विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतकों का जलवा: पर्थ में रचा इतिहास, सचिन और ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
पूरे 6 साल के बाद पर्थ में टेस्ट क्रिकेट खेलने लौटे विराट कोहली ने आखिरकार इस शहर से अपना प्यार बरकरार रखा है. पिछले काफी वक्त से एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे विराट ने पर्थ में ये इंतजार भी खत्म कर दिया. ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने एक शानदार शतक जमा दिया. दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल से मिली बेहतरीन शुरुआत के बाद विराट ने मोर्चा संभाला और अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जमा दिया. अपने इस शतक से विराट ने सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन जैसे महानतम बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया.
पिछले काफी समय से विराट कोहली एक बड़ी पारी का इंतजार कर रहे थे और उन पर सवाल उठ रहे थे. ऐसे में यही उम्मीद जताई जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया में वो ये इंतजार खत्म करेंगे क्योंकि इस जमीन पर उनका बल्ला हमेशा बरसता रहा है. पहली पारी में सिर्फ 5 रन पर आउट होने वाले कोहली ने दूसरी पारी में वापसी की और 491 दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक का सूखा खत्म कर दिया. विराट ने इस पारी के साथ कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड भी बनाए हैं.
पर्थ में विराट का परचम
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया है. इस तरह टेस्ट में 30 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (51), राहुल द्रविड़ (36) और सुनील गावस्कर (34) ये कमाल कर चुके हैं.
इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया. ब्रैडमैन ने 29 शतक लगाए थे. मजेदार बात ये है कि विराट ने ब्रैडमैन के देश ऑस्ट्रेलिया में ही उन्हें पीछे छोड़ा.
साथ ही ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर विराट कोहली का ये 7वां टेस्ट शतक है, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से सबसे ज्यादा है. उन्होंने सचिन (6) का रिकॉर्ड तोड़ा.
विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी खिलाड़ियों के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज वॉली हेमंड (7) की बराबरी की. उनसे आगे इंग्लैंड के ही महान बल्लेबाज जैक हॉब्स (11) हैं.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर में अपना 9वां शतक जमा दिया. सचिन तेंदुलकर (11) के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बन गए.
वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक मारने के मामले में उन्होंने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम अब 9-9 शतक हैं.
ये विराट के इंटरनेशनल करियर का 81वां शतक है और उन्होंने सिर्फ 603 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है.
विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2000 रन पूरे करने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और चेतेश्वर पुजारा ऐसा कर चुके हैं.
Nov 25 2024, 09:42