गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल बैदा में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, प्रमुख व थानाध्यक्ष हुए शामिल
गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल बैदा में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, प्रमुख व थानाध्यक्ष हुए शामिल
आमस:- प्रखंड क्षेत्र के अकौना पंचायत अंतर्गत बैदा गाँव स्थित गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल में सोमवार को धूमधाम से राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया.स्कूल के निदेशक व होप फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि आमस प्रमुख लड्डन खान और थानाध्यक्ष शैलेश कुमार शामिल हुए .थानाध्यक्ष व प्रमुख ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है. मौलाना आज़ाद एक प्रसिद्ध भारतीय विद्वान थे.कवि, लेखक और पत्रकार के साथ साथ स्वतन्त्रता सेनानी भी थे.स्कूल निदेशक शौकत अली ने यह भी बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के नाम पर ही इस स्कूल का नाम गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल रखा गया है.उन्होंने बताया कि इस अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.मंच संचालन शाहिद अली की देखरेख में अलिसा और शाहिद अंसारी ने किया.स्कूल के छात्र छात्राएं अलीशा इश्तेयाक,सुप्रिया कुमारी,ज़रीन, शाहिद, अदीबा, तसकीन, कायनात,रेखा,साइमा, ज़ीनत, साबिर, साबिया, शिफत, जिनत,सिदरा और वरीशा आदि ने भाषण व गीत आदि पेश किया.इस मौके पर शिक्षक शकील अहमद,शुभम राज,नसीम अहमद ,आकिब अंसारी,शाहिद अली,हसनैन हैदर,मोज़फ्फर अली,विशाल कुमार,तनवीर हैदर मज़हर रज़ा, रफत खानम, गजाला शाहीन, तमन्ना परवीन, खुशबु कुमारी, फ़ौजिया खान, सुमन कुमारी, निदा शरमीन, राइमा शैख़, सबा तबस्सुम, सायरा परवीन और नज़ीफ़ा खातून आदि उपस्थित थें।
रिपोर्टर :- धनंजय कुमार यादव
Dec 02 2024, 21:28