आईपीएल ऑक्शन 2025: सैम करन की चेन्नई सुपर किंग्स में हुई वापसी, जानें CSK की पूरी टीम की लिस्ट!
जेब में 55 करोड़ रुपये के साथ चेन्नई सुपर किंग्स, IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने उतरी है. मेगा ऑक्शन के पहले दिन अश्विन, कॉन्वे , रचिन रवींद्र जैसे अपने पुराने खिलाड़ियों को ये टीम खुद से जोड़ने में कामयाब रही. दूसरे दिन भी कहानी अलग नहीं रही. इस टीम ने दूसरे दिन के ऑक्शन में अपने एक और पुराने खिलाड़ी सैम करन को खुद से जोड़ा.
चेन्नई से डेवन कॉन्वे को 6 करोड़ 25 लाख रुपये की बड़ी रकम मिली. पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले राहुल त्रिपाठी को भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3.25 करोड़ में खरीदा.
अश्विन की वापसी
रचिन रवींद्र को भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरटीएम कार्ड इस्तेमाल कर 4 करोड़ में खरीदा. आर अश्विन भी चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा बन गए हैं. ये खिलाड़ी 9 साल बाद चेन्नई में लौटा है. अश्विन को चेन्नई ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को चेन्नई ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा. अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद को चेन्नई ने सबसे ज्यादा 10 करोड़ की कीमत पर खरीदा है.
CSK ने 5 खिलाड़ियों को 65 करोड़ में किया रिटेन
ऑक्शन से पहले चेन्नई फ्रेंचाइजी ने जिन 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया, उनमें धोनी के अलावा, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ और मथीषा पाथिराना के नाम शामिल रहे. IPL 2025 में हरेक फ्रेंचाइजी के पास टीम बनाने के लिए 120 करोड़ है. उस 120 करोड़ में से CSK ने 65 करोड़ रुपये सिर्फ उन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए खर्च किए हैं.
ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी
आर अश्विन- 9.75 करोड़
डेवॉन कॉन्वे- 6.25 करोड़
राहुल त्रिपाठी- 3.40 करोड़
रचिन रवींद्र- 4 करोड़
खलील अहमद-4.80 करोड़
नूर अहमद- 10 करोड़
विजय शंकर- 1.2 करोड़
सैम करन- 2.40 करोड़
शेख रसीद- 30 लाख
अंशुल कंबोज-3.40 करोड़
मुकेश चौधरी-30 लाख
दीपक हुड्डा- 1.70 लाख
IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिटेन प्लेयर्स
ऋतुराज गायकवाड़ ( 18 करोड़)
रवींद्र जडेजा (18 करोड़)
मथीषा पाथिराना ( 13 करोड़)
शिवम दुबे ( 12 करोड़)
एमएस धोनी (4 करोड़)
Nov 25 2024, 19:29