प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सवर्ण उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा : सुरज प्रसाद चौबे
लखनऊ । प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के सिंधोरा में मुकदमा संख्या 127/2024 सुनील कुमार मिश्रा,अनिल कुमार मिश्रा पर साजिश के तहत फर्जी स सी एस टी एक्ट लगाया गया है जबकि खटना के दिन घटना स्थल पर थे ही नहीं,सवर्ण आर्मी जिला वाराणसी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सर्किट हाउस के सामने धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी है।
धरने स्थल पर सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे भी शामिल हुए,धरने पर बोलते हुए कहा कि सवर्ण ब्राह्मण का उत्पीड़न किया जा रहा है, स सी एस टी एक्ट का खुल कर दुरुपयोग हो रहा है शासन प्रशान सवर्ण को बात सुन ही नहीं रहा है,सवर्ण का उत्पीड़न लगातार बढ़ रहा है । उसके बाद भी सवर्ण नेता राजनीतिक दलों के झंडा डंडा लेकर चल रहे है,जबकि समाज का उत्पीड़न लगातार बढ़ रहा है।
सवर्ण आर्मी समाज को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है।देवरिया में 15 दिन के अन्दर तीन क्षत्रिय की हत्या कर दी गई,दी दिन पूर्व सुल्तानपुर में ब्राह्मण की हत्या की गई। सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करते है कि सख्त से सख्त कदम उठाएं अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करें ,फर्जी तरीके से दर्ज हो रहे स सी एस टी एक्ट की विवेचना उच्चाधिकारी से कराए जाय ,आज धरने का दूसरा दिन है फिर भी स्थानीय प्रशासन धरने का सुध नहीं ले रहा है,जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र है,उनके संसदीय क्षेत्र में सवर्ण का उत्पीड़न किया जा रहा है।
न्याय के लिए धरना दे रहे है,कष्ट इस बात का है कि प्रशाशन सुध नहीं ले रहा है जबकि धरना उठाने का प्रयास प्रशासन कर रहा है,यदि प्रशासन न्यायोचित न्याय नहीं मानता है तो आंदोलन उग्र हो जाएगा,धरने स्थल पर सवर्ण आर्मी जिला अध्यक्ष सतीश चौबे,जिला अध्यक्ष महिला रानी चौबे,जिला महासचिव बृजेश कुमार मिश्रा,पीड़ित परिवार की महिलाएं बड़ी संख्या में सवर्ण समाज के लोग शामिल रहे ,धरना न्याय मिलने तक जारी रहेगा समय रहते प्रशासन सुध ले लें सवर्ण आर्मी न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
![]()










लखनऊ । यातायात माह नवम्बर 2024 के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त (यातायात), लखनऊ महोदय के निर्देशन में खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज’’ में यातायात पुलिस लखनऊ द्वारा ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के सुबोध कुमार जयसवाल, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात रहे तथा यातायात पुलिस से हरिराम सिंह, यातायात निरीक्षक प्रभारी चौक, टीएसआई प्रमेष पाठक तथा ट्रैफिक पार्क से सुमित कुमार मिश्रा तथा प्रधानाचार्य प्रो0 अंषु केडिया, असि0 प्रो0 प्रो0 सुनीता यादव अन्य अध्यापकगण व छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में लगभग 350 शिक्षक, छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। अन्त में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रैली को यातायात पुलिस द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया जिसमें कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग कर जनसामान्य को जागरूक किया गया।
Nov 19 2024, 22:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k