आईपीएल ऑक्शन 2025: जोफ्रा आर्चर की राजस्थान रॉयल्स में वापसी, मिली बंपर कीमत, जानें कितने करोड़ रुपये में हुई डील

राजस्थान रॉयल्स ने भी मेगा ऑक्शन में अपना खाता खोल लिया है. पहले ही 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद ऑक्शन में उतरी राजस्थान ने सबसे देरी से अपना पहला खिलाड़ी खरीदा. राजस्थान ने आईपीएल ऑक्शन में सबसे पहले जोफ्रा आर्चर पर खरीदा. आर्चर को राजस्थान ने 12.50 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा. आर्चर 2021 के बाद राजस्थान की टीम में वापस लौटे हैं. राजस्थान ने स्पिनर महीश तीक्षणा को भी खरीदा है. इस स्पिनर को 4 करोड़, 40 लाख रुपये मिले हैं. लेग स्पिनर वानेंदु हसारंगा को टीम ने 5 करोड़, 25 लाख में बिके. आकाश मढवाल को राजस्थान ने 1.20 करोड़ में खरीदा.

राजस्थान के पास कितना पैसा?

BCCI ने इस बार 6 रिटेंशन या राइट टू मैच के विकल्प सभी फ्रेंचाइजी को दिए थे और राजस्थान ने ऑक्शन से पहले ही 6 खिलाड़ी रिटेन करते हुए अपनी टीम की बुनियाद तैयार कर ली थी. इन 6 खिलाड़ियों में सिर्फ शिमरॉन हेटमायर विदेशी खिलाड़ी के तौर पर रिटेन हुए, जबकि लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मीडियम पेसर संदीप शर्मा को नए नियम के तहत बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन किया गया. कुल मिलाकर राजस्थान ने अपने 6 रिटेंशन के लिए 79 करोड़ के अधिकतम बजट को पूरा इस्तेमाल कर लिया. इसके बाद फ्रेंचाइजी सिर्फ 41 करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरी, जिसमें उसे 19 खिलाड़ी खरीदने हैं.

राजस्थान के 6 रिटेंशन

संजू सैमसन – 18 करोड़

यशस्वी जायसवाल – 18 करोड़

रियान पराग – 14 करोड़

ध्रुव जुरेल- 14 करोड़

शिमरॉन हेटमायर – 11 करोड़

संदीप शर्मा – 4 करोड़

राजस्थान के नए खिलाड़ी

जोफ्रा आर्चर- 12.50 करोड़ महीश तीक्षणा- 4.40 करोड़ हसारंगा- 5.25 करोड़ आकाश मढवाल- 1.20 करोड़ कार्तिकेय सिंह- 30 लाख

आईपीएल 2025: 10 कप्तानों पर खर्च हुए 199.35 करोड़ रुपये, जानें कौन हैं ये कप्तान!

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पहले दिन 467.95 करोड़ रुपये खर्च हुए. 72 खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें नई टीम मिली और कईयों को अपनी पुरानी टीम के साथ बने रहने में कामयाबी. मगर क्या आप जानते हैं कि IPL 2025 में सभी 10 टीमों की कप्तानी करता कौन दिखेगा? वैसे तो इसे लेकर अभी कई टीमों को आधिकारिक ऐलान करना बाकी है. लेकिन, अनुमान के मुताबिक स्थिति लगभग साफ है कि IPL 2025 में किस टीम की कमान कौन संभालने वाला है? ये कयास इसलिए भी लग रहे हैं क्योंकि IPL 2025 का रिटेंशन हो या मेगा ऑक्शन टीमों ने, उन खिलाड़ियों पर करोड़ों लुटाए हैं.

199.35 करोड़ में 10 कप्तान!

