बेगूसराय में पायल की जगह निकाला चाकू, दूसरी पत्नी का रेता गला
बेगूसराय में एक शख्स ने अपनी दूसरी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है। दोनों का 3 साल पहले लव मैरिज हुआ था, पर महिला कभी भी आरोपी के घर नहीं गई। मायके में ही रहती थी। आरोपी पति को शक था कि दूसरे से अफेयर के कारण वो घर नहीं आना चाहती। 18 नवंबर को वो मुंबई से आया था।
मंगलवार उसने गांव में एक चाकू खरीदी थी। शाम में वो अपनी दूसरी पत्नी से मिलने मुजफ्फरा गया। 30 किमी की दूरी बस से तय की थी। वहां पहुंचकर उसने अपनी पत्नी चमचम को फोन किया। उससे कहा कि मुझे तुरंत घर जाना है। पायल लेना है तो आ जाओ। चमचम घर से आधे किमी दूर आरोपी के पास पहुंची। आरोपी ने जेब से पायल की जगह चाकू निकाला और महिला का गला रेत डाला।
घटना के बाद वो तुरंत अपने घर मधुरापुर चला गया। मंगलवार रात करीब ढाई बजे आरोपी रमेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वो अपनी पहली पत्नी के साथ घर में सो रहा था। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत स्थित कुशल टोला की है।
मृतका की मां सुखनी देवी के मुताबिक, मेरी बेटी कुछ दिनों से अपने पति से पायल की डिमांड कर रही थी। मंगलवार की रात मेरे दामाद ने घर से आधा किलोमीटर दूर पायल देने के बहाने मेरी बेटी को बुलाया और सड़क पर ही गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद मेरा दामाद फरार हो गया। वारदात के बाद लहूलुहान सड़क पर पड़ी मेरी बेटी को देख किसी ने हमें जानकारी दी। फिर हम लोगों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी।
मृतका की पहचान 22 साल की चमचम कुमारी, जबकि आरोपी की पहचान रमेश मोची के रूप में हुई है। मृतका की मां के मुताबिक, रमेश ने रात करीब 8 बजे पायल देने का लालच देकर चमचम को घर से आधा किमी दूर कुशल टोला बुलाया था, जहां रमेश ने चाकू से चमचम की गला रेत कर हत्या कर दी।
रमेश की पहली पत्नी से 3 बच्चे हैं, जिनके साथ वो अपने तेघड़ा वाले घर में रहता है। पहली पत्नी के रहते रमेश ने चमचम से चोरी-छिपे शादी की थी। जब इसकी जानकारी रमेश के परिजन और पहली पत्नी को हुई, तो उन्होंने इसका विरोध किया।
मृतका चमचम भवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर-8 के रहने वाले दुखन मोची की बेटी थी। रमेश और चमचम का एक बेटा भी है, जो 10 महीने का है। करीब एक साल पहले रमेश, चमचम को लेकर दिल्ली गया था, जहां वो मजदूरी करता था। दिल्ली में दोनों करीब 5 महीने रहे थे। दो महीने पहले रमेश, चमचम को दिल्ली से लेकर आया था और उसके मायके छोड़ दिया था।
मंगलवार देर शाम चमचम की हत्या की जानकारी के बाद वीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया था। घटनास्थल से मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। जिसके बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी, जिसे मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मृतक की मां
वीरपुर थाना के अध्यक्ष ने बताया कि गला रेत कर हत्या की गई है। सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल और आगे की कार्रवाई चल रही है। परिजनों के आवेदन के आधार पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी मनीष ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। रमेश को गिरफ्तार किया गया। हत्या में इस्तेमाल चाकू घटनास्थल के पास से खेत से बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। मृतका की मां सुखनी देवी के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Nov 29 2024, 11:42