छठ घाटों में शुरू हुआ सफाई अभियान!
रिपोर्ट/प्रमोद
गुमला। जिले में आस्था के महापर्व छठ को लेकर तालाबों, घाटों की सफाई का काम जारी है। इस क्रम में शहरी क्षेत्र के छठ घाटों की सफाई का काम शुरू किया गया है। नगर परिषद क्षेत्र में 4 प्रमुख छठ तालाबों क्रमशः भट्ठी तालाब, वन तालाब, मुरली बगीचा एवं चेटर तालाब की साफ-सफाई का कार्य नगर परिषद द्वारा तीव्र गति से किए जा रहें है। नगर परिषद के प्रशासक सार्जेन मरांडी ने बताया कि अगले दो दिनों के भीतर सभी तालाबों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, एवं अन्य आवश्यक कार्य पूरे कर दिए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को पर्व के दौरान कोई असुविधा न हो। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि पर्व के दौरान स्वच्छता एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और प्रशासन का सहयोग करें।इसके साथ ही जिले में लगे आदर्श आचार संहिता का भी पालन करते हुए ही त्योहारों को मनाएं।
Nov 11 2024, 12:26