पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का दिलायें लाभ-जिलाधिकारी

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में पी०एम० सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत में बैठक आयोजित कर योजना का प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लाभार्थियों का कराने के निर्देश दिये हैं।

परियोजना अधिकारी नेडा ने बताया है कि पंजीकरण का लक्ष्य 40000 के पूर्ति के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कुल 173 वार्ड को प्रति वार्ड 20 की दर से कुल 3460 पंजीकरण कर लक्ष्य की पूर्ति के निर्देश दिये गये है।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10 अद्द सोलर रूफटाप के स्थापना का कार्य कराया जाय। बैठक के दौरान उन्होंने कहा है कि इस योजना से लाभाविन्त लाभार्थियों की वीडियो तैयार कर उसके लाभ के बारे में आम जनता को अवगत कराया जाय।

बैठक में जिलाधिकारी पीओ नेडा को निर्देश दिये हैं कि योजना के संबंध में विद्युत विभाग, पंचायती राज विभाग, नगरपालिका एवं नगर पंचायत, बेसिक शिक्षा को पत्र निर्गत कर सोलर रूफटाप के स्थापना हेतु अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाया जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, उप कृषि निदेशक प्रेम ठाकुर, एसई विद्युत, एक्सईएएन विद्युत, परियोजना अधिकारी नेडा, अग्रणी बैंक एलडीएम के प्रतिनिधी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोंडा, सहित जनपद के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमो का पालन करने हेतु किया गया संकल्पित

गोण्डा। यातायात माह नवम्बर-2024 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायासवाल द्वारा यातायात बूथ गुरूनानक चौक पर आर्थिक रूप से कमजोर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट भेंटकर वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही उन्हें संकल्प दिलाया गया कि वो भविष्य में दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करेंगे ।

ÑÑ

पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटना के दौरान मस्तिष्क/सिर में गंभीर चोटे आने से बचा जा सकता है। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमो का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है। उन्होंने यातायात प्रभारी/वाहन चालको को यातायात नियमों के पालन कराने/करने का संदेश दिया -

01. दो पहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठी सवारी द्वारा हेलमेट का प्रयोग करना अनिवार्य है।

02. नाबालिग बच्चो का वाहन चलाना वर्जित है।

03. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/इयरफोन का प्रयोग न करे।

04. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करे।

05. गाडियों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना नियम विरूद्ध है।

06. निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाना दण्डनीय अपराध है।

07. दायें या बायें मुड़ते समय हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग करे।

08. वाहन चलाते समय सड़क पर स्टंट न करे।

09. वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करे।

10. वाहनों पर आगे व पीछे दोनो साइड निर्धारित रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चले।

11. एम्बुलेंस एवं फायर वाहनों जैसे आपातकालीन वाहनों को जाने हेतु रास्ता पहले प्रदान करे।

12. नशे/मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन न चलाये।

13. सड़क पर दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों की मदद करे तथा 112 को सूचित करे।

यातायात नियमों के उल्लंघन पर भरी जुमार्ने का प्रावधान है । यातायात नियमों का पालन कर अपने आपको तथा अपनों को सुरक्षित रखें ।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूवी मनोज कुमार रावत, प्रभारी निरीक्षक को0नगर मनोज कुमार पाठक, यातायात प्रभारी जगदम्बा गुप्ता सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

संविधान दिवस पर आयुक्त ने सभी कर्मियों को दिलाई शपथ

देवीपाटन मण्डल, गोण्डा। आज कमिश्नरेट सभागार में मंगलवार को संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त ने कहा कि हमें भारत के संविधान पर गर्व है और भारत के प्रत्येक नागरिक को होना भी चाहिए। इस दौरान लोकभवन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में संविधान की उद्देशिका पाठन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया। लाइव प्रसारण के उपरान्त आयुक्त सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

आयुक्त ने कर्मचारियों के साथ किया उद्देशिका पाठन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के बाद आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने संविधान की उद्देशिका पाठन किया। इसके उपरांत उनके द्वारा उपस्थित सभी जनों को शपथ दिलाई गयी कि ''हम सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करेंगे। संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करेंगे। देश की संप्रभुता, अखंडता की रक्षा करेंगे। महिलाओं का सम्मान करेंगे। हिंसा से दूर रहकर बंधुता बढाएंगे। सामाजिक संस्कृति का संवर्द्धन व पर्यावरण का संरक्षण करेंगे। वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करेंगे। सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करेंगे। व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधि में उत्कृष्टता बढ़ाएंगे। सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करेंगे एवं स्वतंत्रता आन्दोलन के आदर्शों को बढ़ावा देंगे।

