पराली जलाना दण्थानीय अपराध है पराली न जलायें किसान: सीडीओ

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द ने जिले के किसानों का आहवान किया कि परम्परगत खेती के साथ नित्य नई तकनीक नवाचार वैधानिक शोधों तथा कृषि आधारित व्यवसाय, पशुपालन, मौनपालन एवं औद्यानिकी अपनाकर अपनी आय में गुणात्मक इजाफा करें। सीडीओ ने जिले के कृषकों से कहा कि कृषि एवं एलायड विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाते हुए कृषि के क्षेत्र में नवाचार को अपनाने में कतई संकोच न करें।

उन्होंने कहा कि हो सकता है पहले प्रयास में आपको सफलता न मिले परन्तु पहले प्रयास से मिला अनुभव आपके सम्पूर्ण जीवन में काम आने वाला है। सीडीओ श्री चन्द ने उपस्थित कम्बाइन हार्वेस्टर मालिकों से कहा कि फसलों की कटाई के दौरान सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम (एसएमएस) लगाकर ही कटाई करें। एसएमएस लगाने से पराली के छोटे-छोटे टुकड़े हो जाते है जिन्हें किसान अपने खेतों से ही विक्रय कर अपनी आय वृद्धि कर सकते है। उन्होंने पशुपालन विभाग, पंचायत विभाग तथा मनरेगा विभाग जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय स्थापित कर जनपद की पी-शालाओं में अधिक से अधिक पराली/फसल अवशेष मिजवायें, जिससे गौ-शालाओं में चारे की कमी न होने पाये।

उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिया कि पराली गौ शालाओं में भेजने की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध करायें तथा समीक्षा करायें। उन्होंने कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने वक्षेत्रों में भ्रमण करते हुए कम्बाइन हार्वेस्टर मालिकों द्वारा किसानों के खेतों में की जा रही कटाई की निगरानी करें। किसी भी दशा में पराली न जलने दें। उन्होंने राजस्व विभाग के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लेखपालों तथा ग्राम प्रधानों, कृषि विभाग एवं पुलिस विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कर लें तथा यह निर्देश दे दे कि जो किसान पराली जलायेगा उससे पर्यावर्षीय क्षति की वसूली की जाये तथा लोगों में जागरुकता पैदा करें कि पराली किसी भी दशा में न जलायें। अन्यथा समस्त का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।

सीडीओ श्री चन्द्र ने कहा कि कृषकों के प्रयास से आकांक्षात्मक जनपद में अच्छा कार्य हुआ है। जिसके लिए जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कृषकों को सम्मान प्राप्त होने से जिले को अनेको बार गौरान्वित होने का मौका मिला है। मुख्य विकास अधिकारी ने कृषकों को सुझाव दिया कि बाजार की मांग के अनुसार फसलों का चयन करें इससे आपको अपनी उपज बेचने में आसानी तो होगी साथ ही अच्छा मूल्य भी प्राप्त होगा। उन्होंने कृषकों सुझाव दिया कि नवाचार के रूप में ड्रैगन फ्रूट की खेती को अपनाकर प्रति वर्ष न्यूनतम 5.00 लाख प्रति एकड आय अर्जित की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की एक बार बोआई करने पर आगामी 25 वर्ष तक फसल प्राप्त किया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में किसान 2500 से 2700 कुं०/हे० गन्ना उत्पादित कर रहे है। जबकि अपने यहां किसान 500 से 1200 कुं० प्रति हे० गन्ना उत्पादित कर रहे है। इसके लिये जिले के किसान को प्रयास करना होगा। बैठक में उपस्थित इस्तियाक अहमद ग्राम बलम्मद्दरपुर विकास खण्ड रिसिया, राम कुमार ग्राम अहिरौरा विकास खण्ड चित्तौरा, पेशकार वर्मा ग्राम बल्दीपुरवा विकास खण्ड शिवपुर तथा गुलाम मोहम्मद निवासी जरवल कस्बा विकास खण्ड जरवल द्वारा किये जा रहे नवाचार की तारीफ की तथा उपस्थित किसानों को अपनाने की सलाह दी।