आइए अब जरा जान लेते हैं कि किस टीम की कप्तानी कौन करता दिख सकता है? सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि IPL 2025 की 10 टीमों ने मिलकर 199.35 करोड़ रुपये उन खिलाड़ियों पर खर्च किए हैं. तो कप्तानी करने वाले वो कौन-कौन से चेहरे हो सकते हैं, अब जरा वो भी जान लीजिए.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)- IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इस टीम ने ऋषभ पंत को खरीदने के लिए मानों तिजोरी ही खोल दी. उसने पंत पर 27 करोड़ रुपये लुटाते हुए सिर्फ इस सीजन का ही नहीं बल्कि पूरे आईपीएल इतिहास का ही सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. लखनऊ ने पंत पर इतने रुपये खर्च किए हैं तो जाहिर है वो कीपिंग और बैटिंग के अलावा उनमें अपना कप्तान भी देख रहा होगा. बड़ी बात ये है कि पंत के पास आईपीएल में पहले कप्तानी का अनुभव रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स ( DC)- केएल राहुल के नजरिए से देखें तो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें 3 करोड़ का नुकसान है. पिछले सीजन में उन्हें LSG से 17 करोड़ मिल रहे थे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये सस्ते में अच्छी डील है. क्योंकि उसे 14 करोड़ खर्च करके ही कीपर, बल्लेबाज और कप्तान तीनों का विकल्प मिल गया है. राहुल पिछले सीजन में LSG के कप्तान थे.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- ऋतुराज गाायकवाड़ पीली जर्सी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ऋतुराज पिछले सीजन में भी इस टीम की कमान संभालते दिखे हैं और दूसरा CSK ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में IPL 2025 के लिए रिटेन भी किया है.

पंजाब किंग्स (PBKS): आईपीएल 2025 केे मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर खुलकर पैसे लुटाए. उसने 26.75 करोड़ रुपये में उन्हें खुद से जोड़ा है. अय्यर पिछले सीजन अपनी कप्तानी में KKR को चैंपियन बना चुके हैं. ऐसे में समझना मुश्किल नहीं कि अब पंजाब किंग्स ने जो उनकी इतनी महंगी बोली लगाई है, वो क्यों है? IPL 2025 में श्रेयस अय्यप पंजाब किंग्स की कप्तानी करते दिख सकते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): इस टीम ने तब हैरान कर दिया जब श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए जी-जान से जुटी नहीं दिखी. लेकिन, दूसरे अय्यर यानी वेंकटेश अय्यर पर इसने 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. चौंकाने वाली बात वैसे ये भी रही कि वेंकटेश को इतने पैसे मिले क्यों? लेकिन, हो सकता है कि KKR उन्हें कप्तान बनाने की सोच रही हो. खुद वेंकटेश अय्यर ने भी ऑक्शन में बिकने के बाद ऐसा कहते दिखे कि वो कप्तानी करने के लिए तैयार है.

गुजरात टाइटंस (GT): गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पिछले सीजन में भी थे और IPL 2025 में भी होंगे. गुजरात फ्रेंचाइजी ने उन्हें 16.50 करोड़ में अगले सीजन में रिटेन किया है.

राजस्थान रॉयल्स (RR): इस टीम के पास भी अपना कप्तान संजू सैमसन के तौर पर पहले से है. IPL 2025 के लिए राजस्थान ने संजू को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में काव्या मारन भले ही नामचीन खिलाड़ियों पर बोली लगाती दिखी हों. लेकिन, उनकी टीम के कप्तान IPL 2025 में भी पैट कमिंस ही होंगे, जिन्हें वो 18 करोड़ में पहले ही रिटेन कर चुकी हैं.

मुंबई इंडियंस (MI): आईपीएल 2025 के रिटेंशन में ही मुंबई इंडियंस भी अपने कप्तान की स्थिति साफ कर चुका है. उसने हार्दिक को 16.35 करोड़ में रिटेन किया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन RCB ने एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं खरीदा जिन्हें देखकर कहा जाए कि वो उस टीम की कप्तानी कर सकता है. ऐसे में सवाल है कि कहीं इस टीम का इरादा विराट कोहली को तो कप्तानी सौंपने का नहीं, जिन्हें इसने 21 करोड़ में रिटेन किया है.

