चित्रगुप्त पूजा को लेकर तेनुघाट एफ टाईप चित्रगुप्त मंडप में बैठक
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
तेनुघाट स्थित एफ टाइप चौक पुराने दुर्गा मंडप स्थिति चित्रगुप्त मंदिर परिसर में आगामी चित्रगुप्त पूजा को लेकर रत्नेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एफ टाईप चौक स्थित चित्रगुप्त मंडप में चित्रगुप्त पूजा पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में पूजा में होने वाली आय और व्यय पर चर्चा परिचर्चाकिया गया। उसके बाद पूजा को संचालन के लिये एक कमिटी की गठन की गई। जिसमें पूजा कमिटी के संरक्षक मोहन कुमार श्रीवास्तव और रत्नेश श्रीवास्तव को बनाया गया। पूजा कमिटी के अध्यक्ष अजीत कुमार लाल, सचिव संजय अम्बष्ट कोषाध्यक्ष दिपेन्द्र सिन्हा और अरुनी प्रकाश श्रीवास्तव को चुना गया वही पूजा के लिये कार्यकारणी सदस्यों में शुभम्म श्रीवास्तव, राहुल कुमार, संतोष कुमार, संतोष श्रीवास्तव सहित कई लोगो को कार्यभार दिया गया। वही किस तरह से पूरे धूमधाम से पूजा मनाया जाएगा इस पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की तेनुघाट स्थित दुर्गा मंडप के समीप स्थित चित्रगुप्त मंडप में चित्रगुप्त पूजा मनाने को लेकर सभी सदस्य गण पूरी धूमधाम से तैयारी करेंगे जिसमें कई तरह के बच्चों के एवं महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।
स्टेटिक सर्विलांस टीम के द्वारा पेटरवार चेक नाका में किया गया वाहनों का जांच
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार रांची बोकारो मुख्य मार्ग में पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पेटरवार वन सभागार के समीप लेपो चेक नाका में अंचल अधिकारी अशोक राम एवं थाना प्रभारी राजू मुंडा के नेतृत्व में स्टेटिक सर्विलांस टीम के द्वारा आने जाने वाले वाहनों का सघन जांच अभियान रविवार को चलाया गया। जांच अभियान के दौरान आने जाने वाले वाहनों का डिक्की सहित अन्य स्थानों में कैश सहित अन्य संदिग्ध सामानों कि जांच की गई। इस दौरान अंचल अधिकारी अशोक राम ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण करने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। हर आने जाने वाले वाहनों का सघन जांच किया जा रहा है जिससे चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी पैदा ना हो। चुनाव के दौरान पैसों का लेनदेन को लेकर भी पूरी मुस्तेदी से जांच की जा रही है। लोगों को पचास हज़ार रुपए तक ले जाने की छूट है। यदि वह अधिक पैसे ले जाते हुए पकड़े जाते हैं तो पैसे को जप्त कर जिला के टीम को सुपुर्द कर दिया जाएगा। मौके पर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र दास सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
बीरंची नारायण को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहुंचे पेटरवार, किया गया जोरदार स्वागत
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार


पेटरवार तेनुचौक स्थित समाधान कार्यालय में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल के नेतृत्व में बोकारो विधायक बिरंची नारायण का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। बताते चले की भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बोकारो विधानसभा क्षेत्र से बिरंची नारायण को प्रत्याशी बनाया गया। बिरंची नारायण रांची से बोकारो के जाने के क्रम में पेटरवार पहुंचे थे। मौके पर सुधीर कुमार सिंहा,आशीष बनर्जी, ब्रजेश मिश्रा सहित अनेक लोग शामिल थे।
नाई सामाज की बैठक
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार तेनुघाट बस में नाई समाज की बैठक कमल ठाकुर की अध्यक्षता आहूत की गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति प्रत्येक शनिवार को सैलून दुकान बंद रखा जाएगा। किसी पर्व त्यौहार में शनिवार को खोले जाने की बात पर समाज के पदाधिकारी के निर्णय और विचारों उपरांत खोला जा सकेगा। बैठक में मनोज कुमार ठाकुर को अध्यक्ष,विंदेश ठाकुर को सचिव, एवं पप्पू ठाकुर को कोषाध्यक्ष सर्व सम्मति चुनाव किया गया। विष्णु ठाकुर,मधु ठाकुर,प्रदीप ठाकुर सहित सभी ने एक स्वर में कहा कि आगामी माह विधान सभा का चुनाव है सभी दलों नेताओं ने नाई जाती को उपेक्षित कर चलते रहे है। इस बार जो भी दल के नेता हो हमारी हक और अधिकार का बात करेगा नाई समाज उसी का सहयोग करेगा। साथ ही उन्हें बताया कि बहुत जल्द अनुमंडल स्तर की बैठक तेनुघाट नाई समाज की जायेगी और आनेवाले चुनाव की भी चर्चा की जाएगी। मौके पर लाल बहादुर शर्मा, सुरेश ठाकुर, मुकेश ठाकुर, साधु ठाकुर, पवन ठाकुर, प्रदीप शर्मा, मुकेश कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
चुनाव को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने की बैठक
