हजारीबाग में श्री श्याम समर्पण महोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग में श्री श्याम टाबरिया द्वारा आयोजित श्री श्याम समर्पण महोत्सव ने भक्ति और समर्पण की अनोखी छटा बिखेरी। बाबा श्याम का दरबार अद्भुत सजावट, कच्चे फूलों की सुगंध और भक्ति संगीत की मधुर ध्वनि से सजा हुआ था, जिसने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समापन से पहले 251 महिलाओं द्वारा की गई सामूहिक आरती आयोजन का सबसे खास क्षण रहा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने प्रेम, भक्ति और आध्यात्म का ऐसा माहौल बनाया, जो लंबे समय तक यादगार रहेगा।
भजन संध्या में प्रसिद्ध गायकों ने सुरों के माध्यम से भक्तों को भक्ति में डुबो दिया। देशभर से आए भक्तों ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। श्री श्याम टाबरिया ने सभी श्याम प्रेमियों, अतिथियों और मीडिया का आभार प्रकट किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल हो सका।
आयोजन मंडली ने बाबा श्याम की कृपा से भविष्य में और भव्य आयोजनों का संकल्प लिया और भक्तों से इसी तरह सहयोग बनाए रखने का अनुरोध किया।
Dec 27 2024, 16:47