मिर्ज़ापुर: दबंगो रात के अंधेरे में ढ़हाया बाउंड्री वॉल, पीड़ित ने लगाई गुहार

मिर्ज़ापुर। शासन-सत्ता द्वारा जहां एक ओर भू-माफियाओं, दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वहीं जिले में दबंगो भू-माफियाओं के हौसले बुलंद बनें हुए हैं जो बेख़ौफ़ होकर दलितों-पिछड़ों, गरीबों की जमीन हथियाने में जुटे हुए हैं।

ऐसा ही एक मामला विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र का सामने आया है जहां के रहने वाले दलित परिवार ने एक स्थानीय रसूखदारों पर जबरियां जमीन कब्जा करने और बाउंड्री वॉल की ढ़हा दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। सोमवार को मुख्यालय पहुंचे उमाशंकर सोनकर पुत्र स्वर्गीय मूसे सोनकर ने बताया है कि सदर तहसील अन्तर्गत विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अमरावती में उनकी ख़ुद की जमीन है जहां वह लोग पचास साल से ज्यादा समय से रहते आएं हैं।

वह लोग अनुसूचित जाति के गरीब लोग हैं जिनसे विंध्याचल के एक रसूखदार रंजिश रखते हैं. आरोप है कि वह लोग उनकी पुश्तैनी जमीन आराजी नंबर-830 पर जबरन अवैध रूप से कब्जा करने की फिराक में लगे रहते हैं। 28 दिसंबर 2024 को उक्त रसूखदार लोगों ने स्थानीय पुलिस के सह पर देर रात दो वाहनों में फावड़ा, कुदाल, लाठी डंडे से लैस होकर उनके घर की दिवार और बाउंड्री वॉल को जबरन गिराने लगें थें। आरोप है कि दिवार गिरने की आवाज सुनकर घर से बाहर आई उनकी पत्नी को विरोध करने पर अशब्दों से नवाजे हुए धमकाने लगे।

पुलिस अधीक्षक को भेजें गए पत्र में उमाशंकर सोनकर ने आरोप लगाया है कि दबंगो द्वारा जान-माल की धमकी देते हुए घर में रखे नगदी को भी उठा ले गए हैं। मामले की सूचना विंध्याचल कोतवाली पुलिस को दिए जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से सभी सशंकित और डरें सहमें हुए हैं। चूंकि विपक्षी दबंग प्रभावशाली और रसूखदार लोग हैं जो किसी भी हद तक जा सकते हैं कि आशंका जताते हुए पीड़ित ने विंध्याचल कोतवाली प्रभारी को उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

मिर्ज़ापुर को मिली बड़ी कामयाबी पचास लाख के गांजा के साथ शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर। जिले की कछवां थाना पुलिस व एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अनुमानित कीमत ₹ 50 लाख के गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन मारुति अर्टिगा कार के साथ शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से जिले में सक्रिय गांजा तस्करों में हड़कंप मच गया है. पुलिस लाइन स्थित सभागार में मीडिया को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने बताया है कि

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर-पकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में थाना कछवां पुलिस व आपरेशनल यूनिट ए.एन.टी.एफ. प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार 30 दिसंबर 2024 को थाना कछवां पुलिस व आपरेशनल यूनिट ए.एन.टी.एफ. प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत भैसा चौकी के पास से गांजा तस्कर प्रभात सिंह उर्फ वीरू सिंह पुत्र स्वर्गीय अवधनारायण सिंह निवासी गोधना, कछवां को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार गांजा तस्कर के मारुति अर्टिगा कार के पीछले सीट व डिग्गी से 4 बोरे में कुल 100 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार गांजा तस्कर के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा गया है जबकि गांजा परिवहन में प्रयुक्त मारुति अर्टिगा कार को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।

