, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विन्ध्याचल व नगर पालिका सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

मिर्ज़ापुर: दबंगो रात के अंधेरे में ढ़हाया बाउंड्री वॉल, पीड़ित ने लगाई गुहार

मिर्ज़ापुर। शासन-सत्ता द्वारा जहां एक ओर भू-माफियाओं, दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वहीं जिले में दबंगो भू-माफियाओं के हौसले बुलंद बनें हुए हैं जो बेख़ौफ़ होकर दलितों-पिछड़ों, गरीबों की जमीन हथियाने में जुटे हुए हैं।

ऐसा ही एक मामला विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र का सामने आया है जहां के रहने वाले दलित परिवार ने एक स्थानीय रसूखदारों पर जबरियां जमीन कब्जा करने और बाउंड्री वॉल की ढ़हा दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। सोमवार को मुख्यालय पहुंचे उमाशंकर सोनकर पुत्र स्वर्गीय मूसे सोनकर ने बताया है कि सदर तहसील अन्तर्गत विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अमरावती में उनकी ख़ुद की जमीन है जहां वह लोग पचास साल से ज्यादा समय से रहते आएं हैं।

वह लोग अनुसूचित जाति के गरीब लोग हैं जिनसे विंध्याचल के एक रसूखदार रंजिश रखते हैं. आरोप है कि वह लोग उनकी पुश्तैनी जमीन आराजी नंबर-830 पर जबरन अवैध रूप से कब्जा करने की फिराक में लगे रहते हैं। 28 दिसंबर 2024 को उक्त रसूखदार लोगों ने स्थानीय पुलिस के सह पर देर रात दो वाहनों में फावड़ा, कुदाल, लाठी डंडे से लैस होकर उनके घर की दिवार और बाउंड्री वॉल को जबरन गिराने लगें थें। आरोप है कि दिवार गिरने की आवाज सुनकर घर से बाहर आई उनकी पत्नी को विरोध करने पर अशब्दों से नवाजे हुए धमकाने लगे।

पुलिस अधीक्षक को भेजें गए पत्र में उमाशंकर सोनकर ने आरोप लगाया है कि दबंगो द्वारा जान-माल की धमकी देते हुए घर में रखे नगदी को भी उठा ले गए हैं। मामले की सूचना विंध्याचल कोतवाली पुलिस को दिए जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से सभी सशंकित और डरें सहमें हुए हैं। चूंकि विपक्षी दबंग प्रभावशाली और रसूखदार लोग हैं जो किसी भी हद तक जा सकते हैं कि आशंका जताते हुए पीड़ित ने विंध्याचल कोतवाली प्रभारी को उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

मिर्ज़ापुर को मिली बड़ी कामयाबी पचास लाख के गांजा के साथ शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर। जिले की कछवां थाना पुलिस व एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अनुमानित कीमत ₹ 50 लाख के गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन मारुति अर्टिगा कार के साथ शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से जिले में सक्रिय गांजा तस्करों में हड़कंप मच गया है. पुलिस लाइन स्थित सभागार में मीडिया को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने बताया है कि

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर-पकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में थाना कछवां पुलिस व आपरेशनल यूनिट ए.एन.टी.एफ. प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार 30 दिसंबर 2024 को थाना कछवां पुलिस व आपरेशनल यूनिट ए.एन.टी.एफ. प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत भैसा चौकी के पास से गांजा तस्कर प्रभात सिंह उर्फ वीरू सिंह पुत्र स्वर्गीय अवधनारायण सिंह निवासी गोधना, कछवां को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार गांजा तस्कर के मारुति अर्टिगा कार के पीछले सीट व डिग्गी से 4 बोरे में कुल 100 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार गांजा तस्कर के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा गया है जबकि गांजा परिवहन में प्रयुक्त मारुति अर्टिगा कार को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।

पूछताछ में गांजा तस्कर ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ उड़ीसा, बिहार से मांग के अनुसार गांजा लाकर आसपास के जनपदों में विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करतें हैं तथा गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार गांजा तस्कर लंबे समय से गांजा तस्करी में संलिप्त है. इसके पूर्व में भी उसके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. गांजा और तस्कर की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शामिल

