केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान : कांग्रेस इन क्षेत्रों को बनाना चाहता है बांग्ला देश, नहीं होने देंगे ऐसा
*
* पटना : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज ने एकबार फिर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस बिहार और झारखंड के कई क्षेत्रों को बांग्लादेश बनाना चाहती है। लेकिन कभी ऐसा होने नहीं दिया जायेगा। गिरिराज सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि रांची को कराची नहीं बनने दें। झारखंड में वोट देने के पहले लोगों को अपने बच्चों और परिवार के भविष्य को देखें। हेमन्त सोरेन और कांग्रेस रांची, दुमका और साहेबगंज को बंगला देश बनाना चाहते हैं। अखिलेश यादव की पार्टी की नेत्री ने नारा दिया देश में सबको एक रहने की जरूरत है। खड़गे जी भले ही कठपुतली हों, उन्होंने जो भाषा का प्रयोग किया वह शोभनीय नहीं है। कांग्रेस ने भारत को लूटा और हिंदू-मुसलमान किया। कहा कि बक्सर में पादरियों ने धर्म परिवर्तन करवाया लेकिन तेजस्वी और महागठबंधन के नेताओं की जुबान नहीं खुल रही। छत्तीसगढ़ के वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के बयान का गिरिराज सिंह इन समर्थन करते हुए कहा कि शुक्रवार को तकरीर इजाजत ले कर करें यह बिल्कुल ठीक है ।मुस्लमान के धर्म गुरु देश को तोड़ते हैं ।हिंदू के धर्म गुरु देश को जोड़ते हैं ।पाकिस्तान में हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के शामिल होने की क्या जरूरत धर्म के नम पर वोट नहीं हो बुर्का उठा कर मतदान करवाया जाय ।जहां भी मतदान हो रहा है उसे देखा जाय। पटना से मनीष प्रसाद
*द साबरमती रिपोर्टर्स फिल्म देखने के बाद कांग्रेस पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जानिए क्या कुछ कहा*

पटना : बीते सोमवार की रात बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एसपी वर्मा रोड स्थित परिसर स्मार्ट थिएटर में फिल्म द साबरमती रिपोर्टर्स देखने पहुंचे। फिल्म देखने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि फिल्म यह साफ दिख रहा है कि किस तरह से तत्कालीन मुख्यमंत्री को फंसाने की कोशिश और गुजरात सरकार को बदनाम करने का काम किया जा रहा है। कहा कि उस समय की जो केन्द्र की सरकार थी उसने पूरा खेल रचने का काम किया। इंडिया के कुछ लोगों और पार्टी के लोगों के द्वारा नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की कोशिश की गई। फिल्म के सभी साथियों को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने सच्चाई के सामने लाने का प्रयास किया। सच्चाई जब देश के सामने आ जाएगा तो उससे स्पष्ट हो जाएगा और जनता के बीच जो भ्रम फैलाने का काम किया गया है वह भी खत्म हो जाएगा और गोधरा का मामला पूरी तरह से बेनकाब हो जाएगा। वही मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की भाजपा और आरएसएस जहरीला सांप है और सांप को खत्म करना है। इसपर सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर देश कमजोर है तो कांग्रेस कि देन है। कांग्रेस ने 55 वर्षों तक भारत को लूटने का काम किया है और यही कारण है कि आज देश में लोग गरीब है और हमारा देश पिछड़ा हुआ है। कांग्रेस के लोग सिर्फ भ्रम फैलाकर सत्ता पाना चाहते हैं।
जिला बाल संरक्षण इकाई, पटना के माध्यम से संयुक्त टीम का गठन कर नशे की लत में पड़े बच्चों का किया गया रेस्क्यू*
* पटना: आज जिलाधिकारी, पटना श्री चंद्रशेखर सिंह के निदेश पर जिला बाल संरक्षण इकाई, पटना के माध्यम से एक संयुक्त टीम का गठन कर नशे की लत में परे हुए बच्चों के रेस्क्यू का कार्य किया गया। इस टीम में जिला बाल संरक्षण इकाई ,पटना के कर्मियों के साथ साथ चाइल्ड हेल्पलाइन और विशेष किशोर पुलिस इकाई, पटना के सदस्य शामिल थे। इस टीमने बोरिंग रोड इलाके में एक विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना और उनके पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाना था। इस अभियान के दौरान कुल तीन बच्चों को नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए पाया गया और उन्हें तत्काल रेस्क्यू किया गया। इस अभियान के तहत तीन बच्चों को सुरक्षित कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा और बच्चे एवं बच्चे के परिवार को नशीला पदार्थ एवं नशा से होने वाली खतरनाक बिमारी के बारे में सामझाया गया l वहीं इस अभियान को बोरिंग रोड चौराहा