हजारीबाग: सड़क दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति की मौत, शिनाख्त के लिए पुलिस की अपील

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना 21 दिसंबर 2024 को ग्राम बकसपुरा के पास रात करीब 9:30 बजे घटी। पुलिस के अनुसार, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इस व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

आज, 22 दिसंबर 2024 को मृतक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, हजारीबाग में कराया गया। शव को शिनाख्त के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को मृतक व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत मुफस्सिल थाना से संपर्क करें।

संपर्क नंबर 9431706309 / 8002529349

पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।

हजारीबाग: महिला सशक्तिकरण और बाल विकास पर चर्चा, विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार।


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने रविवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी का परिसदन सभागार में स्वागत किया। विधायक ने मंत्री को क्षेत्रवासियों की ओर से सम्मानित करते हुए फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। इस अवसर पर दोनों ने क्षेत्र के विकास, खासकर महिलाओं और बच्चों के कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

विधायक ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण केंद्रों और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। साथ ही, ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत पर जोर दिया। बाल विकास के मुद्दों पर उन्होंने पोषण अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति सुधारने और बच्चों की शिक्षा को मजबूत बनाने की मांग रखी।

मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुना और केंद्र की योजनाओं को हजारीबाग में प्रभावी तरीके से लागू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने महिलाओं और बच्चों के विकास को सरकार की प्राथमिकता बताया।

हजारीबाग: नागपुरी नृत्य प्रस्तुति के लिए तरंग ग्रुप हुआ सम्मानित।


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हस्त शिल्प विकास संस्थान, हजारीबाग द्वारा एवं कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित सात दिवसीय हस्त शिल्प बाजार, प्रदर्शनी सह बिक्री मेला का आयोजन 17 से 22 दिसंबर तक अर्बन हाट, होम गार्ड चौक के समीप किया गया। इस मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत हजारीबाग की विभिन्न संस्थाओं को आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम में तरंग ग्रुप हजारीबाग के कलाकारों ने नागपुरी समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। उनकी इस उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता और सभी कलाकारों को हस्त शिल्प विकास संस्थान के सचिव नरेश ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया।

तरंग ग्रुप ने इससे पहले भी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मतदान महोत्सव, इलेक्शन आर्ट फेस्टिवल, जगन्नाथ महोत्सव रांची समेत अन्य राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर हजारीबाग का मान बढ़ाया है।

इस अवसर पर आयोजन समिति के नरेश ठाकुर, उमा देवी, और नृत्य निर्देशिका शिवानी प्रिया के साथ कलाकार ओम प्रकाश कुमार, तनवीर देव, शैली राणा, खुशी कुमारी, परिधि कुमारी, श्रेया, तनु राणा, निशा राणा, नेहा कुमारी, पीहू कुमारी, वैष्णवी प्रियदर्शी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

हजारीबाग से दस हजार लाभुक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल


झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को 2500/- रूपये की प्रथम किस्त भुगतान के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार की अध्यक्षता में 28 दिसंबर को खोजाटोली आर्मी ट्रेनिंग ग्राउण्ड, नामकुम, रांची में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर आज उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में उपायुक्त ने "झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के लाभुकों को 2500/- रूपये की प्रथम किस्त भुगतान के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार की अध्यक्षता में खोजाटोली आर्मी ट्रेनिंग ग्राउण्ड, नामकुम, रांची में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया। 

उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के कुल 10000 (दस हजार) लाभुकों को हजारीबाग जिला से कार्यक्रम स्थल, नामकुम, रांची ले जाना है। इन दस हजार लाभुकों के लिए प्रर्याप्त बस, प्रखंडवार लाभुकों की सूची सहित इनके भोजनादि की व्यवस्था आदि को सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस कार्यक्रम के लिए जिलास्तर पर एक टीम गठित की गई है।

जिसमें उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, सहायक समाहर्ता श्री लोकेश बारंगे,जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा,नजारत उप समाहर्ता श्री प्रदीप कुमार,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती निवेदिता राय,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जे०एस०एल०पी०एस तथा जिला परिवहन पदाधिकारी, हजारीबाग के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है।

पुलिस और वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए 3.88 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

आज दिनांक 21.12.24 को हजारीबाग जिला के कटकमसांडी थाना अंतर्गत ग्राम गुरूडीह‌ में सुराही टोंगरी नाला में पुलिस निरीक्षक पेलावल एवं वन विभाग के संयुक्त छापामारी कर करीब 3.88 एकड़ जंगली जमीन में पोस्ता का खेती नष्ट किया गया। इस संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

अफीम की खेती के खिलाफ जिले भर में बड़ा अभियान चलाया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों के मंसूबों को बड़ा झटका लगा है। एसपी श्री अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कटकमसांडी के गुरूडीह के आस पास अफीम तस्करों के द्वारा अफीम की खेती की जा रही थी जिसे अभियान चलाकर नष्ट कर दिया गया। 

