पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के पैतृक घर चोरी,एक्स पर पोस्ट के बाद मचा हड़कंप



केराकत,जौनपुर। केराकत में चोर इस कदर बेखौफ हैं,कि गरीब किसानों के घर को तो निशाना बना ही रहे हैं। लेकिन अब हौसल बुलन्द चोरों ने पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के पैतृक घर में घुसकर चोरी कर ली। मामला तब प्रकाश आया जब किसी ने चोरी की खबर को किसी ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा कि पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद के घर हुई चोरी,एक सप्ताह पूर्व हुई चोरी,स्थानीय पुलिस ने मामला दबाए रखा,जिसके बाद यूपी पुलिस को टैग करते हुए तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही की मांग की,एक्स पर पोस्ट होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

मालूम हो कि केराकत कोतवाली के थानागद्दी चौकी अंतर्गत ग्रामसभा निहालापुर में भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का पुस्तैनी आवास है। घर व खेती की देखभाल चचेरे भाई कन्हैया लाल करते है। जिन्होंने फोन पर बताया कि गेहूं व बासमती चावल चोर चुरा ले गए,जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी। पुलिस ने कहा था कि ठीक हैं हम कुछ करते हैं। आप शोरगुल मत करिएगा। हालांकि एक्स पर पोस्ट होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कन्हैया लाल को बुलाकर तहरीर ली,फिर मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया।

नगर में चल रहे विकास कार्यों का नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया निरीक्षण

मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर के विभिन्न वार्डो में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।आयुक्त कार्यालय के बगल में बन रहे नवीन पार्क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे,जहा उन्होंने पार्क के निर्माण को तेजी कराने के निर्देश दिए।घंटाघर वार्ड में स्थित बरियाघाट में निर्मित सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार,चेतगंज वार्ड में नाली मरम्मत,कवर एवं गैबीघाट के पास ओपन जिम कार्य का निरीक्षण किया।उत्तरी सबरी वार्ड के लालडिग्गी में स्थित राजकीय गांधी उद्यान पार्क में निरीक्षण कर वार्डो के आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

नाबालिग दो बच्चों संग पत्नी को ले उड़ा गैर युवक, पति ने धर्मान्तरण कर विवाह रचाने की जताई आशंका

मिर्ज़ापुर। जिले में एक गैर धर्म के युवक ने दो बच्चों की मां को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया है। मामला दो संप्रदाय के बीच का होने से हड़कंप मचा हुआ है।

दूसरी ओर जानकारी होने पर पति, पत्नी सहित दोनों नाबालिग बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए दर-दर भटकने को विवश हैं। आरोप लगाया है कि युवक मुस्लिम धर्म का है, आशंका जताई है कि वह पत्नी का धर्म परिवर्तन करा कर विवाह रचा सकता है। पत्नी जातें जाते घर में रखे नगदी समेत गहना इत्यादि भी अपने साथ लेकर चली गई है।

जिले के पड़री थाना क्षेत्र के मुल्हवा गांव निवासी राजू सिंह पुत्र दयाराम सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया है कि उसकी 13 वर्ष पहले जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी मुन्ना लाल की बेटी नन्दनी के साथ धूमधाम से हुई थी। जिससे उन्हें तीन बच्चे क्रमश: पूजा 10 वर्ष व नेहा 9 वर्ष तथा एक पुत्र नाबालिग प्रिन्स वर्ष हुए हैं। वह परिवार की परवरिश के लिए मेहनत-मजदूरी करके अपने व अपने परिवार का पालन पोषण करता चला आ रहा था।

