आज खास आदमी से लेकर आम आदमी ने डाला अपना मत,अधिकतर लोगों ने सामान्य लोगों कि तरह कतार में लग कर डाला अपना वोट


मुख्यमंत्री, राज्यपाल, सांसद, मंत्री सहित अधिकारियों और अलग-अलग वर्ग के प्रबुद्ध जनों ने आज अपना वोट डाला। खास लोगों ने भी सामान्य लोगों की तरह कतार में खड़े होकर मतदान किया।

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पहले चरण में वोटिंग की। राज्यपाल ने लोगों से अपना वोट ‘बुद्धिमानी से’ इस्तेमाल करने और बड़ी संख्या में घरों से निकलने की अपील की। उन्होंने कहा,’मैं लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।

झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत आज जमशेदपुर में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने अपनी बहू और जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पूर्णिमा दास साहू के साथ सपरिवार मतदान किया. पूर्णिमा दास साहू जमशेदपुर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं और परिवार के समर्थन के साथ उन्होंने मतदान किया. इस चुनाव में जमशेदपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के लिए यह एक अहम चुनावी परीक्षा साबित हो सकती है।

इधर, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने जवाहर नगर स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

इधर, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड में 43 सीटों पर मतदान हो रहा है. हमारी सभी से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में जो पांच वर्ष में अवसर मिलता है, अपना प्रतिनिधि चुनने का वो चुनें… राज्य की खुशहाली, विकास, अपनी सरकार बनाने के लिए और वर्तमान भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करें, यही हमारी अपील है।

वहीं, रांची में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कहा कि झारखंड की जनता इन पांच सालों में भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है. भाजपा यहां दो तिहाई बहुमत से जीतेगी. क्या झारखंड कोई धर्मशाला है, शरणार्थी केंद्र है? यहां बांग्लादेश से घुसपैठिए बुलाए जा रहे हैं… भाजपा ने संकल्प लिया है कि 24 नवंबर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर सीमा से बाहर किया जायेगा।

झारखंड के मंत्री और जमशेदपुर-पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है, सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मैं लोगों के लिए काम करता रहूंगा. हम अधूरे काम पूरे करेंगे. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे, महिला सशक्तिकरण के लिए काम करना होगा।

हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से रांची से चुनाव लड़ रहीं महुआ माझी ने सुबह-सुबह मतदान किया। महुआ मांझी ने के बाद कहा,’मैं सभी से मुझे वोट देने की अपील करती हूं. मैं चाहती हूं कि यहां विकास हो. रांची राजधानी जैसी नहीं लगती और मैं इसे राजधानी में बदलना चाहती हूं. मेरे पास विभिन्न क्षेत्रों का अनुभव है।

सरायकेला में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन अपने परिवार के साथ अपने गांव झिलिंगगोडा में बने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान चंपाई सोरेन के साथ उनकी पत्नी मनको सोरेन, पुत्र सिमल सोरेन, बबलू सोरेन समेत दोनों पुत्रवधू भी भी मौजूद थीं. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मतदान केंद्र पहुंचे थे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों का अभिवादन किया। मतदान केंद्र पर भाजपा नेता चंपाई सोरेन के साथ उनके 18 वर्षीय पोते वीर सोरेन भी पहुंचे थे. वीर ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया. चंपाई सोरेन ने उत्साहवर्धन कर पोते से भी मताधिकार का प्रयोग कराया।

पश्चिमी विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने दिया अपना मत,कहा- मताधिकार के प्रयोग से लोकतंत्र होगा मजबूत


जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी सरयू राय ने लोकतंत्र के महापर्व मे वोट देकर इसे मजबूत करने का कार्य किया। उन्होंने बिस्टुपुर स्थित केएमपीएम वोकेशनल कालेज स्थित बूथ संख्या 155 मे पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपने मताधिकार को इस्तेमाल करने का अपील किये। उन्होंने कहा कि मताधिकार के उपयोग से ही लोकतंत्र मजबूत होता है,इस सीट पर हमेशा कांटे की टक्कर रहती है,लेकिन इस सीट को एनडीए ही जीत जाएगी। वही सरयू राय ने "बटेंगे तो कटेंगे" जैसे नारे पर उन्होंने कहा की यह प्रतिक्रिया स्वरूप दिया गया नारा है,चुकी कांग्रेस पार्टी के जो उम्मीदवार हैं,वें अल्पसंख्यक वोटों को एकजुट करने मे जुटे है और उसी के प्रतिक्रिया स्वरुप यह नारा दिया गया है।

