कानपुर में डेढ़ साल के मासूम की टब में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम
घर में अगर छोटे बच्चे हो तो उन्हें अपनी नजरों में रखें नहीं तो आपकी एक बड़ी लापरवाही बच्चों की जान पर आ बनेगी. मासूम बच्चों को क्या पता की टब वह बाल्टी में खेलते खेलते हुए कब मौत की आगोश में आ जाएंगे इसलिए घर में अगर छोटा बच्चा चलने फिरने लगा है तो उसके आसपास बेहद स्वतंत्रता रखने के साथ साथ उसपर नजर में बनाए रखें. ऐसा ही एक मामला कानपुर से आया, जहां डेढ़ साल के मासूम की टब में डूबकर मौत हुई है. मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.
घटना घाटमपुर के प्रतापपुर की है. प्रतापपुर में एक मां अपने बच्चों को लेकर मायके आई थी यहां पर खेलते खेलते डेढ़ साल का मासूम टब मैं गिर और उसे कोई देख नहीं पाया. ऐसे में जब कुछ देर मासूम को मां देखने के लिए बाहर आई तो वो टब मैं बेसुध पड़ा दिखा. इसके बाद घर वाले उसे लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मां कर रही थी काम
घटना को लेकर मंगलपुर से पदमपुर के रहने वाले मासूम मृतक सूर्यांश के पिता गोविंद ने बताया कि उसकी पत्नी दो बच्चों को लेकर अपने मायके गई हुई थी,जहां पर यह घटना हुई. घटना के बाद घाटमपुर अपनी ससुराल पहुंचे गोविंद ने बताया कि घर के लोग सुबह-सुबह काम में जुटे थे, तभी बेटा सूर्यांश आंगन में रखे भर पानी के टब के पास खेलते खेलते पहुंच गया और उसी में गिर गया.
पुलिस को नहीं दी गई है जानकारी
इसके बाद कुछ देर सूर्यांश नहीं दिख तो घर वाले आवाज लगाते हुए उसे घर में ही ढूंढने लगे टब जाकर परिवार के लोगों की नजर टब के अंदर पड़ी. ऐसे में उन्होंने देखा कि सूर्यांश उसमें औंधे मुंह पड़ा हुआ है यह देखते ही घर में रोना पीटना मच गया. घटना के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बच्चों को ले जाया गया लेकिन टब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पूरे मामले में परिवार की ओर से कोई प्राथमिक सूचना पुलिस को नहीं दी गई है.










दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी बीजेपी नेता परवेश वर्मा पर हमलावर है. उन पर वोट खरीदने का आरोप लगा रही है. इसी बीच वर्मा को लेकर केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि सूत्रों के मुताबिक बीजेपी परवेश वर्मा को अपना सीएम फेस घोषित करने जा रही है. क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना सीएम बनाना चाहेगी?

Dec 26 2024, 12:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k