जहानाबाद में अपराधियों ने चाकू से गोदकर एक ब्यक्ती की हत्या कर लाश को फेका बाधार में। पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पता
जहानाबाद -जिले के घोषी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को चाकू से मार‌कर हत्या कर दिया गया है। शव की पहचान ओम प्रकाश उम्र 44 वर्ष ,घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम घोषी की बताया गया है।जिसे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। बताया जाता है कि बीते बुधवार की शाम ओम प्रकाश अपने घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा ,घर वापस नहीं लौटने पर परिजन काफी खोजबीन किया ,पर॑तु रात्रि में कही पता नहीं चल सका। वही आज गुरुवार के सुबह गांव के लोग गांव से पश्चिम बधार में खेत देखने के लिए गए तो देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसकी पहचान ओमप्रकाश के रूप में किया गया। इसकी सूचना उसके परिवार जनों को दिया गया । मौत की खबर सुनकर मृतक की परिजन दौड़े दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे , तो शव देखते ही परिजनों में चित्कार मच गया। घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दिया गया, मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। वही मृतक का भाई उदय शंकर ने बताया कि मेरा भाई ओमप्रकाश कल शाम को घर से बाजार जाने के लिए निकला था लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा तो हम लोग काफी खोजबीन कर रहे थे‌,कि गुरुवार को सुबह हम लोगों को सुचना मिली कि गांव के पश्चिम बधार मेरी भाई की शव पड़ा हुआ है। जब हम लोग घटनास्थल पर आए तो देखा कि मेरे भाई की हत्या कर दी गई है । शरीर पर कई जगह चाकू के वार किया हुआ है,इसे प्रतीत होता है की चाकू मारकर इसकी हत्या की गई है ।उसका कहना है कि मेरा भाई कुछ नशा करता था कुछ लोगों द्वारा इस नशा के नाम पर बुलाकर इसकी हत्या की गई है, लेकिन अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है की हत्या में कौन-कौन लोग शामिल है ।थाना अध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि घोसी गांव के बधार से घोषी निवासी ओमप्रकाश का शव बरामद हुआ है ,पुलिस जांच में जुटी हुई है कि इसकी हत्या कैसे की गई है । इसकी जांच की जा रही है जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा।इसके परिजन द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।।
जहानाबाद: एस एस कालेज के प्राचार्य ने पूर्ववर्ती छात्र निरंजन केशव प्रिंस को किया सम्मानित
जहानाबाद एस एस कॉलेज में प्राचार्य प्रो० डॉ० कृष्णानंद ने महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र एवं प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन केशव प्रिंस को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में निरंजन केशव प्रिंस को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन के द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त हुई है। प्राचार्य ने अपने पूर्ववर्ती छात्र के इस महती उपलब्धि पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि प्रिंस जी ने अपनी उदारता, सदाशयता और गहरे सामाजिक उत्तरदायित्व बोध का परिचय देते हुए सामाजिक महत्व के कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इस अवसर पर मौजूद रहने वालों में वित्तेक्षक डॉ० श्रीनाथ शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश कुमार बिकु, अनिल कुमार द्विवेदी, सुबोध कुमार सुमन, प्रेम कुमार आदि शामिल रहे।
जहानबाद में 12वां राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला का होगा आयोजन, देश-विदेश के कलाकार करेंगे शिरकत
