दूसरे का जन्मदिन मनाने जा रहे भाई-बहन का नहीं बच सका जीवन, सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। एक पिता बाइक से अपने एकलौते बेटे और दो बेटियों के साथ रिश्तेदारी में जन्मदिन मनाने जा रहे थे, उन्हें क्या पता था कि उनके बेटे और एक बेटी के जीवन का ही आज अंतिम दिन हो जाएगा। जैसे ही वह जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव के पास पहुँचे, ट्रक की चपेट में आने से एक बेटे और एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि खुद और एक बहन गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
रौनापार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी राजू के पास एक बेटा रोहन(12) और और दो बेटियां दिव्या(17) और जानवी(9) थे। बाइक से चक्रपानपुर जा रहे थे। चक्रपानपुर में उनकी बुआ के घर किसी का जन्मदिन था जिसमें वह सभी शामिल होने जा रहे थे। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर मुबारकपुर मार्ग पर ढोलीपुर गांव के पास पहुंचे ही थे तभी पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे में जानवी व रोहन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजू व उसकी बेटी दिव्या गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गयी है। पोस्टमार्टम के बाद भाई-बहन का शव घर पहुंचने पर पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।घर पर रिश्तेदारों की भीड लगी हुई है।

						
 














  
 




 
 
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) गुट के तत्वाधान में भवरनाथ स्थित गांधी गुरुकुल इण्टर कालेज के प्रांगण में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश मंत्री शैलेश राय ने कहा कि आगामी 19 दिसम्बर को कप्तानगंज स्थित कप्तानगंज इण्टर कालेज में संगठन का जनपदीय अधिवेशन व शैक्षिक गोष्ठी करायी जानी है। इस अवसर पर पूर्वाचल के गांधी बाबू विश्राम राय तथा प्रमुख शिक्षाविद बाबू भोला सिंह को श्रद्धांजली दी जायेगी। कार्यक्रम में संगीत का भी आयोजन किया जायेगा। 
 
Dec 24 2024, 19:05
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
19.0k