62 टीबी मरीजों को गोद लेते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मिर्ज़ापुर। टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 26 दिसंबर 2024 को विकास खंड मझवां अंतर्गत कछवां क्रिश्चियन अस्पताल में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक मझवां सूचिस्मिता मौर्या की उपस्थिति में 62 टीबी मरीजों को गोद लेते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मझवां विधायिका सुचिस्मिता मौर्या द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि प्रधानमंत्री द्वारा 2025 तक टीबी समाप्ति में आप सभी अपने-अपने स्तर से अपना अमूल्य सहयोग देते हुए भारत देश को टीबी मुक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें।
जिससे पोलियो की भांति टीबी को भी देश से समाप्त करते हुए इसके दुष्प्रभाव से प्रभाव बचा जा सके। इस दौरान मझवां भाजपा
विधायिका द्वारा क्रिश्चियन हॉस्पिटल 51 एवं डॉक्टर पंधारी यादव द्वारा 11 टीबी मरीजों को गोद लेते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा गया कि सम्मानित और संवेदनशील, सक्षम व्यक्तियों को ऐसे जनहित कार्यों में आगे आने की आवश्यकता है। कहा कि क्षेत्र का कोई भी आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति कैंसर, लीवर, किडनी आदि गंभीर बीमारियों के इलाज में अपने को यदि असमर्थ पाता है तो उसे इलाज के लिए मुख्यमंत्री कोष से मैं सहयोग दिलाने का पूरा प्रयास करूंगी।
भाजपा मझवां विधायक ने टीबी चैंपियन राकेश कुमार द्वारा मरीजों के हित में किए जा रहे मानवीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा जनपद में टीबी रोगियों के लिए उपलब्ध जिले में जांच सुविधाओं का जिक्र करते हुए टीबी फ्री ग्राम पंचायत के निर्माण एवं प्रगति पर विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि नवंबर 2024 से टीबी के मरीजों को सरकार द्वारा अब प्रतिमाह ?1000 प्रति माह पूरे इलाज अवधि तक दे रही है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित जनों के बीच टीबी के संपूर्ण लक्षणों एवं सरकारी स्तर से उपलब्ध समस्त सुविधाओं को विस्तार से बताते हुए कहा गया कि आप सभी किसी भी व्यक्ति को लक्षण प्रभावित पाए हैं तो उन्हें सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक जांच इलाज हेतु भेजने का मानवीय कर्तव्य अवश्य निभाएं। मरीजों को सुझाव दिया गया कि आप दवा को नियमित रूप से सेवन करते हुए शीघ्र स्वस्थ हों और स्वस्थ होने के पश्चात आप टीबी चैंपियन बनकर अपने गांव मोहल्ले में लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करते हुए इलाज पर चल रहे मरीज के बीच-बीच अपने सफल अनुभवों को साझा करके उन्हें रोग पर विजय प्राप्त करने का भय मुक्त साहस एवं सुझाव दें।
कार्यक्रम के अंत में क्रिश्चियन अस्पताल के प्रबंधक रामचंद्रम द्वारा टीबी, कैंसर आदि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर अपने अस्पताल की तरफ से आगामी समय में भी सरकारी तंत्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनहित में भी सहयोग देते रहने का विश्वास दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान कछवां सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सीबी पटेल, प्रदीप कुमार, आशुतोष, राकेश कुमार के साथ ही साथ जिला कार्य समिति सदस्य उदयभान तिवारी, डाक्टर जॉर्ज, रामपाल, प्रेम कुमार, आदि मौजूद रहे।
Dec 26 2024, 19:05