*Mirzapur: दिनदहाड़े गर्भवती महिला पर घर में घुसकर ईट-पत्थर, लाठी-डंडे से जानलेवा हमला, पीड़िता की बिगड़ी हालत*
मिर्ज़ापुरः उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में पुलिस के हनक का खौफ दबंगों पर नहीं बल्कि आम जनों पर दिखाई देता है. यहां दबंगों का भय लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है. नज़ीर के तौर पर जमीनी विवाद में दिनदहाड़े गर्भवती महिला की दबंगों ने द्वारा की जा रही पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई से बचती आ रही है. उधर पीड़ित गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ उठी है.
गर्भवती महिला पर दिनदहाड़े कई महिलाएं हाथों में लाठी डंडा और ईंट पत्थर लेकर हमला बोल दे रही हैं. ईट-पत्थर चलते देख गर्भवती महिला अपनी जान बचाने के घर के अंदर भागती है तो उसे घर अंदर तक घुसकर दबंगों ने बुरी तरह से लाठी डंडे से मारना जारी रखा है. इस दौरान जमकर अराजकता का नंगा नाच नाचते हुए घर-गृहस्थी के सामान को भी तहस-नहस किया जाता है. पीड़ित गर्भवती महिला ने पत्रक देकर कार्रवाई की मांग मांग की है. मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के नगरवा क पूरा अमोई गांव का बताया जा रहा है. यह मामला शुक्रवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे का बताया जा रहा है.
मज़े की बात है कि तहरीर दिए जाने के बाद भी देहात कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति किया है, जिससे पीड़िता अपने गर्भ में पल रहे बच्चे और अपने जीवन की सुरक्षा खातिर डरी सहमी हुई है. हद तो यह है कि गर्भवती महिला को मारने पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे देख लोगों के जुबां से जहां 'ओफ' निकल रहा है तो वहीं देहात कोतवाली पुलिस ने चुप्पी साध ली है.
बताते चलें कि देहात कोतवाली क्षेत्र के नगरवा क पुरा (अमोई) गांव में शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 को दोपहर में गांव निवासिनी रीतू बिंद 30 वर्ष पत्नी राजेश बिंद घर में बैठी हुई थी. रीतू इन दिनों गर्भ से है. उसके पति रोजी-रोटी के लिए बाहर कमाने गए हुए हैं. घर के बाहर वह धूप लेने के लिए निकलने वाली थी कि तभी उसके पड़ोस के घर से आधा दर्जन की संख्या में महिलाओं ने एक राय होकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर से उसपर हमला बोल दिया. जबतक वह बचने का प्रयास करती तब तक उसे बुरी तरह से सभी मारने लगते हैं. जान बचाने के लिए वह घर के अंदर भागती है तो सभी घर के अंदर तक उसे घुसकर मारते पीटते हैं. पीड़िता के मुताबिक उसकी सास तारा देवी का पड़ोस में ज़मीनी विवाद चला आ रहा है, जिन्हें विपक्षी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारने पीटने पर आमादा हो गए थे. बीच-बचाव करने पर उसकी सास को भी बुरी तरह से लाठी डंडे से मारा पीटा गया.
पीड़िता का आरोप है कि काफी देर तक मारने पीटने के साथ ही घर के सामानों को तहस-नहस कर गले में पहनें सोने की चैन, मंगल सूत्र को भी वह छिनकर भाग निकले. बताया जा रहा है कि शोरगुल पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोगों के जुटने पर भी दबंगों ने भागने के बजाए जान से मारने की धमकियां देते रहे हैं.
पीड़िता का आरोप है कि देहात कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेने के बाद महज़ एनसीआर दर्ज कर चुप्पी साध ली है जिससे दबंगों के हौसले बुलंद बनें हुए हैं.उधर पीड़िता की हालत बिगड़ती जा रही है उसे जहां काफी चोटें आई हैं वहीं ब्लीडिंग न रुकने से उसके जीवन को भी खतरा बना हुआ है. पीड़िता के परिजनों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी से कार्रवाई की गुहार लगाते हुए जानमाल के सुरक्षा की भी गुहार लगाई है.







Dec 09 2024, 13:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.8k