*Mirzapur: दिनदहाड़े गर्भवती महिला पर घर में घुसकर ईट-पत्थर, लाठी-डंडे से जानलेवा हमला, पीड़िता की बिगड़ी हालत*

मिर्ज़ापुरः उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में पुलिस के हनक का खौफ दबंगों पर नहीं बल्कि आम जनों पर दिखाई देता है. यहां दबंगों का भय लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है. नज़ीर के तौर पर जमीनी विवाद में दिनदहाड़े गर्भवती महिला की दबंगों ने द्वारा की जा रही पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई से बचती आ रही है. उधर पीड़ित गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ उठी है.

गर्भवती महिला पर दिनदहाड़े कई महिलाएं हाथों में लाठी डंडा और ईंट पत्थर लेकर हमला बोल दे रही हैं. ईट-पत्थर चलते देख गर्भवती महिला अपनी जान बचाने के घर के अंदर भागती है तो उसे घर अंदर तक घुसकर दबंगों ने बुरी तरह से लाठी डंडे से मारना जारी रखा है. इस दौरान जमकर अराजकता का नंगा नाच नाचते हुए घर-गृहस्थी के सामान को भी तहस-नहस किया जाता है‌. पीड़ित गर्भवती महिला ने पत्रक देकर कार्रवाई की मांग मांग की है. मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के नगरवा क पूरा अमोई गांव का बताया जा रहा है. यह मामला शुक्रवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे का बताया जा रहा है.

मज़े की बात है कि तहरीर दिए जाने के बाद भी देहात कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति किया है, जिससे पीड़िता अपने गर्भ में पल रहे बच्चे और अपने जीवन की सुरक्षा खातिर डरी सहमी हुई है. हद तो यह है कि गर्भवती महिला को मारने पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे देख लोगों के जुबां से जहां 'ओफ' निकल रहा है तो वहीं देहात कोतवाली पुलिस ने चुप्पी साध ली है.

बताते चलें कि देहात कोतवाली क्षेत्र के नगरवा क पुरा (अमोई) गांव में शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 को दोपहर में गांव निवासिनी रीतू बिंद 30 वर्ष पत्नी राजेश बिंद घर में बैठी हुई थी. रीतू इन दिनों गर्भ से है. उसके पति रोजी-रोटी के लिए बाहर कमाने गए हुए हैं. घर के बाहर वह धूप लेने के लिए निकलने वाली थी कि तभी उसके पड़ोस के घर से आधा दर्जन की संख्या में महिलाओं ने एक राय होकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर से उसपर हमला बोल दिया. जबतक वह बचने का प्रयास करती तब तक उसे बुरी तरह से सभी मारने लगते हैं. जान बचाने के लिए वह घर के अंदर भागती है तो सभी घर के अंदर तक उसे घुसकर मारते पीटते हैं. पीड़िता के मुताबिक उसकी सास तारा देवी का पड़ोस में ज़मीनी विवाद चला आ रहा है, जिन्हें विपक्षी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारने पीटने पर आमादा हो गए थे. बीच-बचाव करने पर उसकी सास को भी बुरी तरह से लाठी डंडे से मारा पीटा गया.

पीड़िता का आरोप है कि काफी देर तक मारने पीटने के साथ ही घर के सामानों को तहस-नहस कर गले में पहनें सोने की चैन, मंगल सूत्र को भी वह छिनकर भाग निकले. बताया जा रहा है कि शोरगुल पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोगों के जुटने पर भी दबंगों ने भागने के बजाए जान से मारने की धमकियां देते रहे हैं.

पीड़िता का आरोप है कि देहात कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेने के बाद महज़ एनसीआर दर्ज कर चुप्पी साध ली है जिससे दबंगों के हौसले बुलंद बनें हुए हैं.उधर पीड़िता की हालत बिगड़ती जा रही है उसे जहां काफी चोटें आई हैं वहीं ब्लीडिंग न रुकने से उसके जीवन को भी खतरा बना हुआ है. पीड़िता के परिजनों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी से कार्रवाई की गुहार लगाते हुए जानमाल के सुरक्षा की भी गुहार लगाई है.