प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय थाना कछवां मय पुलिस टीम के अलावा उप निरीक्षक सत्येन्द्र प्रधान आपरेशनल यूनिट ए.एन.टी.एफ. प्रयागराज मय पुलिस टीम की पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पीठ थपथपाई है।

राजकीय हाई स्कूल परिसर में करियर मेले का आयोजन

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के लहंगपुर में स्थित नवनिर्मित राजकीय हाई स्कूल परिसर में सोमवार को करियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मायाराम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजन करने से बच्चों में उनके अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की चेष्टा उत्पन्न होती है। मुख्य अतिथि ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य के करियर के लिए मार्गदर्शन देना था।

वहीं पर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा करियर मेले में पूछे गए सवाल पर माधवी ने डॉक्टर, सुशील ने पत्रकार, आकाश-उदय ने टिफिन सर्विस, शिवानी-गुड़िया ने शिक्षिका, प्राची ने फोटोग्राफर बनने की बात कही। मुख्य अतिथि द्वारा पूछे गए सवाल पर स्कूली बच्चों ने सही उत्तर दिया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में सदैव करियर बनाने की डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, आईपीएस, पीसीएस बनने की सोच होनी चाहिए तभी बच्चे अग्रसर होंगे। इस दौरान बच्चों ने मेले में अपने द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉक्टर सुषमा सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक लहंगपुर, लक्ष्मी नारायण (पीईएस), श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती आशा रानी, स्मृति यादव, सूबेदार निषाद, डॉ एके सिंह, राजकुमार दीक्षित, देवयानी सेठ, प्रमोद यादव, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी विजय कुमार राय के अलावा स्कूल के छात्र-छात्राएं अभिभावक मौजूद रहे।

मिर्ज़ापुर: शातिर गौ-तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर 29 दिसंबर 2024। गौ तस्करों का सुरक्षित ठौर बन चुके लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक गो-तस्करी से सम्बन्धित वाछिंत हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो पकड़ा गया गो तस्कर काफी शातिर किस्म का है जिसपर पहले से ही कई मुकदमे जिले के की थानों में पंजीकृत हैं।

दरअसल, जिले में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों की धर-पकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाया गया है। इसी अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

उक्त निर्देश के तहत जनपद में गो-तस्करी तथा इसमें संलिप्त वांछित लोगों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में रविवार 29 दिसंबर 2024 को थाना लालगंज पर पंजीकृत अभियोग मुअसं- 298/2024 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधि. व 11 पशु क्रुरता अधिनियम में थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर लालंगज क्षेत्रांतर्गत दुबार ओवर ब्रिज के पास से शातिर गो-तस्करों हिस्ट्रीशीटर संजय कुमार भारती (30 वर्ष) पुत्र रामवृक्ष निवासी ग्राम जमालपुर थाना जमालपुर, मिर्ज़ापुर को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए गो-तस्करों हिस्ट्रीशीटर का आपराधिक इतिहास

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पकड़े गए शातिर गो-तस्करों हिस्ट्रीशीटर का आपराधिक इतिहास है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैऔ। इनमें लालगंज थाना में 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के दो मामले अलग-अलग दर्ज हैं। जबकि जिले के ही पड़री थाना क्षेत्र में उप्र गुण्डा एक्ट गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का मामला दर्ज है।

*गांव से भीषण चोरी,चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पार किया*

 जौनपुर- केराकत कोतवाली थाना अंतर्गत थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र के बराई गांव में बीती रात भीषण चोरी हो गई। चोरों ने जयहिंद सिंह के घर के चार कमरों का ताला तोड़कर लाखों रूपये के गहने लाख रुपए नकदी उठा ले गए। मकान मालिक की तहरीर पर केराकत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बराई गांव के जयहिंद के अनुसार बीती रात करीब साढ़े दस बजे परिवार के सभी सदस्य भोजन के बाद सो गए। सुबह उठे तो दूसरे तल के चार कमरों का ताला टूटा हुआ था।। कमरे की अलमारी और सूटकेश टूटी हुई थी। सारा सामान बिखरा पड़ा था। 