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतकों का जलवा: पर्थ में रचा इतिहास, सचिन और ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे

पूरे 6 साल के बाद पर्थ में टेस्ट क्रिकेट खेलने लौटे विराट कोहली ने आखिरकार इस शहर से अपना प्यार बरकरार रखा है. पिछले काफी वक्त से एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे विराट ने पर्थ में ये इंतजार भी खत्म कर दिया. ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने एक शानदार शतक जमा दिया. दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल से मिली बेहतरीन शुरुआत के बाद विराट ने मोर्चा संभाला और अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जमा दिया. अपने इस शतक से विराट ने सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन जैसे महानतम बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया.

पिछले काफी समय से विराट कोहली एक बड़ी पारी का इंतजार कर रहे थे और उन पर सवाल उठ रहे थे. ऐसे में यही उम्मीद जताई जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया में वो ये इंतजार खत्म करेंगे क्योंकि इस जमीन पर उनका बल्ला हमेशा बरसता रहा है. पहली पारी में सिर्फ 5 रन पर आउट होने वाले कोहली ने दूसरी पारी में वापसी की और 491 दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक का सूखा खत्म कर दिया. विराट ने इस पारी के साथ कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड भी बनाए हैं.

पर्थ में विराट का परचम

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया है. इस तरह टेस्ट में 30 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (51), राहुल द्रविड़ (36) और सुनील गावस्कर (34) ये कमाल कर चुके हैं.

इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया. ब्रैडमैन ने 29 शतक लगाए थे. मजेदार बात ये है कि विराट ने ब्रैडमैन के देश ऑस्ट्रेलिया में ही उन्हें पीछे छोड़ा.

साथ ही ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर विराट कोहली का ये 7वां टेस्ट शतक है, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से सबसे ज्यादा है. उन्होंने सचिन (6) का रिकॉर्ड तोड़ा.

विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी खिलाड़ियों के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज वॉली हेमंड (7) की बराबरी की. उनसे आगे इंग्लैंड के ही महान बल्लेबाज जैक हॉब्स (11) हैं.

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर में अपना 9वां शतक जमा दिया. सचिन तेंदुलकर (11) के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बन गए.

वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक मारने के मामले में उन्होंने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम अब 9-9 शतक हैं.

ये विराट के इंटरनेशनल करियर का 81वां शतक है और उन्होंने सिर्फ 603 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है.

विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2000 रन पूरे करने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और चेतेश्वर पुजारा ऐसा कर चुके हैं.

ऋषभ पंत ने तोड़ा अय्यर का रिकॉर्ड, 27 करोड़ के साथ बने सबसे महंगे खिलाड़ी

पहली बार ऑक्शन में आए ऋषभ पंत ने चंद मिनटों के भीतर ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बनने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्टार विकेटकीपर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की मोटी बोली लगाकर हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया। इस तरह लखनऊ सुपर जाययंट्स ने शायद अपना नया कप्तान भी चुन लिया है। चंद मिनट पहले ही पंजाब किंग्स को श्रेयस अय्यर ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये की मोटी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था, जो आईपीएल की सबसे बड़ा बोली का रिकॉर्ड भी था।

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर

2016 में फाइनल तक पहुंची अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के विकेटकीपर रहे ऋषभ पंत दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। बड़े-बड़े शॉट लगाने की क्षमता ने उन्हें आईपीएल में हाथों-हाथ एंट्री दिला दी। दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। 2016 से 2022 तक उन्होंने लगातार दिल्ली की ओर से दम दिखाया। ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 111 मैच में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। 128 उनका बेस्ट स्कोर रहा है, जो उन्होंने 2018 में बनाया था।

पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की शतकीय साझेदारी ने बदल दिया मैच का रुख.