पुलिस व वन विभाग के संयुक्त कारवाई करते हुए चिन्हित स्थान पर छापेमारी की पुलिस जब स्थल पर पहुंची तो वहां पाया गया कि अफीम के छोटे-छोटे पौधे उग आए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस के द्वारा अफीम की खेती के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है और उसे नष्ट भी किया जा रहा है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा अफीम की खेती करने वाले लोगों को भी चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

लॉयला अकादमी ने मनाया 15वां वार्षिक दिवस और क्रिसमस समारोह।

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग स्थित लॉयला अकादमी ने शनिवार को अपना 15वां वार्षिक दिवस और क्रिसमस समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और समाजसेवी, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्हें विद्यालय की ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों, स्थानीय नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने नृत्य, नाटक और संगीत की शानदार प्रस्तुतियां दीं। क्रिसमस थीम पर आधारित नृत्य और कैरल गायन को विशेष सराहना मिली।

मुख्य अतिथि मुन्ना सिंह ने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि यह केवल करियर निर्माण का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को सशक्त बनाने का आधार है। प्राचार्य हेलने रेमंड ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस आयोजन ने छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मकता को निखारने का अवसर दिया। कार्यक्रम का समापन आभार व्यक्त करते हुए किया गया।

हजारीबाग: विधायक प्रदीप प्रसाद ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं समस्याएं, त्वरित समाधान का भरोसा


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने शनिवार को अपने सेवा कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनकर उनका शीघ्र समाधान करना था। बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़ी समस्याएं विधायक के सामने रखीं।

विधायक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “जनता की समस्याओं का समाधान करना मेरा कर्तव्य है। मैं हर सुख-दुख में आपके साथ हूं।”

कार्यक्रम में जलापूर्ति में बाधा, सड़क निर्माण में देरी और सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं। वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं और महिलाओं ने भी अपनी बात रखी।

जनता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे समस्याओं को सीधे विधायक तक पहुंचाने का मौका मिला। विधायक ने ऐसे संवाद कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का आश्वासन दिया और लोगों से अपनी समस्याएं बेहिचक सामने रखने की अपील की।

हजारीबाग: चौकीदार भर्ती की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न।

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग जिले में चौकीदार पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा 20 दिसंबर को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई। यह परीक्षा 194 रिक्त पदों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें व्यवस्था को पूरी तरह कदाचार-मुक्त और स्वच्छ बनाए रखने के प्रयास किए गए।

सीसीटीवी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा आयोजित की गई। साथ ही पेयजल, शौचालय और विद्युत की समुचित व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई थी।

परीक्षा का स्वरूप और समय

लिखित परीक्षा 50

 बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित थी। इसमें 35 प्रश्न सामान्य ज्ञान और 15 प्रश्न स्थानीय भाषा से जुड़े थे। यह परीक्षा पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षार्थियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पूर्ण प्रतिबंध था, और परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी का फ्रीस्किंग किया गया।

जल्द घोषित होगा परिणाम

परीक्षा परिणाम जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक जांच और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कोई नया प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी पूर्व में निर्गत प्रवेश पत्र का ही उपयोग करेंगे।

अमित शाह की टिप्पणी और राहुल गांधी पर मुकदमे के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर कथित टिप्पणी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे मुकदमे के विरोध में झारखंड कांग्रेस ने शुक्रवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। यह विरोध मार्च प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक निकाला गया।

प्रदर्शन में हज़ारीबाग़ के कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान मुन्ना सिंह ने अमित शाह की टिप्पणी को “भारत रत्न डॉ. अंबेडकर का अपमान” बताया और कहा कि यह पूरे देश के लिए दुखद है। उन्होंने सरकार पर विपक्ष को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे से सरकार की मंशा स्पष्ट होती है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के सम्मान की रक्षा और राहुल गांधी पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अपनी नीति में बदलाव नहीं किया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

5 साल बाद परिवार से मिली बिछड़ी बालिका, शक्ति सदन की पहल रंग लाई।


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग: जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा के मार्गदर्शन में शक्ति सदन ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पांच वर्षों से अपने परिवार से बिछड़ी एक बालिका को उसके परिजनों से मिलाया गया।

16 अक्टूबर को पुलिस ने मानसिक रूप से असामान्य स्थिति में बालिका को शक्ति सदन को सौंपा। पूछताछ में उसने चतरा जिले के नवाटांड़ गांव का पता बताया, लेकिन सत्यापन के बाद कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के निर्देश पर विधि-सह-परिवीक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह और शक्ति सदन प्रभारी प्रतिमा कुमारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

टीम ने व्यापक खोजबीन के बाद बालिका का परिवार हजारीबाग जिले के नवाटांड़ गांव में खोज निकाला। अपने घर लौटने पर बालिका और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

परिवार ने बताया कि बालिका के पिता की मृत्यु हो चुकी है और मां शारीरिक रूप से अक्षम हैं। जिला समाज कल्याण विभाग के इस प्रयास ने बालिका का पुनर्वास सुनिश्चित किया और परिवार में नई उम्मीद जगा दी।