रमा एकादशी आज राशि के अनुसार करें इन मंत्रों का जप,सभी संकट होंगे दूर
![]()
नयी दिल्ली :- वैदिक पंचांग के अनुसार, 28 अक्टूबर को रमा एकादशी है। यह पर्व हर वर्ष कार्तिक महीने में मनाया जाता है। इसके दो दिन बाद धनतेरस मनाया जाता है। कई अवसर पर तिथि गणना में अंतर होने के चलते एकादशी के अगले दिन ही धनतेरस मनाया जाता है।
इस वर्ष भी रमा एकादशी के अगले दिन धनतेरस है। रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। साथ ही उनके नाम से एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से साधक पर भगवान विष्णु की कृपा बरसती है। उनकी कृपा से आरोग्य जीवन का वरदान प्राप्त होता है। साथ ही आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
अतः साधक श्रद्धा भाव से साधक एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु संग मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। अगर आप भी लक्ष्मी नारायण जी की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो एकादशी तिथि पर भक्ति भाव से भगवान विष्णु संग मां लक्ष्मी की पूजा करें। वहीं, पूजा के समय इन मंत्रों का जप अवश्य करें।
राशि अनुसार मंत्र जप
मेष राशि के जातक रमा एकादशी तिथि पर पूजा के समय 'ऊँ श्री लोकाध्यक्षाय नम:' मंत्र का एक माला जप करें।
वृषभ राशि के जातक भगवान विष्णु की कृपा पाने हेतु 'ऊँ श्री कमलनयनाय नम:' मंत्र का एक माला जप करें।
मिथुन राशि के जातक भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए 'ऊँ श्री हयग्रीवाय नम:' मंत्र का एक माला जप करें।
कर्क राशि के जातक भगवान विष्णु की कृपा-दृष्टि पाने के लिए 'ऊँ श्री महीधराय नम:' मंत्र का एक माला जप करें।
सिंह राशि के जातक भगवान नारायण को प्रसन्न करने के लिए 'ऊँ श्री लोकनाथाय नम:' मंत्र का एक माला जप करें।
कन्या राशि के जातक जगत के पालनहार विष्णु जी की कृपा पाने के लिए 'ऊँ श्री धनुर्धराय नम:' मंत्र का एक माला जप करें।
तुला राशि के जातक रमा एकादशी तिथि पर पूजा के समय 'ऊँ श्री धनंजाय नम:' मंत्र का एक माला जप करें।
वृश्चिक राशि के जातक भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए 'ऊँ श्री श्रीरघुनाथाय नम:' मंत्र का एक माला जप करें।
धनु राशि के जातक भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए पूजा के समय 'ऊँ श्री श्रीहरये नम:' मंत्र का पांच माला जप करें।
मकर राशि के जातक मनोवांछित फल पाने के लिए रमा एकादशी के दिन 'ऊँ श्री हृषीकेशाय नम:' मंत्र का एक माला जप करें।
कुंभ राशि के जातक भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए पूजा के समय 'ऊँ श्री गोविन्दाय नम:' मंत्र का एक माला जप करें।
मीन राशि के जातक रमा एकादशी के दिन विष्णु जी की पूजा के समय 'ऊँ श्री कृष्णाय नम:' मंत्र का पांच माला जप करें।


Oct 28 2024, 17:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
34.8k