जहानाबाद : को ऑपरेटिव बैंक परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस वार्ता की अध्यक्षता प्रयास रंगमंच के निदेशक मिथिलेश सिंह ने किया। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि जहानाबाद की धरती पर पहली बार मखदुमपुर के गांधी मैदान में 12 वां राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 21 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक चलेगा।ईस कार्यक्रम में कई राज्यों और देशों के कलाकार भाग लेंगे ।आगे उन्होंने बताया की जीले में यह पहला कार्यक्रम होगा जो इतने व्यापक पैमाने पर होने जा रहा है।इससे जहानाबाद को सांस्कृतिक क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिखायेगी ।कार्यक्रम का शुभारम्भ रश्मि रथी नाटक से होगा दूसरे दिन दसरथ माॅक्षी ,तीसरे दिन देहरादून की टिम नागमण्डल,चौथे दिन मंडी हिमाचल प्रदेश की टीम द्वारा ऐ लङकी,तथा पाॅचवे और अंतिम दिन भिखारी ठाकुर की विदेशिया का मंचन होगा। साथ ही सत्येंद्र संगीत ,नेपाल की टीम द्वारा मगही क्षिक्षिया नृत्य तथा कवि सम्मेलन इस कार्यक्रम की अनोखी प्रस्तुति होगी।उन्होंने बताया की प्रयास चार दशको से रंगमंच में सक्रिय है ।इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के साथ कई लोग उपस्थित होंगे ।सभी कार्यक्रम शाम चार बजे से होगा । इस प्रेस वार्ता में मिडीया प्रभारी अशोक प्रियदर्शी,अरविंद कुमार आजाॅस,चाइल्ड स्किल्स अकेडमी के निदेशक गौतम परासर उपस्थित रहे।

जहानाबाद से वरुण कुमार
जहानाबाद में बिजली कार्यालय में आज स्मार्ट मीटर को लेकर अधिकारियों के साथ की गई बैठक।कहा गया स्मार्ट मीटर से ऊर्जा की बचत
जहानाबाद : विधुत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय जहानाबाद में वरीय प्रबंधक राजस्व के द्वारा सभी अभियंता एवं कर्मचारियों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर प्रणाली के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मीटर को लेकर जारी अफवाहों को भ्रामक बताते हुए कहा कि सभी पुराने मीटर को बदलकर निःशुल्क स्मार्ट मीटर का अधिष्ठापन किया जा रहा है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाने से उपभोक्ता को अपने आवश्यकता अनुसार बिजली का उपयोग करेंगे। जिससे ऊर्जा की बजत होगी। इस दौरान विधुत अधीक्षन अभियंता संजय कुमार बैंरियो ने निर्देश दिया कि सभी कनीय विधुत अभियंता को अपने प्रशाखा के प्रत्येक स्मार्ट मीटर उपभोक्ता के मोबाइल में कंज्यूमर ऐप इंस्टॉल कराने के साथ ही उन्हें उसे इस्तेमाल करने की भी ट्रेनिंग सुनिश्चित करेंगे साथ ही उन्हें उपभोक्ताओं द्वारा प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर जल्द से जल्द उसका समाधान सुनिश्चित करना है। इस मौके पर विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं के परिसर का निरीक्षण कर उनकी बातों को भी सुनना है। उपभोक्ताओं से संवाद कर स्मार्ट मीटर के विषय में उनका अनुभव भी प्राप्त करना है। इसके अलावा जिले में स्मार्ट मीटर संबंधित जागरूकता अभियान में भी तेजी लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सभी सहायक अभियंता,कनीय अभियंता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

जहानाबाद से वरुण कुमार
जहानाबाद में पैक्स मतदाता सूची को लेकर घमासान जारी, हर दिन डीएम के पास पहुंच रहे हैं शिकायतकर्ता