आरोप लगाया है कि इसी बीच उसकी पत्नी नंदिनी मोबाइल नंबर -91033711887, 8493067153, तथा 9035242710 पर बराबर बात किया करती थी। वह जब घर पर रहता था तो पूछता था कि किसका नम्बर है तो इसी बात से वह नाराज हो जाया करती थी। पीड़ित पति राजू ने बताया कि उसकी औरत को शौकत नामक युवक से बराबर बात हुआ करती थी। इसी बीच मौका देख 4 दिसंबर 2024 को 10 बजे दिन में नंदिनी नाबालिक पुत्र प्रिन्स व नाबालिग पुत्री नेहा को लेकर शौकत के साथ कहीं चली गयी। जाते-जाते घर में रखे हुए समस्त गहना व भैस बेचकर रखे हुए रूपया 40 हजार को भी साथ लेकर चली गयी।

जिसकी सूचना पुलिस को देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

बुआ का बेटा भी है साजिश का हिस्सेदार

पत्नी और बच्चों की खातिर दर-दर भटकने को विवश राजू सिंह ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी नंदिनी के बुआ का लड़का ग्राम मुल्हवां निवासी पवन कुमार उर्फ डीएम पुत्र सम्पति

भी पत्नी को भगाने के साजिश में शामिल है। वह इस कार्य में पूर्ण सहयोग करता था और घर पर आकर नंदिनी से शौकत की मोबाइल पर बातचीत करवाता था। उसी ने नंदिनी को पैसे की लालच देकर नन्दनी को भगाने में भूमिका निभाई है। घटना वाले दिन से ही शौकत के साथ पवन भी दिखाई नहीं दे रहा है।

राजू ने आशंका जताई है कि उसकी पत्नी नंदिनी का वह शौकत

धर्म-परिवर्तन कराकर उसका विवाह करा सकते हैं। पत्नी व दोनों बच्चों की तलाश कराकर पवन व शौकत के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।

पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को पत्रकारों, साहित्यकारों ने दी श्रद्धांजलि

मीरजापुर। सोनभद्र जनपद के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के निधन पर जनपद के पत्रकारों ने रमईपट्टी स्थित वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार श्रीवास्तव के आवास पर 

शोक सभा आयोजित कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया है। 

इस पर जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी सोनभद्र की पत्रकारिता में एक अमिट छाप छोड़ गए हैं जिन्हें लोग सदैव याद करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को एक मंच पर लाकर उनके हितों के लिए वह सदैव तत्पर रहा करते थें। कहा द्विवेदी न केवल एक वरिष्ठ पत्रकार थे बल्कि नई पीढ़ी के पत्रकारों के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी थे। उन्होंने अपने पूरे जीवन में पत्रकारिता के सिद्धांतों और मूल्यों को सर्वोपरि रखा। वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार सलिल पांडेय ने उनसे जुड़े हुए संस्मरणों को याद करते हुए उनके जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्वतंत्र लेखक पत्रकार संतोष देव गिरि ने मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के साथ बिताए हुए पलों पर चर्चा करते हुए बताया कि गोरखपुर में जन्म लिए मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी डाला सीमेंट फैक्ट्री से सेवानिवृत्त होने के बाद सोनभद्र को अपनी कर्मभूमि बनाकर कलम के माध्यम से वंचितों के अधिकारो को आवाज देने का काम किया था। वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, प्रभात मिश्रा, शिवशंकर उपाध्याय ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को याद किया। इस मौके पर पत्रकारों में संतोष श्रीवास्तव, सलिल पांडेय, शिवशंकर उपाध्याय, प्रभात मिश्रा, विश्वजीत दुबे, संदर्भ पांडेय, सुरेश सिंह, शिवभोला सिंह, विकास तिवारी, संतोष देव गिरि, सुधीर सिंह राजपूत, राजू भारती इत्यादि ने दो मिनट का मौन रख मृतक आत्मा की शांति हेतु शोक व्यक्त किया।

शार्ट सर्किट से कमरे लगी आग,दर्जी और उसके सहयोगी की जलकर हुई मौत, परिजनों में कोहराम

मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में मंगलवार की देर रात बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने से कपड़ा सिलाई का काम करने वाले दुर्जनीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय दर्जी बृजलाल उर्फ निराला हरिजन और उसके साथी 57 वर्षीय हरिश्चंद्र उर्फ कल्लू कोल की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्जनीपुर गांव निवासी बृजलाल उर्फ निराला गांव निवासी पूर्व प्रधान छोटे लाल तिवारी के मकान में एक कमरा किराए पर लेकर करीब पंद्रह वर्षों से अपने साथी हरिश्चंद्र उर्फ कल्लू के साथ कपड़ा सिलाई का काम करते थे। मंगलवार की रात खाना खाने के बाद दोनों लोग शटर गिराकर कमरे सो गए जहां देर रात बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने से कमरे के भीतर आग लग गई आग की चपेट में आने से दोनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

बुधवार सुबह बगल में गुमटी में चाय की दुकान लगाने वाली निर्मला देवी पहुंची तो देखा कि कमरे के भीतर से धुआं सुलग रहा है।टेलर के कमरे से धुआं सुलगता देख महिला ने अगल बगल के लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शटर उठाकर देखा तो बृजलाल और उसके सहयोगी हरिश्चंद्र दोनों मृत अवस्था में पड़े थे। कमरे में रखा सिलाई का कपड़ा, बिस्तर तथा खाद्य सामग्री जलकर राख हो गया था।सूचना पर पहुंचे तहसीलदार लालगंज तरूण प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज ने घटना की जांच पड़ताल की। तहसीलदार तरूण प्रताप सिंह ने बताया कि टेलर बृजलाल और उसके सहयोगी हरिश्चंद्र दोनों के पास भूमि है दोनों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलवाया जाएगा। मृतक बृजलाल उर्फ निराला की पत्नी की मृत्यु तीस वर्ष पूर्व हो चुकी है। बृजलाल का इकलौता बेटा बृजेश गुजरात में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है।

वहीं प्रयागराज जिला के कोरांव थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी हरिश्चंद्र उर्फ कल्लू कोल बीस वर्ष पूर्व अपने ननिहाल नदौली में आकर बस गए थे । पत्नी प्रमिला देवी और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर दोनों गांव के प्रधान प्रतिनिधि धीरज मिश्र और बैजनाथ बिंद ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि दुर्जनीपुर गांव में बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने से आग लगने से किराए के कमरे में कपड़े की सिलाई का काम करने वाले बृजलाल और उसके सहयोगी हरिश्चंद्र की मौत हो गई है। परिजनों की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। घटना की जांच की जा रही है।

Mirzapur: संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा में प्रज्ञा सिंह ने किया टॉप बधाई देने वालों का लगा तांता

मिर्ज़ापुर। मिर्ज़ापुर। संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) की सम्पन्न हुई परीक्षा में प्रज्ञा सिंह ने टॉप कर घर-परिवार का मान बढ़ाया है। जिन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रज्ञा सिंह ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया 104 में से 104 रैंक हासिल किया है, जबकि उत्तर प्रदेश में इनका 01 रैंक बताया जा रहा है। प्रज्ञा सिंह मूलतः अलीगढ़ जनपद के इगलास थाना अंतर्गत मई गांव की मूल निवासिनी है। प्रज्ञा सिंह के पिता अरुण कुमार तोमर सिविल सेवा में है। प्रज्ञा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नेशनल कॉन्वेंट स्कूल मिर्जापुर व हाईस्कूल, इंटर की शिक्षा सैनिक स्कूल देहरादून से पूर्ण की है।

कुशाग्र और शांत स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व की प्रज्ञा सिंह शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में काफी होनहार बताई जाती हैं। अपनी इस सफलता और कामयाबी को वह अपने माता-पिता व गुरु को समर्पित करते हुए प्रज्ञा सिंह ने बताया कि इन्हीं लोगों के प्रेरणा और मेहनत सेवा इस मुकाम तक पहुंची हैं। (क्लैट) की सम्पन्न हुई परीक्षा में प्रज्ञा सिंह ने टॉप कर घर-परिवार का मान बढ़ाया है। जिन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रज्ञा सिंह ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया 104 में से 104 रैंक हासिल किया है, जबकि उत्तर प्रदेश में इनका 01 रैंक बताया जा रहा है।