पेशकार वर्मा ने उपस्थित किसानों को बताया कि उनके द्वारा जीबी प्लान्ट लगाया गया है जिसमें 1000 कुं० पराली क्रय कर प्लान्ट से खाद बनाकर आस-पास के किसानों को जैविक खेती अपनाने की सलाह दे रहे है। उन्होंने किसानों से कहा कि जब आप धरती मां के आंचल अर्थात पराली को जलायेंगे तो भू-धरा से बायोमास की मात्रा कम हो जायेगी तथा उत्पादन तथा खेत दोनों खराब होंगे। किसानों को सलाह दिया कि किसी भी दशा में पराली न जलायें। बल्कि उसे विक्रय कर आय अर्जित करें। बैठक में उपस्थित पराली फैक्ट्री रिसिया मोड़ रिसिया के मालिक श्री राम रतन अग्रवाल ने किसानों से कहा कि कम्बाइन हार्वेस्टर से एसएमएस लगाकर कटाई कराने वाले किसानों के खेत से उनकी पराली को 3 से 4 रू० प्रति कि०ग्रा० खेत से ही खरीद लेंगे। बैठक के दौरान प्रगतिशील कृषक बब्बन सिंह निवासी त्रिकोलिया विकास खण्ड पयागपुर ने अवगत कराया कि उनके फार्म के पास के 7-8 विद्युत खम्भे टूट गये है जिसकी मरम्मत कराई जाये।

जिला कृषि अधिकारी डा० सूबेदार यादव ने जिले में खाद एवं बीज की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जिले में खाद एवं बीज की कोई कमी नहीं है। उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने किसानों को अवगत कराया कि वर्तमान में कृषि यन्त्रों की बुकिंग हो रही है। 23 अक्टूबर रात्रि 12रू00 बजे तक बुकिंग प्रारम्म रहेगी। इच्छुक किसान कृषि यन्त्रों की बुकिंग कर लें। उप निदेशक कृषि ने उपस्थित किसानों तथा कम्बाइन हार्वेस्टर मालिकों से कहा कि किसी भी दशा में पराली न जलने पाये। अन्यथा शासन एवं मा० राष्ट्रीय हरित अधिकरण (छळज्) द्वारा निर्धारित किये गये पर्यावर्षीय क्षतिपूर्ति 02 एकड़ से कम क्षेत्र के लिए रू० 2500/- 02 से 05 एकड़ क्षेत्र के लिए रू0 5000/- और 05 एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिए रू0 15000/- तक पर्यावरण कम्पन्सेशन की वसूली की जायेगी।

इस अवसर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार उपाध्याय, भूमि संरक्षण अधिकारी डा० सौरम वर्मा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती प्रिया नन्दा, जिला उद्यान अधिकारी निदेश चौधरी, सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति धनन्जय सिंह, जिला गन्ना अधिकारी आनन्त कुमार शुक्ला, सहायक अभियन्ता नलकूप नीम सिंह, एलडीएम के प्रतिनिधि बाबू लाल, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदय शंकर सिंह, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैसरगंज शिशिर कुमार वर्मा, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी नानपारा सुधीर कुमार मिश्रा, अवर अभियन्ता (कृषि) नितिन कुमार मौर्य, प्रगतिशल कृषक शशांक सिंह, संजय तिवारी, जबदम्बा प्रसाद मिश्र, लालता प्रसाद गुप्ता, देशराज पाण्डेय, रुद्रसेन वर्मा, त्रिलोकीनाथ चौधरी, मुन्ना लाल वर्मा, परशुराम सिंह कुशवाहा, राजकमल, वसीम खां, सन्तोष कुमार, राजीव वर्मा, रमेश चन्द्र, हेमन्त कुमार सिंह सहित सैकड़ों किसान तथा कम्बाइन हार्वेस्टर मालिकान सहित कृषि विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी व क्षेत्रीय कर्मचारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहें।

बहराइच हिंसा में पांच आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में सरफराज और तालीम गोली लगने से घायल

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महाराजगंज में रविवार को हुई रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोप में फरार चल रहे दो आरोपितों की गुरुवार दोपहर पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में दोनों आरोपित घायल हो गए, जिन्हें गंभीरावस्था में बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी पहचान मुख्य आरोपित रिंकू उर्फ सरफराज और तालिब के रूप में हुई है। सरफराज मुख्य आरोपित अब्दुल हमीद का बेटा है और ये भी आरोपित है।

