अफगानिस्तान ए ने रचा इतिहास: एमर्जिंग एशिया कप में श्रीलंका ए को 7 विकेट से हराकर पहली बार जीता खिताब
विश्व क्रिकेट में लगातार अपनी पहचान मजबूत करता दिख रहा अफगानिस्तान क्रिकेट एशिया की बड़ी ताकत साबित होता जा रहा है. वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट्स में सीनियर टीम के दमदार प्रदर्शन करने के बाद अब एमर्जिंग एशिया कप में अफगानिस्तान ए ने इतिहास रच दिया है. ओमान में खेले गए टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ए ने फाइनल में श्रीलंका ए को आसानी से हराते हुए पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया. टूर्नामेंट के स्टार साबित हुए सेदिकुल्लाह अटल ने फाइनल में एक और उपयोगी पारी खेली, जबकि 18 साल के स्पिनर मोहम्मद गजनफर फाइनल इस मुकाबले के स्टार साबित हुए.
मस्कट में पिछले कुछ दिनों से चल रहे इस टूर्नामेंट में इंडिया ए और पाकिस्तान शाहीन को खिताब का दावेदार माना जा रहा था. दोनों टीमों ने पिछले साल का फाइनल खेला था जहां पाकिस्तान ने खिताब जीता था. इस बार हालांकि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में ही हारकर बाहर हो गईं और इंडिया ए को दमदार अंदाज में हराने वाली अफगानिस्तान ए ने ही आखिरकार ट्रॉफी पर अपना नाम लिखाया. रविवार 27 अक्टूबर को हुए फाइनल में अफगानिस्तान ए ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
बिलाल-गजनफर ने किया पस्त
डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान शाहीन को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंचने वाली श्रीलंका ए की शुरुआत खिताबी मुकाबले में अच्छी नहीं रही. सिर्फ 26 गेंदों के अंदर टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे जबकि 15 रन ही बन पाए थे. बिलाल सामी और गजनफर ने 2-2 विकेट लेकर श्रीलंका की ये हालत की. हालांकि इसके बाद सहन अरच्चिगे ने पवन रत्नायके और निमेश विमुक्ति के साथ साझेदारियां कर टीम को 20 ओवर में 133 रन के मुकाबले लायक स्कोर तक पहुंचाया. अरच्चिगे ने 47 गेंदों में 64 रन की पारी खेली. वहीं सामी ने 22 रन देकर 3 और गजनफर ने 14 रन देकर 2 विकेट झटके.
अफगानिस्तान को नहीं हुई परेशानी
वहीं सेमीफाइनल में इंडिया ए के खिलाफ टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर 206 रन बनाने वाली अफगानिस्तान के लिए ये स्कोर भी बड़ा साबित नहीं हुआ. हालांकि उसने पहली गेंद पर ही विकेट गंवा दिया था लेकिन सेदिकुल्लाह और कप्तान दारविश रसूली ने मिलकर पारी को संभाला. सेदिकुल्लाह ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया और आखिर तक जमे रहे. उनका साथ देने के लिए पहले करीम जनत और फिर मोहम्मद इशाक ने अहम पारियां खेलीं, जिनके दम पर अफगानिस्तान ए ने 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और पहली बार खिताब अपने नाम किया.
Oct 28 2024, 10:13