आमस थाना परिसर में दीपावली व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
आमस थाना परिसर में दीपावली व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

आमस:- आमस थाना परिसर में गुरुवार को दीपावली एवं छठ पर्व लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने किया।उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा की दीपावली दीपो का त्योहार है इसी शांतिपूर्ण तरीके से मनाए।साथ छठ पर्व को लेकर सभी छठ घाट का निरीक्षण किया जाएगा।छठ पर्व के मौके पर लोगो को गहरे पानी में जाने से रोकना ताकि किसी के साथ कोई घटना न हो।इस मौके पर मुखिया महेंद्र पासवान,जानकी चौहान,पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव,पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह,ब्रजेश यादव,रूपलाल चौहान,अनुज पासवान,सरपंच राजकुमार गहलौत सहित अन्य लोग मौजूद थें।


रिपोर्टर :- धनंजय कुमार यादव
आमस पुलिस ने शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार,भेजा जेल
आमस पुलिस ने शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार,भेजा जेल


आमस:- आमस थाने के पुलिस ने शराब माफियों के विरुद्ध लगातार जंगल पहाड़ एवं कसबे में छापेमारी कर गिरफ्तारी करने का काम कर रही हैं।जिसके तहत बुधवार बाइक से शराब तस्करी के लिए जा रहे एक धंधेबाज को महापुर मोड़ से पकड़ा गया है।थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर महापुर मोड़ के पास से एक बाइक के साथ बीस लीटर महुआ शराब जब्त करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है।जिसका पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बघमरवा गांव स्व लखन सिंह भोगत के 30 वर्षीय पुत्र रविंद्र सिंह भोगता बताया गया है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस में मछली कारोबारी को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या,पुलिस जांच में जुटी


गया/आमस। गया जिला के आमस थाना क्षेत्र के चंडिस्थान के रहनेवाले मछली कारोबारी गुड्डू कुमार सोनी की हत्या अपराधियों ने सोमवार की रात गोली मारकर कर दी.हत्या बनकट गांव के पास जंगल मे की है।मृतक की पहचान आमस थाना क्षेत्र के चंडीस्थान गांव निवासी रामकेवल सोनी के 30 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार सोनी के रूप मे हुई.

मृतक के परिजनों का कहना है की रात्रि 10 बजे के करीब मृतक से बात हुई थी उसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया है.आमस पुलिस को मंगलवार की सुबह सुचना मिली की कलवन बनकट पहाड़ पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. आमस थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी. घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों कोई दी गयी.

सूचना पाकर शेरघाटी एसडीपीओ शैलेन्द्र सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगो से हत्या संबंधित जानकारी ली . गया से डॉग स्क्वायर्ड व एफएसएल की टीम घटना स्थल पहुंच बारिकी से जानकारी ली. घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है और मृतक के पास से 1200 रुपया कैश और एक मोबाइल भी मिला है. पुलिस पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं हत्या के सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.वहीं थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया की बनकट गांव के समीप स्थित जंगल में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। जिसे शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया गया है।साथ ही पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए हर बिंदु पर जांच कर रही हैं।

रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव

आमस के कलवन पंचायत के मुखिया ने भूमिहीन महादलित को भूमि पर्चा सहित विभिन्न योजनाओं को लेकर किया मांग,
आमस:-आमस प्रखंड क्षेत्र के कलवन पंचायत अंतर्गत चपरदा ,मनसाडीह,आजाद बिगहा,निमोनिया ताड़,अलौदिचक,महुआडीह के भूमि हीन महादलितों को भूमि पर्चा देने को लेकर कलवन पंचायत के मुखिया जानकी चौहान ने सीओ, बीओडी,मनरेगा पीओ,बिजली विभाग के पदाधिकारी को ज्ञापन सौप विभिन्न योजनाओं का मांग किया है।मुखिया ने बताया की हमारे पंचायत के उक्त महादित टोला में महादलितों की संख्या इतना ज्यादा है की उनके रहने का भूमि नहीं है।महादलितों ने बाजितपुर नदी किनारे अपना अपना झोपड़ी लगाकर रह रहे हैं।जिसे भूमि पर्चा देने को लेकर अंचलाधिकारी एवं नल जल,सड़क,चापाकाल, नाली गली,राशन कार्ड एवं बिजली मुहैया कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी,पंचायत राज पदाधिकारी,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी,सहायक विद्युत अधियांता,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को 17 अक्टूबर को ज्ञापन सौंपा कर विभिन्न मांगे किया गया था।जिसमे सीओ अरशद मदनी,बीडीओ नीरज बीपीआरआे सूरज कुमार भगत,, पीओ विजय कुमार सिन्हा ने उक्त स्थान पहुंच स्थल को जांच कर जल्द विकाश कार्य करवाने का आश्वासन दिया है।जहां सैकड़ों महादलित मौजूद थें।लेकिन बिजली विभाग के कोई कर्मी वहां नहीं मौजूद हुए।मुखिया जानकी चौहान ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की बिजली के सहायक अभियंता एवं इस विभाग के कोई कर्मी कभी भी पंचायत समिति के बैठक में नहीं आते हैं।और नहीं कभी ज्ञापन देने के बाद आते हैं।आखिर जनता बिजली विभाग के मनमानी का शिकायत कहा करे।इस विभाग के सहायक अभियंता के द्वारा लगाकर मनमानी कर लोगो को परेशान किया जा रहा है।


