अवैध लोड ढिबरा (माइका) पिकअप और 407 एसएसबी पुलिस ने मौके पर से ड्राइवर समेत की जप्त
तिसरी गिरिडीह
तिसरी - मनसाडीह ओपी क्षेत्र के तिसरो में ढिबरा को गुरुवार अहले सुबह कारोबारी द्वारा एक पिक अप और टाटा 407 मिनी ट्रक में लोड कर तस्करी करने के दौरान थाना प्रभारी अंकित कुमार,वन पाल अभीमित राज और एसएसबी कैंप के इंस्पेक्टर विजय पाल ने संयुक्त रूप से धर दबोचा।साथ में दो वाहन के ड्राइवर संदीप कुमार और गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।अवैध ढिबरा कारोबारी मौके से फरार हो गया। मनसाडीह पुलिस ने वन पाल अभीमित राज को जप्त वाहन और दोनो आरोपी को सौप दिया
।वन विभाग ने दोनो आरोपी संदीप और गौतम को स्वास्थ्य जांच के बाद गिरिडीह न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जाता है की मनसा डीह थाना क्षेत्र के तिसरो में एक घर में डंप कर रखा ढिबरा को पिक अप और टाटा 407 में गुरुवार अहले सुबह को लोड कर रहा था।जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के टीम ने धर दबोचा।उक्त वाहन में ढिबरा तीन कारोबारी संरक्षण में लोड करवा रहे तिसरी के उपस्थित थे।पुलिस को देखते ही तीनो भागने में सफल रहे। सूत्रों के अनुसार ढिबरा तस्करी रात के अंधेरे में तिसरी के मुन्ना,चंदन नामक व्यक्ति के साथ कई लोग का रैकेट सक्रिय है। अवैध ढिबरा लदा वाहन जप्त करने में वन उप परिसर पदाधिकारी,रंजीत प्रभाकर,अक्षय सिन्हा,सूर्यकांत कुमार,शशि कुमार,रवीश कुमार,गौतम दास व पुलिस बल के जवान का सहयोग रहा ।वनपाल अभिमित राज ने कहा की कारोबारी की पहचान की जा रही है उसके बाद वनवाद दायर किया जाएगा।जप्त वाहन को तिसरी बिट कार्यालय लाया गया।ओर दो आरोपी को हिरासत में लेकर गिरिडीह न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Dec 26 2024, 19:50