छात्र/छात्राओं को यातायात नियमो का पालन करने हेतु किया गया जागरूक
गोण्डा। आज 22 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा द्वारा "सड़क सुरक्षा माह" के तहत पुलिस मॉडर्न स्कूल एवं सिटी मॉन्टेसरी स्कूल गोण्डा के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक करते हुए तथा उपस्थित छात्र/छात्राओं व विद्यालय के स्टाफ को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने/कराने का संदेश दिया गया।
दो पहिया वाहनों पर हेलमेट प्रयोग करने, दो ही सवारी बैठ कर चलने, चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाकर चलने, हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबधी प्रपत्रों को साथ रखने, यातायात के नियमों का पालन करने, एम्बुलेंस एवं अग्निशमन वाहन को पास दिए जाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात न करने, तेज गति से वाहन न चलाने, गलत साइड से ओवरटेकिंग न करने, सड़क पर दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों की मदद करे तथा 112 नम्बर पर इसकी सूचना दे। वाहन की नियमित जाँच तथा सर्विस कराने व पर्यावरण को प्रदूषित न करने इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
इस दौरान यातायात प्रभारी श्री जगदम्बा गुप्ता व पुलिस के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Nov 23 2024, 11:34