पूछताछ में गांजा तस्कर ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ उड़ीसा, बिहार से मांग के अनुसार गांजा लाकर आसपास के जनपदों में विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करतें हैं तथा गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार गांजा तस्कर लंबे समय से गांजा तस्करी में संलिप्त है. इसके पूर्व में भी उसके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. गांजा और तस्कर की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शामिल

प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय थाना कछवां मय पुलिस टीम के अलावा उप निरीक्षक सत्येन्द्र प्रधान आपरेशनल यूनिट ए.एन.टी.एफ. प्रयागराज मय पुलिस टीम की पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पीठ थपथपाई है।

राजकीय हाई स्कूल परिसर में करियर मेले का आयोजन

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के लहंगपुर में स्थित नवनिर्मित राजकीय हाई स्कूल परिसर में सोमवार को करियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मायाराम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजन करने से बच्चों में उनके अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की चेष्टा उत्पन्न होती है। मुख्य अतिथि ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य के करियर के लिए मार्गदर्शन देना था।

वहीं पर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा करियर मेले में पूछे गए सवाल पर माधवी ने डॉक्टर, सुशील ने पत्रकार, आकाश-उदय ने टिफिन सर्विस, शिवानी-गुड़िया ने शिक्षिका, प्राची ने फोटोग्राफर बनने की बात कही। मुख्य अतिथि द्वारा पूछे गए सवाल पर स्कूली बच्चों ने सही उत्तर दिया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में सदैव करियर बनाने की डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, आईपीएस, पीसीएस बनने की सोच होनी चाहिए तभी बच्चे अग्रसर होंगे। इस दौरान बच्चों ने मेले में अपने द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉक्टर सुषमा सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक लहंगपुर, लक्ष्मी नारायण (पीईएस), श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती आशा रानी, स्मृति यादव, सूबेदार निषाद, डॉ एके सिंह, राजकुमार दीक्षित, देवयानी सेठ, प्रमोद यादव, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी विजय कुमार राय के अलावा स्कूल के छात्र-छात्राएं अभिभावक मौजूद रहे।

मिर्ज़ापुर: शातिर गौ-तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर 29 दिसंबर 2024। गौ तस्करों का सुरक्षित ठौर बन चुके लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक गो-तस्करी से सम्बन्धित वाछिंत हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो पकड़ा गया गो तस्कर काफी शातिर किस्म का है जिसपर पहले से ही कई मुकदमे जिले के की थानों में पंजीकृत हैं।

दरअसल, जिले में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों की धर-पकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाया गया है। इसी अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

उक्त निर्देश के तहत जनपद में गो-तस्करी तथा इसमें संलिप्त वांछित लोगों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में रविवार 29 दिसंबर 2024 को थाना लालगंज पर पंजीकृत अभियोग मुअसं- 298/2024 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधि. व 11 पशु क्रुरता अधिनियम में थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर लालंगज क्षेत्रांतर्गत दुबार ओवर ब्रिज के पास से शातिर गो-तस्करों हिस्ट्रीशीटर संजय कुमार भारती (30 वर्ष) पुत्र रामवृक्ष निवासी ग्राम जमालपुर थाना जमालपुर, मिर्ज़ापुर को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए गो-तस्करों हिस्ट्रीशीटर का आपराधिक इतिहास

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पकड़े गए शातिर गो-तस्करों हिस्ट्रीशीटर का आपराधिक इतिहास है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैऔ। इनमें लालगंज थाना में 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के दो मामले अलग-अलग दर्ज हैं। जबकि जिले के ही पड़री थाना क्षेत्र में उप्र गुण्डा एक्ट गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का मामला दर्ज है।

*गांव से भीषण चोरी,चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पार किया*