जहानाबाद में पैक्स मतदाता सूची को लेकर घमासान जारी, हर दिन डीएम के पास पहुंच रहे हैं शिकायतकर्ता जहानाबाद - जिले में पैक्स के चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। ऐसे में गांव के स्तर पर जमकर घेराबंदी की जा रही है। कई लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं तो कुछ के काट दिए गए हैं। डीएम के पास हर दिन ऐसी शिकायतों को लेकर लोग पहुंच रहे हैं। आज बुधवार को काको प्रखंड क्षेत्र के उसरी गांव के लोग पहुंचे। उनका कहना था कि कई लोगों का नाम काट दिया गया है जबकि कई लोगों की सदस्यता में हेर फेर की गई है। बीडीओ से दरखास्त के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में डीएम से मिलकर उन लोगों ने 2019 की मतदाता सूची से चुनाव कराने की मांग की है।
जहानाबाद के साहित्य से जुडे लोगो ने महात्मा मनोज के साथ रतन टाटा को किया याद
जहानाबाद: लोगो ने रतन टाटा को भारत रत्न देने का किया प्रस्ताव पारित

जहानाबाद में सामजिक कार्य करने वाली संस्थान नागरिक विकास मंच के द्वारा आयोजित जहानाबाद पाक्षिक काव्य सम्मेलन में शहर के साहित्य से जुडे लोगो ने जहानाबाद के प्रमुख मगही साहित्यकार महात्मा मनोज कुमार कमल तथा महामानव दानवीर रतन टाटा को याद किया तथा श्रध्दांजलि अर्पित किया। साथ ही सभी लोगो प्रस्ताव पारित कर रतन टाटा को भारत रत्न देने का मां किया । नागरिक विकास मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित पाक्षिक काव्य सम्मेलन में श्रध्दांजलि अर्पित किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया , जबकि अध्यक्षता नागरिक विकास मंच के कोषाध्यक्ष-सह- जन जाति /जन जाति कर्मचारी संघ के सचिव रामजीवन पासवान ने किया । इस अवसर पर कवियत्री मानसी सिंह एसएन कालेज ,ममताज प्रिया , कवि एवम नाटककार विश्वजीत अलबेला , मगही साहित्यकार चित्तरंजन चैनपुरा , अजय विश्वकर्मा , अनिल गुप्ता , आबिद मजीद ईराकी , बरूण कुमार , मुकर्म , सहीत लोग उपस्थित थे । सभी लोगो ने महात्मा मनोज कुमार कमल तथा महामानव रतन टाटा के को श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए कई निर्गुण तथा भजन सुनाया ।
बेहोशी की हालत में मिले अज्ञात वृद्ध को डायल 112 की पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज के दौरान हुई मौत
जहानाबाद बीते सोमवार को पटना गया रोड मे डॉ ग्रिजेश कुमार के पास एक अज्ञात बुजुर्ग बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना पर 112 न की पुलिस ने अज्ञात बुजुर्ग को सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा था। अज्ञात होने की वजह से लोगों द्वारा पहचान करने पर जानकारी जुटाई और, बुजुर्ग के परिजनों की सूचना दी। सूचना मिलते ही बुजुर्ग के परिजन अस्पताल आए और अपने घर ले गए। वही बुजुर्ग की हालत गंभीर होने के फलस्वरूप पुनः सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही मृतक के पौत्र राकेश कुमार ने बताया कि मेरे दादा मेघनाथ यादव कही दुर्घटना ग्रस्त हो गए थे, हमलोग एक श्राद्ध कर्म में दुसरे गांव बुआ के यहां गए हुए थे,तो जानकारी मिली कि दादा दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं और सदर अस्पताल में भर्ती है। खबर प्राप्त होते ही हमलोग सदर अस्पताल आया और रात्रि करीब 12 बजे इन्हें लेकर घर चले गए।पर॑तु स्थिति खराब होते देख पुनः अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। मृतक जिले के काको थाना क्षेत्र के ग्राम सातन पुर निवासी मेघनाथ यादव बताएं गए हैं।

जहानाबाद से वरुण कुमार
पटना-गया रेल खंड के मखदुमपुर स्टेशन पर एक युवक ट्रेन से गिरकर हुआ घायल,पीएमसीएच रेफर
