आज रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम रायपुर के आयुक्त अविनाश मिश्रा ने भारत सरकार के उपक्रम गेल इंडिया लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक निर्माण जे.के. पाण्डेय और रायपुर में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति घरों में किये जाने डिस्ट्रीब्यूशन लाइन बिछाने अधिकृत हरियाणा गैस एजेंसी के प्रबंधक राकेश रंजन, नगर निगम रायपुर के अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा की उपस्थिति में इस संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों से योजना की आवश्यक जानकारी ली.
आयुक्त को गेल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने जानकारी दी कि मुंबई नागपुर झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइप लाइन से रायपुर शहर क्षेत्र में घरों के लिए प्राकृतिक गैस आपूर्ति और शहर क्षेत्र में सीएनजी स्टेशन के माध्यम से वाहनों में प्राकृतिक ईंधन आपूर्ति की अभिनव योजना पर कार्य निरंतर प्रगति पर है. वर्ष 2025 के दौरान रायपुर शहर में प्राकृतिक गैस पाइप लाइन आपूर्ति से संबंधित योजना का व्यवहारिक क्रियान्वयन शासन के निर्देशानुसार करने की योजना है. इस योजना के राजधानी शहर रायपुर में क्रियान्वयन से शहर में प्रदूषण नियंत्रण का कार्य और अधिक प्रभावी तरीके से हो सकेगा एवं वायु गुणवत्ता में इससे शहर में सुधार क्रियान्वयन के माध्यम से दृष्टिगोचर हो सकेगा. इसके माध्यम से राजधानी शहर में पर्यावरण संरक्षण का कार्य प्रभावी तरीके से किया जा सकेगा.
घर-घर पहुंचेगी नेचुरल गैस कनेक्शन सुविधा
जानकारी दी गई कि वर्ष 2025 के दौरान भारत सरकार के उपक्रम गेल इंडिया लिमिटेड के माध्यम से बिछाई जा रही मुख्य प्राकृतिक गैस पाइप लाइन से वितरक लाइन रायपुर शहर क्षेत्र में इस के लिए अधिकृत हरियाणा गैस एजेंसी के माध्यम से बिछाकर लगभग 1 लाख घरों में सीएनजी गैस आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाकर कनेक्शन देने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. इस के लिए प्राकृतिक गैस आपूर्ति पाइप लाइन बिछाकर घरों में की जायेगी एवं शहर में वाहनों में प्राकृतिक ईंधन आपूर्ति के लिए सीएनजी स्टेशन खोले जायेंगे. औद्योगिक क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस आपूर्ति करने का कार्य वर्ष 2025 के दौरान किये जाने की योजना पर कार्य प्रगति पर है. आयुक्त अविनाश मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को शासन की लोककल्याणकारी योजना का क्रियान्वयन का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है.

रायपुर- छत्तीसगढ़ डायोसिस द्वारा शुक्रवार को सीएनआई दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन राजभवन के सामने कार्यालय में किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगो ने पुलाव और टमाटर चटनी का आनंद लिया।
डायोसिस कार्यालय परिसर में सीएनआई दिवस के अवसर पर केक काटा गया जिसमें बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ डायोसिस के सचिव नितिन लॉरेन्स व कोषाध्यक्ष जयदीप रॉबिन्सन ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सीएनआई स्थापना के 54 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित किये गए और विशेष प्रार्थना की गई। इस अवसर पर बिशप द राइट रेव्ह सुशमा कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री पोषण योजना एवं राज्य सरकार के सराहनीय कदम न्योता भोज को डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ ने भी अपनाते हुए पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में उत्तर भारत की कलीसियाओं ने रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, भिलाई, जगदलपुर, मुंगेली, तखतपुर, गौरेला पेन्ड्रा, धर्मजयगढ़, कोटा, कोरबा, सक्ति, चांपा, महासमुन्द, में लाखो लोगो को भोजन के द्वारा आत्मीय संगति प्रदान कर लाभान्वित किया। डायोसिस के सचिव नितिन लॉरेन्स व जयदीप राबिन्सन संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि ऐसे लोग आज भी हैं जो कि भोजन को तरसते रहतें हैं उन्हें भोजन के द्वारा तृप्ति से संबल प्राप्त होता है। इसी परिपेक्ष्य में रायपुर क्षेत्र में डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़, सेंट पॉल्स कैथेड्रल, सेंट जेकब चर्च जोरा, सेंट मैथ्यू चर्च करबला एवं ग्रेस चर्च बैरन बाजार के पादरियों क्रमशः रेव्ह सुबोध कुमार, रेव्ह शैलेष सालोमन, रेव्ह सुनील कुमार, रेव्ह सुशील मसीह, रेव्ह असीम प्रकाश विक्रम, रेव्ह हेमन्त तिमोथी, रेव्ह अब्राहम दास, डीकन मनशिष केजू, डीकन जीवन मसीह दास, रेव्ह शमशेर सेमुएल, डा.