से बिकानेर स्वीट्स एवं 99 मॉल होते हुए एसकेपुरी पार्क के आस-पास भी चलाया गया l इस अभियान को चाइल्ड हेल्पलाइन एवं मानव व्यापार निरोध पुलिस इकाई द्वारा चलाया गया l जिलाधिकारी पटना का कहना है कि इस प्रकार के अभियानों का मुख्य लक्ष्य बच्चों को नशे की लत से दूर करके उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करना है। जिला पदाधिकारी, पटना ने आम जनता से अपील की है कि यदि आपको कोई बच्चा मादक द्रव्यों के सेवन में लिप्त दिखाई दे, तो कृपया तत्काल चाइल्डलाइन को 1098 पर कॉल करें या निकटतम चाइल्ड हेल्पडेस्क पर रिपोर्ट करें। आपका सहयोग बच्चों के पुनर्वास और सुरक्षित भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। जिला प्रशासन इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है पूर्व में निरंतर इस प्रकार का रेस्क्यू महावीर मंदिर तथा स्टेशन परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में किया जाता रहा है और जिला प्रशासन भविष्य में भी इस प्रकार के रेस्क्यू अभियानों को जारी रखेगा। पटना से मनीष
जिला बाल संरक्षण इकाई, पटना के माध्यम से संयुक्त टीम का गठन कर नशे की लत में पड़े बच्चों का किया गया रेस्क्यू*
* पटना: आज जिलाधिकारी, पटना श्री चंद्रशेखर सिंह के निदेश पर जिला बाल संरक्षण इकाई, पटना के माध्यम से एक संयुक्त टीम का गठन कर नशे की लत में परे हुए बच्चों के रेस्क्यू का कार्य किया गया। इस टीम में जिला बाल संरक्षण इकाई ,पटना के कर्मियों के साथ साथ चाइल्ड हेल्पलाइन और विशेष किशोर पुलिस इकाई, पटना के सदस्य शामिल थे। इस टीमने बोरिंग रोड इलाके में एक विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना और उनके पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाना था। इस अभियान के दौरान कुल तीन बच्चों को नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए पाया गया और उन्हें तत्काल रेस्क्यू किया गया। इस अभियान के तहत तीन बच्चों को सुरक्षित कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा और बच्चे एवं बच्चे के परिवार को नशीला पदार्थ एवं नशा से होने वाली खतरनाक बिमारी के बारे में सामझाया गया l वहीं इस अभियान को बोरिंग रोड चौराहा से बिकानेर स्वीट्स एवं 99 मॉल होते हुए एसकेपुरी पार्क के आस-पास भी चलाया गया l इस अभियान को चाइल्ड हेल्पलाइन एवं मानव व्यापार निरोध पुलिस इकाई द्वारा चलाया गया l जिलाधिकारी पटना का कहना है कि इस प्रकार के अभियानों का मुख्य लक्ष्य बच्चों को नशे की लत से दूर करके उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करना है। जिला पदाधिकारी, पटना ने आम जनता से अपील की है कि यदि आपको कोई बच्चा मादक द्रव्यों के सेवन में लिप्त दिखाई दे, तो कृपया तत्काल चाइल्डलाइन को 1098 पर कॉल करें या निकटतम चाइल्ड हेल्पडेस्क पर रिपोर्ट करें। आपका सहयोग बच्चों के पुनर्वास और सुरक्षित भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। जिला प्रशासन इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है पूर्व में निरंतर इस प्रकार का रेस्क्यू महावीर मंदिर तथा स्टेशन परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में किया जाता रहा है और जिला प्रशासन भविष्य में भी इस प्रकार के रेस्क्यू अभियानों को जारी रखेगा। पटना से मनीष
पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में आई खराबी,
*पटना
फ्लाइट में बैठे हैं राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर* पटना: एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में आई खराबी। चेन्नई जानेवाली फ्लाइट में आई खराबी। फ्लाइट में बैठे हैं राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर। विमान में आई खराबी के बाद टायर भी हुआ है पंचर। टेक्निकल टीम विमान को दुरुस्त करने में जुटी। पिछले 10दिनों में 3 बार आई है विमान में तकनीकी खराबी। पटना से मनीष
सीपीआई द्वारा प्रीपेड मीटर के विरोध में किया गया धरना प्रदर्शन
*
* पटना: प्रीपेड मीटर को लेकर लगातार आम लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है लगातार लोगों के द्वारा प्रीपेड मीटर के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आज सीपीआई के द्वारा राजधानी के दिनकर गोलंबर पर प्रीपेड मीटर के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और जिस तरह से प्रीपेड मीटर में खामियां आ रही है उसको लेकर सरकार से इसे जल्द वापस लेने की मांग भी की गई। जिला सचिव सीपीआई के विश्वजीत कुमार ने बताया कि जब तक सरकार प्रीपेड मीटर को वापस नहीं लेती है और 300 यूनिट बिजली फ्री नहीं देती है तब तक हम लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करते रहेंगे। पटना से मनीष