*सपा की विधानसभाओं की बैठक में जिला पंचायत चुनाव पर चर्चा, 2027 के कार्यकर्ता को तैयार रहने की अपील*

मिर्जापुर- समाजवादी पार्टी की नगर, चुनार, मड़िहान, छानबे, मझवां विधानसभा की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी के निर्देश पर जगह-जगह शनिवार को आयोजित हुई। इसमें प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव और किसानों की समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ लगातार बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और जिले की लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।

नगर विधानसभा की बैठक कोन विकास खण्ड के ढबिया चेतगंज में विधानसभा अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सपा नेताओं ने जिला पंचायत चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि दल के कर्मठ, समर्पित एवं जुझारू कार्यकर्ताओं पर पार्टी की निगाह रहेगी। इस मौके पर वक्ताओं ने कानून व्यवस्था पर चिंता जताई।

चुनार विधानसभा की बैठक विधानसभा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में चुनार टैकोर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची में नाम जोड़ने के काम मे पार्टी के निर्देशानुसार कार्य में जुट जाए। ऐसे युवक जो 18 वर्ष की आयू पूरी कर चुके हो, लेकिन उनका मतदाता सूची में नाम न हो तो उन्हें फार्म भरवाकर उन्हें मतदाता सूची में शामिल कराए। इस दौरान पार्टी की मजबूती के लिए अधिक से अधिक नए कार्यकर्ताओं को जोड़नेे के साथ ग्रामीणों से जनसंर्पक कर पार्टी को मजबूत करने की बात कही।

मड़िहान विधानसभा की बैठक विधानसभा अध्यक्ष शैलेष सिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होने कहा कि 2027 के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें। साथ ही पीडीए विचारधारा से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें। कहा कि किसानों को खाद, पानी नही मिल पा रहा है।

छानबे विधानसभा की बैठक विधानसभा महासचिव हरिशंकर यादव की अध्यक्षता में लालगंज कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामजी मौर्या ने कहा 2027 के चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी कमर अभी से कस ले। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है।

मझवां विधानसभा की बैठक विधानसभा अध्यक्ष झल्लू यादव की अध्यक्षता में गुरसण्डी में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला महासचिव आदर्श यादव ने कहा कि विधानसभा में कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा, जिससे संगठन को मजबूती मिल सके।बैठक में कन्हैया यादव, भोलानाथ यादव, सौरभ सिंह, सतीश गौड़, रंजीत चैहान, दिलीप यादव, कृष्णमुरारी गौड़, ऋषिनारायन उपाध्याय, उपेन्द्र तिवारी, गणेश यादव, योगेश यादव आदि मौजूद रहे।

हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मीरजापुर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में आई हुई सभी महिलाओं व बालिकाओं की महिला आधारित मुद्दों पर शिकायतों को सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतो का निस्तारण तत्काल किये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश गया एवं कहा गया कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलताए व लापरवाही न बरती जाए। ह्यह्यहक की बात जिलाधिकारी के साथह्णह्ण कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं द्वारा भी मन मे उठने वाले जिज्ञासा एवं अपना करियर चुनने से सम्बन्धित प्रश्न भी किया गया जिलाधिकारी ने बालिकाओं के द्वारा पूछे गये सारे प्रश्नों का उत्तर बड़ी सरलता से दिया गया।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजना के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा जानकारी दिया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे मे एवं स्पान्सरशिप योजनाए पति के मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

साथ में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने एवं अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई और उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 1076 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बालश्रम को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर सौम्या मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी संजय प्रसाद बरनवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, संरक्षण अधिकारी केंद्र प्रबंधक वन स्टाफ सेंटर, कोआर्डिनेटर चाइल्ड लाइन प्रोबेशन कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

किसान आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा कर सौंपा ज्ञापन

लालगंज। बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने नोएडा में हुए किसान आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए स्थानीय थाना अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने इसे तानाशाही करार देते हुए सरकार से मांग की कि गिरफ्तार किसानों को तुरंत रिहा किया जाए।

ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों को अनसुना करती है और गिरफ्तार किसानों को रिहा नहीं करती, तो भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

