15 जनवरी तक छात्रवृत्ति के लिए करें आवेदन

गोण्डा। वित्तीय व शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए दूसरे चरण की समय सारिणी तय कर दी गई है। अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के कक्षा 9 व 10 और कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राएं पूर्व दशम छात्रवृत्ति (प्री मैट्रिक) और दशमोत्तर छात्रवृत्ति (पोस्ट मैट्रिक) व शुल्क प्रतिपूर्ति (फी रिम्बर्समेंट) के लिए ऑनलाइन आवेदन अगले साल यानी 15 जनवरी 2025 तक कर सकेंगे। वहीं, अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लिए 21 नवंबर से अगले साल 15 जनवरी तक आवेदन हो सकेंगे। शैक्षणिक संस्थान 18 जनवरी तक स्कॉलरशिप आवेदन को सत्यापित करके आगे कार्रवाई के लिए भेजेंगे।

इस योजना का उद्देश्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देना और उनके आर्थिक बोझ को कम करना है। छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटाइज्ड कर दिया गया है, जिससे पारदर्शिता और त्वरित वितरण सुनिश्चित हो सके। ओबीसी छात्रों को https://scholarship.up.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। द्वितीय चरण की समय सारिणी के अनुसार 31 दिसंबर 2024 तक सभी शिक्षण संस्थानों को मास्टर डाटा में सम्मिलित किया जाएगा। इसके बाद 5 जनवरी 2025 तक विश्वविद्यालय, एफिलिएटिंग एजेंसियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा फीस आदि का सत्यापन पूरा किया जाएगा।

आवेदन और सत्यापन की तिथि निर्धारित

इस योजना के तहत कक्षा 9-10 के छात्रों के लिए पूर्वदशम् छात्रवृत्ति और कक्षा 11-12 के छात्रों के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति के आवेदन 15 जनवरी 2025 तक किए जा सकते हैं। इसके बाद 18 जनवरी 2025 तक शिक्षण संस्थानों को छात्रों के आवेदन सत्यापित करने और आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्रों को समय पर वित्तीय सहायता मिल सके और उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने ''संविधान दिवस'' के अवसर राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की दिलाई शपथ

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने ''संविधान दिवस'' के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रुप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि 26 नवंबर 1949 का दिन आजाद भारत के इतिहास का बड़ा ऐतिहासिक दिन था। इसी दिन संविधान बनकर पूरा हुआ और उसे अपनाया गया। इसी दिन की याद में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।

इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा पुलिस कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रुप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलायी तथा जनपद के समस्त कार्यालयों व थानों/चैकियों में संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलायी गयी।

*डीएम ने एम.आर. कैचप अभियान में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण की शुरुआत*

गोण्डा। एम.आर. कैचप अभियान में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण का आयोजन किया गया। आज इस अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने नगर पंचायत प्रांगण से खुराक पिला कर की।

एम.आर. कैचप अभियान में अभियान में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत छूटे हुए 0 से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को आवश्यक रूप से टीका से आच्छादित कर पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित किया जाना है।

आज कटरा बाजार नगद पंचायत प्रांगण में 29/55 टीका लगाया गया है।जिलाधिकारी द्वारा MR कैच अप campaign का उद्घाटन कटरा बाजार में किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 साल से 5 साल तक के MR वैक्सीन से छूटे हुए बच्चों का टीका लगाया जाना है।

कटरा बाजार का लक्ष्य - 2243*

इसके साथ ही विकासखण्ड- रूपईडीह का लक्ष्य - 3825

इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रूपईडीह के गाँव तकिया में MR कैच अप campaign का उद्घाटन किया गया, साथ ही घर घर जाकर लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

MR कैच अप campaign के इन विशेष सत्रों के आयोजन का उद्देश्य यह है कि टीकाकरण से वंचित बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने बताया है कि यह टीके बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों जैसे खसरा, गलघोंटू कालीखांसी, टेटनेस, निमोनिया, टी बी, दिमागी बुखार,पोलियो डायरिया, हेपटाइटस बी. हिमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप बी इत्यादि से सुरक्षा प्रदान कर उनका जीवन स्वस्थ्य और बेहतर बनाते हैं। सम्पूर्ण टीकाकरण प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है और सभी आवश्यक टीके सभी सरकारी अस्पतालों और और स्वास्थ केंद्रों मे निःशुल्क उपलब्ध हैं।

साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आम जनमानस से अपील भी की है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, डॉक्टर शेषनाथ सिंह यूनिसेफ, डीपीएम अमरनाथ, नगर पंचायत अध्यक्ष कटरा बाजार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, प्रधानगण, आशाबहु व अन्य लोग उपस्थित रहे।

