गांडेय सीट (3rd Round)
गांडेय सीट से बीजेपी की मुनिया देवी जेएमएम की कल्पना सोरेन से 4593 वोटों से आगे।
#कल्पना सोरेन, जेएमएम - 12350
# मुनिया देवी, बीजेपी - 16943
धनवार सीट. (4th Round)
धनवार सीट से बीजेपी के बाबूलाल मरांडी भाकपा माले के राजकुमार यादव से 8720 वोटों से आगे।
#बाबूलाल मरांडी, बीजेपी - 14679
# निजामुद्दीन अंसारी, जेएमएम - 4961
# राजकुमार यादव, भाकपा माले - 5959
जमुआ सीट (5th Round)
जमुआ सीट से बीजेपी की मंजु देवी जेएमएम के केदार हाजरा से 2411 वोटों से आगे।
#मंजु देवी, बीजेपी - 22862
#केदार हाजरा, जेएमएम - 20451
गिरिडीह सीट (4th Round)
गिरिडीह सीट से बीजेपी के निर्भय शाहाबादी जेएमएम के सुदिव्य कुमार से 6050 वोटों से आगे।
#निर्भय शाहाबादी, बीजेपी - 19473
#सुदिव्य कुमार, जेएमएम - 13423
जानिये गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले विधानसभा के मतगणना के 2nd राउंड का परिणाम
गांडेय विधान सभा
मतगणना रिपोर्ट 2st राउंड
गांडेय विधान सभा
मतगणना रिपोर्ट 2st राउंड
गांडेय विधान सभा
अपने आकर्षक सजावट के लिए जाने जाने वाली राजधनवार का राजा छठ घाट इस बार भी चर्चा में, घाट पर पहुंची वंदे भारत सुपर एक्सप्रेस!
गिरिडीह : अपने आकर्षक सजावट के लिए जाने जाने वाली राजधनवार का राजा छठ घाट इस बार भी चर्चा में है. इस बार यहां काफी आकर्षक तरीके से सजावट की गई है.
घाट पर ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज करवा दिया गया है. इस वातानुकूलित ट्रेन में भक्त चल रहे हैं और सूर्य देव की आराधना करने पहुंच रहे हैं.
दरअसल राजा घाट में लगभग 60 लाख रुपए के लागत से वंदे भारत ट्रेननुमा स्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है. इस निर्माण कार्य में 100 से अधिक कारीगर लगे हैं. पश्चिम बंगाल से आए कारीगरों ने न सिर्फ घाट पर वंदे भारत ट्रेन बनाया है बल्कि काल्पनिक सूर्य मंदिर बनाया गया है. वहीं आकर्षक गेट बनाया गया है तो लंका दहन का भी चित्रण किया गया है।
यहां सजावट समेत मेला की व्यवस्था में अहम योगदान देने वाले अनूप सोंथालिया, अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, पत्रकार अरविन्द कुमार समेत अन्य ने बताया कि तीन दशक से अधिक समय से यहां पर आकर्षक तरीके से सजावट की जाती है. अनूप ने बताया कि यहां तीन दिनों का मेला लगता है जिसमें हर रोज हजारों की भीड़ उमड़ती है.
धनवार के राजा घाट की सजावट
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
वहीं यहां पर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ एसपी बिमल कुमार भी लगातार यहां की व्यवस्था की जानकारी लेते रहे. धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि सुरक्षा का इंतजाम पूर्व की तरह से इस बार भी की गई है. यहां सादे लिबास में भी जवानों को तैनात किया गया है. कहा कि मेला में शरारती तत्व पर पैनी नजर रहेगी।
गिरिडीह के प्रवासी मजदूर की ग्वालियर में बिजली करेंट लगने से हुई मौत
गिरिडीह। झारखंड के प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। इस क्रम में गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लुतियानो के मजदूर की ग्वालियर में मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों ने उनके अंतिम दर्शन के लिए सरकार से गुहार लगाई है।
सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी सुखदेव के 20 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार की ग्वालियर में आकस्मिक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वाले भी शोक में हैं। मृतक अर्जुन कुमार टाइल्स मार्बल का काम करता था।
इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली ने संवेदना प्रकट की है। उन्होंने सरकार से ग्वालियर से शव लाने की अपील की। कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।
6 hours ago