 वही देश तथा इस राज्य मे भी यह नारा कई बार चरितार्थ हुआ है।

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: आज अब तक खूंटी जिले में सर्वाधिक वोट पड़े,खूंटी जिले में 34% और सबसे कम रामगढ़ जिले में 24.17% वोट पड़े हैं

झारखंड डेस्क 

 झारखंड में सुबह 11 बजे तक 29.31% मतदान हुआ। अब तक सबसे ज्यादा खूंटी जिले में 34% और सबसे कम रामगढ़ जिले में 24.17% वोट पड़े हैं।

पहले चरण में रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों समेत कुल 43 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होनी है। 

1,37,10,717 मतदाता चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। करीब 10 हजार चुनाव कर्मियों को मतदान केंद्र पर भेजा गया है। गौरतलब है कि इस चरण में कुल मतदाताओं में 68,73,455 पुरुष, 68,36,959 महिलाएं और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं। झारखंड राज्य के कुल 15,344 बूथों पर आज 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण में सामान्य के लिए 17, एससी के लिए 06 और एसटी के लिए 20 सीटें हैं।

इस बार चुनावी मैदान में कई महिला उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी मतदाता करेंगे।खास बात है कि आदिवासी रिजर्व सीटों पर मतदान ज्यादा है। वहां सुबह से ही बूथों पर लंबी कतार देखी जा रही है। इसमें महिलाएं ज्यादा है। जबकि, रांची-जमशेदपुर शहरी इलाके में वोटिंग की रफ्तार धीमी है।

झारखंड के फर्स्ट फेज में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, उनका बेटा बाबूलाल सोरेन, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री रामेश्वर उरांव, रांची विधायक सीपी सिंह और जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी चुनाव लड़ रही हैं।

राज्य की 81 विधानसभा सीटों में बाकी बची 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी।दूसरे चरण में जिन 38 सीटों पर चुनाव होना है, वहां पिछले चुनाव में UPA ने 22 सीटें जीता था। NDA के खाते में 14 सीटें आई थीं।

आज 43 विधान सभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित कुल 683 उम्मीदवारों के किस्मत का होगा फैसला


झारखंड डेस्क 

झारखंड में आज विधानसभा की 43 सीटों पर चुनाव हो रही है. झारखंड में विधानसभा की 43 सीट के लिए हो रहे चुनाव में आज अब तक मतदान का प्रतिशत ठीक रहा.

 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित कुल 683 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि 950 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा, लेकिन उस समय तक कतारों में लग गए लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

 सुबह 11 बजे तक 29.31 प्रतिशत मतदान, चंपाई समेत कई नेताओं ने डाले वोट, जुगसलाई में झामुमो और आजसू कार्यकर्ता आपस में भिड़े

मतदान के लिए सुबह कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं. सिमडेगा सीट पर सबसे अधिक 15.09 प्रतिशत मतदान हुआ और रांची में 12.06 प्रतिशत तथा सरायकेला-खरसावां में 14.62 प्रतिशत लोगों ने सुबह नौ बजे तक मताधिकार का प्रयोग किया.

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के एटीआई मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गंगवार ने कहा, ‘आज झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे यथाशीघ्र अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। याद रखें, पहले मतदान फिर जलपान. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी लोगों से मतदान करने का आग्रह किया और समर्थन मांगा. सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अगर आपको हमारा काम पसंद है, तो कृपया हमारा समर्थन करें. मैं वादा करता हूं कि मैं अगले पांच सालों में 10 साल का काम करूंगा ताकि कोई भी हमारी प्रगति की गति को रोक न सके.

विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाला गठबंधन ‘मैय्या सम्मान योजना’ सहित अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने घुसपैठ और मौजूदा सरकार में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने राज्य में कई रैलियां कीं, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन समेत ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बल पर लोगों से उनके उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

इस चरण में कुल 1.37 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

जमशेदपुर में मतदाताओं में उत्साह देखने लायक, दिन 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा


झारखंड डेस्क 

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान में मतदाताओं का उत्साह सुबह से देखने को मिल रहा है . 

