पेट्रोल पम्प पर लूट, लापरवाही के आरोप में सात पुलिसकर्मी निलंबित
मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बस्तरा पांडेय स्थित ज्ञान गंगा फीलिंग स्टेशन में मंगलवार सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने कैशियर और सेल्समैन को धमकाकर लूटपाट की। इस घटना के बाद प्रथमदृष्टया कर्तव्यपालन में लापरवाही पाए जाने पर सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
पुलिस लूट के आरोपियों की तलाश में जुटी
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि कर्तव्यपालन में लापरवाही पाए जाने पर सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इस मामले की जांच जारी है और पुलिस लूट के आरोपियों की तलाश में जुटी है। निलंबित पुलिसकर्मी:थाना प्रभारी लालगंज – उप निरीक्षक आत्मा राम यादवपीआरवी आरक्षी – संतोष कुमारउप निरीक्षक – केशनाथ राममुख्य आरक्षी – संतोष चौधरीआरक्षी (द्वितीय मोबाइल) – बाबू लालमुख्य आरक्षी – निलेश कुमार यादवआरक्षी – कुलदीप कुमार शामिल हैं।
सोमवार की सुबह पेट्रोल पंप पर हुई थी लूट की वारदात
सोमवार सुबह लगभग 4 बजे मीरजापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप पर डकैती की वारदात सामने आई। दो अज्ञात बदमाशों ने अवैध तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप के कैश काउंटर से नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। लालगंज पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज और अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल के साथ-साथ बदमाशों के आने-जाने के रूट का डेटा प्राप्त कर लिया है। मामले में तहरीर मिलने के बाद अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
घटना के शीघ्र अनावरण के लिए कई टीमें गठित
पुलिस ने घटना के शीघ्र अनावरण के लिए कई टीमें गठित की हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में हाल-फिलहाल ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी और सुरक्षा टीमें पहले से सतर्क थीं। जांच में यह भी सामने आया है कि इन्हीं दोनों बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक के थाना औराई क्षेत्र में स्थित दूसरे पेट्रोल पंप पर भी डकैती का प्रयास किया था। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पूरी तत्परता से प्रयासरत है।
Dec 04 2024, 17:35