 जौनपुर- केराकत कोतवाली थाना अंतर्गत थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र के बराई गांव में बीती रात भीषण चोरी हो गई। चोरों ने जयहिंद सिंह के घर के चार कमरों का ताला तोड़कर लाखों रूपये के गहने लाख रुपए नकदी उठा ले गए। मकान मालिक की तहरीर पर केराकत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बराई गांव के जयहिंद के अनुसार बीती रात करीब साढ़े दस बजे परिवार के सभी सदस्य भोजन के बाद सो गए। सुबह उठे तो दूसरे तल के चार कमरों का ताला टूटा हुआ था।। कमरे की अलमारी और सूटकेश टूटी हुई थी। सारा सामान बिखरा पड़ा था। 

जयहिंद के मुताबिक अलग-अलग कमरों में लाखो रूपये के गहने और नकदी रखा था,चोर सब उठा ले गए।। चोर छत से साड़ी के सहारे उतर कर भाग गए। जय हिन्द प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले ही प्लम्बिग और वायरिंग का काम करने के लिए आये थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर प्लंबिंग और वायरिंग करने वालों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

घटना की सूचना पर कोतवाल अवनीश राय और फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंच गई थी। क्षेत्र में इस महीने यह चौथी चोरी की घटना है।पिछले पखवाड़े बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद के पैतृक घर निहालापुर में 50 हजार रूपये मूल्य के खाद्यान्न की चोरी हो गई थी। पुलिस आज तक चोरों का पता नहीं लगा पाई। 

इसके आलावा इसी महीने के आरम्भ में बम्मावन गांव के श्यामजीत सिंह का सबमर्शिबल पम्प चोरी चला गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज ही नहीं किया। इसी गांव में जनार्दन सिंह की कीमती भैंस चोरी हो गई थी। और अब इस घटना से आम जनमानस में में रोष बढ़ गया है। लोग घटनाओं के लिए क्षेत्रीय पुलिस की कार्यशैली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

*मिर्ज़ापुर: नववर्ष पर मां विंध्यवासिनी देवी का चरण स्पर्श रहेगा प्रतिबंधित*

मिर्जापुर- यदि आपने नववर्ष अवसर पर मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन करने का मन बनाया है तो अच्छी बात है, लेकिन वहां जाने पर मां के चरणों में शीश नवाते हुए मां के चरणों का स्पर्श कर रज धूली को माथे पर लगाने की अभिलाषा लिए हुए हैं तो इसे त्याग दें, क्योंकि मां विंध्यवासिनी देवी धाम में नववर्ष पर मां के चरणों का स्पर्श पूरी तरह से रोक दिया गया है। ऐसा सुरक्षा कारणों से किया जाना बताया गया है।

आपको बताते चलें कि आदि शक्ति मां विंध्यवासिनी धाम में नववर्ष पर लाखों श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन करने और आशीर्वाद लेने के लिये आते है। यहां भव्य विंध्य कारिडोर बनने के बाद दर्शनार्थियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। नव वर्ष पर आने वाले दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने देवी मां के चरण स्पर्श पर पाबंदी लगा दी है। जिलाधिकारी ने बताया है कि विंध्याचल में नववर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है, जिसको देखते हुए पूरी व्यवस्था सेक्टर और जोनल में विभक्त किया गया है, ताकि दर्शनार्थियों को दर्शन पूजन में किसी प्रकार के दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके लिये मां विंध्यवासिनी देवी का चरण स्पर्श उस दिन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने सभी से अपील किया है कि जो व्यवस्था बनायी गयी है उसमें सहयोग प्रदान करें। शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन-पूजन करें। जिलाधिकारी ने मां विंध्यवासिनी देवी धाम की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हैं संबंधितों को यहां आने वाले देश के कोने-कोने से भक्तों की सुगमता और सुरक्षा को भी दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

