जन जागरण केंद्र द्वारा संचालित एचडीएफसी ग्राम विकास समिति परियोजना हस्तांतरित कार्यक्रम का आयोजन।
गिरिडीह :- गिरिडीह के डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम धावाटांड़ मे एचडीएफसी ग्रामीण विकास समिति का हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत पौधा दे कर किया गया I कार्यक्रम का संचालन श्रीमति मीनाक्षी शर्मा ने किया। कर्यक्रम के दौरान संस्था के निदेशक श्री अजय कुमार ने परियोजना लक्ष्यों और उपलब्धियों के बारे मे बताते हुए कहा कि एचडीएफ सी बैंक परिवर्तन के तहत डुमरी प्रखण्ड में चयनित 15 गांवों के 2050 किसानो संग परियोजना का क्रियान्वयन किया गया है। समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के सहयोग से परियोजना क्षेत्र मे जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए वर्मी पीट का निर्माण,किसानों के बीच जैविक कीटनाशी बनाने का उपकरण का वितरण, मिट्टी की गुनवता के लिए मिट्टी की जांच, तालाब निर्माण तथा वर्षा जल संचयन कर 65 एकड़ भूमि को खेती योग्य बनाया गया।
संस्था सचिव श्री संजय कुमार सिंह ने कहा की जन जागरण केन्द्र विगत 40 वर्षों से झारखण्ड और बिहार राज्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े बहुल क्षेत्रों में विकास का नया आयाम गढ़ने का काम किया है। कृषि विज्ञान केन्द्र हजारीबाग के सीनियर वैज्ञानिक श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा की इस क्षेत्र मे खेती को आधुनिक तरीके के साथ जैविक खेती करने को बढ़ावा दिया गया है आज चयनित 15 गांवों मे जहां भी नजर जाती है वहाँ खेती ही खेती नजर आता है।
इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रकाश मेहरा, जिला मत्स्य पदाधिकारी मोहमद मुजाहिद अंसारी, डुमरी प्रमुख श्री मति यशोदा देवी, नाबार्ड से डीजीएम प्रफुल रंजन झा, डीडीएम आशुतोष प्रकाश, अभियंता जयमंगल सिंह, एचडीएफसी कलस्टर हेड राहुल कुमार सिंह, परियोजना प्रबंधक अजित कुमार, सन्मार्ग ब्यूरो उमेश प्रताप उपस्थित हुए वही कार्यक्रम मे भुपेन्द्र उपाध्याय, देव कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, हरिबोला लोहरा , प्रमोद महतो एवं अन्य लोग उपस्थित हुए I
Dec 21 2024, 20:49