*दीपोत्सव का पर्व भाईचारा एवं प्रेम का प्रतीक है जिला मंत्री राजेश तिवारी*
प्रयागराज-दीपोत्सव का पर्व भाईचारा एवं प्रेम का प्रतीक है यह अभिव्यक्ति एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने बीच स्थित क्षेत्रीय गणमान्य जनों से कही। बताते चले कि जिला मंत्री एवं समाजसेवी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला (गुरु जी) के बीच बहुत ही घनिष्ठ पारिवारिक सम्बन्ध हैं एवं गुरुजी दीपोत्सव के शुभ अवसर पर जिला मंत्री एवं उनके क्षेत्रीय गणमान्य जनों को उपहार स्वरुप शुद्ध घर से बनी मिष्ठान वितरित करवायी एवं अपने उद्बोधन में कहा कि जब प्रभू श्रीराम लंका पर विजय कर वापस अयोध्यापुरी लौटे थे तो पूरे अयोध्यापुरी में घर घर मिठाइयां बंटी एवं दीपक जलाया गया।इससे साफ स्पष्ट है कि दीपोत्सव का पर्व भाईचारा एवं प्रेम का प्रतीक है।गुरु जी से प्राप्त मिष्ठान को जिला मंत्री अपने क्षेत्रीय गणमान्य जनों के बीच वितरित करते हुए जानकी गंज मेजा रोड के आशुतोष शिवशंकर के मन्दिर में बोले कि दीपोत्सव का पर्व भाईचारा एवं प्रेम का प्रतीक है और साथ ही साथ हमें हमेशा सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मनुष्य का तन पाकर छल कपट एवं पाप के कृत्य को करना व्यर्थ है क्योंकि सत्य के समीप मनुष्य एक तिनका है।इस संसार में वही होगा जो सत्य की मर्जी है तू व्यर्थ अपने तर्क वितर्क में फसा है।सत्य एवं न्याय के शरण में रहना ही असिली मानवता है।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पारस नाथ प्रजापति,वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाला,वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,अधिवक्ता हरि ओम प्रजापति, डॉ० राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा,समाजसेवी आशीष मिश्रा,एवं रवि कुमार सहित बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Oct 26 2024, 19:44