महाकुंभ में गंगा स्नानार्थियों के लिये होगी विशेष व्यवस्था-जिलाधिकारी

डीएम ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में 40 करोड़ लोगों के आने की संभावनाएं है। जिसमें से 12 प्रतिशत का जो राजमार्ग है वह मिर्जापुर जनपद से ही होकर गुजरता है। इस प्रकार से 4.8 करोड़ श्रद्धालुओं के यहां पर आने की संभावना बनी है। जिसको लेकर बहुत से व्यस्थाएं की जा रही है लगभग 14 होल्डिंग एरिया बनाया गया है। स्वास्थ्य, चिकित्सा व सफाई प्रकाश इत्यादि सारी व्यवस्थाएं पूरी गयी है और होल्डिग व्यवस्थाए व रैन बसेरो की व्यवस्थाए, घाटों पर आवश्ययक सफाई, अस्थायी शौचालय व बैरिकेटिंग आदि व्यवस्थाएं की जायेंगी ताकि जो श्रद्धालु आये वह अच्छा अनुभव लेकर घर को जाय।

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ब्लॉक स्तरीय बैठक, संगठन को मजबूत बनाने पर जोर*

मिर्जापुर- पड़री पहाड़ी ब्लॉक के ज्ञानानंद इंटर कॉलेज में शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय ओझा ने की। इस दौरान जिले के विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े पत्रकार उपस्थित रहे और उनकी समस्याओं पर गहन चर्चा की गई।

बैठक में पत्रकारों की समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान के लिए रणनीतियां तैयार की गईं। साथ ही, संगठन की सदस्यता बढ़ाने और एसोसिएशन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। जिला अध्यक्ष अजय ओझा ने पत्रकारों को एकजुट रहने और पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने का आह्वान किया।

इस अवसर पर, नव नियुक्त पहाड़ी ब्लॉक के लिए प्रभारी दयाशंकर वर्मा,सीटी ब्लाक के लिए राहुल तिवारी कोन ब्लाक के लिए जितेन्द्र बिंद चुनार तहसील सदस्यता प्रभारी अभय तिवारी के नाम की घोषणा की गई, जिसे सभी उपस्थित पत्रकारों ने बधाई दी। सभी ब्लॉक एवं तहसील प्रभारी ने आश्वासन दिया कि एसोसिएशन पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

बैठक में एसोसिएशन की आगामी गतिविधियों और कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। सदस्यों ने संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर पत्रकार अभय त्रिपाठी, सत्येंद्र विश्वकर्मा, अमित ओझा, आशुतोष तिवारी, राहुल तिवारी, जितेंद्र कुमार बिंद, चंद्रशेखर पांडे, भोलानाथ यादव, संदीप शर्मा, विजय प्रताप सिंह समेत अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

मिर्ज़ापुर: शव दफन करने को लेकर दो वर्ग हुए आमने-सामने, मौके पर पुलिस बल तैनात

मिर्ज़ापुर। मिर्ज़ापुर जिले में शव दफन करने को लेकर दो समुदायों के बीच हुई कहासुनी के बाद तनाव व्याप्त हो गया है। मौके की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल रखा है।

एक वर्ग के लोगों का कहना है कि

मंदिर की जमीन पर विशेष समुदाय के लोग शव दफन कर रहे थे। विशेष समुदाय के लोग जबरन शव दफन करने पहुंचे थे। शव दफन करने के लिए गड्ढा खोदते समय विवाद होना बताया जा रहा है।

उधर जैसे ही शव दफन करने के लिए गड्ढा खोदने की सूचना पर मौके पर काफी संख्या में हिन्दू समाज के लोग भी पहुंच गए थें। जहां शव दफनाने को लेकर हिंदू समाज के लोगों ने विरोध किया तो कहासुनी शुरू हो गई थी। बाद में सूचना होने पर पुलिस प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलने लगे थें, दो समुदायों के बीच बढ़ते तनाव को देखते पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है। मामला अहरौरा थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मिर्ज़ापुर जिले के अहरौरा थाना अंतर्गत मदारपुर गांव में सद्दाम हुसैन पुत्र निजामुद्दीन 20 वर्ष की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। जहां रीति रिवाज के अनुसार शव को दफनाने के लिए

