मिर्ज़ापुर: खड़े ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकराए बाइक सवार चाचा-भतीजे हुई मौत
मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में एक हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई है, मौत का कारण ट्रैक्टर ट्राली बना है. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी, आनन-फानन में सभी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है जहां उनकी मौत हो गई है।
यह दुर्घटना जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग पर मझिगवां गांव में मंगलवार अपराह्न साढ़े तीन बजे के करीब सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर की ट्राली में अनियंत्रित होकर पीछे से टकराए जाने के बाद हुई है. बताया जा रहा है कि हलिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी 65 वर्षीय धर्मराज मिश्र अपने 20 वर्षीय भतीजे प्रशांत मिश्र पुत्र रामराज मिश्र के साथ सुबह बाइक से अपने एक रिश्तेदारी के यहां प्रयागराज जिले के मेजा गए हुए थे जहां से दोपहर में व अपने भतीजे के साथ बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे कि जैसे ही ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव में पहुंचे थे कि सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में अनियंत्रित बाइक पीछे से जा घुसी. हादसे में दोनों बाइक सवार चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चाचा-भतीजे को उपचार के लिए एंबुलेंस से सरकारी स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया. जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने दोनों चाचा-भतीजे को मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्राली में फंसी बाइक को बाहर निकलवाया है, वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया था. सूचना पाकर मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंच गए थे. मृतक धर्मराज मिश्र क्षेत्र के आदिशक्ति इंटर कालेज अदवा में पांच वर्ष पूर्व प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए थे। मृतक प्रशांत अपने पिता का इकलौता पुत्र था. प्रशांत से छोटी दो बहनें हैं. घटना से स्वजन रो रोकर बेहाल हैं। प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि चाचा-भतीजे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तथा ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
Dec 10 2024, 20:37