पुलिस के अनुसार नानपारा कोतवाली के बाईपास पर हुई मुठभेड़ के दौरान सरफराज और तालिब के पैरों में गोली लगी है। इन्हें उपचार के लिए नानपारा सीएचसी में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बहराइच जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि सरफराज और तालिब को अपराह्न 2.35 बजे घायलावस्था में यहां लाया गया।

एक आरोपित के बाएं और दूसरे के दाएं पैर में गोली लगी थी। फिलहाल गोली अंदर ही फंसी हुई है। उनकी गंभीर हालत के देखते हुए उन्हें आगे के उपचार के लिए बहराइच जिला अस्पताल भेजा गया है। यूपी एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने कहा, थोड़ी देर के लिए गोलीबारी हुई, जिसमें सरफराज और मोहम्मद तालिब घायल हो गए हैं। मामले में मुख्य आरोपित समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बहराइच में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है, उसकी बेटी रुखसार ने आरोप लगाया है कि बुधवार को चार बजे उसके पिता अब्दुल हमीद, उसके दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठाया था। उसके पति और देवर पहले ही पुलिस हिरासत में थे।

किसी भी थाने से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। रुखसार ने इनके एनकाउंटर किये जाने की आशंका जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिजनों की सुरक्षा की अपील की थी। ज्ञातव्य है कि बहराइच के महाराजगंज में रविवार शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने जिले में जमकर उत्पात मचाया। मंगलवार और बुधवार को जिले में तनावपूर्ण शांति रही। गुरुवार को महाराजगंज इलाके में भी इंटरनेट बहाल कर दिया गया। उधर, मृतक युवक के परिजनों ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज समेत दो का एनकाउंटर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के महाराजगंज बाजार में रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसटीएफ ने मुख्य आरोपी सरफराज और कादिर का गुरुवार को नानपारा कोतवाली क्षेत्र के हांडा बसे हरी गांव के पास एनकाउंटर कर दिया। दोनों के पैर में गोली लगी है।

पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर आ रही है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि आरोपी को गोली लगी है। जिसे अस्पताल लाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी सरफराज की गोली लगने से मौत हो चुकी है। हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

राम गोपाल के घर और रास्ते पर पुलिस का पहरा : गांव जाने वाले मार्गों पर वैरिकेडिंग

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के महाराजगंज में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान गोली मारकर की गई हत्या के मामले में मृतक के गांव रेहुआ मंसूर में पुलिस ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया है। जगह जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। इससे गांव के लोगों को भी दिक्कत हो रही है।

रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहुआ मंसूर निवासी राम गोपाल मिश्रा की रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद जमकर बवाल हुआ था। आगजनी और तोड़फोड़ भी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक 62 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें गोली मारने वालों में शामिल एक अपराधी को भी जेल दिया है। वहीं अब पुलिस ने मृतक राम गोपाल मिश्रा के गांव में पूरी तरह से लोगों के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें राज नेताओं के साथ मीडिया के लोग भी शामिल हैं। किसी भी पार्टी के नेताओं को मृतक राम गोपाल मिश्रा के परिवार के लोगों से मिलने पर रोक लगा दिया गया है।

गुरुवार को रेहुआ मंसूर मोड़ पर महिला और पुरुष सिपाही एक उप निरीक्षक की अगुवाई में तैनात कर दिया है। जबकि मृतक के घर के पास उप निरीक्षक राज कुमार पांडेय की अगुवाई में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा गांव में एक ट्रक पीएससी के जवान लगा दिए गए हैं। पुलिस की बैरीकेटिंग और जगह जगह तैनाती को लेकर मृतक के परिवार से मिलने आने वाले लोगों को भी दिक्कत हो रही है। उनके वाहन दूर ही रोक दिए जा रहे हैं। ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक राज कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित परिवार की समस्या को देखते हुए अधिकारियों ने यह फैसला किया है। जिसका पालन करवाया जा रहा है।

60 घंटे बाद इंटरनेट सेवाएं बहाल, पुलिस बोली न फैलाएं अफवाह

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के महराजगंज में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान दो समुदाय में भिड़ंत हो गई थी। जिसके बाद से सोमवार दोपहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। 60 घंटे बाद बुधवार रात 12.15 बजे नेट सेवाएं बहाल कर दी गई। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की बात कही है।

हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार में रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे पर गाना बजाने के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने विरोध किया था। विरोध के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। घर और दुकानों में आग लगाने के साथ वाहनों को जला दिया गया था।

मामला बढ़ता देख शासन के निर्देश पर जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। जिसे लगभग 60 घंटे बाद बुधवार रात 12 बजे के बाद पुनः बहाल कर दिया गया। इससे लोगों में खुशी है। उधर पुलिस ने बयान जारी किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बयान जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर तरह तरह के अफवाह फैलाया जा रहा है। जिसमें राम गोपाल मिश्रा की करंट लगने, नाखून उजाड़ने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं। यह सभी आरोप निराधार है। राम गोपाल मिश्रा की की गोली लगने से मौत हुई है।

बहराइच में तीसरे दिन भी इंटरनेट सेवा निलंबित, सड़कों पर सन्नाटा

बहराइच। जनपद में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा का परिवार मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। उनके साथ विधायक सुरेश्वर सिंह भी थे। उधर, बहराइच जिले में घटना के तीसरे दिन भी इंटरनेट सेवा निलंबित है। फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के दौरान पूरे घटना से उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि उनके साथ न्याय होगा। सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इसके अलावा कई विषयों पर पीड़ित परिवार से मुख्यमंत्री की वार्तालाप हुई है।

महसी और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण हालात

हालात तनावपूर्ण, फोर्स तैनात जनपद बहराइच में हुए बवाल के बाद महसी और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण हालात हैं। उपद्रवियों से निपटने के लिए पीएसी, आरएएफ के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी यह मिली है कि बीतीरात को एक धार्मिक स्थल, कुछ दुकानों और घरों को निशाना बनाया गया लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के चलते उपद्रवियों के मंसूबों पर पानी फिर गया। पूरे जिले में इंटरनेट सेवा निलंबित है। पुलिस के अधिकारी लगातर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।

परिजनों का आरेाप, पुलिस की लापरवाही से ये हत्या की घटना हुई

परिजनों का आरोप, पुलिस की लापरवाही से हुई हत्या पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से ये हत्या की घटना हुई है, हमें दोषियों का एनकाउंटर चाहिए। मृतक रामगोपाल मिश्रा की मां ने रोते हुए कहा कि मेरा बेटा तो चला गया, अब हम क्या करेंगे। हमें बस न्याय मिलना चाहिए। जैसे बेटे को मारा गया है, वैसी उनको (हत्यारों) सजा मिले। रामगोपाल के भाई ने कहा कि हम पुलिस की कार्यवाही से खुश नहीं हैं।


पत्नी ने सरकार से मांग की है कि आरोपित का एनकाउंटर होना चाहिए

छह माह पूर्व हुई थी शादी भाई ने बताया कि रामगोपाल की महज छह महीने पूर्व ही शादी हुई थी। पति की मौत से पत्नी रोली का हाल रो—रोकर बेहाल है। पत्नी ने सरकार से मांग की है कि आरोपित का एनकाउंटर होना चाहिए।प्रभावित क्षेत्रों में रखी जा रही पैनी नजर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का कहना है कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। इंटरनेट सेवा अभी बहाल नहीं की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से छह कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ तथा स्थानीय पुलिस जवान और अधिकारी मुस्तैद हैं। चार आईपीएस रैंक के अफसर भी तैनात किए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में पैनी नजर रखी जा रही है।
बहराइच में उपद्रवियों को जो मिला तोड़ दिया, जला दिया, कई जगह बेबस खड़ी देखती रही पुलिस
बहराइच। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार शाम हुई हिंसा और रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद सोमवार को बहराइच हिंसा की आग में जल उठा। आक्रोशित हजारों की भीड़ शव लेकर महसी तहसील पहुंची और महराजगंज जाने वाली सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीड़ का एक हिस्सा लाठी-डंडे लेकर कस्बे में घुस गया। बाइक के दो शोरूम, एक अस्पताल को आग के हवाले कर दिया। दूसरे समुदाय के गांव में जाकर दो घरों में भी आग लगा दी और पथराव किया। डीएम, एसपी समेत आसपास के जिलों की फोर्स पहुंची। पीएसी के जवान भी पहुंचे। लेकिन दोपहर तक हालात काबू नहीं कर पाए। इसके बाद एडीजी एलओ व एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने मोर्चा संभाला। आंसू गैस के गोले दागे, लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। हिंसा और आगजनी के पीछे पुलिस की बड़ी नाकामी उजागर हुई है।