गड्ढा खोदा जा रहा कि जानकारी होने पर दूसरे वर्ग के लोगों ने मौके पर पहुंच कर गड्ढा खोदने से रोकने लगें थे। एक पक्ष द्वारा जिसे कब्रिस्तान बताया जा रहा है उसी के समीप हनुमान जी की मूर्ति पेड़ के नीचे है। ऐसे में दोनों वर्गों का अपना-अपना पक्ष रखा जा रहा है।

मजे की बात तो यह है कि जिस जमीन पर दोनों वर्ग अपना होना बता रहे हैं वह कब्रिस्तान और मूर्ति बंजर जमीन पर स्थित है।

इस संदर्भ में बताया गया है कि

जमीन ग्राम सभा की बंजर भूमि है।

मुस्लिम समुदाय के लोग उस जमीन पर बहुत पहले से ही शव दफन कर रहे हैं। हिंदू समुदाय का भी उसी जमीन पर बगल में चौरी (पूजा स्थल) बना हुआ है‌। गांव में पिछड़े जाति

यादव बिरादरी से प्रधान है जिस पर अन्य बिरादरी के लोग इधर कुछ दिनों से बात विवाद कर रहे हैं। सारा मामला प्रधानी के चुनाव को लेकर है, इस मामले के बहाने मामले को हवा दिया जा रहा है।

दूसरी ओर चुनार तहसील प्रशासन का कहना है कि जब तक इस मामले का हल नहीं होता है, तब तक शव किसी अन्य कब्रिस्तान में दफन कर लें।

फिलहाल, तहसील प्रशासन के इस फैसले पर मुस्लिम पक्ष राजी नहीं हुआ है। मौके पर अभी तक कोई निर्णय नहीं निकला है। मृतक का शव घर पर ही मौजूद है। फिलहाल गांव में तनाव कि स्थिति बनी हुई है‌ मौके पर पुलिस बल के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति बनी हुई है।

मिर्ज़ापुर में विवादों की बुनियाद पर बेखौफ चल रही है दुबई थीम प्रदर्शनी

मिर्ज़ापुर। नगर में चल रही दुबई थीम प्रदर्शनी में हर रोज मारपीट हो रही है. हालांकि शुरू से ही विवादों के सुर्खियों में छाए रहे दुबई थीम प्रदर्शनी पर सरकारी मुलाजिÞम मेहरबान बने हुए हैं। ताजा मामला मेले में झूला की स्पीड कम करने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा हुआ होना बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इस दौरान झूला आॅपरेटर ने महिलाओ से भी बत्तमीजी की है, जिससे महिला के साथ आए हुए लोग आक्रोशित हो उठे थे. फिर क्या था बत्तमीजी के बाद झूले पर ही मारपीट शुरू हो जाती है जिसका वीडियो वायरल हुआ है। लोगों का आरोप है कि देहात कोतवाली क्षेत्र के विंध्यवासिनी कालोनी में संचालित हो रहे दुबई थीम प्रदर्शनी में मेला संचालक ने बाउंसर पाल रखे हैं तो वहीं अधिकारियों के रहमो-करम करम पर चल रहे दुबई थीम पर मेला में अराजकता भरा माहौल होने से आसपास के लोग भी तस्त हैं।

बिना सुरक्षा मानकों के संचालित मेले पर कोई रोक नही होने से तरह-तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. चर्चा इस बात की भी जोरों पर है कि मेले का इंश्योरेंस नही कराया गया है, ऐसे में कोई हादसा हो जाता है तो कौन जिम्मेदार होगा? दूसरी ओर मेले में आये दिन मारपीट की घटनाओं और सुरक्षा मानकों को लेकर कार्यवाही नही होने से जहां मेला संचालक पूरी तरह से बेपरवाह बने हुए हैं तों वहीं नए साल पर जबर्दश्त भीड़ की संभावना को देखते हुए असुरक्षा का भी भय बना हुआ है। लोगों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो मेला संचालक की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