सपा के जिला सचिव ने पोलिंग बूथ और पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा

नवाबगंज (गोण्डा)। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव एवं तरबगंज विधानसभा प्रभारी जय सेन सिंह ने विभिन्न बूथों पर चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्योँ का जायजा लिया।सोमवार को जिला सचिव ने सपा कार्यकतार्ओं के साथ विधानसभा के परसापुर, अशोकपुर, खेमीपुर, खानपुर, नयपुर और रूपीपुर बूथों पर पंहुचकर निरीक्षण किया इसके साथ ही उन्होंने बीएलओ से बातचीत कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की जानकारी भी ली। इस दौरान विशाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

वन विभाग की ढिलाई से फिर बेलगाम हुए लकटडकट्ट

नवाबगंज (गोण्डा)। नवागत वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह के कार्यभार संभालने के बाद क्षेत्र में प्रतिबंधित हरे पेड़ों की अवैध कटान लगभग थम सी गई थी। पिछले कुछ माह में तमाम वन माफिया और छोटे लकटडकट्टों ने कमाई का दूसरा जरिया ढूंढना भी शुरू कर दिया था लेकिन बीते पिछले हफ्ते से लेकर आज तक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वन माफियाओं ने प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान कर एक बार फिर से वन विभाग को मुंह चिढ़ाया है।

04 दिन पहले लौव्वाबीरपुर के डिहवा मजरे में लकटडकट्टों ने एक हरे नीम के पेड़ को धराशायी कर दिया। वहीं 03 दिन पूर्व लौव्वाबीरपुर के ही सिंगाराय पुरवा में एक विशाल गूलर के पेड़ को स्थानीय लकटडकट्ट काटकर उठा ले गये। स्थानीय लोग गूलर काटने में गांव के ही वीर सिंह और रामदेव की संलिप्तता की बात कर रहे हैं।

सोमवार को अकबरपुर गांव के एकडंगा मजरे में वन माफिया ने जामुन के एक हरे पेड़ और शीशम के एक सूखे पेड़ को दिन दहाड़े काट डाला। उपरोक्त तीनों घटनाओं में कटे नीम, जामुन, शीशम और गूलर के वृक्ष प्रतिबंधित वृक्षों की श्रेणी में आते हैं लेकिन इन प्रतिबंधित हरे पेड़ों को काट कर वन माफिया वन विभाग की किरकिरी करा रहे हैं। इन सभी घटनाओं के संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी मामलों में कार्रवाई की जा रही है।

डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक


गोण्डा।जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना के कार्यों में प्रभावी गति लाने के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई समीक्षा बैठक।

जिलाधिकारी ने कराए जा रहे कार्यों/संचालित प्रोजेक्ट की समीक्षा एवं कार्यदायी संस्थाओं/एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रगति एवं गुणवत्ता से संबंधित समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम से जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराई जा रही निर्माण कार्यों सहित निर्माण कार्यों में प्रगति पेयजल परियोजनाओं को संचालित किए जाने में लगाए गए कार्यदायी संस्थाओं एवं एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पेयजल परियोजना को संचालित किए जाने में यदि कहीं भूमि की उपलब्धता अथवा भूमि संबंधित विवाद की समस्या आ रही उसे संबंधित उपजिलाधिकारी के साथ मिलकर निस्तारित करते हुए कार्यदाई संस्था द्वारा योजना पर कार्य प्रारंभ किया जाए, तथा पेयजल परियोजना से आच्छादित गांव में जहां पर भी सड़क तोड़कर पाइप डाली गई है उन सड़कों को कार्यदाई संस्था द्वारा तत्काल सही कर दिया जाए अन्यथा संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत कराये गए कार्यो में किसी प्रकार की समस्या/शिकायतों या रेस्टोरेशन पानी की शिकायत क्यों तत्काल दूर किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग एवं कार्यदाई संस्था निर्धारित गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक के अनुसार कार्य करें, इसमें शिथिलता कदापि नहीं होनी चाहिए।

बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिये हैं कि जनपद के समस्त मार्गों को समय से सही कराकर सभी लोगों को अवगत कराया जाय। जिससे आवागमन में जनमानस को किसी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, एक्सईएएन जल निगम धर्मेंद्र कुमार, डीसी आईएसए, समस्त कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट में मनाया जाएगा संविधान दिवस कार्यक्रम

गोण्डा ।संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। संविधान के आदर्शों को बनाए रखने के लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 नवंबर को संविधान के मूल्यों सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही साथ संविधान की प्रस्तावना का पाठन एवं जिलाधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजन किया जाएगा।

