कुम्भ के दौरान विन्ध्याचल में श्रद्धालुओं के लिए नवरात्र जैसी व्यवस्था -जिलाधिकारी
मीरजापुर । आगामी महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत विन्ध्याचल एवं मीरजापुर में आने वाले यात्रियों तथा कुम्भ मेला में भीड़ बढ़ने के उपरान्त जनपद मीरजापुर में भीड़ प्रबन्धन एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू ढंग से सम्पादित कराने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने ए0डी0आर0एम0 रेलवे प्रयागराज जोन व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन विन्ध्याचल एवं रेलवे स्टेशन मीरजापुर पर भ्रमण कर कुम्भ मेला के दौरान आने वाले यात्रियों की जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन मीरजापुर व विन्ध्याचल पर ट्रेनो के ठहराव, ट्रेनो के समय सारणी, देर आने वाली ट्रेनी की स्थिति, आर0पी0एफ0 एवं जी0आर0पी0 के द्वारा अतिरिक्त फोर्स एवं ड्यूटी प्वाइंट की व्यवस्था के साथ ही रेलवे स्टेशन के बाहर आटो टैक्सी स्टैण्ड, पार्किंग, रैन बसेरा एवं प्लेटफार्मो व स्टेशन के बाहर पेयजल, शौचालय, फायर बिग्रेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश स्टेश्न अधीक्षक एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को दिया। उन्होंने कहा कि ट्रेनो के आने पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की पर्याप्त व्यवस्था हो इसके अतिरिक्त बुकिंग काउंटर अलग-अलग स्थलों पर बनाए जाए। प्लेटफार्मो पर यात्रियों के एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने हेतु सम्पार फुटवेज की व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रयास यह रखा जाए कि अप व डाउन ट्रेन जिस रूट पर आ रहे है उसी पर रखा जाए अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर ट्रेन आने वाले प्लेटफार्म अन्यत्र न बदला जाए।
उन्होंने कहा कि समस्त ड्यूटी व ड्यूटी प्वाइंट पर लगे अधिकारियों के नम्बर भी पुलिस अधीक्षक व जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए। स्टेशन पर आने जाने वाले मार्गो का सुन्दरीकरण, साइनेज बोर्ड, पर्याप्त मात्रा सी0सी0टी0वी0 कैमरा भी लगाया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि यदि प्रयागराज में भीड़ बढ़ती है तो मीरजापुर व विन्ध्याचल में ट्रेनो का ठहराव कर यात्रियों को अग्रिम सूचना तक रोका जा सकता है अतएव सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जाए। जी0आर0पी0 के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम भी कंट्रोल के लिए लगाई जाएगी। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल, स्टेशन अधीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
कुम्भ के दौरान विन्ध्याचल में श्रद्धालुओं के लिए रहेगी पर्याप्त व्यवस्था
आगामी कुम्भ मेला-2025 को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिंनदन ने विन्ध्याचल में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा दर्शन व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न प्रमुख विभागो के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के रणनीति पर विचार विर्मश कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कुम्भ मेला प्रयागराज-2025 में 40 करोड़ श्रद्धालुओ की आने की सम्भावना की जा रही है जिसमें से लगभग 12 प्रतिशत श्रद्धालु मीरजापुर विन्ध्याचल होकर कुम्भ मेला जाने का अनुमान है।
मीरजापुर विन्ध्याचल होते हुए कुम्भ मेला जाने वाले श्रद्धालु विन्ध्याचल में भी दर्शन पूजन व स्नान के लिए रूकते है जिनकी जन सुविधाओं की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारी नवरात्र मेला की भांति विन्ध्याचल में तैयारियां सुनिश्चित करे। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित करते हुए कहा कि विन्ध्याचल के प्रमुख स्थलों, स्थायी व अस्थायी रैन बसेरो के पास पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति, शौचालय की व्यवस्था, रैन बसेरो में यात्रियों की रूकने व ठंड से बचाव की व्यवस्था, अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे, इसके अतिरिक्त जिला पंचायत परिषद व नगर पालिका के द्वारा घाटो पर पर्याप्त बैरीकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग, अस्थायी शौचालय सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक व नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन, रोडवेज तथा प्रमुख मार्गो व घाटो पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल की तैनाती, घाटो पर बैरीकेटिंग तथा मन्दिर में श्रद्धालु सुगम तरीके से दर्शन कर सके व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।