किसान नेता बृजराज सिंह ने कहा कि यह घटना किसानों के अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह समझना होगा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उनकी आवाज को दबाने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे, जिनमें ओम प्रकाश सिंह, रामगोपाल सिंह, कमला शंकर गौड़, राम हर्ष गौतम प्रमुख रूप से शामिल थे। इन सभी ने इस घटना की कड़ी आलोचना की और अपनी मांगों को दोहराया।नेतृत्व करने वाले किसान बृजराज सिंह,ओम प्रकाश सिंह, रामगोपाल सिंह, कमला शंकर गौड़, राम हर्ष गौतम थे।

इंस्टाग्राम रील के कमेन्ट सेक्शन में अभद्र टिप्पणी पड़ी मंहगी,SP ने मुख्य आरक्षी को किया निलंबित

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में एक पुलिस जवान को इंस्टाग्राम रील के कमेन्ट सेक्शन में अभद्र टिप्पणी करनी मंहगी पड़ गई है। जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक ने मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक 04 दिसंबर 2024 को

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम रील के कमेन्ट सेक्शन में अभद्र टिप्पणी किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य आरक्षी अफजाल शेख (चुनाव सेल) को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को मारी गोली, तीन गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर। मिर्ज़ापुर में बुधवार को देर शाम पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिससे पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल मिर्ज़ापुर स्थित ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ और बदमाशों के घायल होने की जानकारी होने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. पिछले दिनों लालगंज थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में घायल दोनों बदमाशों को शामिल होना बताया जा रहा है।

मुठभेड में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, एक अन्य साथी गिरफ्तार किया गया है. मौके पर आलाधिकारी मौजूद हैं. पुलिस और बदमाशों के बीच लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत चिंतांग मोड़ के पास मुठभेड़ होनी बताईं जा रही है। मुठभेड़ के बाद में घायल बदमाशों को ईलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गईं पुलिस जहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक थाना लालगंज क्षेत्र स्थित एक फीलिंग स्टेशन की लूट से सम्बन्धित 2 शातिर बदमाश (लुटेरे) पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए है, दोनों घायल बदमाशों सहित कुल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से अवैध तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक तथा लूट की धनराशि 59040 रुपए बरामद किए गए हैं।

गौरतलब हो कि पिछले दिनों 01/02 दिसंबर 2024 कि रात्रि में जिले के थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत स्थित ज्ञान गंगा फीलिंग स्टेशन में अज्ञात नकाबपोश 2 बदमाशो द्वारा तमंचा दिखाकर कैश काउण्टर से कैश लेकर फरार होने की घटना को अंजाम दिया गया था. तत्समय पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा फील्ड यूनिट व थाना लालगंज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर 277/2024 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था. स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस टीम व थानाध्यक्ष लालगंज को निर्देशित किया गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व थाना लालगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन व मुखबीर के सुचना के आधार पर बुधवार, 4 दिसंबर 2024 को थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम पगार के पास रोशन पटेल पुत्र फौजदार पटेल निवासी मिश्रलहोली थाना कोतवाली देहात, मिर्ज़ापुर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के क्रम में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत चितांग मोड़ आर्मी कम्पाउण्ड के पास से पुलिस मुठभेड़ में पेट्रोल पम्प लूटकांड घटना से संबंधित दो अन्य बदमाशों विशाल बिन्द उर्फ रंगीलाल पुत्र शोभा बिन्द निवासी राजपुर आमघाट थाना पड़री, व नीलय सरकार उर्फ बंगाली दादा पुत्र निर्मल सरकार निवासी बाइरगाजी जनपद नादिया पश्चिम बंगाल, हाल पता देवापुर पचवल थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की मानें तो इस दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।

जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए मण्डलीय चिकित्सालय भिजवाया गया है, जहां चिकित्सकों द्वारा स्थिति सामान्य बताई गयी है. पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाशों के पास से पुलिस मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त 1 अदद अवैध तमंचा 302 बोर (डबल बैरल) मय 3 अदद जिन्दा कारतूस व 1 अदद खोखा कारतूस तथा 1 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 1 मिस कारतूस, 1 अदद कटारी (अवैध चाकू), लूट का धनराशि 59040 रुपए तथा एक अदद होन्डा साइन मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद किया गया है।

