राजकीय हाई स्कूल परिसर में करियर मेले का आयोजन
लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के लहंगपुर में स्थित नवनिर्मित राजकीय हाई स्कूल परिसर में सोमवार को करियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मायाराम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजन करने से बच्चों में उनके अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की चेष्टा उत्पन्न होती है। मुख्य अतिथि ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य के करियर के लिए मार्गदर्शन देना था।
वहीं पर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा करियर मेले में पूछे गए सवाल पर माधवी ने डॉक्टर, सुशील ने पत्रकार, आकाश-उदय ने टिफिन सर्विस, शिवानी-गुड़िया ने शिक्षिका, प्राची ने फोटोग्राफर बनने की बात कही। मुख्य अतिथि द्वारा पूछे गए सवाल पर स्कूली बच्चों ने सही उत्तर दिया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में सदैव करियर बनाने की डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, आईपीएस, पीसीएस बनने की सोच होनी चाहिए तभी बच्चे अग्रसर होंगे। इस दौरान बच्चों ने मेले में अपने द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉक्टर सुषमा सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक लहंगपुर, लक्ष्मी नारायण (पीईएस), श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती आशा रानी, स्मृति यादव, सूबेदार निषाद, डॉ एके सिंह, राजकुमार दीक्षित, देवयानी सेठ, प्रमोद यादव, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी विजय कुमार राय के अलावा स्कूल के छात्र-छात्राएं अभिभावक मौजूद रहे।
Dec 30 2024, 16:05