अखिलेश सिंह का बड़ा बयान: भाजपा के साथ कोई नहीं रह सकता, नीतीश कुमार भी परेशान*
*
पटना मणिपुर में एनपीपि ने बीजेपी से समर्थन वापस ले लिया इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा के साथ कोई रह ही नहीं सकता है सरकार में दोहन करती है ब्लैकमेल करती है उनके साथ रहना किसी के लिए ठीक नही है यहां देखिए नीतीश कुमार कितना परेशान है। झारखंड में नीतीश कुमार चुनाव प्रचार करने नहीं गए हैं इस पर अखिलेश सिंह ने कहा क्या जाएंगे कितना अंदर से दुखी वही जानते हैं उपचुनाव के नतीजे पर कहा कि हम लोग जीतेंगे ।ट्रांसफर पोस्टिंग पर उठ रहे सवाल और शिक्षक की नाराजगी पर अखिलेश सिंह ने कहा शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह खत्म चुकी है कोई पठन-पाठन का काम बिहार में नहीं हो रहा है,यही बिहार जाना जाता था लोगों को शिक्षित करने में नालंदा जैसा विश्वविद्यालय था दुनिया भर से लोग पढ़ने के लिए आते थे दुनिया भर के लोग यहा अब क्या स्थति है देखिये।
पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल का बिहार कैंसर कॉन्क्लेव -2024 समाप्त: 250 से ज्यादा कैंसर चिकित्सको ने लिए हिस्सा*
*
पटना।राज्य के प्रतिष्ठित पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल की ओर आयोजित "बिहार कैंसर कॉन्क्लेव -2024" का रविवार को समापन हो गया। दो दिवसीय कॉन्क्लेव के अंतिम दिन मुंह और गले के कैंसर पर खास चर्चा हुई और शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। अंतिम दिन इस कैंसर के इलाज में विभिन्न माध्यमों व विधि से हुए इलाज पर मंथन हुआ। अंतिम दिन बेस्ट शोध पत्र प्रस्तुत करनेवाले डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। डॉॅ अभिषेक अरोड़ा और डॉॅ सुरभि को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। इन लोगों ने मुंह और गले तथा पेट के कैंसर के इलाज के बारे में बेहद महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। दोनों बिहार के बाहर के हैं। इस कॉन्क्लेव में 250 से ज्यादा डॉक्टर हिस्से लिए जिसमें 75 डॉक्टर दूसरे राज्य से आए थे। मुंह और गले के कैंसर के चर्चित डॉक्टर डॉॅ अनिल डी क्रूज भी शामिल रहे। समापन सत्र में पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में कैंसर विभाग के अध्यक्ष डॉॅ अभिषेक आनंद ने अतिथियों का धन्यवाद दिया।
राजधानी पटना मे 15 वां प्रैक्टिकल पीडियाट्रिक एंडोक्रिनोलॉजी कार्यशाला का हुआ आयोजन*
*
पटना : राजधानी पटना मे इंडियन अकादमी ऑफ़ पेडियाट्रिशयन्स बिहार के द्वारा 15 वां प्रैक्टिकल पीडियाट्रिक एंडोक्रिनोलॉजी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला मे देश के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ व इंडोक्राइनोलाजिस्ट डॉ. अनुराग वाजपेयी और डॉ. विजय जैन ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। वही डॉ. सुशील पाठक ने कहा ने कहा कि डायग्नोसिस में पहले यह देखना होगा कि वजह न्यूट्रीशनल है या हारमोनल। कहा कि बच्चों में बढ़ती मोटापे की प्रवृत्ति और हार्मोन का असंतुलन चिन्ताजनक है। इसका प्रमुख कारण खराब जीवनशैली, खेल कूद से दूरी और गलत खानपान है। पटना से मनीष प्रसाद
राजधानी पटना में आज से पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ
*
* पटना : आज राजधानी पटना में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। पटना डीएम के द्वारा, सिविल सर्जन समेत कई डॉक्टरों के साथ पटना के गार्डनर हॉस्पिटल से इसकी शुरुआत की गई। इस मौके पर पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के नए मामले आए हैं। भारत में पोलियो मुक्त भारत के लिए आज से 17 से 21 तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। वहीं बिहार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज में मृत मरीज के आंख गायब हो जाने के मामले पर कहा कि पटना जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। कहा कि इस मामले की इंटरनल जांच कराए जाने के अलावा पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद