सांसद मनीष जायसवाल जी के प्रयास से हज़ारीबाग में बनेगा हवाई अड्डा:धनंजय कुमार पुटूस


हजारीबाग:- सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्री से हजारीबाग में हवाई अड्डा बनाने की मांग करने पर रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी, भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सांसद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद किया है।

जारी विज्ञप्ति में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि हमारे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री मनीष जायसवाल जी रामगढ़ व हजारीबाग ज़िला के आम लोगो,व्यापारियों व छात्रों के हित मे लगातार कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू जी से मुलाकात कर हजारीबाग क्षेत्र में हवाई अड्डा बनाने की मांग की है। सांसद महोदय की ये मांग सराहनीय व जनहित में है। 

हजारीबाग में हवाई अड्डा बन जाने से हजारीबाग के साथ साथ इसके आस पास के जिला में निवास करने वाले नागरिकों,व्यापारियों व छात्रों को काफी लाभ एवं सहूलियत होगा।

हमारे लोकसभा में सांसद मनीष जायसवाल जी लगातार हज़ारीबाग लोकसभा वासियो के हित मे कार्य कर रहे हैं।

जेएसएससी परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन।


 जिले के 35 केन्द्रों पर होगी परीक्षा, 10452 अभ्यर्थी लेंगे परीक्षा में हिस्सा।*

रामगढ़: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के सफल एवं कदाचारमुक्त आयोजन को लेकर गुरुवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने रामगढ़ जिले में 35 केन्द्रों पर होने वाली जेएसएससी परीक्षा 2023 के लिए प्रतिनियुक्त स्थित दंडाधिकारियों सह ऑब्जर्वर, गस्ती दंडाधिकारी, फ्लाइंग स्क्वाड एवं सभी केंद्र अधीक्षकों को पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था, परीक्षा कार्यों में समय का विशेष ध्यान रखने एवं सभी कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। 

मौके पर उपायुक्त ने केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा के दौरान ध्यान देने योग्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी एवं केंद्र अधीक्षकों की दुविधाओं को दूर किया। उपायुक्त ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रखने, कमरों में सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता, परीक्षा के मद्देनजर विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को निर्धारित नियमों के अनुरूप भरने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जेएसएससी परीक्षा 2023 के तहत रामगढ़ जिले में 21 सितंबर 2024 एवं 22 सितंबर 2024 को तीन पालियों, प्रथम पाली 8:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक, द्वितीय पाली 11:30 बजे पूर्वाह्न से 1:30 बजे अपराह्न तक एवं तृतीय पाली 3:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक परीक्षा आयोजित होगी वहीं परीक्षा में 10452 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।

चेंबर ने थाना प्रभारी से विधि व्यवस्था पर की परिचर्चा


रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और इंडस्ट्री के द्वारा रामगढ़ थाना के नव पदस्थापित थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार के साथ होटल ला मैरिटल में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें रामगढ़ थाना के अंतर्गत व्यापारियों एवं आम जनों को होने वाली परेशानी एवं विधि व्यवस्था की चरमई स्थिति पर चर्चा की गई इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने थाना प्रभारी का स्वागत करते हुए उनसे रामगढ़ थाना अंतर्गत समस्याओं से अवगत कराया चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ माह से रामगढ़ थाना अंतर्गत विधि व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा जाने के कारण आए दिन यहां चोरी छिनतई आदि बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय हैं।

इस अवसर पर चेंबर के विधि व्यवस्था की सभापति आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) द्वारा रामगढ़ थाना अंतर्गत समस्याओं का एक ज्ञापन भी सोपा गया जिसमें रामगढ़ शहरी क्षेत्र में बैंक के किनारे अतिक्रमण कर घूमती वगैरा लगने से अपराधी घटनाओं में वृद्धि हो रही, चैंबर द्वारा रामगढ़ शहर में हेलमेट एवं कार की बेल्ट चेकिंग के नाम पर यातायात पुलिस पदाकारी के द्वारा परेशान किए जा रहा हैं इस संबंध में उनसे अनुरोध किया गया कि इन सब को चेकिंग रामगढ़ शहर के बाहर टायर मोड एवं केथा पुल के पास की जानी चाहिये.