प्रज्ञा सिंह मूलतः अलीगढ़ जनपद के इगलास थाना अंतर्गत मई गांव की मूल निवासिनी है। प्रज्ञा सिंह के पिता अरुण कुमार तोमर सिविल सेवा में है। प्रज्ञा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नेशनल कॉन्वेंट स्कूल मिर्जापुर व हाईस्कूल, इंटर की शिक्षा सैनिक स्कूल देहरादून से पूर्ण की है। कुशाग्र और शांत स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व की प्रज्ञा सिंह शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में काफी होनहार बताई जाती हैं। अपनी इस सफलता और कामयाबी को वह अपने माता-पिता व गुरु को समर्पित करते हुए प्रज्ञा सिंह ने बताया कि इन्हीं लोगों के प्रेरणा और मेहनत सेवा इस मुकाम तक पहुंची हैं। प्रज्ञा सिंह की इस कामयाबी पर उनके माता-पिता सहित उनके गांव परिवार में भी उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।

मिर्ज़ापुर: महिला शिक्षक संघ ने बीईओ से भेंट मुलाकात कर मिशन शक्ति कार्यक्रम में किया आमंत्रित

मीरजापुर। महिला शिक्षक संघ नरायनपुर के तत्वावधान में मंगलवार को बीईओ जय कुमार यादव का स्वागत करते हुए महिला शिक्षक संघ की पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट मुलाकात किया है। 

इस दौरान उन्हें 20 दिसंबर को मिशन शक्ति मिर्जापुर के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित भी किया गया। इस दौरान उन्हें कार्यक्रम की उपयोगिता बताई गई तथा महिला शिक्षक संघ की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया गया। जिसपर बीईओ ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। कहा कि वह हर परिस्थितियों में उनके साथ हैं।

इस मौके पर कनक प्रभा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रेणुका सिंह जिला मंत्री, प्रियंका सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, सरिता सिंह ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्याय, मीरा देवी ब्लॉक उपाध्यक्ष, प्रतिभा ब्लॉक उपाध्यक्ष, शिप्रा सिंह ब्लॉक मंत्री, लिलियन जी ब्लॉक महामंत्री, आशा गुप्ता ब्लॉक संयुक्त मंत्री, माधुरी सिंह ब्लॉक कोषाध्यक्ष, नीतू सिंह ब्लॉक संगठन मंत्री, मनोरमा देवी मीडिया प्रभारी, कुसुम कुमारी देवी ब्लॉक संगठन मंत्री, सीता साहनी ब्लॉक संगठन मंत्री, विनीत मौर्य ब्लॉक अकाउंटेंट आदि लोग उपस्थित रहे।

मनबढ़ युवाओं ने ढाबा कर्मियों के साथ की मारपीट

लालगंज(मीरजापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के बरौंधा पुलिस चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित बरौधा के पास एक ढाबे पर बीती रात लगभग ढाई बजे आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे मनबढ युवाओं ने न सिर्फ तोड़ फोड़ किया, बल्कि वहां मौजूद ढाबा कर्मियों के साथ मारपीट भी किया। सभी आरोपी बिहार के शिक्षक पात्रता परीक्षा पास किए थे उसी को उपलक्ष में पार्टी में शराब पीकर उत्पात मचाया।पीड़ित ने बरौधा चौकी पर नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।