भारत के संविधान की आत्मा है उद्देशिका

आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने कहा कि हमें भारत के संविधान पर गर्व है और सभी को गर्व होना भी चाहिए। संविधान की उद्देशिका, भारत के संविधान की आत्मा है। इसके शब्दों में पूर्ण संविधान का सार है। यदि हम संविधान की उद्देशिका को अंगीकृत और आत्मार्पित करते हैं तो समझ लिजिए की हमने पूर्ण संविधान को ही अंगीकृत कर लिया है। आयुक्त ने संविधान की उद्देशिका के प्रत्येक शब्द का विस्तार से वर्णन किया गया।

हर प्राणी के लिए समभाव रखता है संविधान

उन्होंने कहा कि संविधान हर प्राणी के लिए समभाव रखता है। सभी को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय दिलाता है। सभी को अपने विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है। सभी को अवसर और प्रतिष्ठा की समता देता है। आयुक्त ने इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और जनपद वासियों को संविधान दिवस की बधाई भी दी।

विषम परिस्थितियों में तैयार हुआ श्रेष्ठ संविधान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर आयुक्त ने संविधान को बनाने के समय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस प्रकार व कितनी गंभीर परिस्थितयां होने पर भी डॉ.भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता व समिति के सदस्यों द्वारा श्रेष्ठ, स्वतंत्र, निष्पक्ष संविधान को बनाने का कार्य किया गया। कार्यक्रम में आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करने को अखिल भारतीय विरोध दिवस मनाया ट्रेड यूनियन संगठनो एवं किसान सभा ने

                                 

गोण्डा। आज 26नवम्बर को केन्द्रीय श्रम संगठनो , स्वतन्त्र फेडरेशन व कर्मचारी संगठनो के आव्हान पर अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय विरोध दिवस  गोण्डा में ट्रेड किसान मजदूर संघर्ष समन्वय समिति ने उप श्रमायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति महोदया को   संबोधित ज्ञापन सहायक श्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास के माध्यम से दिया।

जिसमें मुख्य मांगे हैं सभी फसलों के लिए कानूनी रूप से गारंटीकृत खरीद के साथ सी2 +50 के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य देने, चार श्रम संहिताओ को निरस्त करने, श्रम की आउटसोर्सिंग और ठेकेदारी को समाप्त करनें, सभी के लिए रोजगार सुनिश्चित करने, संगठित, असंगठित, स्कीम वर्कर्स और अनुबंध मजदूरों एवं कृषि क्षेत्र सहित सभी मजदूरों के लिए 26000 रुपए प्रतिमाह का राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन और 10000/ रुपए प्रति माह पेंशन और सामाजिक सुरक्षा लाभ लागू करने, ऋणग्रस्त किसानों और मध्यम वर्ग मजदूरों की आत्महत्या समाप्त करने के लिए व्यापक कर्ज मुक्ति, रेलवे रक्षा स्वास्थ्य शिक्षा बिजली सहित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सार्वजनिक सेवाओं का निजीकरण बंद करने, कृषि पंपों के लिए मुफ्त बिजली देने तथा बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर रोक तथा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देनें, डिजिटल कृषि मिशन राष्ट्रीय सहयोग नीति और राज्य सरकारों के अधिकारों का अतिक्रमण करने और कृषि के निगमीकरण को बढ़ावा देने वाले बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ आईसीएमआर समझौतों को रोकना।

अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण को समाप्त करने तथा भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 और वन अधिकार कानून को लागू करने, मनरेगा में 200 दिन के काम तथा रुपए 600 प्रतिदिन की मजदूरी करने, फसलों और मवेशियों के लिए व्यापक सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा योजना काश्तकारों के लिए फसल बीमा एवं सभी बाकी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किए जाने, जो किसी भी योजना में शामिल नहीं हैं उनको 60 वर्ष की आयु से 10000/ रुपए प्रति माह पेंशन सुनिश्चित करने, सार्वजनिक संपत्तियों का निगमीकरण रोकने तथा लोगों को विभाजित करने वाले विभाजनकारी नीतियों के उद्देश्य से कॉरपोरेट सांप्रदायिक नीतियों को समाप्त किये जाने, महिला सशक्तिकरण और फास्ट ट्रैक न्यायिक प्रणाली के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने तथा दलितों आदिवासियों और अल्पसंख्यक समुदायों सहित सभी हाशिए पर पड़े वर्गों के खिलाफ हिंसा सामाजिक उत्पीड़न और जाति सांप्रदायिक भेदभाव को समाप्त किया जाय आदि मांगे शामिल हैं। धरने की अध्यक्षता अध्यक्ष मंडल एहसान हुसैन, गिरिजावती मौर्य व राजेश कुमार मिश्रा ने किया तथा संचालन किसान सभा के अमित शुक्ला ने किया।