,

बाजार समिति में स्थापित टी ओ पी को सुचारू रूप से संचालन की मांग की गई साथ ही रामगढ़ थाना अंतर्गत पूर्व की भाती पैंथर के माध्यम से पुलिस गस्ति करने एवं पुलिस गास्ती बल को बढ़ाने का अनुरोध किया गया रामगढ़ शहर के गोला रोड एवं मेंन रोड में आए दिन लगने वाले जाम से व्यापारियों को हो रही परेशानी से भी अवगत कराया गया रामगढ़ शहर के व्यापारियों की जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करने की प्रयास की समस्याओं से भी अवगत कराया गया इस अवसर पर थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे रामगढ़ में प्रभार लिए तीन दिन ही हुआ है लेकिन मैं यहां की समस्याओं से अवगत हो रहा हूं उन्होंने विश्वास दिलाया कि मेरे कार्यकाल में रामगढ़ थाना अंतर्गत की जनता आराम से सोएगी पुलिस प्रशासन चौबीस घंटा उनकी सेवा करेगा।

उन्होंने व्यापारियों से कहा कि आपकी कोई भी समस्या हो तो वो मुझसे इस बारे में संपर्क करें मेरा प्रयास होगा कि रामगढ़ थाना अंतर्गत किसी व्यापारियों को एवं आम जनों को कोई परेशानी ना हो,उन्होंने जमीन संबंधित विवादों के बारे में भी स्पष्ट कहा कि रामगढ़ थाना अंतर्गत जमीन संबंधित विवादों का निपटारा पुलिस प्रशासन अपने स्तर से प्रशासनिक पदाधिकारी के सहयोग से करेगी एवं विधि व्यवस्था भंग ना हो इसका पूरा ध्यान रखेगी उन्होंने रामगढ़ के व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह अपने प्रतिष्ठान में अलार्म एवं गार्ड की व्यवस्था रखें ताकि छोटी-मोटी घटनाओं को अंकुश लगाया जा सके इस अवसर पर रामगढ़ चेंबर के द्वारा थाना प्रभारी को पूर्व अध्यक्षों से प्रत्येक चिन्ह भी दिलाया गया।

इस अवसर पर मैं संचालन कार्यकारिणी सदस्य अमरेश गण एवं धन्यवाद ज्ञापन चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत सहनी द्वारा दिया गया सभा में मानद सचिव मानू चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह मनजी सिंह अनूप कुमार वकील सिंह गोविंद लाल अग्रवाल श्याम परशुरामपुरिया कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पोद्दार अमित साहू दिलीप दत्त दिलीप अग्रवाल परविंदर सिंह जसल रविंद्र सिंह छाबड़ा बिट्टी परशुराम शाह बालकृष्ण जालन रमेश गोंदिया रामधन शर्मा किशोर जाजू आदि उपस्थित थे.

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सभी छोटी बड़ी सभी समस्याओं का समाधान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता : बजरंग महतो


रामगढ़:- गोला प्रखंड के सोसोकलां, कर्बला चौक में 100 केबीए नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो के कर - कमलों द्वारा किया गया।

विगत कुछ दिनों पूर्व सोसो कला कर्बला चौक का ट्रांसफार्मर जल गया था। ग्रामीणों ने अपनी समस्या पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो को बताया। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उन्होंने विभागीय अधिकारीयों को फोन कर 100 केबीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया और उस मोहल्ले में बिजली की सुविधा सुचारू रूप से बहाल कराने का काम किया।