रिपोर्टर :- धनंजय कुमार यादव
बधार में घास काटने गई महिला की करंट प्रवाहित तार के चपेट में आने से हुई मौत
बधार में घास काटने गई महिला की करंट प्रवाहित तार के चपेट में आने से हुई मौत

आमस:-खेत में घास काटने के दौरान करंट प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई।इस घटना के जानकारी ग्रामीणों ने देते हुए बताया की आमस प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत ढिबरा गांव निवासी बिजेंद्र यादव की पत्नी सुनैना देवी खेत में घास काटने गई थी।उसी दौरान खेत में टूट कर गिरे करंट प्रवाहित तार की चपेट आ गई थी।जिसे नारायणपुर स्कूल से पढ़कर आ रहे बच्चों ने महिला को गिरे देख शोर किया।आवाज सुनते ही घटना स्थल पर लोगो के भीड़ लग गई।ग्रामीणों के सहयोग से महिला के आनन फानन में आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।मृत की सूचना मिलते ही परिजनों को रो रो कर बुरा हाल।महिला के पति पुणे में मजदूरी करते हैं।इसके चार पुत्री एवं एक पुत्र है।वहीं थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया की बिजली करंट के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है।जिसे कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है।

रिपोर्टर :- धनंजय कुमार यादव
आमस के बधार में घास काटने गई महिला की करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुई मौत, परिजनों में मचा हाहाकार

गया/आमस। खेत में घास काटने के दौरान करंट प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई।इस घटना के जानकारी ग्रामीणों ने देते हुए बताया की आमस प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत ढिबरा गांव निवासी बिजेंद्र यादव की पत्नी सुनैना देवी खेत में घास काटने गई थी।

उसी दौरान खेत में टूट कर गिरे करंट प्रवाहित तार की चपेट आ गई थी।जिसे नारायणपुर स्कूल से पढ़कर आ रहे बच्चों ने महिला को गिरे देख शोर किया।आवाज सुनते ही घटना स्थल पर लोगो के भीड़ लग गई।ग्रामीणों के सहयोग से महिला के आनन फानन में आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।

मृत की सूचना मिलते ही परिजनों को रो रो कर बुरा हाल।महिला के पति पुणे में मजदूरी करते हैं।इसके चार पुत्री एवं एक पुत्र है।वहीं थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया की बिजली करंट के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है।जिसे कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

आमस में पेट्रोल के जगह निकला पानी,ग्राहकों ने किया हंगामा
आमस में पेट्रोल के जगह निकला पानी,ग्राहकों ने किया हंगामा