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की का घोषणा करते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागूं हो गया है। उसको लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचल निरीक्षक, थानाप्रभारी, ओपी प्रभारी के कार्यालय सभा कक्ष में बैठक आहूत की। जिसमें सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि लंबित केसों,एवं लंबित वारंटों को अति शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उन्होंने बताया कि नक्सल गतिविधियों में कमी आई है परंतु प्रभावित क्षेत्रों पुलिस पारा मिलिट्री बल की तैनाती रहेगी और विशेष निगरानी बनी रहेगी। ताकि शांति पूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण चुनाव संपन्न हो सके चुनाव में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी । सभी थाना प्रभारी को निर्देश जारी किया जाएगा कि लाइसेंसी आर्म्स धारकों का सत्यापन कर आर्म्स थाना में जमा कराया जाए। संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। गैर कानूनी कारोबारियों पर नकेल कसा जाएगा। 

आगामी चित्रगुप्त पूजा को लेकर बैठक
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
तेनुघाट स्थित आई टाइप कॉलोनी में को आगामी चित्रगुप्त पूजा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीरेंद्र कुमार सिन्हा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आई टाइप कॉलोनी में चित्रगुप्त पूजा पूरे धूमधाम से श्री श्री चित्रगुप्त पूजा समिति आई टाइप तेनुघाट के द्वारा मनाया जाएगा। बैठक में विजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार बबन, जनार्दन प्रसाद, सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिन्हा, रमेंद्र कुमार सिन्हा, संतोष कटरियार, कुंदन कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार सिन्हा, योगेश नंदन प्रसाद, पवन कुमार सिन्हा, गोपाल जी विश्वनाथन, रोहित पराशर, उज्ज्वल कुमार सिन्हा सहित कई चित्रांश मौजूद थे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चित्रगुप्त पूजा के दिन सामुहिक प्रीतिभोज आयोजित किया जायेगा। बैठक में सर्वसम्मति से संरक्षक रेखा सिन्हा, हरिशंकर प्रसाद प्रसाद, अरुण कुमार सिन्हा, विजय कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, जनार्दन प्रसाद, दिलीप कुमार सिन्हा और रतन कुमार सिन्हा का चयन किया गया। वहीं सहायक संरक्षक शिव शंकर प्रसाद, वेंकट हरि विश्वनाथन, विनय कुमार सिन्हा, योगेश नंदन प्रसाद और रोहित पराशर को, अध्यक्ष विजय कुमार बबन, उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा और उज्ज्वल कुमार सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा, शैलेष चंद्र, मिक्की विश्वनाथन और कुंदन कुमार, सचिव रमेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक सचिव संतोष कटरियार और रतन कुमार सिन्हा का चयन किया गया। वहीं कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिन्हा, उपकोषाध्यक्ष सुनील कुमार, पवन कुमार सिन्हा और गोपाल जी विश्वनाथन का चयन किया गया। कार्यकारिणी सदस्य में भोला कुमार, राकेश कुमार, रोहित सिन्हा, कोस्तुभ कृष, अंकित आनंद, अभिनीत सिन्हा, आयुष कटरियार, पियूष कटरियार, प्रत्यूष कटरियार, सत्यम कटरियार, शिवम कटरियार, शंकु अनंत, अभिनीत नंदन, अनिकेत नंदन का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
अचार संहिता को लेकर तेनुघाट मुख्यालय में पहली बैठक
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में गोमिया निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता बोकारो मुमताज अंसारी एवं बेरमो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मुछवा के द्वारा संयुक रूप से सभी राजनीतिक दलों के स्थानीय कार्यकर्ताओं के बैठक कर रायशुमारी की। इस मौके पर गोमिया निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता बोकारो मुमताज अंसारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा करते ही राज्य आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। उसी के तहत 34,गोमिया, और 35 बेरमो में द्वितीय चरण में चुनाव होना है सभी दलों के कार्यकर्ताओं के समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष चुनाव कराकर मजबूत लोकतंत्र स्थापित करना है।
अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर बेकेटिंग किया जाएगा ।जहां से अनधिकृत वाहन कार्यालय परिसर में प्रवेश नहीं है सकेगी। नामांकन प्रक्रिया में नामांकन अभ्यर्थी मिलाकर पांच व्यक्ति का ही नामांकन कक्ष प्रवेश दिया गया है।
नामांकन प्रक्रिया में दो अभ्यर्थी कार्यालय के कॉरिडोर में रह सकते है बाकी अभ्यर्थी प्रतीक्षलाया अपनी बारी आने का इंतजार करेंगे। नामांकन प्रक्रिया मंगल वार से प्रारंभ हो जाएगी।
गोमिया और बेरमो विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र से संबंधित पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि संभवत नक्सल प्रभावित मुद्दा लगभग समाप्त हो चुका है अभी कुछ ही दिनों पूर्व लोकसभा को उदाहरण उन्होंने बताया किसी प्रकार की घटना दर्घटना नहीं घाटी और नहीं किसी बूथों पर दो बारा मतदान करने की स्थिति उत्पन्न हुई है, प्रशासन चुस्त दुरुस्त है। मौके पर गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो,अंचल अधिकारी गोमिया एम डी आफताब आलम, अंचल अधिकारी पेटरवार अशोक राम,कसमार अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सहित कई अधिकारी शामिल थे।