इस अवसर पर बजरंग महतो ने कहा कि जनता की हर छोटी-बड़ी समस्या को हल करना और राहत पहुंचाना मेरी प्राथमिकता है। पिछले 09 वर्षों से रामगढ़ विधानसभा की रामगढ़ विधानसभा कि जनता का सेवा में निरंतर आपके साथ खड़ा हूँ और आगे भी रहूंगा। आपके विश्वास और समर्थन से ही यह संभव हो पाया है। आपके इस विश्वास पर मैं हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

इस शुभ अवसर पर मो सनौवर अली ( सेक्रेटरी, अंजुमन गौसिया, सोसोकलां), अमीरुन निशा (पंसस), गुलाम सरवर (कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष), प्रसिद्ध समाजसेवी तस्लीम अहमद, तनवीर आलम, हाजी अब्बास, मतीन अंसारी, नुरुल्लाह अंसारी, महताब अंसारी, सकील अंसारी, अमीर हमजा, इबरार अंसारी, सज्जाद अंसारी, अख्तर अंसारी, अहमद अंसारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

चौकीदार नियुक्ति सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाला राज्य का पहला जिला बना रामगढ़

 मुख्यमंत्री के द्वारा 72 कर्मियों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र।

रामगढ़: रामगढ़ एवं बोकारो जिला के लिए फुटबॉल मैदान, ललपनिया, गोमिया, बोकारो में आयोजित "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा रामगढ़ जिला स्तरीय चौकीदार बहाली के तहत चयनित 72 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसी के साथ रामगढ़ जिला राज्य में सफलतापूर्वक चौकीदार नियुक्ति पूर्ण करने वाला पहला जिला बना। 

लंबे समय से लंबित चौकीदार बहाली पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों को शुभकामनाएं दी एवं सभी के साथ फोटो भी खिंचवाया। 

कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों को शुभकामनाएं देते हुए आने वाले समय में बेहतर तरीके से कार्य.करने की बात कही। इस दौरान सभी नवनियुक्त कर्मियों ने पारदर्शी तरीके से चयन प्रक्रिया पूर्ण होने पर अपना आभार व्यक्त किया।

रामगढ़ विधानसभा भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता राजेश ठाकुर ने दावेदारी पेश की


रामगढ़ :-. राजेश ठाकुर ने अपने बारे में बताया कि संघ के वह बाल स्वयंसेवक रहे हैं जीवन में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं भाजपा युवा मोर्चा सहित कई महत्वपूर्ण सामाजिक संस्थाओं में अपना योगदान दिया है वर्तमान में भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता है एक कार्यकर्ता के रूप में आम जनता की आवाज बनकर कई अवसरों पर आंदोलन किया है.

कई सहयोगी कार्यकर्ताओं के दुख सुख में सदैव शामिल रहे हैं संगठन के प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कभी अनुशासनहीनता का आरोप दायित्व रहते हुए नहीं लगा कई युवा कार्यकर्ताओं का समूह का निर्माण करके संगठन हित में कार्य करने का कई वर्षों का अनुभव है वर्तमान समय में रामगढ़ विधानसभा से स्वच्छ छवि के युवा प्रत्याशी को अवसर मिले तो परिणाम बेहतर हो सकता है.

मैं राजेश ठाकुर कई अवसरों पर विभिन्न परिस्थितियों में कई आंदोलन का नेतृत्व किया हूं मुझे अगर भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनता है तो यहां के युवाओं में अपार जोश आएगा और उनके सहयोग से भारतीय जनता पार्टी का कमल निशान रामगढ़ विधानसभा में विजय होगा.

