बाबूलाल की जीत की खुशी में पलमरुआ और चंदौरी बाजार में निकाला गया विजय जुलू
तिसरी गिरीडीह राजधनवार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी की प्रचंड जीत कि खुशी में सोमवार दोपहर को चंदौरी मंडल द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुरे जश्न के साथ विजय जुलूस निकाला। जिसमें मुख्य रूप से बाबूलाल मरांडी के पुत्र स्नातन मरांडी उपस्थित थे यह जुलूस पलमरुआ से निकल कर नैयाडीह होते हुए चंदौरी पूरे बाजार भ्रमण किया गया।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता सुन चंपा, सुन तारा, कोई जीता तो, हारा गाने पर डीजे पर नाचते थिरकते गाते नजर आए। वहीं बता दें कि जय श्री राम के नारे से पुरा क्षेत्र गूंज मय हो उठा और खूब पटाखे फोड़े गए। जुलूस के पूर्व एक दूसरे को मिठाई खिला कर जीत की बधाई दिया गया वही पूर्व चंदोरी मंडल अध्यक्ष रविंद्र पंडीत ने कहा ये जीत हम सब जनता की जीत है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राजधनवार से प्रचंड बहुमत से जीत हासिल किए हैं जिसके खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया जा रहा है इस मौके पर जिला मंत्री मनोज यादव, मंडल अध्यक्ष सुनिल साव, सुनिल यादव, संजीत राम, बिकास मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे
Dec 20 2024, 20:17