आमस:- आमस थाना के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप से लोगो ने पेट्रोल भराकर आगे बढ़े तो वाहन बंद होने लगे। कई बार कोशिश के बाद भी जगह वाहन नहीं स्टार्ट हुए तो बाइक को पैदल ही लेकर पेट्रोल पंप पहुंच गया।ऑपरेटर से शिकायत करने पर टंकी से पेट्रोल निकला गया।तो पता चला कि टंकी में पेट्रोल की जगह पानी भरा है। यहां भीड़ इकट्ठा होने के बाद हंगामा शुरू हो गया।हंगामा करने के बाद पेट्रोल पंप के ऑपरेटर के द्वारा फिर से दूसरा पेट्रोल डाला गया। वहीं बाइक चालक बेलबिगहा गांव निवासी रंजन कुमार ने बताया की बुधबार की दोपहर आमस एचपी पेट्रोल पंप से तीन लीटर पेट्रोल भराकर तकरीबन 300 मीटर दूरी गए की बाइक अपने आप बंद हो गया।लेकिन कई बार कोशिश करने के बाद भी बाइक नहीं चालू हुआ तो बाइक को धक्के देकर पंप पहुंच शिकायत किए तो ऑपरेटर द्वारा पेट्रोल निकला गया लेकिन पेट्रोल के जगह पानी निकले पर हमलोग द्वारा हंगामा करने पर संचालक द्वारा दूसरा पेट्रोल दिया गया।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
रामपुर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव का मनाया गया दूसरी पुण्यतिथि
रामपुर पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव का मनाया गया दूसरी पुण्यतिथि


आमस:- गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव की दूसरी पुण्यतिथि मंगलवार को पहाड़पुर में स्थित प्रतिमा स्थल पर शहादत दिवस के रुप में मनाई गई। मौके पर उपस्थित गणमान्य एवं समाजसेवियों ने स्व.सुरेंद्र यादव की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा स्थल के पास दो मिनट का मौन प्रकट कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित हुए एमएलसी नागेंद्र ऊर्फ रिंकू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. सुरेंद्र यादव की बलिदान कभी व्यर्थ जाने नही दी जाएगी। पंचायत के विकास में कम समय में जो योगदान दिए वो सराहनीय था।समाजसेवी करने में इनका बहुत योगदार रहा है। इस कार्य के लिए इन्होंने बहुत संघर्ष किए। स्व.सुरेंद्र यादव के अच्छे एवं नेक कार्यो को प्रखंड एवं रामपुर पंचायत की जनता आज भी गुणगान करते थकते नहीं है।इस मौके पर पूर्व मंत्री विनोद प्रसाद यादव,वीरेंद्र यादव,विनय यादव,सुनील कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थें।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
किसान संघर्ष मोर्चा संघ ने उतरी कोयल नहर से नया कनाल निकासी को लेकर सरकार से की मांग
किसान संघर्ष मोर्चा संघ ने उतरी कोयल नहर से नया कनाल निकासी को लेकर ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से सरकार से की मांग


कनाल निकासी करने से आमस प्रखंड के 250 गांव के किसान होंगे लाभांवित

आमस:- आमस प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं उतर कोयल नहर के किसान संघर्ष मोर्चा के सदस्य एवं किसानों के द्वारा कृषि मंत्री सहित अन्य कृषि से जुड़े सभी पदाधिकारियों को ऑनलाइन आवेदन कर भेली बांध से चंदिस्थान तक उतर कोयल नहर से नया कनाल निकासी को लेकर मांग किया है।मांग पत्र में कहा गया है की उत्तरी कोयल नहर से भेलि बांध R-D-N 290 से दक्षिणी दिशा की ओर पहाड़ी के नीचे किनारे से एक नया कनाल करवाया जाए जिसकी दूरी तकरीबन बीस किलोमीटर है।कनाल निकासी करने से आमस के नौ पंचायतों में से लगभग 250 गांव में सिंचाई की पानी पहुंच पाएगी।आमस प्रखंड क्षेत्र में तीन वर्षो से किसानों को लगातार सुखाड़ का सामना करने पड़ रहा है।फिर भी यहां के किसान भगवान भरोसे अपना पूंजी किसानी में लगा देते हैं।और अकाल हो जाने पर किसान अपने बच्चे के साथ रो रो का समय बिताते है।जिसे किसान नहीं तो अपने बच्चे को अच्छे शिक्षा दे पाते हैं और नहीं अच्छे से जीवन यापन कर पाते हैं।खेती नहीं होने से मजबूरन किसानों को दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी कर करने पड़ता हैं।जिससे किसी तरह मजदूरी के पैसे से परिवार का भोजन चलाते हैं।सरकार से मांग करते हुए कहा है अगर भेलीं बांध से चंदिस्थान तक उत्तरी कोयल नहर से कनाल निकासी कर देने से सभी किसानों के खेत तक पानी पहुंच पाती।जिसे किसान खेती कर सही से जीवन यापन कर पाते।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव