15 दिसंबर को फिर होगा ऑक्शन, 120 खिलाड़ियों के नाम आए सामने
आईपीएल के बाद अब महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. WPL में 5 टीमें खेलती हैं और हर एक टीम में छह विदेशी खिलाड़ियों सहित 18 खिलाड़ी हो सकते हैं. वहीं, सभी टीमों का पर्स 15 करोड़ है. पिछले महीने की शुरुआत में ही सभी टीमों ने रिटेंशन लिस्ट का ऐलान किया था. अब पांचों टीमें ऑक्शन में अपना स्क्वॉड पूरा करने उतरेंगी. ये एक मिनी ऑक्शन होगा, जिसका आयोजन 15 दिसंबर को होने वाला है.
WPL के ऑक्शन पर बड़ा अपडेट
महिला प्रीमियर लीग के लिए होने वाले ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है. ऑक्शन 15 दिसंबर 2024 को बेंगलुरु में होगा. इस बार ऑक्शन के लिए 120 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट की गई हैं. 120 खिलाड़ियों की लिस्ट में 91 भारतीय और 29 विदेशी क्रिकेटर हैं, जिनमें 3 एसोसिएट देशों की हैं. वहीं, 82 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 8 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी इस बार ऑक्शन का हिस्सा बनने वाली हैं. बता दें, ऑक्शन में ज्यादा से ज्यादा 19 खिलाड़ियों की ही किस्मत खुलेगी, क्योंकि 5 टीमों को मिलाकर अब सिर्फ 19 स्लॉट की खाली हैं. जिसमें से 5 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं.
किस टीम के पर्स में कितना पैसा?
गुजरात जायंट्स की टीम ऑक्शन में सबसे ज्यादा 4.40 करोड़ रुपए के पर्स के साथ उतरेगी. वहीं, उसकी टीम में सिर्फ 4 जगह ही बाकी हैं. ऐसे में वह बड़ी बोली लगाती हुई नजर आ सकती है. यूपी वॉरियर्स की टीम के पर्स में भी 3.90 करोड़ रुपए हैं. वह ऑक्शन में ज्यादा से ज्यादा 3 खिलाड़ियों को खरीद सकती है. उसने कुल 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पिछले सीजन की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पर्स में अब 3.25 करोड़ रुपए बचे हुए हैं और वह ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ियों को खरीद सकती है. मुंबई इंडियंस के पर्स में अब 2.65 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. लेकिन दिल्ली के पास अब सिर्फ 2.5 करोड़ रुपए ही बाकी है.
रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रिटेन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेरेहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेनुका सिंह, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डैनी व्याट (ट्रेड).
मुंबई इंडियंस
रिटेन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, नैट साइवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, अमनजोत कौर, सैका इशाक, जिंतिमनी कलिता, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, शबनीम इस्माइल.
दिल्ली कैपिटल्स
रिटेन: शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, तितास साधु, मेग लैनिंग, एलिस कैप्सी, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड.
यूपी वारियर्स
रिटेन: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, चामरी अटापट्टू, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, वृंदा दिनेश
गुजरात जायंट्स
रिटेन: हरलीन देओल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, सयाली सथगरे, मेघना सिंह, तृषा पूजिता, प्रिया मिश्रा, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, ली ताहुहु, फोएबे लिचफील्ड, कैथरीन ब्राइस.
Dec 08 2024, 19:38