कई बूथों पर स्थिति ये थी कि सुबह सात बजे के पहले मतदाताओं की कतार लग गई थी. बूथों पर पोलिंग पार्टी ने मॉक पॉल की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मतदान शुरू कराया. 

अधिकतर जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो रहा है. कड़ी सुरक्षा के बीच सुदूरवर्ती इलाकों में वोटिंग प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है.

 सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा

 जमशेदपुर पूर्वी में 22.29%, 

पश्चिम में 23.30%,

 जुगसलाई- 30.89%, 

पोटका- 31.02%, 

बहरागोड़ा 33.97%, 

घाटशिला में 32.15%, 

सरायकेला में 32.16% फीसदी मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: आराहांगा में लोग पहली बार अपने गांव के बूथ में मतदान कर रहे हैं.

झारखंड डेस्क 

झारखंड में आज लोकतंत्र का महापर्व है,मतदाता पूरे उत्साह से इसे मना रहे हैं.इस चुनाव में काफी कुछ बदला हुआ है.2019 में जो चुनाव नक्सल के साये में हुआ था, अब वहां मतदाता आजाद फिजा में अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

पांच सालों में नक्सलवाद पर मिली जीत का असर झारखंड के कई जिलों और विधानसभाओं में दिख रहा है. राजधानी रांची के तमाड़ थाना का अति नक्सल प्रभावित व सुदुरवर्ती गांव आराहांगा में लोग पहली बार अपने गांव के बूथ में मतदान कर रहे हैं.

आराहांगा गांव को कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन का गढ़ कहा जाता था. नक्सली आसपास के इलाकों में हमेशा वारदात किया करते थे. कई बार यहां पुलिसकर्मियों को नुकसान भी उठाना पड़ा था. लेकिन नक्सलियों के खिलाफ चले अभियान के बाद अब यहां नक्सली खौफ का खात्मा हो गया है. लोग अपने घरों से निकल रहे हैं और खुलकर मतदान कर रहे हैं.चुनाव में हमेशा यहां नक्सलियों की तरफ से फरमान जारी होता था, भय से वोटर अपने घरों से नहीं निकलते थे.लेकिन, इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. लिहाजा, आराहांगा गाव में भयमुक्त वातावरण में मतदान हो रहा है.

2019 और उससे पहले जब भी वोटिंग होती थी, तो इस गांव में पोलिंग बूथ नहीं होता था, बल्कि दूसरे गांव में पोलिंग बूथ को लगाया था, लेकिन इस बार पहली बार आराहांगा में मतदान हो रहा है.तमाड़ का सुदुरवर्ती इलाका और पहाड़ तराई में बसा आराहांगा गांव में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं.भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. लिहाजा मतदान केंद्र के बाहर गांव के वोटर्स दिख रहे हैं.गांव में मतदान करने की खुशी मतदाताओं में दिख रही है.

आज सुबह 9AM, तक मतदान का प्रतिशत कितना रहा जाने

विधानसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में रांची जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत निम्न है:

◆ तमाड़ - 14.97 %

◆ राँची - 10.05 %

◆ हटिया - 11.3 %

◆ कांके - 10.95 %

◆ माण्डर - 14.85 %

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया मतदाताओं से मतदान का अपील

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा, "देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान एक अहम हिस्सा है, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मत का उपयोग करें... मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि 'पहले मतदान, फिर जलपान'..."

आज झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया। इस चरण में 81 में से 43 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के साथ-साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए भी मतदान शुरू हो गया है।

मतदाताओं कि भीड़ मतदान केंद्र पर जुटने लगी है.

हमें प्यार भी मिलेगा और वोट भी मिलेंगे:- सुप्रियो भट्टाचार्य?

रांची में JMM प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, "पूरा आशीर्वाद मिलेगा और समर्थन की कोई कमी नहीं होगी। हमें प्यार भी मिलेगा और वोट भी मिलेंगे। वोटर हमें जानते हैं और पहचानते हैं।"