धनंजय कुमार पुटूस ने स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित


सामाजिक संगठन रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति (RBSS) के केंद्रीय अध्यक्ष सह रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे धनंजय कुमार पुटूस के नेतृत्व में रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित पुराने सदर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को फूल एवम मिठाई देकर सम्मानित किया।

मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि अस्पताल खुलने के आठ वर्ष पूरे होने की खुशी में पुराने सदर अस्पताल में सेवा दे रहे डॉक्टरों, कर्मियों, नर्सों, सफाईकर्मियों, सहिया दीदियों ने करोना काल सहित अन्य मौकों पर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की सुविधा दी है। 

कहा कि जिला समाहरणालय के निकट सदर अस्पताल शुरू होने के बाद रामगढ़ ब्लाक के निकट स्थित पुराने सदर अस्पताल को बंद कर दिया गया था, जिससे शहर के लोगो को काफी दिक्कत हो रही थी। पुराने सदर अस्पताल में फिर से चिकित्सा व्यवस्था शुरू कराने के लिए उन्होंने आंदोलन भी किया.

कार्यक्रम में कैलाश महतो,सुरेंद्र राम,अमर बोदरा,पिन्टू मालाकार, अजय राम,राम कुमार कुशवाहा, पूजा कुमारी,आनंद लाल,अनिता कुमारी,गायत्री कुमारी के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए।

रामगढ़:खिलाड़ियों और स्थानीय लोक कलाकारों को मुकाम देने के प्रतिबद्ध है आजसू - चंद्रप्रकाश चौधरी।


रामगढ़:- युवा आजसू के तत्वावधान में रामगढ़ विधानसभा में चल रहे खेल महोत्सव में कैथा फुटबॉल फुटबॉल मैदान में विधानसभा स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला अंबेडकर क्लब पुरूबडीह और चट्टाक के बीच खेला गया। 

उद्घाटन मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी उपस्थित हुईं। 

उद्घाटन मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में अंबेडकर क्लब पुरूबडीह की टीम ने चट्टाक की टीम को पराजित कर विजय प्राप्त किया।मैन ऑफ द मैच पुरुबडीह के रोहित को चुना गया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी स्थानीय खिलाड़ियों व लोक कलाकारों को मुकाम देने के प्रतिबद्ध है। रामगढ़ विधानसभा सदैव खिलाड़ियों और कलाकारों की प्रतिभा से संपन्न रही है। 

उन्होंने मैदान में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 12सितबंर को कैथा फुटबॉल मैदान में करमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। करमा महोत्सव में स्थानीय लोक कलाकारों और फुटबॉल टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। 

वहीं विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी योजनाबद्ध तरीके से विधानसभा क्षेत्र में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर उन्हें स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।साथ ही उन्होंने खिलाड़ी और उपस्थित लोगों को खेल के साथ पढ़ाई में भी ध्यान देने की बात कही।

इस अवसर पर मुख्य रूप से आजसू युवा मोर्चा के प्रदेश संयोजक सह रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश महतो, वार्ड पार्षद देवधारी महतो, सचिव राजकुमार महतो, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र महतो, संरक्षक दीया महतो,मिठू महतो,संजय करमाली, रामप्रकाश महतो,मिश्रीलाल महतो, परमेश्वर महतो,परितोष चटर्जी नीतीश निराला,मनोज कुमार महतो,संदीप महतो,अमित दास आदि लोग उपस्थित थे

पूर्व विधायक ममता देवी से डी डी टी छिड़काव कर्मियों ने मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा।


रामगढ़ जिला डी डी टी छिड़काव कर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी से उनके गोला आवास में मुलाकात कर एक मांग पत्र सौपा और अपनी सारी मांगों और समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुलाकात के दौरान उन डी डी टी कर्मियों ने बताया कि वह सभी सन 1977 ई से एकीकृत हजारीबाग जिला से कार्य करते आ रहे हैं तथा रामगढ़ जिला विभाजन के बाद भी वे सभी कर्मियों को हर वर्ष छ: माह का काम दिया जाता था लेकिन विगत तीन वर्षों से इन लोगों को कोई काम नहीं दिया गया है जिसके कारण इन सभी डी डी टी कर्मियों का स्थिति दयनीय हो गया है और सभी भुखमरी के कगार पर आ खड़े हुए हैं।

आगे इन लोगों ने बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा 13/2/2015 को तत्कालीन सरकार ने उन सभी को नियमित करने को लेकर एक अधिसूचना जारी की थी लेकिन उस पर आगे कोई कार्य नहीं हुआ। तथा विभाग ने छ: माह के जगह तीन माह का काम देने के लिए जून 2024 को एक पत्र प्रेषित किया लेकिन विभाग द्वारा दवा के अभाव के कारण यह भी काम नहीं करा रहा है।

इन सारी बातों को विस्तार से डी डी टी कर्मियों ने पूर्व विधायक ममता देवी को बताया और आग्रह किया कि जितना जल्दी हो सके उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में ये सारी बातें दिया जाए और सभी कर्मियों का समायोजन या फिर अनुबंध में काम पर रखने तथा नियमित रूप से काम मिल सके इसका अनुरोध किया।

डी डी टी कर्मियों की सारी बातों को सुनने के बाद पूर्व विधायक ममता देवी ने उन्हें भरोसा दिया है कि जितना जल्द हो वह झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मिलकर इन सारी विषयों से उन्हें अवगत कराएंगे और समाधान की दिशा में पहल करने का आग्रह करेंगे। मुलाकात करने वालों में लखन महतो, झूलन कुमार महथा सहित दर्जनों डी डी टी कर्मी उपस्थित थे।

कुंदरुकला में झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ममता देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया शुभारंभ।


रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के कुंदरूकला महथा बागीचा फुटबॉल मैदान में हर साल की भांति इस साल भी पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के जयंती के अवसर पर झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक ममता देवी शामिल हुई और विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील करमाली, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष शभु बेदिया , बीस सूत्री सदस्य हीरालाल महतो ,भरत महतो शामिल हुए । 

सर्वप्रथम मु्ख्य अतिथि ममता देवी ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया तत्पश्चात खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और बॉल को किक मारकर मैच का शुभारम्भ किया। आज उदघाटन मैच में कई फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया प्रथम राउंड का मैच गिद्दी सी और गोसी के बीच खेला गया जिसमें गिद्दी सी ने जीत दर्ज किया प्रथम राउंड का दूसरा मैच पुरबडीह और गिधीनिया बोकारो के बीच खेला गया जिसमें पुरबडीह की टीम ने जीत दर्ज किया जबकि दूसरा राउंड का पहला मैच पुरबडीह बनाम गिद्दी सी के बीच खेला गया जिसमें गिद्दी सी की टीम ने जीत दर्ज किया।

 मैच के दौरान उपस्थित खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को पूर्व विधायक ममता देवी ने सम्बोधित करते हुए सभी खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील करते खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बधाई और शुभकामना दी साथ ही खेल के क्षेत्र मे हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। 

मैच उद्घाटन के पश्चात् मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का कमिटी के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर मेहताब राही, दिनेश कुमार महतो, मनोज कोटवार,गौरी शंकर महतो, तस्लीम अंसारी, कौसर रजा, पवन कुमार आयोजन कमिटी के मुख्य संरक्षक निरंजन बेदिया, सुनील मेहता, विजय केसरी, टूर्नामेंट ऑर्गनाइजर इनायत अंसारी, अध्यक्ष कमलेश बेदिया, सचिव बिनोद करमाली, कोषाध्यक्ष सालेंद्र महतो, उपाध्यक्ष कौसर अंसारी, सह सचिव रंजित करमाली,उप कोषाध्यक्ष खेमन महतो, फिजियो डॉक्टर एस अनवर, खेल प्रभारी त्रिभुवन उर्फ राजू महतो, कुलदीप करमाली, संरक्षक चुरामन पटेल, दिवाकर गुप्ता, छोटेलाल करमाली, मैच के सफल संचालक त्रिभुवन बेदिया एवं कई गणमान्य लोग सहित सैकडों खेल प्रेमी उपास्थित थे।