Mirzapur : बैंक ऋण लेकर भैंस पाला, चोरों ने पलभर में भैंस किया पार, पशुपालक का हुआ बुरा हाल
मिर्ज़ापुर। किसी जमाने में एक दिग्गज नेता की भैंस चोरी हो जाने पर पूरे प्रदेश ही नहीं पड़ोसी राज्य में भी खाक छान मारने वाली यूपी एक गरीब की दो भैंस चोरी हो जाने पर भैंस की हुलिया और फोटो लाने की बात कह रही है. जी हां! यह दिलचस्प मामला उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा होना बताया जा रहा है.
विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उधीपुर, अकोढ़ी गांव निवासी विमला देवी पत्नी अमृत लाल यादव ने कुछ महीने पहले HDFC बैंक की मिर्ज़ापुर शाखा से ऋण पर रुपए लेकर जीविकोपार्जन के लिए तीन भैंस पालना शुरू किया था. तीनों भैंस इन दिनों गर्भ से थीं जो अब-तब की स्थिति में थीं. दोनों बुजुर्ग खुश थें कि उनकी भैंस बच्चा जनने वाली हैं. इसी बीच 7/8 दिसंबर की रात्रि में पशु चोरों ने मौका देखकर जब दोनों पति-पत्नी गहरी नींद की आगोश में थें खूंटे से तीन भैंस में से दो को खोल ले गए. सुबह होने पर खूंटे से बंधी हुई दो भैंसों को गायब देख उनके होश उड़ गए. पहले तो आस-पास सहित पूरे गांव में तलाश किया, लेकिन कोई भी जानकारी नहीं होने पर विंध्याचल कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना देकर कार्रवाई करते हुए दोनों भैंसों का पता लगाने की गुहार लगाई है. पीड़िता विमला देवी की मानें तो भैंस की फोटो व हुलिया पुलिस मांग रही है, दोनों अशिक्षित और गरीब हैं भैंस चोरी हो जाने से उन्हें लाखों का झटका लगा है. विमला देवी ने बताया है कि उनके घर के आसपास कई घरों के बाहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं पुलिस तत्परता बरततें हुए छानबीन करें तो चोरों की पहचान हो सकती है.
Dec 09 2024, 19:13