जयहिंद के मुताबिक अलग-अलग कमरों में लाखो रूपये के गहने और नकदी रखा था,चोर सब उठा ले गए।। चोर छत से साड़ी के सहारे उतर कर भाग गए। जय हिन्द प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले ही प्लम्बिग और वायरिंग का काम करने के लिए आये थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर प्लंबिंग और वायरिंग करने वालों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

घटना की सूचना पर कोतवाल अवनीश राय और फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंच गई थी। क्षेत्र में इस महीने यह चौथी चोरी की घटना है।पिछले पखवाड़े बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद के पैतृक घर निहालापुर में 50 हजार रूपये मूल्य के खाद्यान्न की चोरी हो गई थी। पुलिस आज तक चोरों का पता नहीं लगा पाई। 

इसके आलावा इसी महीने के आरम्भ में बम्मावन गांव के श्यामजीत सिंह का सबमर्शिबल पम्प चोरी चला गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज ही नहीं किया। इसी गांव में जनार्दन सिंह की कीमती भैंस चोरी हो गई थी। और अब इस घटना से आम जनमानस में में रोष बढ़ गया है। लोग घटनाओं के लिए क्षेत्रीय पुलिस की कार्यशैली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

*मिर्ज़ापुर: नववर्ष पर मां विंध्यवासिनी देवी का चरण स्पर्श रहेगा प्रतिबंधित*

मिर्जापुर- यदि आपने नववर्ष अवसर पर मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन करने का मन बनाया है तो अच्छी बात है, लेकिन वहां जाने पर मां के चरणों में शीश नवाते हुए मां के चरणों का स्पर्श कर रज धूली को माथे पर लगाने की अभिलाषा लिए हुए हैं तो इसे त्याग दें, क्योंकि मां विंध्यवासिनी देवी धाम में नववर्ष पर मां के चरणों का स्पर्श पूरी तरह से रोक दिया गया है। ऐसा सुरक्षा कारणों से किया जाना बताया गया है।

आपको बताते चलें कि आदि शक्ति मां विंध्यवासिनी धाम में नववर्ष पर लाखों श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन करने और आशीर्वाद लेने के लिये आते है। यहां भव्य विंध्य कारिडोर बनने के बाद दर्शनार्थियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। नव वर्ष पर आने वाले दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने देवी मां के चरण स्पर्श पर पाबंदी लगा दी है। जिलाधिकारी ने बताया है कि विंध्याचल में नववर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है, जिसको देखते हुए पूरी व्यवस्था सेक्टर और जोनल में विभक्त किया गया है, ताकि दर्शनार्थियों को दर्शन पूजन में किसी प्रकार के दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके लिये मां विंध्यवासिनी देवी का चरण स्पर्श उस दिन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने सभी से अपील किया है कि जो व्यवस्था बनायी गयी है उसमें सहयोग प्रदान करें। शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन-पूजन करें। जिलाधिकारी ने मां विंध्यवासिनी देवी धाम की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हैं संबंधितों को यहां आने वाले देश के कोने-कोने से भक्तों की सुगमता और सुरक्षा को भी दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

महाकुंभ में गंगा स्नानार्थियों के लिये होगी विशेष व्यवस्था-जिलाधिकारी

डीएम ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में 40 करोड़ लोगों के आने की संभावनाएं है। जिसमें से 12 प्रतिशत का जो राजमार्ग है वह मिर्जापुर जनपद से ही होकर गुजरता है। इस प्रकार से 4.8 करोड़ श्रद्धालुओं के यहां पर आने की संभावना बनी है। जिसको लेकर बहुत से व्यस्थाएं की जा रही है लगभग 14 होल्डिंग एरिया बनाया गया है। स्वास्थ्य, चिकित्सा व सफाई प्रकाश इत्यादि सारी व्यवस्थाएं पूरी गयी है और होल्डिग व्यवस्थाए व रैन बसेरो की व्यवस्थाए, घाटों पर आवश्ययक सफाई, अस्थायी शौचालय व बैरिकेटिंग आदि व्यवस्थाएं की जायेंगी ताकि जो श्रद्धालु आये वह अच्छा अनुभव लेकर घर को जाय।