महराजगंज कस्बे में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गाना बजाने को लेकर दूसरे समुदाय ने आपत्ति जताई थी। इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ था। कुछ ही देर में झड़प शुरू हो गई। विसर्जन में शामिल 24 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा को दूसरे समुदाय के लोग घर में खींच ले गए। बर्बरता के बाद उन्हें गोली मार दी थी। बचाने में राजन समेत 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई। सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे पोस्टमार्टम के बाद रामगोपाल का शव घर पहुंचाया गया। अंतिम यात्रा में 5-6 हजार लोग शामिल हुए। भीड़ आक्रोश से भरी थी। लाठी-डंडों से लैसे भीड़ शव लेकर सीधे महसी तहसील पहुंची, जहां सड़क जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां से भीड़ दो हिस्सों में बंट गई। करीब दो हजार लोग कस्बे और कबड़ियनपुरवा में घुस गए, जहां तोड़फोड और आगजनी की।


रविवार को हुई हिंसा के बाद ही इलाके में तनाव था। डीएम और एसपी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी देर रात मौके पर पहुंचे थे। रामगोपाल के घर भी भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई। लेकिन सोमवार को जब भीड़ लाठी-डंडों से लैस होकर आगे बढ़ी तो पुलिस उनको काबू नहीं कर सकी। भीड़ बवाल और आगजनी करती रही और पुलिसकर्मी इधर उधर भागते रहे। कुछ घंटे तक हालात बेकाबू रहे। पूरा इलाका आक्रोशित भीड़ ने अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की और कंपनियां जब पहुंचीं, उच्चाधिकारी आए तब कुछ बवाल शांत हो सका। हालांकि इसके बाद भी पूरे जिले में छिटपुट हिंसा जारी रही।

मामला बिगड़ा देख एडीजी लॉ एंड ऑर्डर व एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश भी सोमवार दोपहर में बहराइच पहुंचे। उपद्रवियों का बवाल देखकर वह खुद हाथ में पिस्टल लेकर सड़क पर उतरे। उन्हें अकेले ही दौड़ा लिया। हालांकि इसके पहले उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की। इस बीच जब सीधी पिस्टल तानकर अमिताभ दौड़े और एक राउंड फायरिंग की तब उपद्रवी पीछे हटे।भीड़ से पुलिस का नियंत्रण खत्म हो चुका था। इसलिए दूसरे समुदाय का जो भी कुछ मिला उसको तोड़ दिया या फिर आग के हवाले कर दिया। भीड़ बदले की आग में उत्पात मचाती रही। पुलिस लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़कर उनको खदेड़ रही थी। लेकिन लोग तितर-बितर होने के बाबद फिर जुट जा रहे थे। महराजगंज में टीवीएस और हीरो के शोरूम को भी जला दिया।एसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी भी मौके पर मौजूद रहे। एडीजी एलओ अमिताभ यश ने जब उनको देखा तो पता चला कि एसपी बिना असलहे के हैं। इस पर एडीजी ने उनको जमकर फटकारा और कहा कि इतनी बड़ी वारदात के दौरान इस तरह का रवैया है।

मामले में अब्दुल हमीद, रिंकू उर्फ सरफराज, फहीम, राजा उर्फ साहिर खान, ननकऊ, मारुफ अली व अन्य अज्ञात पर हत्या समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस कप्तान का कहना है कि 30 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए हैं। वीडियो फुटेज से उपद्रवियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।

संयुक्त कृषि निदेशक ने किया गोदाम का निरीक्षण, कहा- किसानों को खाद और बीज समय से कराएं उपलब्ध

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। संयुक्त कृषि निदेशक देवीपाटन मंडल गोंडा ने जिले में स्थित खाद और बीज की गोदाम का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि किसानों को मांग के सापेक्ष समय से खाद उपलब्ध करवाएं।