प्रेमीयुगल ने पहले खाया जहर फिर ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मिजार्पुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देते हुए एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कट कर जान दे दी है. दोनों ने पहले साथ जीने-मरने की खाई कसमें फिर जहर पीकर ट्रेन की पटरी पर लेट कर जान दे दी है।चर्चा है कि दोनों के परिजन प्रेमी जोड़ों को मिलने नहीं देते थे, सो दोनों ने इस दुनियां को ही अलविदा कह देने की ठान ली थी और मौका मिलते ही रेलवे ट्रैक पर लेट गए जहां ट्रेन के आते ही दोनों कई टुकड़ों में बंट गए।

 

प्रेमी जोड़ों की मौत से उनके गांव में सन्नाटा पसर गया है. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है. चुनार थाना क्षेत्र के नकहरा रेलवे लाइन के पास की घटना घटित होनी बताईं जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि 04 दिसंबर 2024 की रात्रि तककरीब- 02 बजे जिले के थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नकहरा रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति श्याम बदन साहनी 28 वर्ष पुत्र राजकुमार साहनी निवासी रैपुरिया थाना चुनार तथा एक युवती सपना साहनी 18 वर्ष पुत्री गंगाराम साहनी निवासिनी रैपुरिया थाना चुनार द्वारा ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ने की सूचना प्राप्त हुई थी।

 सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतकों का शिनाख्त करते हुए उनके परिजनों को सूचना दी गयी. प्रथम दृष्टया प्रकरण प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, मौके पर जहर की शीशी भी प्राप्त हुई है. थाना चुनार पुलिस द्वारा दोनों शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है. उधर प्रेमी जोड़ा की मौत की खबर है गांव और दोनों के परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है. दोनों के ही परिजन कुछ भी कहने बोलने से साथ कतरा रहे हैं. सभी का रो-रो कर बुराहाल हो उठा है।

हनुमान मंदिर के पुजारी को मिली हत्या की धमकी, बाबा ने डीएम एसपी से सुरक्षा की गुहार लगा कही यह बात


मिर्ज़ापुर। मिर्ज़ापुर जिले में पुलिस के आलाधिकारियों के नाक नीचे वाले एरिया में स्थित एक हनुमान मंदिर के वृद्ध पुजारी ने स्वयं की हत्या करा दिए जाने की दी गई धमकी और मंदिर की जमीन पर कब्जे की आशंका जताई है. हनुमान मंदिर के पुजारी ने स्वयं को दबंग व सरहंग व्यक्तियों द्वारा सोची-समझी रणनीति के तहत भगाने के लिए मारने-पीटने तथा दान पात्र में चढ़ा हुआ दान का रूपया जबरदस्ती छीनने का भी आरोप लगाया है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के सरपतहां अघौली के रहने वाले जय प्रकाश उर्फ कल्याण दास हनुमान मन्दिर के पुजारी हैं. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी फरियाद से संबंधित तख्ती लेकिन जमीन पर बैठे बाबा ने शहर कोतवाली क्षेत्र के पाण्डेयपुर (लठियहवा) सोनकर बस्ती निवासी तकरीबन आधा दर्जन लोगों को आरोपित करते हुए बताया कि वह अधौली गांव स्थित हनुमान मन्दिर का पुजारी है जहां मन्दिर की जमीन है. जिसमें फूल-पत्ती, पेड़-पौधा इत्यादि लगाकर वह हनुमान जी का पूजा पाठ राज भोग किया करता है. हनुमान जी का श्रृंगार आदि के लिए जो भी दान दाता द्वारा हजार, पांच सौ रूपया इकठ्?ठा होता है उसे आरोपी जबरजस्ती मार-पीट कर छीन लेते हैं तथा गाय-भैंस इत्यादि से पेड़ पालव फूलपत्ती को नष्ट करा देते हैं।