9:30 बजे से 10:30 तक मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा देखा जाएगा इसके उपरांत संविधान की प्रस्तावना का वाचन होगा तथा जनपद के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, नगर निकायों, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायतों, ग्राम पंचायतों, जनपद के सरकारी व निजी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों, प्रदेश के समस्त शासकीय व अर्थशासकीय महाविद्यालयों और विश्व विद्यालयों, स्वायत्तशासी संस्थाओं एवं प्रदेश के समस्त जनपद न्यायालय के अधिवक्ता सभागारों में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा या छायाचित्र के समक्ष संविधान की प्रति के साथ संविधान के आदर्शों को बनाए रखने हेतु हमारी प्रतिबद्धता एवं संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया जाएगा।

26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत किया गया जो 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया जिसे भारतीय इतिहास में एक नए युग के प्रारंभ के रूप में देखा जाता है। संविधान को अपनाये जाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के महत्व को दशार्ते हुए इस समारोह को मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। यह स्मरणोत्सव 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान की टैगलाइन के अंतर्गत अभियान के रूप में वर्ष पर्यन्त मनाया जाएगा।

गीता गोष्ठी में वार्षिकोत्सव की तैयारी पर हुई चर्चा

गोण्डा । नगर के मालवीय नगर में रामलीला मैदान स्थित रामेश्वरम शिव मंदिर में रविवार को गीता गोष्ठी में 15 दिसंबर को आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई। मंदिर परिसर के हाल में संस्थापक सदस्य जनार्दन सिंह के संयोजन में आयोजित गोष्ठी में गीता में योगेश्वर श्रीकृष्ण के उपदेशों का समकालीन समाज में उपयोगिता पर चर्चा हुई।

वार्षिकोत्सव की तैयारियों पर कार्यक्रम के संयोजक इं. सुरेश दूबे ने कहा कि 15 दिसंबर को रामलीला मैदान में आयोजित गीता गोष्ठी के 24वें वार्षिकोत्सव के मुख्य वक्ता हरिद्वार स्थित जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद जी महाराज होंगे। इसके अतिरिक्त वाराणसी के आध्यात्मिक विचारक राजर्षि गांगेय हंस, युवा चिंतक महिम तिवारी व अयोध्या के योगाचार्य डॉ. चैतन्य गोष्ठी में प्रवचन करेंगे। गोष्ठी में उत्तम कुमार शुक्ल, रामबहादुर शुक्ल, रामसेवक सिंह, अशोक कुमार जायसवाल व अनिल सिंह शामिल थे।

मतदाता सूची में नाम छूटा तो होगी कार्रवाई - आयुक्त

देवीपाटन मण्डल गोण्डा। आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने शनिवार को चलाये गये विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत जनपद बलरामपुर और बहराइच के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एम पी पी इण्टर कालेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज, आदर्श विद्यालय इण्टर कालेज, बालक विद्यालय, कम्पोजिट विद्यालय श्रावस्ती, सुहेलवा, कंछर सहित स्थापित दर्जनों बूथों का जायजा लिया।

मंडलायुक्त ने बीएलओ (बूथ लेवल आॅफिसर) से विगत दिनों के प्राप्त आवेदन की संख्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ को डोर टू डोर अभियान चलाकर उन सभी पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया को तेज करना चाहिए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बीएलओ को अपने पास पर्याप्त संख्या में आवेदन फार्म रखने चाहिए और मतदाता सूची में नाम जोड़ने की सही प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। निरीक्षण के दौरान, मंडलायुक्त ने बूथों/कक्षों में जाकर वहां की न्यूनतम सुविधाओं का भी अवलोकन किया और छोटी-मोटी कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया।

सभी गौ-आश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था अनिवार्य

गोंडा । कड़ाके की ठंड के मद्देनजर गोंडा जिले की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गौ-आश्रय स्थलों और कान्हा गौशालाओं में ठंड से बचाव के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन निदेर्शों का पालन न करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी गौ-आश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। इसके साथ ही पशुओं के लिए भूसे, तिरपाल, बोरी आदि से बिछावन तैयार करने और उन्हें ठंड से बचाने के लिए गर्म वातावरण उपलब्ध कराने को कहा गया है।

पशुओं के खानपान पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने हरा चारा, गुड़ और पौष्टिक आहार की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रात के समय गौ-आश्रय स्थलों की सुरक्षा को लेकर चौकीदार की तैनाती को भी अनिवार्य बताया।

जिलाधिकारी ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि गौ-आश्रय स्थलों और उनके आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए और खुले में कचरा न फेंका जाए।

सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि इन निदेर्शों का पालन सख्ती से सुनिश्चित किया जाए और व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि 28 नवंबर 2024 तक सभी व्यवस्थाओं की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपनी होगी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि ठंड के मौसम में पशुओं की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की चूक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।