छेड़छाड़ के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र में एक पीड़िता की माँ की तहरीर पर बृहस्पतिवार को मड़िहान थाने में आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ व एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। कलवारी स्थिति बरदहवा नाला के समीप से मंगलवार को दोनों आरोपियों को मड़िहान पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला थाने में तहरीर देकर दो युवकों पर आरोप लगाया गया था कि 25वर्षीय पुत्री बुधवार अपराह्न घर के बाहर टहल रही थी। उसी समय घोरावल से कलवारी वापस लौट रहे बाइक सवार युवती को जबरन अगवा कर लिए। कलवारी स्थित एक कमरे मे बन्द कर देर रात दुष्कर्म का प्रयास किया गया। शोरगुल सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुँच गए। लेकिन आरोपी फरार हो गये।

जानकारी होने पर पिता गुलाब मौके पर पहुँच गए। पीड़िता को साथ घर ले गए। दूसरे दिन मां अपनी पुत्री के साथ थाने पहुँच गयी। तहरीर के आधार पर कलवारी निवासी राजेश व मीरजापुर निवासी सोनू यादव के खिलाफ छेड़छाड़ व एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कराया गया।

इस सम्बंध में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। छेड़छाड़ व एससीएसटी का मुकदमा दर्ज है।

मिर्ज़ापुर: खड़े ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकराए बाइक सवार चाचा-भतीजे हुई मौत

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में एक हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई है, मौत का कारण ट्रैक्टर ट्राली बना है. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी, आनन-फानन में सभी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है जहां उनकी मौत हो गई है।

यह दुर्घटना जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग पर मझिगवां गांव में मंगलवार अपराह्न साढ़े तीन बजे के करीब सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर की ट्राली में अनियंत्रित होकर पीछे से टकराए जाने के बाद हुई है. बताया जा रहा है कि हलिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी 65 वर्षीय धर्मराज मिश्र अपने 20 वर्षीय भतीजे प्रशांत मिश्र पुत्र रामराज मिश्र के साथ सुबह बाइक से अपने एक रिश्तेदारी के यहां प्रयागराज जिले के मेजा गए हुए थे जहां से दोपहर में व अपने भतीजे के साथ बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे कि जैसे ही ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव में पहुंचे थे कि सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में अनियंत्रित बाइक पीछे से जा घुसी. हादसे में दोनों बाइक सवार चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चाचा-भतीजे को उपचार के लिए एंबुलेंस से सरकारी स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया. जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने दोनों चाचा-भतीजे को मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्राली में फंसी बाइक को बाहर निकलवाया है, वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया था. सूचना पाकर मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंच गए थे. मृतक धर्मराज मिश्र क्षेत्र के आदिशक्ति इंटर कालेज अदवा में पांच वर्ष पूर्व प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए थे। मृतक प्रशांत अपने पिता का इकलौता पुत्र था. प्रशांत से छोटी दो बहनें हैं. घटना से स्वजन रो रोकर बेहाल हैं। प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि चाचा-भतीजे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तथा ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

मिर्ज़ापुर: एटीएम से चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

मीरजापुर। जिले के जिगना पुलिस ने इण्डिया-1 एटीएम से पैसों की चोरी करने वाला शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक

जिले के जिगना थाना पुलिस को पर 29 सितंबर 2024 को इण्डिया-1 की फ्रेंचाइजी धारक सीता देवी पत्नी त्रिवेणी प्रसाद निवासिनी दीपनगर पटेहरा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध इण्डिया-1 के अलग-अलग एटीएम के शटर में पट्टी चिपकार ग्राहकों का पैसा चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी। इस सम्बन्ध में मिली तहरीर के आधार पर जिगना थाना पर 142/2024 धारा 303(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी। मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जिगना को आरोपियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए थे।

अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में मंगलवार 10 दिसंबर 2024 को उप निरीक्षक शकील अहमद खान मय पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आए सचिन कुमार पुत्र शिवनरेश निवासी उमरापुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।

Mirzapur: खेत में बेख़ौफ़ घूम रहा था मगरमच्छ नज़र पड़ी तो उड़ गए होश

मिर्ज़ापुर। जिले के हलिया में मगरमच्छो ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है। आएं दिन मगरमच्छ दिखाई दे जाने से ग्रामीण सहम उठे हैं। मंगलवार को एक गांव में सुबह सबेरे गांव के खेत में एक मगरमच्छ के बच्चे को खुला विचरण करते हुए देख ग्रामीण सहम उठे।

