*सपा की विधानसभाओं की बैठक में जिला पंचायत चुनाव पर चर्चा, 2027 के कार्यकर्ता को तैयार रहने की अपील*
मिर्जापुर- समाजवादी पार्टी की नगर, चुनार, मड़िहान, छानबे, मझवां विधानसभा की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी के निर्देश पर जगह-जगह शनिवार को आयोजित हुई। इसमें प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव और किसानों की समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ लगातार बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और जिले की लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।
नगर विधानसभा की बैठक कोन विकास खण्ड के ढबिया चेतगंज में विधानसभा अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सपा नेताओं ने जिला पंचायत चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि दल के कर्मठ, समर्पित एवं जुझारू कार्यकर्ताओं पर पार्टी की निगाह रहेगी। इस मौके पर वक्ताओं ने कानून व्यवस्था पर चिंता जताई।
चुनार विधानसभा की बैठक विधानसभा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में चुनार टैकोर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची में नाम जोड़ने के काम मे पार्टी के निर्देशानुसार कार्य में जुट जाए। ऐसे युवक जो 18 वर्ष की आयू पूरी कर चुके हो, लेकिन उनका मतदाता सूची में नाम न हो तो उन्हें फार्म भरवाकर उन्हें मतदाता सूची में शामिल कराए। इस दौरान पार्टी की मजबूती के लिए अधिक से अधिक नए कार्यकर्ताओं को जोड़नेे के साथ ग्रामीणों से जनसंर्पक कर पार्टी को मजबूत करने की बात कही।
मड़िहान विधानसभा की बैठक विधानसभा अध्यक्ष शैलेष सिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होने कहा कि 2027 के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें। साथ ही पीडीए विचारधारा से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें। कहा कि किसानों को खाद, पानी नही मिल पा रहा है।
छानबे विधानसभा की बैठक विधानसभा महासचिव हरिशंकर यादव की अध्यक्षता में लालगंज कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामजी मौर्या ने कहा 2027 के चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी कमर अभी से कस ले। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है।
मझवां विधानसभा की बैठक विधानसभा अध्यक्ष झल्लू यादव की अध्यक्षता में गुरसण्डी में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला महासचिव आदर्श यादव ने कहा कि विधानसभा में कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा, जिससे संगठन को मजबूती मिल सके।बैठक में कन्हैया यादव, भोलानाथ यादव, सौरभ सिंह, सतीश गौड़, रंजीत चैहान, दिलीप यादव, कृष्णमुरारी गौड़, ऋषिनारायन उपाध्याय, उपेन्द्र तिवारी, गणेश यादव, योगेश यादव आदि मौजूद रहे।
Dec 09 2024, 15:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.1k