आमस के कलवन पंचायत के मुखिया ने भूमिहीन महादलित को भूमि पर्चा सहित विभिन्न योजनाओं को लेकर किया मांग,
आमस:-आमस प्रखंड क्षेत्र के कलवन पंचायत अंतर्गत चपरदा ,मनसाडीह,आजाद बिगहा,निमोनिया ताड़,अलौदिचक,महुआडीह के भूमि हीन महादलितों को भूमि पर्चा देने को लेकर कलवन पंचायत के मुखिया जानकी चौहान ने सीओ, बीओडी,मनरेगा पीओ,बिजली विभाग के पदाधिकारी को ज्ञापन सौप विभिन्न योजनाओं का मांग किया है।मुखिया ने बताया की हमारे पंचायत के उक्त महादित टोला में महादलितों की संख्या इतना ज्यादा है की उनके रहने का भूमि नहीं है।महादलितों ने बाजितपुर नदी किनारे अपना अपना झोपड़ी लगाकर रह रहे हैं।जिसे भूमि पर्चा देने को लेकर अंचलाधिकारी एवं नल जल,सड़क,चापाकाल, नाली गली,राशन कार्ड एवं बिजली मुहैया कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी,पंचायत राज पदाधिकारी,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी,सहायक विद्युत अधियांता,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को 17 अक्टूबर को ज्ञापन सौंपा कर विभिन्न मांगे किया गया था।जिसमे सीओ अरशद मदनी,बीडीओ नीरज बीपीआरआे सूरज कुमार भगत,, पीओ विजय कुमार सिन्हा ने उक्त स्थान पहुंच स्थल को जांच कर जल्द विकाश कार्य करवाने का आश्वासन दिया है।जहां सैकड़ों महादलित मौजूद थें।लेकिन बिजली विभाग के कोई कर्मी वहां नहीं मौजूद हुए।मुखिया जानकी चौहान ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की बिजली के सहायक अभियंता एवं इस विभाग के कोई कर्मी कभी भी पंचायत समिति के बैठक में नहीं आते हैं।और नहीं कभी ज्ञापन देने के बाद आते हैं।आखिर जनता बिजली विभाग के मनमानी का शिकायत कहा करे।इस विभाग के सहायक अभियंता के द्वारा लगाकर मनमानी कर लोगो को परेशान किया जा रहा है।
रिपोर्टर :- धनंजय कुमार यादव
Nov 08 2024, 19:58