हनुमान मन्दिर के पुजारी ने आरोप लगाया कि 02 दिसंबर 2024 को समय करीब 8:00 बजे सुबह सभी आरोपी मन्दिर पर आकर उनको मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे, गाली क्यों दे रहे हों कहते हुए प्रतिरोध करने पर सभी उन्हें लात-घूंसों श से काफी मारे पीटे तथा पूजा पाठ दान में मिले एक हजार रुपए भी छीन लिया और मन्दिर परिसर के फूलपत्ती तथा अमरूद, आम इत्यादि के पेड़ों को तोड़-फोड कर नष्ट कर दिया. मन्दिर छोड़कर भाग जाओ नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे की खुली धमकी देते हुए सभी जान-माल के दुश्मन बन बैठे हैं जो कभी भी कोई अप्रिय वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

इस सम्पूर्ण घटनाक्रम से डरे सहमें और आहत बाबा ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए देहात कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के लिए आदेशित करने की मांग की है। विदित हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत समाज से हैं वह प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ ही साथ मठ मंदिरों और साधू संतो के भी हिमायती होने बताएं जातें हैं, वहीं मंदिरों और मंदिर के पुजारी के साथ घटित इस घटनाक्रम ने देहात कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. देखना अब यह है कि देहात कोतवाली पुलिस इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करती है।

पेट्रोल पम्प पर लूट, लापरवाही के आरोप में सात पुलिसकर्मी निलंबित

मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बस्तरा पांडेय स्थित ज्ञान गंगा फीलिंग स्टेशन में मंगलवार सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने कैशियर और सेल्समैन को धमकाकर लूटपाट की। इस घटना के बाद प्रथमदृष्टया कर्तव्यपालन में लापरवाही पाए जाने पर सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

पुलिस लूट के आरोपियों की तलाश में जुटी

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि कर्तव्यपालन में लापरवाही पाए जाने पर सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इस मामले की जांच जारी है और पुलिस लूट के आरोपियों की तलाश में जुटी है। निलंबित पुलिसकर्मी:थाना प्रभारी लालगंज – उप निरीक्षक आत्मा राम यादवपीआरवी आरक्षी – संतोष कुमारउप निरीक्षक – केशनाथ राममुख्य आरक्षी – संतोष चौधरीआरक्षी (द्वितीय मोबाइल) – बाबू लालमुख्य आरक्षी – निलेश कुमार यादवआरक्षी – कुलदीप कुमार शामिल हैं।

सोमवार की सुबह पेट्रोल पंप पर हुई थी लूट की वारदात

सोमवार सुबह लगभग 4 बजे मीरजापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप पर डकैती की वारदात सामने आई। दो अज्ञात बदमाशों ने अवैध तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप के कैश काउंटर से नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। लालगंज पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज और अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल के साथ-साथ बदमाशों के आने-जाने के रूट का डेटा प्राप्त कर लिया है। मामले में तहरीर मिलने के बाद अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

घटना के शीघ्र अनावरण के लिए कई टीमें गठित

पुलिस ने घटना के शीघ्र अनावरण के लिए कई टीमें गठित की हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में हाल-फिलहाल ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी और सुरक्षा टीमें पहले से सतर्क थीं। जांच में यह भी सामने आया है कि इन्हीं दोनों बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक के थाना औराई क्षेत्र में स्थित दूसरे पेट्रोल पंप पर भी डकैती का प्रयास किया था। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पूरी तत्परता से प्रयासरत है।

अजब-गजब: रुपए लेकर जमीन की हेराफेरी का मामला, एसडीएम के आदेश को एसडीएम ने ही पलटा

केराकत जौनपुर। "बंदे हैं हम उसके, हमपर किसका जोर,उम्मीदों के सूरज निकले चारों ओर" यह गीत साल 2013 में आई फिल्म धूम-3 का हैं। फिल्म में अभिनय करते हुए कलाकार लगातार अपनी चोरी में सफल होकर, नियम व सिस्टम के साथ खूब आंख-मिचौली करता रहता हैं। कुछ ऐसा ही वाकया जौनपुर की केराकत तहसील में हुआ है। यहां एक तत्कालीन एसडीएम ने सरकारी तंत्र का हिस्सा रहते हुए,नियम की बखिया उधेड़ दी थी।