लालगंज के बरौंधा के पास नेशनल हाईवे पर प्रधान ढाबा नाम से गलरिया गांव की अंबुज सिंह पुत्र पप्पू सिंह ढाबा का संचालन करता है। बताया कि बीती रात के लगभग 2:30 बजे आधा दर्जन की संख्या में आए मनबढ युवाओं ने शराब के नशे में मारपीट किया है। तहरीर में बताया गया कि सभी युवक बिहार के शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हुए हैं और उसी के उपलक्ष में देर रात पार्टी किए थे और जहां से शराब के नशे में ढाबा पर आकर के मारपीट किए। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने आवश्यक कार्रवाई करने के लिए चौकी प्रभारी बरौधा को निर्देश दिया है।

अच्छी खबर: UP के आउटसोर्स कर्मचारियों को शोषण से मिलेगी मुक्ति, जाने पूरी खबर

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। आर्थिक प्रताड़ना के साथ तंगहाली भरी जिंदगी जीते हुए भी बराबर ड्यूटी बजाते आएं आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है, उन्हें अब शोषण से मुक्ति मिलेगी. इसके लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पहल तेज करने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने से लखनऊ में मुलाकात कर आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं को भी सामने रखा है.

बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों के क्रम में उत्तर प्रदेश में आउटसोर्सिंग के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से मैन पावर क्रय की व्यवस्था लागू है. उत्तर प्रदेश शासन के कार्मिक- 2 के शासनादेश संख्या- 8/2019/ 20/1- 19- का- 2/ 2019 18 दिसंबर 2019 के माध्यम से उत्तर प्रदेश के शासकीय विभाग एवं उनके अधीनस्थ संस्थानों में केवल जेम पोर्टल के माध्यम से मैनपॉवर आउटसोर्स किए जाने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. उक्त शासनादेश के बिंदु 7 में यह प्रावधान किया गया है कि "सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा सेवायोजन विभागों द्वारा जेम पोर्टल व्यवस्था को सुचार रूप से चलाने के लिए शासनादेश के निर्गत किए जाने की तिथि से 45 दिन के अंदर प्रत्येक दशा में संगत कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी." कार्मिक अनुभाग- 2 के शासनादेश 18 दिसंबर 2019 की व्यवस्था के अंतर्गत यह समझा जा रहा था कि सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं सेवायोजन विभाग आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मियों के लिए सुसंगत नियमावली का प्रख्यापन कर उनकी सेवा शर्तों को संरक्षित करेंगे एवं न्यूनतम मानदेय का निर्धारण भी करेंगे, परंतु शासनादेश जारी होने के पांच साल बाद भी आउटसोर्स कर्मचारियों लिए ना तो नियमावली जारी की गई है और ना ही उनका न्यूनतम मानदेय ही निर्धारित किया गया है, जो सेवा प्रदाता एजेंसियों के लिए खुली छूट है. सेवा प्रदाता एजेंसी आउटसोर्स कर्मियों का आर्थिक सामाजिक एवं श्रम शोषण कर रही है. आउटसोर्स कर्मी नियुक्ति से लेकर भुगतान तक आर्थिक शोषण के शिकार है. सेवा प्रदाता एजेंसियां नियुक्ति के समय प्रत्येक आउटसोर्स कर्मी से नियुक्ति के नाम पर लाखों रुपए का लेनदेन करती है, वहीं समय से मानदेय का भुगतान नहीं किया जाना, निर्धारित मानदेय से कम का भुगतान किया जाना, आउटसोर्स कर्मी के मानदेय से सेवा कर वसूला जाना (GST) तथा निर्धारित घंटों से अधिक काम लिया जाना भी शोषण का जरूरी हिस्सा है. हालांकि सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विभाग ने आउटसोर्स कर्मचारियों को शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए 2020 में एक आदेश जारी किया है, लेकिन संगत नियमावली ना होने के कारण सेवा प्रदाता एजेंसियां निरंकुश है.