जिला पंचायत राज अधिकारी को नगरीय क्षेत्र के बाहर ग्रामीण क्षेत्रो में नवरात्र मेला की तरह मेला क्षेत्र के परिधि में पर्याप्त साफ सफाई व्यवस्था तथा लाइटिंग व्यवस्था विन्ध्य विकास परिषद व जिला पंचायत परिषद से समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित कराया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी कुम्भ मेला के दौरान विन्ध्याचल में प्रमुख स्थलों पर कम से कम 06 से 08 एम्बुलेंस, रेलवे स्टेशन, रोडवेज व मन्दिर के आस पास मेडिकल टीम तथा पर्याप्त मात्रा में जन औषधि की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। लोक निर्माण विभाग सहित जिन विभाग की सड़क मीरजापुर व विन्ध्याचल क्षेत्र में खराब हो उसकी मरम्म्त सुनिश्चित कराने के साथ ही विद्युत विभाग के द्वारा अनवरत विद्युत आपूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
ट्रैक्टर, मैजिक व अन्य माल वाहक का उपयोग न करके यात्री वाहन से जाए कुम्भ मेला
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि थानाध्यक्षों व ग्राम प्रधानों के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों में यह जन जागरूकता लाई जाए कि जो श्रद्धालु/ग्रामीण संयुक्त रूप से ट्रैक्टर, मैजिक व अन्य माल वाहन वाहनों का उपयोग न करे बल्कि जान माल की सुरक्षा को देखते हुए वे यात्री वाहनों से कुम्भ मेला अथवा विन्ध्याचल जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए जहां पर सम्बन्धित के गांव के सेक्रेटरी/प्रधान कुम्भ यात्रा पर जाने वाले लोगो की इंट्री करायेंगे तथा किस वाहन से जा रहे है सूचना उपलब्ध कराया जाएगा।
डग्गामार वाहनो पर रहेगा पूर्णतया प्रतिबंध-रोडवेज बसो की कराएं पर्याप्त व्यवस्था
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बैठक में ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि कुम्भ मेला के दौरान यह सुनिश्चित करे कि डग्गामार बसे किसी भी दशा में न चलने पाए ऐसे बस मालिको को अपनी बसो की मरम्मत कराने तथा फिटनेस र्प्राप्त कर ही चलाने हेतु अनुमन्य किया जाए सभी प्राइवेट व सरकारी बसों/छोटे यात्री वाहनो में यह सुनिश्तिच किया जाए कि फाग लाइट लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने ए0आर0एम0 रोडवेज को पर्याप्त मात्रा में बस उपलब्ध कराने का निर्देश देने के साथ ही मीरजापुर व विन्ध्याचल रोडवेज सहित अस्थायी बसों के पार्किंग/होर्डिंग एरिया पर पेयजल, शौचालय, बुकिंग काउंटर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कुम्भ मेला में भीड़ प्रबंधन हेतु बनाए जायेंगे अतिरिक्त पार्किंग
जिलाधिकारी ने कहा कि कुम्भ मेला में भीड़ प्रबंधन हेतु जनपद मीरजापुर में विन्ध्याचल, मेजा, प्रयागराज मार्ग पर एवं चील्ह तिराहा व गोपीगंज के मध्य कुम्भ में जाने वाली बसों/श्रद्धालुओं के रूकने हेतु अस्थायी पार्किंग/स्टैण्ड बनाए जा रहे है प्रयागराज में भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को कुछ समय के लिए यहां रोका जा सकता है ऐसे चिन्हित स्थलों पर सम्बन्धित अधिकारी पेयजल व्यवस्था, यात्रियों रूकने हेतु रैना बसेरा, खाना/नाश्ता हेतु स्टाल/दुकानों की व्यवस्था, शौचालय, अलाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि रूकने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए।प्रमुख पर्वो पर विन्ध्याचल में जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, एवं अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि कुम्भ मेला में प्रमुख स्नान पर्वो/तिथियों 13, 14, 22 जनवरी 2025, 03 व 12 फरवरी 2025 तथा 26 मार्च 2025 को प्रमुख स्नान पर्व पर विन्ध्याचल में भी श्रद्धालुओं के भीड़ बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी/पुलिस बल की तैनाती की जाए ताकि श्रद्धालु सुचारू ढंग से स्नान/दर्शन कर सकें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि नवरात्र मेला की भाति पार्किंग व्यवस्था को सक्रिय किया जाए तथा पूरे मन्दिर परिसर विन्ध्याचल क्षेत्र में साफ सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए।
बैठक में ए0डी0आर0एम0 रेलवे प्रयागराज, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, चुनार राजेश वर्मा, लालगंज आसाराम वर्मा, डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज सहित सभी विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें।
Dec 12 2024, 18:14