जहानाबाद - जिले के मखदुमपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया,जब एक युवक ट्रेन से गिर पड़ा। ट्रेन को गुजर जाने के उपरांत घायलावस्था में युवक को स्थानीय लोगों ने तत्काल रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया, जहां प्राथमिक उपचार कर जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां से डाक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया गया। वही चश्मदीद गवाह ने बताया कि पटना से गया जा रही पैसें॑जर ट्रेन से मखदुमपुर स्टेशन पर पहुंची, तो वही चलती ट्रेन से अचानक युवक गिर पड़ा,। वही उन्होंने बताया कि ट्रेन गुजरते ही घायल युवक को प्लेटफार्म से बाहर निकाला और रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया जहां से डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर किया। वही सदर अस्पताल से डॉक्टर ने बेहतर इलाज हेतु पी एम सी एच रेफर कर दिया गया। वही उन्होंने बताया कि युवक कहां का है किसी को भी जानकारी उपलब्ध नहीं हो सका है।
जहानाबाद: काको कायनात इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया वैश्विक हाथ धुलाई दिवस
जहानाबाद, बिहार को वैश्विक हाथ धुलाई दिवस मनाया, इस थीम के साथ, "स्वच्छ हाथ अभी भी महत्वपूर्ण क्यों हैं?" कार्यक्रम में सार्वजनिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में, विशेष रूप से चल रही वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों के संदर्भ में, हाथ धोने की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया।स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष शकील अहमद काकवी ने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "ग्लोबल हैंडवाशिंग डे हर साल 15 अक्टूबर को मनाया जाता है, और 2024 में, यह हैंडवाशिंग के सरल लेकिन जीवन रक्षक कार्य को बढ़ावा देने के अपने मिशन को जारी रखेगा। साबुन के साथ। यह दिन दुनिया भर के समुदायों में बीमारियों की रोकथाम और स्वास्थ्य की रक्षा में स्वच्छता के महत्व का एक शक्तिशाली अनुस्मारक है। इस आयोजन में उचित हाथ की स्वच्छता के जीवन-रक्षक लाभों को सुदृढ़ करने के लिए छात्रों के साथ इंटरैक्टिव सत्र शामिल थे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि छात्र इस दैनिक आदत के महत्व को समझें, प्रभावी हाथ धोने की तकनीकों का प्रदर्शन भी किया गया।

जहानाबाद बिजया दशमी को घर से निकला युवक को मिली लाश,मची चित्कार
जहानाबाद - जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जहां एक युवक घर से दूर्गा पूजा (दशहरा) देखने घर से निकला,पर॑तु घर वापस नहीं लौटा। आज ज्योंहि परिजनों को शव मिलने की सुचना मिली,घर में चित्कार मच गया। सभी परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। बताया जाता है कि काको थाना क्षेत्र के ग्राम भरथुआ निवासी स॑जीत कुमार दशमी को घर से मेला देखने को निकला,पर॑तु वापस घर नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को पटना गया रेल खंड पर नदौल के पास एक शव की सुचना पर जहानाबाद रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु लाया। तथा शव को पहचान नहीं होने के फलस्वरूप पोस्टमार्टम घर में शव को सुरक्षित रखा गया। वही खोजबीन कर रहे स॑जीत कुमार को जानकारी मिली कि अज्ञात शव जहानाबाद के पोस्टमार्टम घर में रखा हुआ है,खबर प्राप्त होते ही परिजन आए तो देखा कि शव स॑जीत का ही है। वही शव देखते ही परिजनों में चित्कार मच गया। वही परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि स॑जीत दुर्गा पूजा के दिन मेला घूमने के उद्देश्य से घर से निकला,घर वापस नहीं लौटने पर खोजबीन करने लगे,आज ज्योंहि अज्ञात शव की सुचना मिली तो जहानाबाद पोस्टमार्टम घर आकर शव को पहचान किया। वही उन्होंने बताया कि गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रस॑ग की बात कहते हुए, लड़की के परिजनों पर हत्या कर लाश को रेलवे लाइन पर फेक देने की बात कही गई। परिजनों ने लड़की के परिजनों पर आरोप लगाते हुए बताया कि स॑जीत को बुलाकर हत्या कर लाश फेंकवाने की बात कही।