शोर-शराबे से कालोनी के वाशिंदों की बढ़ी परेशानियां

दुबई थीम पर मेला में अराजकता भरा माहौल और भारी शोर-शराबे से विंध्यवासिनी कालोनी सहित आसपास के लोग भी तस्त हो उठें हैं. लोगों ने आवासीय कालोनी के बीच प्रदर्शनी के औचित्य पर भी सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि जब से प्रदर्शनी शुरू हुई है कालोनी के रहवासियों की नींद उचट गई है. बच्चों के पठन-पाठन से लेकर लोगों की दिनचर्या पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है. कालोनी की ओर आने वाले मार्ग से लेकर अंदर तक वाहनों के जाम से लोगों का आना जाना कठिन हो चला है.

जिन पर है निषेध की नोटिस चस्पा उसी की सजा दी गई है दुकान

दुबई थीम प्रदर्शनी में कहने को तो ध्रूमपान निषेध है, लेकिन प्रदर्शनी के अंदर गुटखा पान मसाला की सजी दुकानें लोगों को हैरत में डाल दे रही हैं कि आखिरकार यह क्या माजरा है? ध्रूमपान निषेध के साथ जुमार्ना लगाने का भी चेतावनी दी गई है, लेकिन गुटका तंबाकू पान मसाला की बिक्री बेखौफ की जा रही है।

महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत मां विन्ध्यवासिनी परिसर में आयोजित किया गया मॉक अभ्यास

मिर्ज़ापुर 27 दिसंबर 2024। गंगा-जमुना, सरस्वती के पवित्र पावन संगम प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 मेला के दृष्टिगत विख्यात देवी धाम विंध्याचल धाम में भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। खासकर सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मूड में नजर आ रहा है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शिव प्रताप शुक्ल के मार्ग दर्शन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न विभागों कि तैयारीयों कि परख हेतु मां विंध्यवासिनी धाम, विन्ध्याचल में एक मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा अवगत कराया गया की आयोजित मॉक अभ्यास को महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा जारी दिशा निर्देशिका के अनुसार आयोजित कराया गया है l मॉक अभ्यास प्रारंभ होने के पूर्व मंदिर परिसर में यह अनाउंसमेंट करवा दी गई थी कि मॉक अभ्यास का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है तथा इसको सिर्फ प्रशासनिक तैयारी की परख हेतु आयोजित किया गया है। आयोजित मॉक अभ्यास में तीन सिनेरियो क्रमशः डूबना, अग्निकांड और भगदड़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य पर कार्यवाही की गई थी। सर्वप्रथम पक्का घाट विंध्याचल पर यह दर्शाया गया की कुछ लोग नदी में नहाने के दौरान डूब रहे हैं तथा उन डूबते हुए लोगों का विंध्याचल में तैनात राज्य आपदा मोचक बल कि टुकड़ी के द्वारा बचाव किया गया। उक्त सिनेरियो के बाद मंदिर में दिया जलाये जाने वाले स्थान पर आग लग जाने के कारण भगदड़ होने का एक दोहरा सिनेरियो रखा गया, जिसमें कि विभिन्न विभागों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

इस मॉक अभ्यास में सिटी मजिस्ट्रेट लाल बहादुर, क्षेत्राधिकार शहर विवेक जावला एवं उनकी टीम, फायर सेफ्टी ऑफिसर अनिल प्रताप सरोज एवं अग्निशमन विभाग की टीम, एसडीआरएफ टीम प्रभारी अनुपम कुमार एवं उनकी टीम, चिकित्सा विभाग की टीम, विद्युत विभाग की टीम, राज्य निर्माण निगम की टीम, एसओ विंध्याचल अमित कुमार जिला आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता, प्रधान सहायक कलेक्ट्रेट अनूप संतु वाला एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।