वहीं गांव में मगरमच्छ होने की सूचना खबर पूरे गांव में फैल गई थी फिर क्या था देखते ही देखते मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थीं। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने किसी तरह मगरमच्छ के बच्चे को सुरक्षित पकड़ कर समीप के जलाशय में छुड़वाया है। वन कर्मियों की मानें तो मगरमच्छ का बच्चा काफी छोटा है जो कहीं से भटककर खेतों की ओर चला आया था जिसे सुरक्षित पुनः जलाशय में छुड़वाया गया है। वहीं ग्रामीण बताते हैं कि इलाके में अक्सर मगरमच्छ लिखाई देने से ग्रामीणों सहित मवेशियों को खतरा बना रहता है।

बताया जा रहा है कि हलिया थाना क्षेत्र के खम्हरियां गांव निवासी लालता यादव पुत्र जमुना के खेत में मंगलवार को तड़के ग्रामीणों ने मगरमच्छ के बच्चे को बेख़ौफ़ घूमते हुए देखा तो इसकी सूचना अन्य लोगों को भी दे दी। जहां देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

गांव के खेत में मगरमच्छ होने की ग्रामीणों की दी गई सूचना पर मौके पर पहुंचे वन रक्षक नीटू शर्मा ने ग्रामीणों के सयोग से काफी प्रयास के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ कर समीप के जलाशय में छुड़वाया है। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

हादसा: सड़क दुर्घटना में घायल एकलौते पुत्र की मौत

मीरजापुर। जिले के पड़री क्षेत्र के पड़री गांव निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक परदेशी लाल वर्मा के इकलौते पुत्र 25 वर्षीय सुशील उर्फ गोलू की बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई।

जानकारी होते ही गांव परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। सभी का रो-रोकर बुराहाल हो गया है। जानकारी के अनुसार सुशील बीते शनिवार की शाम अपने ससुराल जिगना बाइक से जा रहा था उसी दौरान जिगना गांव के समीप बाइक असंतुलित होकर बगल से जा रहे दूसरे बाइक में जोरदार टक्टर लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घायलावस्था में सुशील को मीरजापुर ट्रामा सेंटर में लाया गया था जहां से स्थिति गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था, जहां रविवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद माता और पिता का सहारा छिन गया है। मौत के बाद परिजनों रो रोकर बुरा हाल है। मालूम हो कि परदेशी लाल वर्मा के एक पुत्र दो पुत्री है। पुत्र शादी छ साल पूर्व हो चुकी है। सुशील उर्फ गोलू को 4 वर्ष की बेटी भी है, घटना के बाद गांव में जब इकलौते पुत्र का शव घर पहुंचा तो परिजनों में चीत्कार मच गई। अंतिम संस्कार को ले जाने ने दौरान सभी की आंखें नम दिखी।

Mirzapur : बैंक ऋण लेकर भैंस पाला, चोरों ने पलभर में भैंस किया पार, पशुपालक का हुआ बुरा हाल

मिर्ज़ापुर। किसी जमाने में एक दिग्गज नेता की भैंस चोरी हो जाने पर पूरे प्रदेश ही नहीं पड़ोसी राज्य में भी खाक छान मारने वाली यूपी एक गरीब की दो भैंस चोरी हो जाने पर भैंस की हुलिया और फोटो लाने की बात कह रही है. जी हां! यह दिलचस्प मामला उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा होना बताया जा रहा है.

विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उधीपुर, अकोढ़ी गांव निवासी विमला देवी पत्नी अमृत लाल यादव ने कुछ महीने पहले HDFC बैंक की मिर्ज़ापुर शाखा से ऋण पर रुपए लेकर जीविकोपार्जन के लिए तीन भैंस पालना शुरू किया था. तीनों भैंस इन दिनों गर्भ से थीं जो अब-तब की स्थिति में थीं. दोनों बुजुर्ग खुश थें कि उनकी भैंस बच्चा जनने वाली हैं. इसी बीच 7/8 दिसंबर की रात्रि में पशु चोरों ने मौका देखकर जब दोनों पति-पत्नी गहरी नींद की आगोश में थें खूंटे से तीन भैंस में से दो को खोल ले गए. सुबह होने पर खूंटे से बंधी हुई दो भैंसों को गायब देख उनके होश उड़ गए. पहले तो आस-पास सहित पूरे गांव में तलाश किया, लेकिन कोई भी जानकारी नहीं होने पर विंध्याचल कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना देकर कार्रवाई करते हुए दोनों भैंसों का पता लगाने की गुहार लगाई है. पीड़िता विमला देवी की मानें तो भैंस की फोटो व हुलिया पुलिस मांग रही है, दोनों अशिक्षित और गरीब हैं भैंस चोरी हो जाने से उन्हें लाखों का झटका लगा है. विमला देवी ने बताया है कि उनके घर के आसपास कई घरों के बाहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं पुलिस तत्परता बरततें हुए छानबीन करें तो चोरों की पहचान हो सकती है.