रबी अभियान के तहत कृषकों को सुगमतापूर्वक निर्धारित दरों पर गुणवत्तयुक्त उर्वरक उपलब्ध कराये जाने के लिए जनपद बहराइच को डीएपी/ एनपीके की एक रैक 2000 मीट्रिक टन प्राप्त हुई है। जिसका भंडारण पीसीएफ के बफर गोदाम जसाला में की गई है। इसका निरीक्षण रविवार को संयुक्त कृषि निदेशक लोकेंद्र सिंह ने की। उन्होंने मांग के अनुसार जनपद की सभी समितियों पर सहकारिता विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे खाद के बारे में जानकारी ली।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद मे यूरिया की उपलब्धता 24015 मीट्रिक टन, डीएपी 3596 मीट्रिक टन, एनपीके की उपलब्धता 3845 तथा एसएसपी की उपलब्धता 10489 मीट्रिक टन है। जनपद में किसी भी प्रकार के उर्वरको की कोई कमी नहीं है। कृषक भाई सन्तुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करें और अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकार के उर्वरकों का भण्डारण न करें।

इसके साथ ही उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान भाई अपनी फसल में उर्वरकों का प्रयोग संतुलित मात्रा में ही करें। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रही। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि बिना पास मशीन और खतौनी से खाद बिक्री की गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बहराइच- मूर्ति विसर्जन जुलूस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव के बाद की फायरिंग, युवक की मौत

महेश चंद्र गुप्ता

यूपी के बहराइच जिले के महराजगंज में रविवार को मुस्लिम समुदाय के घर के सामने से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान मुस्लिम समुदाय की तरफ से पथराव के बाद गोली चला दी गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। इसको लेकर भगदड़ मच गई। मूर्ति स्थापित रोक दिया गया है। जिले के रेहुआ मंसूर गांव की प्रतिमा रविवार शाम को विसर्जन के लिए रवाना हुई।

जुलूस हरदी थाना क्षेत्र के महाराज गज बाजार में पहुंची। बाजार निवासी अब्दुल हमीद के घर के सामने से निकल रहे जुलूस में लोग जयकारा लगा रहे थे। इसी दौरान मूर्तियों पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव के बीच ही उपद्रवियों ने गोली चला दी। गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) पुत्र कैलाश नाथ उर्फ पुताई घायल हो गए।

उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज बहराइच में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह सूचना महाराज गज बाजार पहुंची तो लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दिए। चार मकान जलाकर राख हो गई। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएससी के जवान पहुंचे हैं। लेकिन गांव के लोगों ने चारों तरफ कई लोगों को घेर रखा है। मूर्तियों का विसर्जन रोक दिया गया है।

यूपी के बहराइच से दो युवकों का सामने आया नाम, एक माह पूर्व रेहड़ी लगाने के लिए पुणे गए थे युवक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र निवासी युवकों के नाम सामने आए हैं। मुंबई पुलिस की सूचना पर दोनों युवकों के घर पुलिस पहुंच गई है। माता पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिले के युवाओं के नाम आने पूरे जिले में चर्चा हो रही है।

मुंबई में NCP नेता और बॉलीवुड के बेहद करीबी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की तो हत्या लारेंश विश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। साथ ही उसके शूटरों ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में जिन लोगों के नाम आ रहे हैं, उनमें बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा गांव निवासी दो युवकों के आ रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गांव निवासी एक अपराधी धर्मराज कश्यप पुत्र राधेश्याम और दूसरा शिवा गौतम उर्फ बाल किशुन के रूप में हुई है। वहीं हत्याकांड के बाद से दोनों फरार चल रहे हैं। मुंबई पुलिस की सूचना पर दोनों के घर पुलिस टीम पहुंच गई है। माता पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव के लोगों के मुताबिक दोनों युवक पुणे में रेहड़ी पटरी पर ठेला लगाते थे। सभी एक माह पूर्व ही पुणे गए थे। कैसरगंज कोतवाली पुलिस के अनुसार धर्मराज और शिव कुमार के विरुद्ध कोई अपराधिक इतिहास नहीं है। न ही उन दोनों के विरुद्ध कोई केस दर्ज है। दोनों सामान्य परिवार के युवा हैं।