टेस्ट मैच में कैसे एक सेशन या एक दिन के अंदर स्थिति बदल जाती है, इसका सबसे ताजा उदाहरण पर्थ में देखने को मिला है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला और बल्लेबाजों की शामत आ गई थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर 17 विकेट गंवा दिए थे लेकिन दूसरे दिन ही स्थिति बिल्कुल बदल गई और बल्लेबाजी आसान हो गई. इसका फायदा टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने उठाया और एक शानदार शतकीय साझेदारी कर डाली.

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 रन पर ही समेट दिया था और इस तरह 46 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद नजरें टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पर थी कि क्या वो दूसरी पारी में बेहतर शुरुआत दिला पाएंगे. पहली पारी में तो ऐसा नहीं हो सका था, क्योंकि यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हो गए थे. ऐसे में इस बार बड़े स्कोर के लिए अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप की जरूरत थी और दोनों बल्लेबाजों ने निराश नहीं किया.

जायसवाल-राहुल के अर्धशतक

ऑप्टस स्टेडियम की पिच दूसरे दिन बैटिंग के लिए अच्छी तो हो ही गई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन तेज गेंदबाजी से पार पाना फिर भी आसान नहीं था. नई गेंद के सामने धैर्य की जरूरत थी और जायसवाल-राहुल की जोड़ी ने बिल्कुल ऐसा ही किया. दोनों ने किसी भी तरह की आक्रामकता दिखाने के बजाए सब्र के साथ बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को विकेट के लिए तरसा दिया. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला अर्धशतक भी जमा दिया. साथ ही राहुल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली. वहीं कुछ देर बाद राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और पहली पारी के दमदार अंदाज को ही यहां भी जारी रखा.

20 साल बाद दिखा ये दिन

इसके साथ ही भारत का 20 साल का इंतजार भी खत्म हो गया. पूरे 20 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट मैच में भारत की ओर से ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की है. इससे पहले 2003 और 2004 में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में शतकीय साझेदारियां की थी. मेलबर्न में दोनों ने 141 और सिडनी में 123 रन की साझेदारी हुई थी. इसके बाद भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी 71 रन की थी, जो पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच हुई थी.

आईपीएल 2025 ऑक्शन: जेद्दा में होगी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की नीलामी, 577 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली,जानें ऑक्शन की 5 बड़ी बातें

मंच तैयार है, टीमें तैयार हैं और रचने वाला है इतिहास…सऊदी अरब के शहर जेद्दा में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल की धमक दिखने वाली है. आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन जेद्दा में होने वाली है. ये ऑक्शन 24 और 25 नवंबर यानि दो दिन चलेगी. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होने वाला है. इस ऑक्शन में 10 टीमों का फैसला होने वाला है. इसी ऑक्शन से तय होगा कि कौन सी टीम सबसे बेस्ट है और कौन इस बार चैंपियन बनेगी. आइए आपको बताते हैं आईपीएल ऑक्शन की पांच बड़ी बातें.

कहां होगी आईपीएल 2025 ऑक्शन?

आईपीएल ऑक्शन का आयोजन जेद्दा के अबादी अल जौहर एरेना में होने वाली है. ये एरेना 14 हजार स्क्वायर मीटर एरिया में फैली है जिसमें 15000 लोग बैठ सकते हैं. इस एरेना में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे ऑक्शन शुरू होगी. पहले दिन इसका समापन रात 10.30 बजे होगा. ऑक्शन दो दिन तक चलेगी और इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा पर होगा.

आईपीएल 2025 ऑक्शन की टीमों का पर्स कितना है?

आईपीएल की दस टीमों के पास 641 करोड़, 50 लाख रुपये का पर्स है. सबसे ज्यादा पैसा पंजाब किंग्स के पास है. इस टीम ने सिर्फ 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया था इसलिए पंजाब के पास सबसे ज्यादा 110 करोड़ 50 लाख रुपये बचे हैं. इसके बाद आरसीबी के पास 83 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़, गुजरात टाइटंस-69 करोड़, लखनऊ सुपरजायंट्स-69 करोड़ आते हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 55 करोड़, केकेआर-51 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद-45 करोड़, मुंबई इंडियंस-45 करोड़ और राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपये हैं.