अटल आवासीस विद्यालय सोनभद्र के संचालन

मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में अटल आवासीय विद्यालय सोनभद्र के संचालन तथा अवस्थापना एवं अन्य सुविधाओं हेतु किए गए क्रय, निविदा के सम्बन्ध में किये गये कार्यो के अनुमोदन एवं शैक्षिणक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेशित बच्चों के स्थानापन्न प्रेवश हेतु गठित मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गयी।

बैठक में विद्यालय में अवस्थापना सुविधाओं, संचालन हेतु की गयी व्यवस्थाओं हेतु किये गये विभिन्न टेण्डरों का प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्योत्तर अनुमोदन तथा भुगतान की स्वीकृति प्रदान करते हुए शैक्षणिक सत्र 2024-25 कक्षा-6 एवं कक्षा-9 के विद्यालय में प्रवेशित बच्चों के विद्यालय छोड़ने के उपरान्त लिये गये प्रतिस्थानी प्रवेश का समिति द्वारा कार्योत्तर अनुमोदन किया गया। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विद्यालय के फर्निशिंग एवं अन्य सुविधाओं से सम्बन्धित बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गई।

मण्डलायुक्त प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय को निर्देशित किया कि टेण्डर के चयन की प्रकिया में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी परिवर्तन अपने स्तर न करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानाचार्य विद्यालय के किचन के साफ सफाई, शौचालय आदि का प्रतिदिन निरीक्षण कर साफ कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कमेटी के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि माह में कम से कम एक बार विद्यालय का अवश्य निरीक्षण करे तथा पाई गई कमियों को दुरूस्त कराएं। बैठक में जिला विकास अधिकारी सोनभद्र, डीएलसी पिपरी, प्रधानाचार्य अटल आवासी विद्यालय गुरमुरा सोनभद्र विनोद कुमार मण्डल अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खण्ड दो, जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र संयुक्त निदेशक शिक्षा, अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मीरजापुर उपस्थित रहें।

Mirzapur: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में मामा-भांजी सहित चार हुए घायल, मामा की हुई मौत

मिर्ज़ापुर। मिर्ज़ापुर में दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में मामा की मौत हो गई है, वहीं भांजी गंभीर रूप से घायल होनी बताईं जा रही है। यह दुर्घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुर गांव के समीप आदर्श कालेज के पास की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नौहां गांव निवासी अंकित 18 वर्ष पुत्र राजेन्द्र सोमवार को दिन में तकरीबन 01.5 मिनट पर बाइक से अपनी 13 वर्षीया भांजी को लेकर बाइक से घर लौट रहा था कि जैसे ही वह आदर्श इंटर कालेज पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे एक अन्य बाइक से दोनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें मामा-भांजी सहित दूसरी बाइक पर सवार लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उधर से गुजर रहे लोगों की मदद से मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर भिजवाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल अंकित की मौत हो गई है।

जबकि घायल भांजी का उपचार चल रहा है‌ इस हादसे में दूसरी बाइक पर सवार लोग भी घायल होने बताएं जा रहें हैं‌।

जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Mirzapur: पानी में डूबने से मासूम बच्ची की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम, रो-रोकर हुआ सभी का हाल-बेहाल

मिर्ज़ापुर। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के सुगापाख गांव में सोमवार की सुबह एक मासूम की पानी में डूबकर मौत हो गयी। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक मड़िहान थाना क्षेत्र के सुगापाख गांव निवासी संतोष आदिवासी का परिवार सुबह घर के काम काज में लगा हुआ था। दो वर्षीय पुत्री रिया आंगन में खेल रही थी।