व. ऐश्वर्य लिविंग्सटन, रूचि धर्मराज, किरण सिंग, रूपिका लॉरेन्स, रीता चौबे, जॉन राजेष पॉल, सुनिता दास, अष्मिता वानी, के नेतृत्व में न्योता भोज एवं पोहा वितरण की सेवा पूर्ण की गयी। चर्च पंचायत के सदस्यों प्रमोद मसीह, सोमरोन केजू, एड. संजय नायक, प्रेम मसीह, डी के दानी, नीरज रॉय, विनीत पॉल, राजेश लाल, राजेश बैन्जमिन, विनोद लाल, आलोक चौबे, साइमन मसीह, सनातन सागर, गजेन्द्र दान, दीपक बाघे, अक्षय जेम्स, अविनाश भन्नेट, प्रतिक्षित मैथ्यूज, निशांत थापा, सेमुएल मार्डीकल, शेमरोन मसीह, डिक्सन बैंजामीन, मेकेनली डेनिएल, शुभ वानी, शैलेष सिंग, विवेक बाघ, सहित समाज प्रमुखों ने अपनी सेवा प्रदान की है। छत्तीसगढ़ डायोसिस की बिशप द राइट रेव्ह सुषमा कुमार ने देष के प्रधानमंत्री की इस योजना की सराहना करते हुए उनके सुशासन मंत्रीमंडल, सभी राज्यों एवं समस्त छत्तीसगढ़ सरकार की जनसेवा योजनाओं में छत्तीसगढ़ डायोसिस के सहयोग का विश्वास व्यक्त करते हुए समस्त राज्यवासियों की खुशहाली, शांति एवं सर्वांगीण विकास हेतु विशेष प्रार्थना की। सचिव नितिन लॉरेन्स ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में छत्तीसगढ़ डायोसिस के सहयोग देने की अपील सभी कलीसियाओं से की है। न्योता भोज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
बस्तर- छत्तीसगढ़ की एक महिला नक्सली को ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला नक्सली माओवादी नेता की सुरक्षा टीम की सदस्य थी और कई बड़े मुठभेड़ में शामिल थी. इस नक्सली पर दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित था.
रायपुर- मानेसर (गुड़गांव) की एनएसजी टीम रायपुर में रहकर छत्तीसगढ़ के व्हीआईपी की सुरक्षा में लगे पीएसओ को कड़ा प्रशिक्षण दे रही है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अति. पुलिस महानिदेशक ( गुप्तवार्ता) आईपीएस अमित कुमार के प्रयास एवं मार्गदर्शन में चल रहा है. प्रथम बैच में 18 से 30 नवंबर तक बारह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्यभर के 100 से अधिक पीएसओ ने भाग लिया. NSG द्वारा राज्य के सभी पुलिस इकाई के वाहन चालकों को भी 6-6 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें आपातकाल में चालकों द्वारा किए जाने वाले ड्रील शामिल है.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में प्रदेश के सड़क सुरक्षा परिदृश्य, सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के उपायों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बैठक में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण के लिए दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट के उपयोग तथा वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए जनजागरूकता अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जाए।
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में अतिक्रमण हटाने के दौरान आज एक व्यापारी ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया. तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त मौहारपारा इलाके में गोपाल शीत गृह के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. इस दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उनकी एक युवा व्यापारी से बहस हो गई, जिससे आवेश में आकर व्यवसायी नितिन अग्रवाल ने उन्हें थप्पड़ मार दी. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नितिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 15,000 आवासों की स्वीकृति प्रदान की है।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व में राज्य सरकार राजधानी रायपुर में विकास की नई इबारत लिख रही है. नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शहर में नेचुरल गैस की आपूर्ति की योजना पर तेजी से काम हो रहा है. भारत सरकार के उपक्रम गेल इंडिया लिमिटेड और हरियाणा गैस एजेंसी के माध्यम से रायपुर शहरवासियों को अगले वर्ष 2025 के दौरान प्राकृतिक गैस की पाइप लाइन के माध्यम से आपूर्ति की सुविधा घरों में कनेक्शन के माध्यम से वाहनों में सीएनजी स्टेशन के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्रों में शीघ्र दिये जाने की तैयारी तेज गति से जारी है.
रायपुर- क्रेडा विभाग द्वारा ऊर्जा और जल संरक्षण विषय पर प्रतिवर्ष किसानों की जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर ऊर्जा और जल संरक्षण के महत्व पर जागरूकता फैलाने और ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण में राष्ट्र की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाता है. इसी कड़ी में क्रेडा ने जागरूकता कार्यक्रम सह अर्द्धदिवसीय कार्यशाला का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र रायपुर में किया. जिसमें जिले के लगभग 100 किसानों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में लाईव पंप का डेमोंस्ट्रेशन भी किया गया और जागरूकता रैली भी निकाली गई.
कोरबा- रेल विस्तार से खराब हुई सड़क को लेकर मड़वाढोढा के पास ग्रामीणों ने माकपा के नेतृत्व में काम को रोक दिया है. बड़ी संख्या में ग्रामीण काम रुकवाने पहुंचे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रेल विस्तार के कारण सड़क खराब हो गई है. इसके चलते बरसात में सड़क बंद हो जाएगी.
Nov 29 2024, 21:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k