आईपीएल ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली?

आईपीएल ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया था लेकिन बाद में कुल 574 खिलाड़ी छांटे गए. बाद में जोफ्रा आर्चर समेत 3 और नाम इसमें जोड़े गए मतलब कुल 577 खिलाड़ियों की बोली इस ऑक्शन में लगनी है. बड़ी बात ये है कि इनमें से 373 या उससे ज्यादा खिलाड़ियों को निराशा झेलनी पड़ सकती है क्योंकि सभी फ्रेंचाइजियां कुल मिलाकर ज्यादा से ज्यादा 204 खिलाड़ी ही खरीद सकती हैं.

आईपीएल ऑक्शन के 12 मार्की खिलाड़ी कौन हैं?

आईपीएल 2025 ऑक्शन में 12 खिलाड़ी मार्की हैं. इनमें से 11 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ है जबकि डेविड मिलर का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है. मार्की खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, बटलर, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, मिचेल स्टार्क, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, लियम लिविंगस्टन, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं.

आईपीएल ऑक्शन की प्रक्रिया?

सबसे पहले नीलामी मार्की खिलाड़ियों के दोनों सेटों की बोली के साथ शुरू होगी. इसके बाद कैप्ड खिलाड़ियों के पहले सेट की बोली लगेगी. इसमें बल्लेबाज, तेज गेंदबाज, स्पिनर, ऑलराउंडर, विकेटकीपर शामिल होंगे. अगले दौर में इन्हीं अलग-अलग कैटेगिरी में अनकैप्ड खिलाड़ियों की बोली लगेगी.

बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, SENA देशों में सबसे ज्यादा 7 बार 5 प्लस विकेट लेने का किया कमाल

पर्थ टेस्ट में जैसा होने की उम्मीद थी, दूसरे दिन का खेल शुरू होते ठीक वैसा ही दिखा. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन के खेल में फेंकी अपनी पहली ही गेंद पर 5वां विकेट ले लिया. पहले दिन के खेल में बुमराह ने 17 रन देकर 4 विकेट गिराए थे. दूसरे दिन उसी 17 रन पर उन्होंने 5वां विकेट लिया. बुमराह ने एलेक्स कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका दिया. इसी के साथ उन्होंने कई कीर्तिमान भी बनाए, जिसमें से एक कपिल देव के रिकॉर्ड से आगे निकलना भी रहा.

ऑस्ट्रेलिया 5वां देश बना, जहां बुमराह ने किया ये कमाल

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट करियर में 11वीं बार 5 विकेट लेने का कमाल किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने दूसरी बार किया है. बड़ी बात ये भी है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही मौकों पर 5 विकेट उन्होंने उसकी सरमजीं पर ही लिए हैं. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया अब 5वां ऐसा देश बन गया है जहां बुमराह के नाम 2 या उससे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का कमाल दर्ज है.

बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल साउथ अफ्रीका में किया है. वहीं, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में 2-2 बार 5 प्लस विकेट लिए हैं.

बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

कपिल देव के बाद जसप्रीत बुमराह भारत के दूसरे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने SENA देशों में सबसे ज्यादा 7 बार 5 प्लस विकेट लिए हैं. एक तरह इस मामले में जहां बुमराह ने कपिल की बराबरी की है वहीं दूसरी ओर उन्होंने सबसे तेजी से इस कमाल को करने में कपिल का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. SENA देशों में 7 बार 5 प्लस विकेट लेने के लिए बुमराह ने जहां सिर्फ 51 पारियां खेली, वहीं कपिल देव ने ऐसा 62 पारियों मेें किया था.