इसी दरम्यान वह खेलते-खेलते पास में पानी से भरे स्टील के भगौने में चली गयी। कुछ देर बाद घर वालों की नजर पड़ी तो वह शान्त थी। भगोने से निकालकर सभी उसे भागते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले गए। जहां देखते ही डाक्टर आरएस वर्मा ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होने पर परिजन रो-रो कर हाल बेहाल हो उठा हैं।

*Mirzapur: दिनदहाड़े गर्भवती महिला पर घर में घुसकर ईट-पत्थर, लाठी-डंडे से जानलेवा हमला, पीड़िता की बिगड़ी हालत*

मिर्ज़ापुरः उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में पुलिस के हनक का खौफ दबंगों पर नहीं बल्कि आम जनों पर दिखाई देता है. यहां दबंगों का भय लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है. नज़ीर के तौर पर जमीनी विवाद में दिनदहाड़े गर्भवती महिला की दबंगों ने द्वारा की जा रही पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई से बचती आ रही है. उधर पीड़ित गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ उठी है.

गर्भवती महिला पर दिनदहाड़े कई महिलाएं हाथों में लाठी डंडा और ईंट पत्थर लेकर हमला बोल दे रही हैं. ईट-पत्थर चलते देख गर्भवती महिला अपनी जान बचाने के घर के अंदर भागती है तो उसे घर अंदर तक घुसकर दबंगों ने बुरी तरह से लाठी डंडे से मारना जारी रखा है. इस दौरान जमकर अराजकता का नंगा नाच नाचते हुए घर-गृहस्थी के सामान को भी तहस-नहस किया जाता है‌. पीड़ित गर्भवती महिला ने पत्रक देकर कार्रवाई की मांग मांग की है. मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के नगरवा क पूरा अमोई गांव का बताया जा रहा है. यह मामला शुक्रवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे का बताया जा रहा है.

मज़े की बात है कि तहरीर दिए जाने के बाद भी देहात कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति किया है, जिससे पीड़िता अपने गर्भ में पल रहे बच्चे और अपने जीवन की सुरक्षा खातिर डरी सहमी हुई है. हद तो यह है कि गर्भवती महिला को मारने पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे देख लोगों के जुबां से जहां 'ओफ' निकल रहा है तो वहीं देहात कोतवाली पुलिस ने चुप्पी साध ली है.

बताते चलें कि देहात कोतवाली क्षेत्र के नगरवा क पुरा (अमोई) गांव में शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 को दोपहर में गांव निवासिनी रीतू बिंद 30 वर्ष पत्नी राजेश बिंद घर में बैठी हुई थी. रीतू इन दिनों गर्भ से है. उसके पति रोजी-रोटी के लिए बाहर कमाने गए हुए हैं. घर के बाहर वह धूप लेने के लिए निकलने वाली थी कि तभी उसके पड़ोस के घर से आधा दर्जन की संख्या में महिलाओं ने एक राय होकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर से उसपर हमला बोल दिया. जबतक वह बचने का प्रयास करती तब तक उसे बुरी तरह से सभी मारने लगते हैं. जान बचाने के लिए वह घर के अंदर भागती है तो सभी घर के अंदर तक उसे घुसकर मारते पीटते हैं. पीड़िता के मुताबिक उसकी सास तारा देवी का पड़ोस में ज़मीनी विवाद चला आ रहा है, जिन्हें विपक्षी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारने पीटने पर आमादा हो गए थे. बीच-बचाव करने पर उसकी सास को भी बुरी तरह से लाठी डंडे से मारा पीटा गया.

पीड़िता का आरोप है कि काफी देर तक मारने पीटने के साथ ही घर के सामानों को तहस-नहस कर गले में पहनें सोने की चैन, मंगल सूत्र को भी वह छिनकर भाग निकले. बताया जा रहा है कि शोरगुल पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोगों के जुटने पर भी दबंगों ने भागने के बजाए जान से मारने की धमकियां देते रहे हैं.

पीड़िता का आरोप है कि देहात कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेने के बाद महज़ एनसीआर दर्ज कर चुप्पी साध ली है जिससे दबंगों के हौसले बुलंद बनें हुए हैं.उधर पीड़िता की हालत बिगड़ती जा रही है उसे जहां काफी चोटें आई हैं वहीं ब्लीडिंग न रुकने से उसके जीवन को भी खतरा बना हुआ है. पीड़िता के परिजनों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी से कार्रवाई की गुहार लगाते हुए जानमाल के सुरक्षा की भी गुहार लगाई है.