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष जेएन तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बताया कि संगठन ने पूर्व में भी उन्हें (मुख्यमंत्री) आउटसोर्स कर्मचारियों के शोषण से अवगत कराया था. तब मुख्यमंत्री जी ने आउटसोर्स कर्मचारियों को शोषण से मुक्ति दिलाने, न्यूनतम मजदूरी निर्धारित करने एवं नियमावली बनाने के निर्देश भी जारी किए थे, परंतु अभी तक न्यूनतम मजदूरी का निर्धारण नहीं हो सका है एवं नियमावली भी प्रकाशित नहीं हो सकी है. आउटसोर्स कर्मियों को शोषण से बचाने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की तरफ से निम्नवत सुझाव प्रस्तुत करते हुए कार्यवाही का अनुरोध किया गया है जिनमें मुख्य रूप से

आउटसोर्स कर्मियों के चयन के लिए "आउटसोर्स कर्मचारी चयन आयोग" का गठन किया जाए, जिसके माध्यम से पद के अनुरूप योग्यता धारक उम्मीदवारों का चयन हो सके तथा सरकारी कार्यों में गुणवत्ता पूर्वक कार्य हो सके. निजी कंपनियां चयन में निर्धारित योग्यता का ध्यान नहीं रखती हैं जिसके कारण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होती है.

नियमावली कार्मिक अनुभाग- 2 के शासनादेश 18 दिसंबर 2019 के क्रम में आउटसोर्स कर्मियों के लिए सुसंगत नियमावली का प्रख्यापन कराया जाए, जिसमें उनकी सेवा शर्तें, न्यूनतम मजदूरी एवं अन्य कल्याणकारी प्रावधान निहित हो. तथा निम्न प्रावधानों को नियमावली में रखा जाए.

(I) संशोधन: नियमावली 1 अप्रैल 2024 से लागू मानी जाए

(II) लाभार्थी: उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिक को इसका लाभ दिया जाय

(III) क्षेत्र: निर्माण, लोडिंग, अनलोडिंग, वॉच एंड वार्ड, हाउसकीपिंग, खनन, कृषि, जन स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा को इस क्षेत्र इसकी परिधि में रखा जाय

(IV) वर्गीकरण: श्रमिकों का वर्गीकरण कौशल स्तर, कार्य उत्तरदायित्व एवं भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर किया जाए

(V) उद्देश्य: आउटसोर्स कर्मियों को महंगाई से राहत दिलाया जाना, शोषण से मुक्ति दिलाया जाना सेवा संरक्षित किया जाना है.

(VI) संशोधन की आवृत्ति: वर्ष में दो बार 1 अप्रैल एवं 1 अक्टूबर को

न्यूनतम मजदूरी,

आउटसोर्स कर्मियों की न्यूनतम मजदूरी निम्न प्रकार निर्धारित की जाए

(१) अकुशल rs 783 प्रतिदिन, rs 20358 प्रतिमाह

(२) अर्ध कुशल rs 868 प्रतिदिन, rs 22568 प्रतिमाह

(३) कुशल, लिपिक, वाच एंड वार्ड (बिना हथियार) rs 954 प्रतिदिन Rs 24804 माह

(४) अत्यधिक कुशल, कंप्यूटर, वाच एंड वार्ड (हथियार सहित)

rs 1035 प्रतिदिन, rs26910 प्रति माह

(५) तकनीकी, डिप्लोमा धारक rs 1459, प्रतिदिन, rs43770, माह

(६) पर्यवेक्षक, एलटी ग्रेड शिक्षक rs 2244, प्रतिदिन,

rs 67320 माह

(७) राजपत्रित rs 2805 प्रतिदिन, rs 84150 प्रतिमाह

(८) अन्य पदों पर पद के न्यूनतम ग्रेड की मैट्रिक्स + महंगाई भत्ता

(९) आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए

मकान किराया भत्ता, चिकित्सा सुविधा, बीमा की सुविधा भी प्रदान करने पर विचार करने की मांग किया गया. जानकारी देते हुए संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण जी दुबे ने बताया कि इसी के साथ ही

आउटसोर्स कर्मियों के संबंध में उपरोक्त अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उनका सेवा संरक्षण, न्यूनतम मानदेय सुनिश्चित करने की की भी मांग मुख्यमंत्री से की गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों का आर्थिक शोषण बंद करने के साथ उनकी न्योचित समस्याओं का निदान करते हुए उनका शोषण रोका जायेगा.