बुमराह दूसरे सबसे कम औसत वाले गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक खेले 8 मैच में 37 विकेट चटकाए हैं. इसमें 2 बार लिए उनके 5 विकेट भी शामिल हैं. इस दौरान उनका बॉलिंग औसत 18.84 का रहा है. वैसे औसत से याद आया टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 125 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बीच बुमराह दूसरे सबसे कम औसत वाले गेंदबाज हैं. उनका औसत 20.20 का है. बुमराह से कम औसत (16.43) सिडनी बर्न्स का रहा है.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद नजीर जूनियर का निधन, लंबी बीमारी के बाद लाहौर में हुआ देहांत.

पाकिस्तान इस समय चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में लगा चुका है. ये टूर्नामेंट अगले साल की शुरुआत में होगा है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है. पाकिस्तान के एक दिग्गज क्रिकेटर का निधन हो गया है. ये दिग्गज पिछले लंबे समय ये बीमार था. इस दिग्गज ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेला था. वहीं, घरेलू क्रिकेट में तो 800 से ज्यादा विकेट हासिल किए थे. इस पूर्व क्रिकेटर के निधन के बाद पूरे पाकिस्तान क्रिकेट में शोक की लहर है.

पाकिस्तान के इस क्रिकेटर का हुआ निधन

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और अंपायर मोहम्मद नजीर जूनियर का लंबी बीमारी के बाद लाहौर में निधन हो गया. मोहम्मद नजीर ने 78 की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके बेटे नोमान नजीर ने इसकी पुष्टि की. नजीर पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर थे और बीमारी से जूझ रहे थे. नोमान ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अपने बीमार पिता की मदद करने की अपील की थी. नोमान ने कहा, ‘मेरे पिता करीब पांच साल पहले एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. इसके बाद वह अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से कभी उबर नहीं पाए और पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर थे. उनका अस्पताल में निधन हो गया.’

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने जताया दुख

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भी मोहम्मद नजीर के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा, ‘पीसीबी की ओर से मैं हमारे पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहम्मद नजीर के निधन पर अपनी संवेदना और दुख व्यक्त करता हूं. “हम अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और उनके दोस्तों और परिवार के साथ दुख साझा करते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.’

मोहम्मद नजीर का करियर

मोहम्मद नजीर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 14 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले थे. टेस्ट में उन्होंने 34 विकेट के साथ 144 रन बनाए थे. वहीं, वनडे में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे. मोहम्मद नजीर ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच अक्टूबर 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 99 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा, उन्होंने बल्ले से नाबाद 29 रन बनाए और दूसरी पारी में भी नाबाद 17 रन बनाए थे. नजीर जूनियर ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए तब सुर्खियां बटोरीं जब इमरान खान ने 1979-80 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलने के लिए पांच साल बाद उन्हें टीम में शामिल किया था.

मोहम्मद नजीर ने 180 फर्स्ट क्लास मैच और 29 लिस्ट ए मैच भी खेले थे. इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 829 विकेट हासिल किए. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2 शतक की मदद से 4242 रन भी बनाए थे. वहीं, लिस्ट ए में उनके नाम 35 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने पांच टेस्ट और 15 वनडे मैचों में अंपायरिंग भी की थी.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम: दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, जानें इसकी खासियत.

साबरमती नदी के किनारे बना नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. साल 2020 में बने इस स्टेडियम में 100000 फैंस एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हर एक आधुनिक सुविधा उपलब्ध हैं. लेकिन पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम कीमत के मामले में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम से 10 गुना महंगा है. इसी मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है. ये क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे महंगा क्रिकेट स्टेडियम भी है.

