चुनावी कुरुक्षेत्र : कोयलांचल में मारपीट के वायरल वीडियो पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू!
![]()
धनबाद : कोयलांचल में मारपीट के एक वीडियो वायरल को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मच गयी है.
मारपीट के इस वीडियो को लेकर इलाके की सियासी हवा गर्म हो गयी है. क्योंकि निर्दलीय प्रत्याशी के द्वारा एक पार्टी के ऊपर इस मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं इस वीडियो को लेकर पुलिस ने कहा है कि ये वीडियो मंगलवार की है, जिसपर फिलहाल कोई शिकायत नहीं आई है. अगर शिकायत आती है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी.
इस वायरल वीडियो को लेकर मीडियाकर्मियों ने भाजपा के साथ साथ अन्य दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बात की. इस पर भाजपा सांसद ढुल्लू महतो से भी पूछा गया. उन्होंने कहा कि कोई वीडियो नहीं, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. इतना कहकर ढुल्लू महतो वहां से निकल गए.
वहीं बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो से भी वायरल वीडियो को लेकर बातचीत की गई. उन्होंने कहा कि इस वीडियो की जानकारी मुझे नहीं है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने कहा कि चुनाव हारने को लेकर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो और उनके बड़े भाई भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो घबरा गए हैं. इसलिए लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं.
वहीं इसको लेकर एसएसपी एचपी जनार्दन ने कहा कि यह वीडियो मिली कल थी. अगर वीडियो से संबंधित कोई भी शिकायत थाना में करते हैं तो जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं कांग्रेस से बाघमारा प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने फोन पर हुई बातचीत में वायरल वीडियो को लेकर कहा कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोंचे वाली कहावत चरितार्थ होती है. बहरहाल इस वायरल वीडियो की न्यूज़ फास्ट कहीं से भी पुष्टि नहीं करता है।


Nov 20 2024, 18:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.2k