चेतना महोत्सव मिर्ज़ापुर में विजेता बच्चों को किया गया पुरस्कृत

मिर्ज़ापुर। साहित्य चेतना समाज की मीरजापुर इकाई के तत्वावधान में विंध्यवासिनी महाविद्यालय के क्रिस्टल हाल में रविवार को चेतना महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्षता कर रहे डॉ नीरज त्रिपाठी, मुख्य अतिथि पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि राजपति ओझा और सुभाष वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रसिद्ध गायक देवा ने सरस्वती वंदना व देवी गीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ किया। आचार्य राम चन्द्र शुक्ल विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान और बाल विवाह अपराध है विषय पर नाटक प्रस्तुत किया। गायिका कल्पना गुप्ता ने गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ नीरज त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों का व्यक्तित्व निर्माण होता है। जो उनके जीवन के लिए उपयोगी है। मुख्य अतिथि पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं उन्हें अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित करना हमारा दायित्व है। वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा ने संदेश दिया कि जीवन एक परीक्षा है। जरूरी है हिम्मत और जोश बनाये रखने की। साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ने संस्था के बारे में जानकारी दी। अतिथियों को अंगवस्त्र, माल्यार्पण और स्मृति चिह्न देकर संगठन सचिव सुधाकर त्रिपाठी व सासाराम से आये संस्था के निर्णायक श्री मनोज ने सम्मनित किया। संचालन आनंद अमित, पूजा यादव व सृष्टि राज ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत भाषण कुल भूषण पाठक ने दिया।

ज्ञात होकि गत तीन नवम्बर को आयोजित सामान्य ज्ञान एवं निबन्ध प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं में नगर सहित सुदूर ग्रामीण अंचल के 15 से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।चार वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं के कनिष्ठ वर्ग में कक्षा चार से छह, मध्यम वर्ग में कक्षा सात व आठ,ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा नौ व दस एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा ग्यारह व बारह के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में खूशबू कान्वेंट स्कूल के दीपक कुशवाहा,मध्यम वर्ग में गुरुनानक इण्टर काॅलेज के संकल्प दूबे,ज्येष्ठ वर्ग में इसी विद्यालय की कु.वर्षा प्रजापति एवं वरिष्ठ वर्ग में इसी विद्यालय की कु.प्रतिभा यादव ने टाॅप किया। निबन्ध प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में ओपस इण्टरनेशनल स्कूल की कु.शुक्तिका सिंह,वर्धमान पब्लिक स्कूल की कु.जिया प्रजापति,ज्येष्ठ वर्ग में दिव्यांश इंस्टिट्यूट के अजित पाल एवं वरिष्ठ वर्ग में गुरुनानक इण्टर काॅलेज की कु.सौम्या गोयल टाॅपर रहीं। प्रथम द्वितीय व तृतीय के साथ-साथ प्रत्येक वर्ग से पांच-पांच प्रशंसित बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।

इन 49 बच्चों को मुख्य अतिथि पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि राजपति ओझा, सुभाष वर्मा, अमरनाथ तिवारी, साहित्यकार केदारनाथ सविता, प्रमोद गुप्ता, सारिका चौरसिया, नंदिनी वर्मा, जय कुमार, आनंद केसरी, शंकर राय ने अपने कर कमलों से मंच पर मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सीताराम, मेवालाल, मिलन, रमेश प्रजापति, राकेश शुक्ल, स्कूलों के प्रधानाचार्य और अनेक अभिभावक उपस्थित रहे। अंत में आनंद अमित ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।