दुनिया का सबसे महंगा क्रिकेट स्टेडियम

पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक है, जिसकी गलती देश के सबसे बड़े और नए स्टेडियम में भी होती है. इस स्टेडियम को बनने में लगभग 3 साल का समय लगा था, जिसकी शुरुआत साल 2014 में हुई थी. स्टेडियम 2017 के अंत में तैयार हो गया था और आधिकारिक तौर पर 21 जनवरी 2018 को खोला गया था. ये ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी है, जिसमें 60,000 लोग एक साथ मैच देख सकते हैं. यह मैदान 165 मीटर लंबा और 130 मीटर चौड़ा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम को बनाने में करीब 1.6 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च हुए थे, जो उस समय के हिसाब से लगभग 8 हजार करोड़ रुपए थे. पर्थ स्टेडियम का उपयोग मुख्य रूप से फुटबॉल और क्रिकेट के लिए किया जाता है. यहां फुटबॉल, रग्बी और एथलेटिक्स के मुकाबले अक्सर होते हैं. पर्थ की दो ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग टीमें यहां अपने मैच खेलती हैं. वहीं, बिग बैश लीग की टीम पर्थ स्कॉचर्स भी अपने घरेलू खेल इसी जगह पर खेलते हैं, जो पहले WACA ग्राउंड में होते थे.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बनाने में कितना पैसा हुआ खर्च?

नरेंद्र मोदी स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है. इस स्टेडियम में करीबन 114,000 लोगों के बैठने की क्षमता है. इस मैदान में 11 अलग-अलग क्रिकेट पिच भी हैं. खास बात ये है कि इस स्टेडियम में बैठकर फैंस क्रिकेट का हर एक एंगल बेहद अच्छे से देख सकते हैं. स्टैंड में बीच में एक भी पिलर है, जो इसे बाकी मैदानों से अलग बनाता है. इस स्टेडियम को बनने में लगभग 5 साल का समय लगा था और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 800 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. वहीं, यहां पहला मैच 24 फरवरी 2021 को भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेला गया था, जो डे नाइट टेस्ट मैच था.

कुलदीप यादव की ग्रोइन इंजरी की सर्जरी हुई, ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर.

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से एक चोट से जूझ रहा था. इस चोट के चलते ही भारतीय सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना है. अब इस खिलाड़ी की विदेश में सर्जरी हो गई है. ऐसे में ये खिलाड़ी जल्द ही एक बार फिर मैदान पर वापसी करेगा.

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की हुई सर्जरी

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव लंबे समय से लेफ्ट ग्रोइन की चोट से जूझ रहे थे. इस चोट के चलते वह न्यूजीलैंड सीरीज के सभी मैच नहीं खेल पाए थे. वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान करते समय बीसीसीआई ने कहा था कि कुलदीप यादव लंबे समय से लेफ्ट ग्रोइन की चोट से परेशान हैं. ऐसे में कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे, जिसके चलते उन्हें स्क्वॉड में नहीं चुना गया. इसके बाद खबर सामने आई थी कि कुलदीप यादव को चोट से ठीक होने के लिए सर्जरी भी करवानी होगी. अब उनकी सर्जरी हो गई है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है.

कुलदीप यादव ने ग्रोइन इंजरी की सर्जरी जर्मनी में करवाई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जर्मनी की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें से एक फोटो सर्जरी के बाद की भी है. इन फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘बेहतर होने के लिए मुंचेन में कुछ दिन!’ बता दें, मुंचेन जर्मनी का एक शहर है, जिसे म्यूनिख नाम से जाना जाता है. वहीं, म्यूनिख को जर्मनी में मुंचेन कहा जाता है. बता दें, कुलदीप यादव को 2021 में भी एक सर्जरी से गुजरना पड़ा था. तब कुलदीप यादव की घुटने की सर्जरी हुई थी.

वापसी में लग सकता है समय

कुलदीप यादव न्यूजीलैंड सीरीज के बाद बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चले गए थे, क्योंकि उन्हें रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई थी. ऐसे में वह सर्जरी से वापसी करने के लिए भी उन्हें रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा, जिसके लिए वह भारत लौटने के बाद बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ही समय बिताएंगे, यानी कुलदीप को मैदान पर वापसी करने में फिलहाल कुछ समय लग सकता है. वह मैदान पर कब तक वापसी करेंगे, इसकी जानकारी आना अभी बाकी है.