धरने को कॉमरेड सत्यनारायण तिवारी, कौशलेंद्र पांडेय, राम कृपाल यादव आदि ने संबोधित किया तथा  हरिओम, विनीत तिवारी , सुरेश कनौजिया, रानी देवी पाल, आनंद सिंह, अनंत राम पांडेय , रविन्द्र सिंह, संतोष कुमार शुक्ला, अवधेश पांडेय रुद्र प्रताप सिंह, अजीत श्रीवास्तव , आद्या तिवारी, संजू देवी, मोहर्रम अली, सभाजीत यादव , विमला देवी, अंजली मौर्या, किरन बाला, कुलदीप तिवारी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

15 जनवरी तक छात्रवृत्ति के लिए करें आवेदन

गोण्डा। वित्तीय व शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए दूसरे चरण की समय सारिणी तय कर दी गई है। अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के कक्षा 9 व 10 और कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राएं पूर्व दशम छात्रवृत्ति (प्री मैट्रिक) और दशमोत्तर छात्रवृत्ति (पोस्ट मैट्रिक) व शुल्क प्रतिपूर्ति (फी रिम्बर्समेंट) के लिए ऑनलाइन आवेदन अगले साल यानी 15 जनवरी 2025 तक कर सकेंगे। वहीं, अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लिए 21 नवंबर से अगले साल 15 जनवरी तक आवेदन हो सकेंगे। शैक्षणिक संस्थान 18 जनवरी तक स्कॉलरशिप आवेदन को सत्यापित करके आगे कार्रवाई के लिए भेजेंगे।

इस योजना का उद्देश्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देना और उनके आर्थिक बोझ को कम करना है। छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटाइज्ड कर दिया गया है, जिससे पारदर्शिता और त्वरित वितरण सुनिश्चित हो सके। ओबीसी छात्रों को https://scholarship.up.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। द्वितीय चरण की समय सारिणी के अनुसार 31 दिसंबर 2024 तक सभी शिक्षण संस्थानों को मास्टर डाटा में सम्मिलित किया जाएगा। इसके बाद 5 जनवरी 2025 तक विश्वविद्यालय, एफिलिएटिंग एजेंसियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा फीस आदि का सत्यापन पूरा किया जाएगा।

आवेदन और सत्यापन की तिथि निर्धारित

इस योजना के तहत कक्षा 9-10 के छात्रों के लिए पूर्वदशम् छात्रवृत्ति और कक्षा 11-12 के छात्रों के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति के आवेदन 15 जनवरी 2025 तक किए जा सकते हैं। इसके बाद 18 जनवरी 2025 तक शिक्षण संस्थानों को छात्रों के आवेदन सत्यापित करने और आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्रों को समय पर वित्तीय सहायता मिल सके और उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने ''संविधान दिवस'' के अवसर राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की दिलाई शपथ

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने ''संविधान दिवस'' के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रुप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि 26 नवंबर 1949 का दिन आजाद भारत के इतिहास का बड़ा ऐतिहासिक दिन था। इसी दिन संविधान बनकर पूरा हुआ और उसे अपनाया गया। इसी दिन की याद में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।

इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा पुलिस कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रुप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलायी तथा जनपद के समस्त कार्यालयों व थानों/चैकियों में संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलायी गयी।

*डीएम ने एम.आर. कैचप अभियान में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण की शुरुआत*

गोण्डा। एम.आर. कैचप अभियान में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण का आयोजन किया गया। आज इस अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने नगर पंचायत प्रांगण से खुराक पिला कर की।

एम.आर. कैचप अभियान में अभियान में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत छूटे हुए 0 से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को आवश्यक रूप से टीका से आच्छादित कर पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित किया जाना है।

आज कटरा बाजार नगद पंचायत प्रांगण में 29/55 टीका लगाया गया है।जिलाधिकारी द्वारा MR कैच अप campaign का उद्घाटन कटरा बाजार में किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 साल से 5 साल तक के MR वैक्सीन से छूटे हुए बच्चों का टीका लगाया जाना है।

कटरा बाजार का लक्ष्य - 2243*

इसके साथ ही विकासखण्ड- रूपईडीह का लक्ष्य - 3825

इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रूपईडीह के गाँव तकिया में MR कैच अप campaign का उद्घाटन किया गया, साथ ही घर घर जाकर लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

MR कैच अप campaign के इन विशेष सत्रों के आयोजन का उद्देश्य यह है कि टीकाकरण से वंचित बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने बताया है कि यह टीके बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों जैसे खसरा, गलघोंटू कालीखांसी, टेटनेस, निमोनिया, टी बी, दिमागी बुखार,पोलियो डायरिया, हेपटाइटस बी. हिमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप बी इत्यादि से सुरक्षा प्रदान कर उनका जीवन स्वस्थ्य और बेहतर बनाते हैं। सम्पूर्ण टीकाकरण प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है और सभी आवश्यक टीके सभी सरकारी अस्पतालों और और स्वास्थ केंद्रों मे निःशुल्क उपलब्ध हैं।

साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आम जनमानस से अपील भी की है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, डॉक्टर शेषनाथ सिंह यूनिसेफ, डीपीएम अमरनाथ, नगर पंचायत अध्यक्ष कटरा बाजार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, प्रधानगण, आशाबहु व अन्य लोग उपस्थित रहे।

सपा के जिला सचिव ने पोलिंग बूथ और पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा

नवाबगंज (गोण्डा)। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव एवं तरबगंज विधानसभा प्रभारी जय सेन सिंह ने विभिन्न बूथों पर चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्योँ का जायजा लिया।सोमवार को जिला सचिव ने सपा कार्यकतार्ओं के साथ विधानसभा के परसापुर, अशोकपुर, खेमीपुर, खानपुर, नयपुर और रूपीपुर बूथों पर पंहुचकर निरीक्षण किया इसके साथ ही उन्होंने बीएलओ से बातचीत कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की जानकारी भी ली। इस दौरान विशाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

वन विभाग की ढिलाई से फिर बेलगाम हुए लकटडकट्ट

नवाबगंज (गोण्डा)। नवागत वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह के कार्यभार संभालने के बाद क्षेत्र में प्रतिबंधित हरे पेड़ों की अवैध कटान लगभग थम सी गई थी। पिछले कुछ माह में तमाम वन माफिया और छोटे लकटडकट्टों ने कमाई का दूसरा जरिया ढूंढना भी शुरू कर दिया था लेकिन बीते पिछले हफ्ते से लेकर आज तक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वन माफियाओं ने प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान कर एक बार फिर से वन विभाग को मुंह चिढ़ाया है।

04 दिन पहले लौव्वाबीरपुर के डिहवा मजरे में लकटडकट्टों ने एक हरे नीम के पेड़ को धराशायी कर दिया। वहीं 03 दिन पूर्व लौव्वाबीरपुर के ही सिंगाराय पुरवा में एक विशाल गूलर के पेड़ को स्थानीय लकटडकट्ट काटकर उठा ले गये। स्थानीय लोग गूलर काटने में गांव के ही वीर सिंह और रामदेव की संलिप्तता की बात कर रहे हैं।

सोमवार को अकबरपुर गांव के एकडंगा मजरे में वन माफिया ने जामुन के एक हरे पेड़ और शीशम के एक सूखे पेड़ को दिन दहाड़े काट डाला। उपरोक्त तीनों घटनाओं में कटे नीम, जामुन, शीशम और गूलर के वृक्ष प्रतिबंधित वृक्षों की श्रेणी में आते हैं लेकिन इन प्रतिबंधित हरे पेड़ों को काट कर वन माफिया वन विभाग की किरकिरी करा रहे हैं। इन सभी घटनाओं के संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी मामलों में कार्रवाई की जा रही है।

डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक


गोण्डा।जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना के कार्यों में प्रभावी गति लाने के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई समीक्षा बैठक।

जिलाधिकारी ने कराए जा रहे कार्यों/संचालित प्रोजेक्ट की समीक्षा एवं कार्यदायी संस्थाओं/एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रगति एवं गुणवत्ता से संबंधित समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम से जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराई जा रही निर्माण कार्यों सहित निर्माण कार्यों में प्रगति पेयजल परियोजनाओं को संचालित किए जाने में लगाए गए कार्यदायी संस्थाओं एवं एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पेयजल परियोजना को संचालित किए जाने में यदि कहीं भूमि की उपलब्धता अथवा भूमि संबंधित विवाद की समस्या आ रही उसे संबंधित उपजिलाधिकारी के साथ मिलकर निस्तारित करते हुए कार्यदाई संस्था द्वारा योजना पर कार्य प्रारंभ किया जाए, तथा पेयजल परियोजना से आच्छादित गांव में जहां पर भी सड़क तोड़कर पाइप डाली गई है उन सड़कों को कार्यदाई संस्था द्वारा तत्काल सही कर दिया जाए अन्यथा संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत कराये गए कार्यो में किसी प्रकार की समस्या/शिकायतों या रेस्टोरेशन पानी की शिकायत क्यों तत्काल दूर किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग एवं कार्यदाई संस्था निर्धारित गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक के अनुसार कार्य करें, इसमें शिथिलता कदापि नहीं होनी चाहिए।

बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिये हैं कि जनपद के समस्त मार्गों को समय से सही कराकर सभी लोगों को अवगत कराया जाय। जिससे आवागमन में जनमानस को किसी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, एक्सईएएन जल निगम धर्मेंद्र कुमार, डीसी आईएसए, समस्त कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।