टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने संन्यास का किया ऐलान , जानें उनके करियर के बारे में।
टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसी बीच भारत के एक खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था. तब से ही ये खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहा था. इस खिलाड़ी ने अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया.
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. सिद्धार्थ ने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं. वह आईपीएल में भी खेल चुके हैं. सिद्धार्थ कौल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘जब मैं एक बच्चा था और पंजाब के मैदानों में क्रिकेट खेलता था, तो मेरा एक सपना था. अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना. 2018 में, भगवान की कृपा से, मुझे T20I टीम में अपना इंडिया कैप नंबर 75 और ODI टीम में कैप नंबर 221 मिला. अब समय आ गया है कि मैं भारत में अपने करियर को खत्म कर दूं और अपने संन्यास की घोषणा करूं. अपने करियर के सभी उतार-चढ़ावों के दौरान मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसके लिए मैं शब्दों में आभार व्यक्त नहीं कर सकता.’
सिद्धार्थ कौल का इंटरनेशनल करियर
सिद्धार्थ कौल ने अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मैच 2018 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्होंने उसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला. सिद्धार्थ कौल ने अपने वनडे करियर में एक भी विकेट हासिल नहीं किया था. वहीं, टी20 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 4 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा सिद्धार्थ कौल ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रहे. आईपीएल में उन्होंने 55 मैच खेलते हुए कुल 58 विकेट अपने नाम किए. आईपीएल में उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था.
बता दें, भारत ने 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. तब सिद्धार्थ कौल भी उस टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा सिद्धार्थ कौल ने सीनियर टीम में भी विराट कोहली की ही कप्तानी में डेब्यू किया था. वह हाल ही में रणजी ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आए थे.
Nov 29 2024, 09:45