नियमों को ताक पर रखते हुए,मनमाने तरीके से नाऊपुर गांव सभा की भूमि को थाना गद्दी स्थित एक विद्यालय के नाम कर दिया था। जिनके आदेश को लेकर विरोध के स्वर सुनाई देने लगे थे, लेकिन मोहतरमा (एसडीएम) को इसका जरा भी भान नहीं था, वह पूरी तरह से नौकरशाही के गुरुर में मगरूर होकर कायदे कानून से अपने को उपर मान बैठी थीं। खैर कहते हैं सत्य की देर से ही सही लेकिन जीत होती है। यही इस मामले में भी हुआ है।

तत्कालीन एसडीएम पर यह लाइन सटीक बैठती हैं। जिनसे शासन व आम जनता तो न्याय व नियमों के पालन के इंतजार में थी, लेकिन एसडीएम ने धूम 3 के चर्चित लाइन को चरितार्थ करने में जुटी रहीं।नाऊपुर के समाजसेवी रितेश सिंह के अदम्य पैरवी व साहस शिकायत के आगे अवैध तरीके से पारित आदेश को मौजूदा एसडीएम ने ही पलट दिया है।

मालूम हो कि तत्कालीन एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने नियमों को ताक पर रखते हुए, ग्रामसभा नाऊपुर के नवीन परती खाते की भूमि को कृषक इंटर कॉलेज थानागद्दी के नाम पर दर्ज कर दिया था। उक्त मामले की जानकारी जब नाऊपुर के ग्राम प्रधान व समाजसेवी रितेश सिंह को हुई तो उन्होंने जिले के अधिकारियों के यहां लिखित शिकायत दर्ज कराई। लेकिन "ढाक के तीन पात" मामला जस का तस रहा। कोई कार्रवाई न होने से क्षुब्ध ग्राम प्रधान ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को शिकायत पत्र दिया।

जिसमें कहा कि एसडीएम नेहा मिश्रा ने भारी रकम लेकर उक्त जमीन को नियमों से परे जाकर बिना किसी जांच पड़ताल के कृषक इंटर कॉलेज के नाम कर दिया। मंत्री ने लेटर हेड पर मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए,एसडीएम के खिलाफ जांच की मांग कर दी। जिससे जिले में हड़कंप मच गया। तत्कालीन एसडीएम नेहा मिश्रा के घुस लेने की खबर सोशल मीडिया पर तैरने लगी। इसी बीच देवरिया के रणधीर सिंह ने लोकयुक्त से एसडीएम के संपत्ति जांच की मांग कर दी। हालांकि पूरे मामले के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली थी। कुछ दिन बाद खबर दब गई,तब तक एसडीएम का ट्रांसफर बस्ती हो गया। समाजसेवी रितेश सिंह के अनवरत पैरवी से पूर्व की तरह नवीन परती को सरकारी अभिलेख में दर्ज करवा दिए। जिसकी चर्चा जोरों पर हैं। वहीं बुद्धिजीवियों का कहना हैं कि केराकत तहसील में भ्रष्टाचार आकंठ तक भरा हुआ हैं,अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। तत्कालीन एसडीएम नेहा मिश्रा के ऊपर विधिक कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भ्रष्टाचार करने वालों को सबक मिले।

कानूनी लड़ाई में सच की हुई जीत:रितेश

एक साल की अनवरत पैरवी से हासिल जीत पर समाजसेवी रितेश सिंह ने बताते हैं कि विधि विरुद्ध कार्य से लोगों में काफी आक्रोश था,जिसकी शिकायत गांव के सभ्यजनों ने बड़े भाई कुंवर दीपक से मिलकर बताया। इस पूरे वाकए को सुनकर भाई कुंवर दीपक हतप्रभ थे,मुझे बुलाकर कहा कि रितेश इस मामले को तुम देखोगे क्या करना हैं करो अगर नियम विरुद्ध कार्य हुआ हैं तो तत्काल शिकायत करो। जहां भी कोई मदद या जरूरत महसूस हो तुरंत बताना। गांव की जमीन को वापस लाना हैं। जिसके बाद मैने वरिष्ठ वकील से मशवरा करके तत्कालीन एसडीएम के आदेश को चुनौती दीं, नियमों को दरकिनार कर हुए आदेश को वर्तमान एसडीएम सुनील कुमार ने पूर्व में पारित आदेश रद्द करते हुए,उक्त भूमि को अभिलेख में गांवसभा का नाम दर्ज करने का आदेश दे दिया।