स्लग : दुर्घटना में एक महिला घायल
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार बेरमो अनुमंडल स्थित तेनु पेटरवार रोड़ में पेटरवार वाइन शॉप के समीप पेटरवार से तेनुघाट जा रहे आल्टो कार ने तेनुघाट के ओर से आ रहे बाईक सवार को अपने चपेट में ले लिया जिससे बाईक में बैठी महिला बाईक से नीचे की ओर फैका गई जिससे उसकी कमर फैक्चर ho गाया। वही पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिये बोकारो रेफर कर दिया गया। वहीं बताया जा रहा है की तेनुघाट सिविल कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता तेजू करमाली की भगनी टेकली देवी है जिसकी उम्र लगभग 28वर्ष बताया जा रहा है। वही पेटरवार पीसीआर के द्वारा अस्पताल घायल को पहुँचाया गया।
शारदीय नवरात्रा रावण दहन के साथ हुआ सम्पन्न,
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार विजयादशमी के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्र धूमधाम के साथ शांति पूर्ण संपन्न हो गया। तेनुघाट एफ टाइप चौक सहित चार जगहों पर प्रतिमा स्थापित किया गया था, बिरसा चौक, न्यू मार्केट, तेनुघाट शिविर संख्या 2 में प्रतिमा स्थापित की गई थी। नवरात्रि के मौके पर तेनुघाट एफ टाईप दुर्गा मंडप मे गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, झारखंड सरकार में अत्यंत पिछड़ा जाति आयोग अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मुछवा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने दुर्गा मंडप पहुंचकर माता रानी के चरणों में माथा टेका और मंडप में अपना सहयोग राशि दिए। गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह भी अपना सहयोग राशि माता के चरणों समर्पित किया। गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं उलगड़ा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गंगा तुरी, जवाहर नवोदय विद्यालय के रवि राय और ओपी प्रभारी अजीत कुमार के द्वारा डाण्डिया, धूप डांस, फैंसी ड्रेस, शंख नाद और महाआरती के प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया। पूजा समिति द्वारा कुंवारी पूजन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर तेनुघाट दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने बताया की एफ टाईप दुर्गा मंडप में वर्ष 1965 से पूजा होती आ रही है। साथ ही बताया कि यहां का पूजा का महत्व अलग ही है। इस मंडप की खासियत यह है कि यहां जो भी मन्नत मांगा जाता है वह अवश्य पूर्ण होता है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं की श्रद्धा भी अधिक रहता है। बता दें कि यहां आसपास के लगभग 10 किलोमीटर से श्रद्धालु पूजा मे सम्मिलित होते है और संध्या आरती के बाद आसपास के बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया जाता है। तेनुघाट में महिलाओं द्वारा विजयादशमी के दिन सिंदूर खेला भी खेला गया। इस बारे में महिलाओं ने बताया कि आज माता की विदाई हो रही है। फिर अगले साल माता आएगी और धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाएंगे। आचार्य बलदेव मिश्रा, शशि मिश्रा, तेजनारायण तिवारी, शुभम श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, प्रशांत पाल, शालीग्राम प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, जसू श्रीवास्तव, देवनन्दन प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव, पंकज सिंह, सुजय आनंद, उदय सिंह, राहुल कुमार सहित कई गणमान्य आदि के द्वारा सहयोग किया गया।
माहा आरती एवं डांडिया नृत्य के साथ नवमी पूजा का हुआ समापन्न
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार  बेरमो अनुमंडल स्थित तेनुघाट में दुर्गा पूजा को लेकर छोटे -छोटे बच्चों के द्वारा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसमें दर्जनों बच्चों ने इस नृत्य में भाग लेकर दस हाजर के भीड़ में समा बांधा। वही डांडिया नृत्य की शुभारम्भ तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य माला देवी, भाजपा महिला नेत्री रीतू साह, पेटरवार सीओ अशोक राम और तेनुघाट थाना प्रभारी के द्वारा फीता काट कर किया गया। उसके बाद छोटे बच्चों के द्वारा महाआरती प्रस्तुत की गई। तेनुघाट एफ टाईप चौक में कई दशक से माँ दुर्गा की पूजा की जा रही है। वहीं यहाँ की पूजा की बहुत ही महत्व है यहाँ जो भी मनत मांगी जाती है वह पूरी होती है। इसबार पूजा समिति के द्वारा केदार नाथ मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया गया है। वहीं यहाँ की आरती अपने आप में अनूठी है। आरती के समय हजारों की भीड़ रहती है। वहीं पुलिस प्रशाशन काफी चुस्त रहते है और शांति व्यवस्था में काफी सहयोग देते है।